नई दिल्ली
बारिश से सुहाने हुए मौसम में पीजी से निकलकर दोस्तों के साथ पास की दुकान पर चाय पीना जानलेवा साबित हुआ। इस दौरान लगे करंट से एक स्टूडेंट की मौत हो गई, तीन अन्य अस्पताल में हैं। घटना द्वारका इलाके के रामफल चौक की है।
भवेश, रूपेश जैन, जयेश और एम. रॉय नाम के चारों दोस्तों ने सेक्टर-7 की एविएशन अकैडमी में पायलट के कोर्स में दाखिला लिया था और इंस्टिट्यूट के पास ही पीजी में रहते थे। गुरुवार रात बारिश के बाद ये रामफल चौक पर चाय पीने आए थे। इस बीच, ठंडी हवा में बातों-बातों में भूपेश ने अपना हाथ BSES के पोल से सटे एक साइन बोर्ड पर रख दिया। बोर्ड में तेज करंट था, जिसके कारण भवेश उससे चिपक गया।
तीनों दोस्तों ने छुड़ाने की कोशिश की, तो उन्हें भी करंट लगा। इस बीच, भीड़ जमा हो गई। शोर सुनकर रामफल चौक पर पट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शर्मा और दीपक मौके पर पहुंचे। दीपक कुमार शर्मा ने भवेश को बोर्ड से छुड़ाया। फिर उसे बाकी दोस्तों के साथ पास के वेंकटेश्वर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भवेश को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य का इलाज चल रहा है।
बिजली कंपनी BSES के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। वहीं BSES का कहना है कि पोल में उसके तारों से करंट नहीं फैला। खंभे में केबल, इंटरनेट के अलावा बिजली चोरी के लिए लोगों ने तार डाल रखे हैं, उसी में से एक तार से करंट फैला था।
बारिश से सुहाने हुए मौसम में पीजी से निकलकर दोस्तों के साथ पास की दुकान पर चाय पीना जानलेवा साबित हुआ। इस दौरान लगे करंट से एक स्टूडेंट की मौत हो गई, तीन अन्य अस्पताल में हैं। घटना द्वारका इलाके के रामफल चौक की है।
भवेश, रूपेश जैन, जयेश और एम. रॉय नाम के चारों दोस्तों ने सेक्टर-7 की एविएशन अकैडमी में पायलट के कोर्स में दाखिला लिया था और इंस्टिट्यूट के पास ही पीजी में रहते थे। गुरुवार रात बारिश के बाद ये रामफल चौक पर चाय पीने आए थे। इस बीच, ठंडी हवा में बातों-बातों में भूपेश ने अपना हाथ BSES के पोल से सटे एक साइन बोर्ड पर रख दिया। बोर्ड में तेज करंट था, जिसके कारण भवेश उससे चिपक गया।
तीनों दोस्तों ने छुड़ाने की कोशिश की, तो उन्हें भी करंट लगा। इस बीच, भीड़ जमा हो गई। शोर सुनकर रामफल चौक पर पट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शर्मा और दीपक मौके पर पहुंचे। दीपक कुमार शर्मा ने भवेश को बोर्ड से छुड़ाया। फिर उसे बाकी दोस्तों के साथ पास के वेंकटेश्वर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भवेश को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य का इलाज चल रहा है।
बिजली कंपनी BSES के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। वहीं BSES का कहना है कि पोल में उसके तारों से करंट नहीं फैला। खंभे में केबल, इंटरनेट के अलावा बिजली चोरी के लिए लोगों ने तार डाल रखे हैं, उसी में से एक तार से करंट फैला था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: BSES की लापरवाही, बारिश में लगा करंट, मौत