दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुका है। शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद बाजार में छतरी और रेनकोट की मांग को बढ़ा दिया है। बारिश से बचने के साथ-साथ छतरी का महिलाएं सेल्फी व फोटो ¨खचवाने के लिए भी डिजाइनर छतरी की खरीदारी में जुट गई है। हालांकि क्षेत्र के छोटे-मोटे बाजारों में काले रंग की छतरी की मांग अधिक है, लेकिन तिलक नगर, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, जनकपुरी जैसे पॉश बाजारों में इस बार छतरी की कई वेरायटी उपलब्ध है।
Read more: मानसून में रंग-बिरंगी छतरी ने बनाया दीवाना