Tuesday, April 30, 2019

अब हिंदू सेना ने भी भारत में बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग, लिखा खत

भारत में तमाम राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी मांग की है कि यहां पर भी महिलाओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
Read more: अब हिंदू सेना ने भी भारत में बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग, लिखा खत

जानिए- एक मई से दिल्ली में LPG गैस सिलेंडर में हुआ कितना इजाफा

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक दिल्ली में 0.28 रुपये (14.2 किलोग्राम) की बढ़ोतरी की गई है वहीं मुंबई में सब्सिडी वाले एलपीजी गैस के दाम 0.29 रुपए बढ़ाए गए हैं।
Read more: जानिए- एक मई से दिल्ली में LPG गैस सिलेंडर में हुआ कितना इजाफा

Rohit murder case : रोहित की हत्या के बाद 'खुश' थी अपूर्वा, शक था वारदात का बड़ा कारण

आरोपित अपूर्वा शुक्ला ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया है कि रोहित की मौत के बाद वह काफी लंबे समय बाद खुद को आजाद महसूस कर रही थी।
Read more: Rohit murder case : रोहित की हत्या के बाद 'खुश' थी अपूर्वा, शक था वारदात का बड़ा कारण

यूं पकड़ा गया पायलट की पत्नी का शातिर हत्यारा

नई दिल्ली
मीडिया में सुर्खी बनने के बाद वायुसेना के रिटायर्ड विंग कमांडर की पत्नी मीनू जैन मर्डर केस सुलझाना द्वारका पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया था। पुलिस टीम पर प्रेशर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के 50 पुलिसवालों को केस में लगाया गया। शुरुआत में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था। हादसे वाली जगह को देखकर एक बार के लिए यह एक सामान्य मौत का केस भी लग रहा था लेकिन जब मीनू के 2 मोबाइल फोन्स के बारे में पता लगा और ढूंढने से भी फोन नहीं मिले तो पुलिस समझ गई कि यह सोच-समझकर किया गया कत्ल है। हत्यारा बहुत शातिर है। उसने किसी मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं किया है।

पढ़ेंः मोबाइल डेटिंग ऐप पर मीनू से मिला था उनका हत्यारा

कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सबसे पहले पुलिस के हाथ कुछ चीजें लगीं। पहली- एयरफोर्स ऐंड नेवल अपार्टमेंट सेक्टर-7 के एंट्री रजिस्टर में मीनू के फ्लैट नंबर के साथ दर्ज एक कार का नंबर। दूसरी- एक सीसीटीवी फुटेज, जिसमें वह नंबर दिखाई दे रहा था। हालांकि जांच में वह फर्जी निकला। कार को गौर से देखा तो उसकी ड्राइवर साइड में आगे-पीछे डेंट लगे थे। गार्ड से पूछताछ में कातिल के हुलिए के बारे में अंदाजा लगा। पुलिस के पास ये सुराग थे, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इसी बीच एक टीम ने बताया कि मीनू का एक मोबाइल 26 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे गुड़गांव से आगे बंद हुआ है। पुलिस को यहां से यह सुराग मिला।
पता लगा कि कातिल गुड़गांव की ओर गया था, मुमकिन है कि वह जयुपर की ओर ही गया हो। फिर दोनों टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करके करीब तीन हजार कारों को देखा गया। उनमें से कुछ कारों को अलग किया गया जो जयपुर की ओर गई थीं। पुलिस उसी थिअरी पर आगे बढ़ती गई। एसीपी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रही तफ्तीश में तुरंत एक टीम इंस्पेक्टर नवीन कुमार और एसआई अरविंद के साथ जयपुर भेज दी गई। जयपुर अथॉरिटी से बात करके चार कारों के अड्रेस पता किए गए। सभी के बारे में पता लगाया गया। जांच के दौरान जयपुर के पास एक जगह घर के बाहर खड़ी कातिल की डेंट लगी कार मिल गई।


कातिल का घर छोटा था, इसलिए उसने कार को बाहर ही पार्क कर दिया था। पर हत्यारा नहीं मिला। क्राइम ब्रांच की एक टीम द्वारा उसके एक फोन पर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश से वह अलर्ट होकर भाग गया था। फिर उसके बारे में क्लू मिला और पुलिस ने आरोपी दिनेश दीक्षित को धर-दबोचा। उसने पुलिस को बताया कि शादीशुदा महिलाओं से दोस्ती करने में ही उसकी दिलचस्पी है। उसने डेटिंग ऐप से कई महिलाओं से दोस्ती कर रखी है। 1997-98 में उसने आईजीआई एयरपोर्ट पर कैब चलाई थी। दुबई में सेल्स एग्जिक्युटिव की जॉब भी की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: यूं पकड़ा गया पायलट की पत्नी का शातिर हत्यारा

आधी रात को हॉस्टल का गेट तोड़ निकलीं जामिया की लड़कियां

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
‘हमें चाहिए कूलर’, देर रात जामिया मिल्लिया इस्लामिया में यह आवाज जमकर गूंजी। तेज गर्मी में कूलर ना लगाने की इजाजत पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक बार फिर लड़कियां हॉस्टल से बाहर निकली आ गईं।

जामिया के जम्मू-कश्मीर हॉस्टल की लड़कियों ने हॉस्टल का गेट तोड़ा और रात 12 बजे नारे लगाते हुए प्रशासन के सामने अपनी मांगें दोहराईं। मामला रात करीब 2 बजे तक गर्म। नतीजा यह रहा कि प्रशासन ने मंगलवार को मीटिंग की जिसमें वीसी, वॉडर्न समेत तमाम अधिकारी और कुछ स्टूडेंट्स भी शामिल हुईं। लड़कियों की मांग मान ली गई। हालांकि, अभी एक पेच भी है।

