Saturday, June 30, 2018

पेड़ काटने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने दी थीः विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेताजी नगर और नौरोजी नगर में पेड़ों को काटने के मामले में दिल्ली सरकार को घेरा है। आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार झूठ बोल रही है। सरकार यह कह रही है कि इन दोनों जगहों पर जितने पड़े काटे गए हैं, उन्हें लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। जबकि सचाई यह है कि सरकार ने पिछले साल 17 नवंबर और इस साल 23 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में स्वीकार किया है कि डीडीए ने काटे गए पेड़ों को लगाने के लिए एनबीसीसी को जमीन उपलब्ध करा दी है।

गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि नौरोजी नगर और नेताजी नगर में पेड़ों को काटने की अनुमति दिल्ली सरकार ने ही दी थी। जब पेड़ काटने पर लोगों ने विरोध जताया, तो सरकार जनता के साथ हो गई और इसका विरोध करने लगी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेड़ों की काटने की अनुमति देने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन विभाग ने एनबीसीसी से 22.54 करोड़ रुपये भुगतान करने को कहा था, जिसे एजेंसी ने भुगतान भी किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पेड़ काटने की मंजूरी दिल्ली सरकार ने दी थीः विजेंद्र गुप्ता