Saturday, June 30, 2018

बुराड़ी में एकसाथ लटके मिले 11 शव, फैली सनसनी

नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एकसाथ 11 शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दो परिवारों के कुल 11 लोग फांसी के फंदे पर लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह मामला सामूहिक सूइसाइड का है या सामूहिक हत्या का।

फिलहाल सूइसाइड या हत्या के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिली है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अगर यह सूइसाइड है तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सूइसाइड का क्या कारण हो सकता है। इस ऐंगल से भी जांच की जाएगी कि यह किसी आपसी रंजिश की वजह से सामूहिक हत्याकांड का मामला तो नहीं।
बुराड़ी के जिस मकान में ये शव मिले हैं, उसके बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा है। आंख खुलते ही ऐसी खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।


खबरों के मुताबिक, मरने वाले लोग दो भाइयों के परिवार से थे। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। इनमें से एक का प्लाईवुड का कारोबार है और दूसरे की परचून की दुकान थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बुराड़ी में एकसाथ लटके मिले 11 शव, फैली सनसनी