स्टूडेंट्स ने बताया कि प्रशासन ने कहा कि हॉस्टल में कूलर लगाने से ट्रिप होने का खतरा है। पहले देखा जाएगा कि ट्रिपिंग तो नहीं हो रही। मगर लड़कियों का कहना है कि हॉस्टल पिछले साल ही शुरू हुआ है और कूलर, गीजर बेसिक सुविधाएं हैं, ट्रिप होने के लिए वे जिम्मेदार नहीं, इसलिए वायरिंग बदली जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ वहीं, तो प्रोटेस्ट और बड़े लेवल का होगा। हालांकि, जामिया प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि मामला सुलझ गया है, जल्द ही वे कूलर लगा सकेंगी।
यह हॉस्टल 2018 में ही शुरू हुआ है। हॉस्टल में 7 मंजिलें हैं और 650 से ज्यादा लड़कियां यहां रहती हैं। जामिया की एक स्टूडेंट मिसबाह का कहना है, जब नया हॉस्टल बना है तो कूलर के लायक वायरिंग क्यों नहीं की गई/ गर्मी बहुत ज्यादा है और जल्द ही रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है। ऐसे में, हम कैसे इतनी गर्मी को झेलेंगे और पढ़ाई कर पाएंगे/ एक और स्टूडेंट प्रगति कहती हैं, यह एग्जाम टाइम है और कूलर के बिना लड़कियां बीमार हो रही हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रशासन को पहले तो कूलर लगाकर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो अपना कूलर लगाने तो दें। क्या वो बिना कूलर के घरों में रह सकते हैं/ स्टूडेंट्स का कहना है कि हमारा अहम मुद्दा कूलर है और हम प्रशासन को मौका दे रहे हैं कि वे चेक करवा लें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आधी रात को हॉस्टल का गेट तोड़ निकलीं जामिया की लड़कियां

रोहित मर्डर: मिटा दिया अपना दुख...अपूर्वा का कबूलनामा

राजशेखर झा, नई दिल्ली
पति रोहित शेखर तिवारी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार हुई अपूर्वा ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उसने हत्या की योजना इसलिए बनाई क्योंकि उसे शक था कि उसका पति का एक अन्य महिला के बेटे का 'असली' पिता है। अपूर्वा को शक था कि उसकी संपत्ति आखिरकार उस बच्चे की हो जाएगी।

सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अपूर्वा ने अपनी 2 दिनों की रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि उसके पति का अन्य महिला के साथ 'अफेयर' उसके लिए बड़ा झटका था जो उसे 'अंदर से खाए' जा रहा था। जिस महिला के साथ रोहित का कथित तौर पर अफेयर था, उसका एक बेटा था जो उसकी शादी के 8 सालों बाद हुआ था। इसी को लेकर अपूर्वा और रोहित के रिश्ते खराब होते गए।

पुलिस के डिस्क्लोजर रिपोर्ट में अपूर्वा को उद्धृत किया गया है, 'महिला चाहती थी कि रोहित अपनी प्रॉपर्टी में उसके बेटे के लिए हिस्सा दे और वह अक्सर यह बात कहती थी कि आपके घर का ही तो बच्चा है। बच्चे के लिए रोहित का प्यार भी मेरे शक की पुष्टि कर रहा था।'

इंदौर के एक वकीलों के परिवार से आने वाली अपूर्वा 2012 से 2014 के बीच दिल्ली में रही और बाद में उसने लाजपत नगर 4 में एक किराये पर घर ले लिया। उसने इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस शुरू कर दी।

अपूर्वा ने पूछताछ में बताया कि उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं थीं। ऐसा लगता है कि जब उसने मैरेज साइट पर अपने भावी वर के लिए प्रोफाइलों को खंगाला तो रोहित शेखर तिवारी को सिर्फ इसलिए चुना क्योंकि उसे लगता था कि इससे उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी हो सकेंगी। उसे पता चला कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल एन. डी. तिवारी का बेटा है और उसने अदालत में पितृत्व केस को जीता है।

कुछ महीनों की डेटिंग के बाद वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी। अपूर्वा की रोहित से शादी पिछले साल 11 मई 2018 को हुई लेकिन उसने पुलिस को बताया कि जल्द ही उसे 'महसूस हो गया कि यह शादी नहीं टिक पाएगी' और उसने 29 मई को अपनी ससुराल को छोड़ दिया। वह जुलाई में वापस आई और अपने वकील के जरिए रोहित के पास तलाक का नोटिस भेजा।

दोनों में फिर झगड़ा हुआ लेकिन आखिरकार अपूर्वा ने रोहित से माफी मांगकर अपनी शादी को एक और मौका देने को सहमत हुई। दोनों ने डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में फिर साथ रहना शुरू कर दिया लेकिन उसे नियमित तौर पर इंदौर जाना पड़ता था क्योंकि उसके पिता अल्जाइमर के मरीज थे।

उसने बताया कि सुलह की कोशिशों के बावजूद रोहित और उसके परिवार के साथ रहने से वह बीमार हो गई। वह खासतौर पर अपनी सास उज्ज्वला शर्मा की 'डिमांडिंग, दखल देने वाली और डॉमिनेटिंग' नेचर से नाखुश थी। अपूर्वा के मुताबिक वह अपने बेडरूम के परदों को भी नहीं बदल सकती थी क्योंकि उज्ज्वला यह नहीं चाहती थी। उसक मुताबिक, उज्ज्वला ही परिवार के फाइनैंस को कंट्रोल करती थी और उसे घर चलाने के लिए पैसे तक नहीं देती थी और न ही एक बहू के नाते उसे परिवार में कोई इज्जत दी जाती थी।

अपूर्वा के मुताबिक, उज्ज्वला की वसीयत के अनुसार रोहित को घर की कीमत का 60 प्रतिशत मिलता जबकि बाकी उसके दूसरे बेटे सिद्धार्थ को मिलने वाला था। अगर दोनों भाइयों में से किसी की मौत होती तो प्रॉपर्टी अन्य भाई की होती। सिद्धार्थ अविवाहित है और उसने कह रखा था कि उसके हिस्से की संपत्ति उसके बाद उस बच्चे की होगी जिसका अपूर्वा को शक था कि वह उसके पति रोहित का है। अपूर्वा ने पुलिस को बताया, 'मैंने इस शादी से यह उम्मीद नहीं की थी।'

मर्डर की वारदात के बारे में अपूर्वा ने बताया कि 10 अप्रैल को तिवारी अपनी मां और दूसरे रिश्तेदारों के साथ उत्तराखंड के काठगोदाम गए थे। वे 15 अप्रैल को रात पौने 10 के करीब दिल्ली लौटे। अपूर्वा ने बताया, 'मैंने ध्यान दिया कि रोहित और वह महिला पिए हुए थे। मैंने रोहित को खाना परोसा और बाद में हम दोनों साथ में बेडरूम गए। करीब पौने 11 बजे उज्ज्वला और कुछ रिश्तेदार डिनर के लिए आए। इसलिए मैं और रोहत करीब साढ़े 11 बजे तक उनके जाने के तक उनके साथ रहे।'

अपूर्वा ने बताया कि करीब आधी रात को उसने डिनर खत्म किया और उसके बाद टीवी पर सावधान इंडिया देखा। करीब पौने एक बजे रात को उसने कपड़े बदले और वह रोहित के कमरे में दाखिल हुई। उसने बताया कि रोहित अभी सोया नहीं था और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। अपूर्वा ने महिला के बारे में उससे सवाल किए। रोहित ने बताया कि महिला और उसने एक ही गिलास से शराब पी थी, जिससे वह नाराज हो गई। उसने कथित तौर पर पुलिस के सामने कबूल किया, 'मैंने उसे मारना शुरू कर दिया। मैंने उसका गला पकड़ लिया और उसे दबाना शुरू कर दिया। फिर मैंने एक तकिए से उसका गला घोंट दिया।'

उसने बताया कि जब वह निश्चिंत हो गई अब वह बेजान है तो वह कमरे से बाहर निकल गई। उसे उम्मीद थी कि उसके पति की मौत के लिए उसके हृदय की बीमारी को जिम्मेदार माना जाएगा। उसने पुलिस को बताया कि वह पूरी रात यह सोचकर सो नहीं सकी कि उसने यह क्या कर दिया। लेकिन साथ-साथ उसे खुशी भी महसूस हो रही थी। पूछताछ में उसने बताया, 'काफी लंबे वक्त बाद मैं खुद को आजाद महसूस कर रही थी। मैंने रोहित को अपनी जिंदगी से निकाल दिया था। वह मेरे दुख का प्रमुख कारण बन गया था।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रोहित मर्डर: मिटा दिया अपना दुख...अपूर्वा का कबूलनामा

मां-पिता के लिए जरूरी खबर, बच्चों के दूध की बोतल व सिप्पर कप में खतरनाक रसायन

यह एक हानिकारक रसायन है और इसके प्रभाव से बच्चों में आगे चलकर अलग-अलग तरह की कई बीमारियां होने का खतरा रहता है।
Read more: मां-पिता के लिए जरूरी खबर, बच्चों के दूध की बोतल व सिप्पर कप में खतरनाक रसायन

जल्द बदलेगा दिल्ली-NCR के मौसम का मिजाज, मिलेगी गर्मी से राहत या नहीं? पढ़िए खबर

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से बृहस्पतिवार से दिल्ली के मौसम में थोड़ी तब्दीली हो सकती है।
Read more: जल्द बदलेगा दिल्ली-NCR के मौसम का मिजाज, मिलेगी गर्मी से राहत या नहीं? पढ़िए खबर

दिल्ली के इस इस नामी बाजार में खरीदारी करने पर पार्किंग होगी फ्री

दिल्ली में करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर शॉपिंग नहीं करने की स्थिति में चार पहिया वाहन के बदले 50 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाएगा।
Read more: दिल्ली के इस इस नामी बाजार में खरीदारी करने पर पार्किंग होगी फ्री

भाजपा प्रत्याशियों की नैया पार लगाने को संघ बना खेवैया

भाजपा प्रत्याशियों की नैया पार लगाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी कमर कस ली है। दिल्ली की सभी सातों संसदीय सीटों पर संघ के जिम्मेदार पदाधिकारियों को कमान सौंपी गई है जिनकी देखरेख में बूथ स्तर पर अभियान चलाया जा है। नए प्रत्याशियों और मुश्किल समझी जा रही सीटों के लिए अलग से रणनीति तैयार की जा रही है। जरूरत के अनुसार दूसरे राज्यों के स्वयंसेवकों को भी चुनाव प्रचार में लगाया जाएगा।
Read more: भाजपा प्रत्याशियों की नैया पार लगाने को संघ बना खेवैया

49 साल पहले पड़ी थी इतनी गर्मी, कल तूफान आने की संभावना

नई दिल्ली
पालम में रहने वालों ने इससे पहले इतनी गर्मी 49 साल पहले झेली थी। मंगलवार को पालम का तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही पालम ने गर्मी के ऑल टाइम रिकार्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले, पालम क्षेत्र इतना गर्म साल 1970 में था। सफदरजंग का ऑल टाइम रिकॉर्ड साल 1941 में 45.6 डिग्री सेल्सियस का है।

राहत की बात यह है कि फोनी तूफान की वजह से गुरुवार से ईस्ट की हवाएं दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली वालों को इस प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। अगले 24 घंटे में गर्मी से बहुत अधिक राहत की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था। लू के थपेड़ों ने बाहर निकलने वालों को परेशान किया। हालांकि, रात के समय तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। दिल्ली का सबसे गर्म क्षेत्र पालम रहा। पालम के अलावा, आया नगर का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस, जाफरपुर का तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, मंगेशपुर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान और राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं की वजह से दिल्ली में इतनी अधिक गर्मी बढ़ गई है। गुरुवार को आंधी आने की संभावना 80 पर्सेंट तक है। मगर, तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

स्काइमेट के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट महेश पलावत के अनुसार, फोनी जैसे-जैसे ओडिशा की तरफ बढ़ेगा, दिल्ली में ईस्ट की हवाएं पहुंचना शुरू हो जाएंगी। गुरुवार और शुक्रवार को ईस्ट से आने वाली हवाओं की वजह से कुछ बदलाव होंगे। इन हवाओं की वजह से हल्की बारिश और आंधी के आसार बने हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 49 साल पहले पड़ी थी इतनी गर्मी, कल तूफान आने की संभावना

घर का माहौल देखकर क्रूर हुआ आठ साल का बच्चा

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली फतेहपुर बेरी इलाके में डेढ़ साल के मासूम की हत्या का आर
Read more: घर का माहौल देखकर क्रूर हुआ आठ साल का बच्चा

सिनौली में मिले साक्ष्य महाभारत काल की ओर कर रहे संकेत

महाभारत काल में क्या हुआ होगा? 3000-4000 साल पहले इंसान की भेष-भूषा कैसी होगी? टीवी के पात्रों और पोस्टर्स बगैरह देखकर महाभारत काल को लेकर हमारी समझ कितनी सही है? आने वाले समय में इससे पर्दा उठ सकता है। बागपत के सिनौली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा कराई जा रही खोदाई से आने वाले सालों में इससे पर्दा उठ सकता है। इस खोदाई से शाही शवपेटिकाएंरथकंकाल अभूषण समेत कई ऐसी चीजें अबतक मिली हैं
Read more: सिनौली में मिले साक्ष्य महाभारत काल की ओर कर रहे संकेत

‘अपने 70 वादों को पूरा करने में विफल रही आप’

वोटरों को रिझाना भी है और गर्मी को भी है हराना

चुनावी मौसम में बढ़ी रुपयों और हथियारों की सप्लाई

ऐप ने पहुंचाया मोबाइल चुराने वाले के घर तक

वोट मांगने में उम्मीदवारों की पत्नियां भी पीछे नहीं

मर्सिडीज कार सवार युवकों ने पुलिस व पब्लिक को पीटा

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली मर्सिडीज कार सवार युवकों ने रविवार दोपहर आश्रम चौक के प
Read more: मर्सिडीज कार सवार युवकों ने पुलिस व पब्लिक को पीटा

भीष्म की चाल से सतर्क हुए कांग्रेसी प्रत्याशी

निष्कासन के चार दिन बाद ही कांग्रेस के पूर्व विधायक भीष्म शर्मा के भाजपा में शामिल हो जाने से कांग्रेसियों के माथे पर पसीना आ गया है। प्रमुख विपक्षी पार्टी द्वारा पूर्व भीष्म शर्मा को हाथों-हाथ लेने पर कांग्रेस के अन्य प्रत्याशी भी सतर्क हो गए हैं। ऐसे में अब बाकी के सभी प्रत्याशी अपने समीकरण बदलने में जुट गए हैं।
Read more: भीष्म की चाल से सतर्क हुए कांग्रेसी प्रत्याशी

आप ने रेहड़ी पटरी वालों संग की वादाखिलाफी: विजय गोयल

भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर रेहड़ी-पटरी वालों को धोखा देने का आरोप लगाया है। उनकी परेशानी को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने प्रदेश भाजपा महामंत्री रविद्र गुप्ता व अन्य भाजाप नेताओं के साथ प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि अरविद केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता तक पहुंचाने में रेहड़ी-पटरी व साप्ताहिक बाजार वालों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिल्ली में साढ़े चार लाख रेहड़ी पटरी वाले और पांच लाख साप्ताहिक बाजार वाले छोटे व्यापारी हैं। सत्ता में आने के बाद आप सरकार ने इन लोगों के लिए कुछ नहीं किया है जिस कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Read more: आप ने रेहड़ी पटरी वालों संग की वादाखिलाफी: विजय गोयल

जामिया की छात्राओं ने कूलर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जम्मू कश्मीर (जे एंड के) ग‌र्ल्स होस्टल की छात्राएं गर्मी को लेकर बेहद परेशान है।
Read more: जामिया की छात्राओं ने कूलर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

शास्त्री भवन की छत पर रखे कबाड़ में लगी आग

नई दिल्ली इलाका स्थित शास्त्री भवन की छठवी मंजिल की छत पर मंगलवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग वहां रखे टेबल और कूलर इत्यादि के कबाड़ में लगी थी।
Read more: शास्त्री भवन की छत पर रखे कबाड़ में लगी आग

मेरे पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड: गौतम गंभीर

नई दिल्ली
दो जगह से वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोपों के बीच पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड है। आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्वी दिल्ली से कैंडिडेट आतिशी ने आरोप लगाए थे कि गंभीर करोल बाग और राजेंद्र नगर दोनों जगहों के वोटर हैं।

अब इन आरोपों का खंडन करते हुए क्रिकेटर से राजनीति में आए गंभीर ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'मेरे पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड है, वह राजेंद्र नगर का है। मेरे पास और कोई वोटर आईडी कार्ड नहीं है।'

इससे पहले गंभीर ने कहा था कि इस पर फैसला चुनाव आयोग करेगी। हालांकि, उन्होंने साथ ही आप पर नकारात्मक राजनीतिक करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, 'जब आपके पास कोई विजन नहीं होता है और 4.5 सालों में आपने कुछ काम नहीं किया है तो आप ऐसे ही आरोप लगाते हैं। चुनाव आयोग ही इस पर फैसला करेगा। जब आपके पास एक विजन होता है तो आपको ऐसे नकारात्मक राजनीति की करने की जरूरत नहीं होती।'

आतिशी ने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपको नियम ही नहीं पता, तो खेल ही क्यों खेलते हैं? आतिशी ने इससे पहले चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि गंभीर के नामांकन-पत्र में विसंगतियां हैं। हालांकि, आयोग ने गंभीर की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेरे पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड: गौतम गंभीर

दिल्ली में 8 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की मेगा रैली

नई दिल्ली
बीजेपी के स्टार प्रचारक बुधवार से दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाले हैं। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की पहली रैली को संबोधित करने जा रहे हैं, तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार खत्म होने से दो दिन पहले यानी 8 मई को दिल्ली में एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली 8 मई को शाम 5 बजे रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी और इसमें दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ रहे पार्टी के सातों उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। हालांकि, दिल्ली बीजेपी ने पार्टी नेतृत्व से प्रधानमंत्री की कम से कम दो या तीन रैलियां दिल्ली में आयोजित कराने का अनुरोध किया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में पीएम की केवल एक ही बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव प्रचार में व्यस्तता के चलते दिल्ली में ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। पहले दिल्ली में उनकी 4 रैलियां करने की प्लानिंग थी, मगर अब उन्होंने 2 रैलियों के लिए समय दिया है। इसमें से पहली रैली बुधवार शाम वसंत कुंज इलाके में दशहरा मैदान में आयोजित की जा रही है। इस रैली में नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के प्रत्याशी और इन दोनों इलाकों के पार्टी के पदाधिकारी, समर्थक और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, वहीं दूसरी रैली का शेड्यूल अभी तक फिक्स नहीं हुआ है। मगर इतना तय है कि उनकी रैली 8 मई को पीएम की रैली से पहले ही होगी। वैसे दिल्ली के पदाधिकारी इस कोशिश में लगे हैं कि अमित शाह कम से कम दो रैलियां दिल्ली में और करें, जिनमें से एक रैली में वह ईस्ट, नॉर्थ-ईस्ट और चांदनी चौक क्षेत्र को और दूसरी रैली में वेस्ट और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली को कवर करें। मंगलवार को भी दिल्ली में अमित शाह की एक रैली आयोजित करने का प्लान था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण 30 अप्रैल की रैली का प्लान कैंसल करना पड़ा।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी बुधवार की शाम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले शास्त्री पार्क इलाके में रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली भी देर शाम को आयोजित की जाएगी और इसमें ईस्ट दिल्ली के उम्मीदवार गौतम गंभीर के अलावा ईस्ट दिल्ली के पार्टी के तमाम अन्य नेता, पदाधिकारी, समर्थक और कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की रैली को मोदी के मेगा शो या ग्रैंड रैली के रूप में तब्दील करने की कोशिश पार्टी संगठन की तरफ से की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में 8 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की मेगा रैली

ऐतिहासिक महत्व वाले सीट पर कौन बनाएगा इतिहास

नई दिल्ली
चांदनी चौक लोकसभा सीट दिल्ली के सबसे पुराने संसदीय क्षेत्रों में से एक है। इस लोकसभा सीट में 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। बल्लीमारन, मटिया महल, चांदनी चौक, सदर बाजार क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है। वहीं शकूरपुर, वजीरपुर, आदर्श नगर, मॉडल टाउन विधानसभा में दलित मतदाताओं की अच्छी संख्या है। शालीमार बाग, मॉडल टाउन में पॉश कॉलोनियां भी हैं। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। त्रिकोणीय मुकाबले में वोटों का समीकरण तीनों उम्मीदवारों के लिए खासा अहम रहेगा। कांग्रेस ने भी इस सीट से अपने सबसे अनुभवी नेताओं में से एक को मैदान में उतार दिया है। इस सीट पर कौन रचेगा इतिहास बता रहे हैं भूपेंद्र।

बीजेपी : डॉ. हर्षवर्धन

2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी के आशुतोष को हराया था और कांग्रेस के कपिल सिब्बल तीसरे नंबर पर रहे थे। चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री बने डॉ. हर्षवर्धन की छवि साफ-सुथरी रही है और संगठन का साथ भी उन्हें मिल रहा है। बीजेपी के एक सीनियर लीडर की मानें तो पिछले चुनाव में डॉ. हर्षवर्धन को मुस्लिम एरिया में भी समर्थन मिला था और इस बार भी पार्टी को उम्मीद है कि मोदी सरकार के कामकाज का फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा। डॉ. हर्षवर्धन भी अपने चुनाव प्रचार में मोदी सरकार के कामकाज पर खूब फोकस कर रहे हैं और लोगों से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील भी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके सामने इस बार चुनौती 2014 से बड़ी नजर आ रही है। सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली में सीलिंग की है। चांदनी चौक में कारोबारी बड़ा फैक्टर है और जो कारोबारी चांदनी चौक से दूसरी जगह शिफ्ट भी हुए हैं, उनमें से बड़ी तादाद अभी भी शालीमार बाग, अशोक विहार, रोहिणी के आसपास के इलाकों में है, जो चांदनी चौक सीट में ही है। विरोधी पार्टी डॉ. हर्षवर्धन पर सीलिंग के मसले पर व्यापारियों का साथ नहीं देने के लगातार आरोप लगा रही हैं कि केंद्रीय मंत्री होते हुए भी व्यापारियों के लिए कुछ नही किया गया। ऐसे में बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक को अपने पाले में ही रखना उनके सामने बड़ी चुनौती है। साथ ही इस बार कांग्रेस ने भी अपने सबसे अनुभवी नेताओं में से एक को मैदान में उतारा है और यह भी एक चुनौती है। वहीं आम आदमी पार्टी का संगठन भी इस चुनाव में सभी क्षेत्रों में है।


कांग्रेस : जय प्रकाश अग्रवाल

कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल चांदनी चौक सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट सीट का भी प्रतिनिधित्व किया है। जय प्रकाश अग्रवाल कहते हैं कि वे यहीं पर पले-बढ़े हैं और उनके परिवार को चांदनी चौक में सभी जानते हैं। चांदनी चौक की हर समस्या से वाकिफ हैं। वे कहते हैं कि मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन चांदनी चौक के लिए कोई बड़ा प्रॉजेक्ट लेकर नहीं आए, जबकि जब वे सांसद थे तो कई अहम प्रॉजेक्ट पर काम हुए थे। जानकार कहते हैं कि जयप्रकाश अग्रवाल की छवि अच्छी है और क्षेत्र के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते-पहचानते हैं। सामाजिक संगठनों के साथ भी वे जुड़े हैं। साथ ही उनके इस सीट से चुनाव लड़ने के कारण कार्यकर्ता भी फिर से एकजुट हो रहे हैं। जयप्रकाश को मुस्लिम बहुत इलाकों में जनता का समर्थन भी मिल रहा है और उनके सामने एक चुनौती यही है कि जो वोटर्स कांग्रेस से दूर हो गए थे, क्या उनको वापस लाने में वे कामयाब होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव और उसके बाद दिल्ली विधानसभा के चुनाव में चांदनी चौक में कांग्रेस को जो हार मिली है, उस हार को जीत में बदलना जयप्रकाश के लिए कतई आसान नहीं होगा। उन्हें अपने वोटर्स के मन में फिर से विश्वास जगाना होगा और उनके लिए यह चुनौती बहुत बड़ी है। मुस्लिम बहुल इलाकों और स्लम एरिया में वोटर्स ने कांग्रेस से दूरी बनाई थी, जिसका खामियाजा पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को देखने को मिला है और इस बार ये वोटर्स कांग्रेस की तरफ आते है या नहीं, इस पर सबकी निगाह रहेगी। जयप्रकाश भी इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं और इसलिए वे लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के पुराने कामों की याद दिला रहे हैं।

आम आदमी पार्टी : पंकज गुप्ता

आम आदमी पार्टी ने करीब 6 महीने पहले ही पंकज गुप्ता को चांदनी चौक सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया था और अभी तक वे इस लोकसभा सीट के तहत आने वाली सभी विधानसभा एरिया में लोगों के बीच जा चुके हैं। हालांकि उनका मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के दो धुरंधरों से हैं, लेकिन उनके पक्ष में एक बात आप का संगठन है। लोकसभा क्षेत्र की सभी 10 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के ही विधायक हैं और इसका फायदा उन्हें मिल सकता है। साथ ही पिछले कई महीनों से वे लोगों से मिल रहे हैं और पार्टी का अजेंडा उनके सामने रख रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में आप सरकार के कामकाज के आधार पर भी वोट मांग रहे हैं। आप को सीलिंग से परेशान व्यापारियों के समर्थन की भी उम्मीद है, जबकि अभी तक व्यापारी वर्ग का भरपूर समर्थन बीजेपी को मिलता रहा है। लेकिन उनके सामने चुनौतियां कम नहीं है। जहां बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के मुकाबले वे राजनीति में नए हैं, वहीं उन्हें लोगों को यह भी समझाना पड़ रहा है कि आम आदमी पार्टी आखिर दिल्ली में गठबंधन क्यों चाहती थी? दरअसल विपक्षी पार्टियां लगातार आप पर हमला कर रही हैं कि दिल्ली में हार के डर से आम आदमी पार्टी किसी न किसी तरह से कांग्रेस से गठबंधन करना चाहती थी। ऐसे में लोगों को यह समझाना बड़ी चुनौती है कि आखिर आप गठबंधन क्यों करना चाहती थी। आप ने पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के वोट बैंक में जबर्दस्त सेंध लगाई थी और आप के पाले में आए वोटर्स को कांग्रेस के खेमे में जाने से रोकने की भी चुनौती है। चांदनी चौक में मुस्लिम वोटरों का फैक्टर काफी अहम रहता है। कांग्रेस एक बार फिर से मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर लाने का प्रयास कर रही है और अगर कांग्रेस ऐसा कर पाती है तो आप के लिए राह आसान नहीं होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऐतिहासिक महत्व वाले सीट पर कौन बनाएगा इतिहास

पायल वाइफ मर्डर: डेटिंग ऐप पर मिला था कातिल

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में वायुसेना के एक सेवानिवृत्त विंग कमांडर की पत्नी की हत्या के आरोपी की पीड़ित से मुलाकात एक मोबाइल डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी (56) ने हत्या की रात मीनू जैन को बेहद ज्यादा मात्रा में शराब पीने के लिए राजी किया और फिर तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी करीब 50 लाख की जूलरी और नकदी लेकर फरार हो गया। आरोपी दिनेश दीक्षित राजस्थान में जयपुर का निवासी है और उसने दो शादियां की हैं। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। मीनू जैन (52) शुक्रवार की सुबह अपने घर में बेहोश मिली थी। पूछताछ के दौरान दीक्षित ने खुलासा किया कि जैन से उसका संपर्क एक मोबाइल डेटिंग ऐप के जरिए हुए था और उसके बाद वह अक्सर मिलने लगा था।

पुलिस ने बताया कि दीक्षित गुरुवार को दिल्ली आया था और दोनों साथ ही लंच करने बाहर गए थे। घटना की रात दोनों घर में अकेले थे और घर के अंदर कीमती सामान देखकर दीक्षित ने पीड़ित को शराब पिलाया। पीड़ित के बेहोश हो जाने पर आरोपी ने सभी जूलरी, कीमती सामान और नकद तथा मोबाइल फोन इकट्ठा किया तथा फिर महिला की हत्या कर दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से एक संदिग्ध कार दिखी। जांच से पता लगा कि कार का नंबर प्लेट फर्जी था। पुलिस ने गूगल मैप टाइम लाइन के साथ ही पीड़ित के कॉल रिकार्ड का ब्यौरा (सीडीआर) भी एकत्र किया। तमाम तथ्यों को जुटाकर पुलिस जयपुर पहुंची और दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पायल वाइफ मर्डर: डेटिंग ऐप पर मिला था कातिल

बढ़ते तापमान में पावर कट ने बढ़ाई मुश्किल

नई दिल्ली
दिल्ली में तापमान में जैसे-जैसे बढ़ोतरी हो रही है, बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है। इस वजह से पावर कट का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग बेहद परेशान हैं, लेकिन इस समस्या से उबरने का उनके पास कोई विकल्प नहीं है। बार-बार लोग बिजली कटौती के कारणों को जानने के लिए बिजली वितरण कंपनियों के कॉल सेंटर और दफ्तरों में फोन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है। लोगों की शिकायत है कि पिछले दो-तीन दिनों से हर रोज 2-3 घंटे तक पावर कटौती की जा रही है।

पूर्वी दिल्ली में रहने वाले कुंदन सिंह का कहना है कि लगातार कई दिनों से पावर कट का सिलसिला जारी है। लोग परेशान हैं कि बिजली कंपनियों ने यह दावा किया था कि उनके पास पर्याप्त बिजली है और गर्मियों में पावर कट नहीं होगा। इसके बाद भी लगातार पावर कट हो रहे हैं। मोहन गार्डन में रहने वाली रेनू सिंह का कहना है कि रोजाना करीब 6-8 घंटे तक बिजली गुल रहती है। शिकायत करने पर कोई सुनवाई ही नहीं हो रही।

कॉल सेंटर में शिकायत करने पर ऑपरेटर न तो यह बताते हैं कि पावर कट क्यों हैं और न ही उपभोक्ताओं को यह सूचित किया जाता है कि कितनी देर में लाइट आएगी। रुपेश शुक्ला का कहना है कि उनके एरिया सुल्तानपुर में हर रोज पावर कट लगाया जा रहा है। महावीर एंक्लेव में रहने वाले पिंकू दास का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यहां पावर कट की जबर्दस्त समस्या है। बिजली कब आती है और कब चली जाती है, पता ही नहीं चल रहा। बिजली वितरण कंपनिया जब मर्जी पावर कट लगा देती है। इसकी पूर्व सूचना भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही है।

क्या कहना है बीएसईएस अफसरों का
बीएसईएस के मुताबिक, बिजली की कोई समस्या नहीं है। हम पीक आवर में डिमांड को बिना किसी दिक्कत के पूरा कर रहे हैं। कुछ इलाकों में गर्मी के मौसम में लोगों ने अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से ट्रिपिंग हो रही है। कुछ लोगों द्वारा चोरी की बिजली इस्तेमाल करने के कारण बिजली की निर्बाध आपूर्ति में बाधा आ रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बढ़ते तापमान में पावर कट ने बढ़ाई मुश्किल

कांग्रेस के विजय रथ पर चुनाव आयोग का ब्रेक

कांग्रेस की नीतियों और शीला दीक्षित सरकार में दिल्ली में हुए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करने के लिए बनाए गए पार्टी के विजय रथ पर चुनाव आयोग ने ब्रेक लगा दिया है। अनुमति नहीं मिलने के कारण यह रथ प्रदेश पार्टी कार्यालय में ही खड़े हुए धूल फांक रहे हैं।
Read more: कांग्रेस के विजय रथ पर चुनाव आयोग का ब्रेक

'अध्यादेश लाकर सीलिग का किया जाएगा स्थायी समाधान'

दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित ने शास्त्री पार्क में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दिल्ली का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है और जितने भी विकास कार्य कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान 15 वर्षों में किए थे उनकी मरम्मत तक भाजपा और आप नहीं करा पाई। दिल्ली में रोजगार पूरी तरह से ठप्प हो गया है लोगों को अपना जीवन यापन करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा हैं। इस मौके पर शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ दिल्ली में जितने भी फ्लाइओवर बने वह सभी कांग्रेस सरकार के शासन में ही बने।
Read more: 'अध्यादेश लाकर सीलिग का किया जाएगा स्थायी समाधान'

मम्मा मैं आपकी अपेक्षा पर खरी नहीं उतर सकी, अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार हूं

बादलपुर जीटी रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन में रहने वाली 12 वीं की छात्रा ने बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आने पर गले में दुपटटा का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा के शव के पास से मिली डायरी में आत्महत्या का कारण लिखा था। छात्रा के पिता सरकारी काम से विदेश गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि केरल के रहने वाला एक व्यक्ति दादरी एयरफोर्स में फॉलोवर (कुक) के पद पर तैनात हैं और परिवार के
Read more: मम्मा मैं आपकी अपेक्षा पर खरी नहीं उतर सकी, अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार हूं

चुनावी रण में अटल है सियासत के 'अजातशत्रु' की वाणी, सबसे ज्यादा सर्च किए गए वाजपेयी

पिछले एक महीने के दौरान जहां गूगल पर अटल जी की कविताएं सर्च की जा रही हैं वहीं उनके भाषण भी यूट्यब पर खूब देखे जा रहे हैं।
Read more: चुनावी रण में अटल है सियासत के 'अजातशत्रु' की वाणी, सबसे ज्यादा सर्च किए गए वाजपेयी

केजरीवाल एक मई से संभालेंगे चुनाव अभियान की कमान

नई दिल्ली 30 अप्रैल 2019 मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कल से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविद केजरीवाल जी दिल्ली में लोकसभा चुनाव हेतु तृतीय चरण के कैंपेन की कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली के अंदर 10 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक जनसभाएं और रैलियों का
Read more: केजरीवाल एक मई से संभालेंगे चुनाव अभियान की कमान

AAP उम्मीदवार आतिशी के आरोपों का गंभीर ने दिया जवाब, कहा मेरे पास सिर्फ एक वोटर कार्ड

पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आप प्रत्याशी आतिशी के आरोपों का जवाब दिया है।
Read more: AAP उम्मीदवार आतिशी के आरोपों का गंभीर ने दिया जवाब, कहा मेरे पास सिर्फ एक वोटर कार्ड

विज्ञापन में गौतम गंभीर की तस्वीर इस्तेमाल करने पर DMRC को कारण बताओ नोटिस

पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी किया है।
Read more: विज्ञापन में गौतम गंभीर की तस्वीर इस्तेमाल करने पर DMRC को कारण बताओ नोटिस

1984 anti Sikh riots : सुप्रीम कोर्ट ने 15 दोषियों को बरी किया, दिल्ली HC का फैसला पलटा

सजा पाने वाले लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में सजा के खिलाफ चुनौती दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट और निचली अदालत के फैसले को पलट दिया है।
Read more: 1984 anti Sikh riots : सुप्रीम कोर्ट ने 15 दोषियों को बरी किया, दिल्ली HC का फैसला पलटा

अनपढ़ कहने पर कांग्रेस उम्मीदवार ने केंद्रीय मंत्री को दिया करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच अनपढ़ को लेकर रार बढ़ती ही जा रही है।
Read more: अनपढ़ कहने पर कांग्रेस उम्मीदवार ने केंद्रीय मंत्री को दिया करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात

भाजपा सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर युवक गिरफ्तार

अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Read more: भाजपा सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर युवक गिरफ्तार

इस हाईवे का जाम दिल्ली-NCR और उत्तराखंड के लोगों के लिए बन रहा नासूर

दिल्ली-मेरठ हाईवे पर रोजाना लाखों लोग जाम में फंसकर परेशानी झेलते हैं लेकिन पुलिस-प्रशासनिक को इस विकराल समस्या से कोई लेना-देना नहीं है।
Read more: इस हाईवे का जाम दिल्ली-NCR और उत्तराखंड के लोगों के लिए बन रहा नासूर

दिल्ली : शास्त्री भवन में आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

मध्य दिल्ली के शास्त्री भवन बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर में आग लगने की ख़बर सामने आने से हड़कंप मच गया।
Read more: दिल्ली : शास्त्री भवन में आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

शादी करने से किया इनकार तो कर दी युवती के मंगेतर की हत्या, गिरफ्तार

राजीव कॉलोनी में गुर्जर चौक पर 22 अप्रैल की शाम हरिओम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या का मामला क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने सुलझा लिया है।
Read more: शादी करने से किया इनकार तो कर दी युवती के मंगेतर की हत्या, गिरफ्तार

दिल्ली में कांग्रेस को झटका, शीला से नाराज पूर्व विधायक भीष्म शर्मा BJP में होंगे शामिल

बता दें कि शीला दीक्षित के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से भीष्म शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था।
Read more: दिल्ली में कांग्रेस को झटका, शीला से नाराज पूर्व विधायक भीष्म शर्मा BJP में होंगे शामिल

1984 दंगे: SC ने 15 'दोषियों' को किया बरी

नई दिल्ली
1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। उच्चतम न्यायालय ने मामले से जुड़े 15 दोषियों को बरी कर दिया है। इन सभी दोषियों की सजा दिल्ली हाईकोर्ट ने बरकरार रखी थी। अपनी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें इन लोगों के खिलाफ कोई सबूत ही नहीं मिला।

मामला त्रिलोकपुरी से जुड़ा बताया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले साल नवंबर में इस मामले की सुनवाई की थी। सभी 15 को दोषी मानते हुए कोर्ट ने सभी को 5-5 साल की सजा सुनाई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने कोई ठोस सबूत नहीं मिलने की बात कही है। कोर्ट ने कहा कि चश्मदीदों द्वारा उन लोगों को पहचाना नहीं गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 1984 दंगे: SC ने 15 'दोषियों' को किया बरी

AAP प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ विवेक विहार थाने में FIR, गंभीर के खिलाफ फिर शिकायत

पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ विवेक विहार थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।
Read more: AAP प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ विवेक विहार थाने में FIR, गंभीर के खिलाफ फिर शिकायत

'जीजू-जीजू' कहकर जीता कारोबारी का दिल, जानिए- MBA साली का चौंकाने वाला कारनामा

पुलिस के मुताबिक आरोपित महिला कारोबारी की पत्नी को एरोबिक्स सिखाती थी। वह कारोबारी को जीजू कहकर बुलाती थी। घर के तमाम सदस्य इस महिला पर पूरा भरोसा करते थे।
Read more: 'जीजू-जीजू' कहकर जीता कारोबारी का दिल, जानिए- MBA साली का चौंकाने वाला कारनामा

आम्रपाली समुह को झटका, SC का आदेश कल तक दें धौनी के साथ हुआ लेन-देन की जानकारी

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली को आदेश दिया है कि वो 1 मई तक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ हुए सभी लेन-देन का ब्यौरा पेश करें।
Read more: आम्रपाली समुह को झटका, SC का आदेश कल तक दें धौनी के साथ हुआ लेन-देन की जानकारी

Monday, April 29, 2019

आदमी ही नहीं गर्मी से जानवर भी परेशान : शेर पी रहा ग्लूकोज; हाथी खा रहा खिचड़ी

मांसाहारी जीवों को सुबह व शाम के समय ठंडे पानी से नहलाने के साथ-साथ पंखे व कूलर की भी व्यवस्था की गई है जिससे मांसाहारी जीव गर्मी से कुछ राहत पा सकें।
Read more: आदमी ही नहीं गर्मी से जानवर भी परेशान : शेर पी रहा ग्लूकोज; हाथी खा रहा खिचड़ी

रात को मां के साथ सोए बच्चे का शव नाले में मिला, 8 साल के बच्चे पर हत्या का शक; फरार

शुरुआती जांच में बच्चे की पानी में डुबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। आसपास के बच्चों से भी इस बारे में पूछताछ शुरू कर दी हैं।
Read more: रात को मां के साथ सोए बच्चे का शव नाले में मिला, 8 साल के बच्चे पर हत्या का शक; फरार

चुनावी मौसम में बदले भंडारों के मेन्यू, नेता बंटवा रहे बिरयानी भी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चुनावी मौसम में बदले भंडारों के मेन्यू, नेता बंटवा रहे बिरयानी भी

Sunanda Pushkar death case: शशि थरूर को कोर्ट से मिली अमेरिका जाने की अनुमति

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 498-ए और 306 के तहत आरोप तय किए गए हैं लेकिन मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Read more: Sunanda Pushkar death case: शशि थरूर को कोर्ट से मिली अमेरिका जाने की अनुमति

मानहानि केसः सीएम केजरीवाल समेत AAP के कई नेताओं को कोर्ट में पेश होने के आदेश

इससे पहले अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने केजरीवाल और अन्य आरोपियों को 30 अप्रैल तक पेश होने के लिए कहा था।
Read more: मानहानि केसः सीएम केजरीवाल समेत AAP के कई नेताओं को कोर्ट में पेश होने के आदेश

देश की इस सीट पर लोकसभा की जंग को रोचक बना रहे कृष्ण-अवतार

एक ओर केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जीत को पिछले चुनाव से बड़ा करने की कोशिश में हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह हार का बदला लेने के लिए बेताब हैं।
Read more: देश की इस सीट पर लोकसभा की जंग को रोचक बना रहे कृष्ण-अवतार

क्साल 6 की छात्राओं ने DCW से कहा, छेड़ते हैं लड़के

20 दिन में 3 मर्डर करने वाले दो शार्प शूटर अरेस्ट

आम्रपाली की अधूरी परियोजना कैसे हो पूरी? इस पर 3 दिन तक SC में होगी अहम सुनवाई

सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े चार बजे तक इस मामले में सुनवाई की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुनवाई के बाद घर खरीदारों प्राधिकरण बैंकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
Read more: आम्रपाली की अधूरी परियोजना कैसे हो पूरी? इस पर 3 दिन तक SC में होगी अहम सुनवाई

कहां होगी स्नैचिंग या चोरी, पुलिस को पहले ही मिल जाएगा अलर्ट

नई दिल्ली
किसी इलाके में मोबाइल फोन चोरी या चेन झपटमारी जैसी वारदात होने वाली हो या किसी महिला से छेड़छाड़ जैसी घटना होने वाली हो और पुलिस को इसका अलर्ट पहले ही मिल जाए, क्या ऐसा संभव है? एक बार को नामुमकिन-सी लगने वाली यह बात सच होने जा रही है।

दरअसल, एक खास तरह का सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए तरह-तरह के अपराध, खासतौर से स्ट्रीट क्राइम के बारे में पहले से सावधान किया जा सकेगा। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। अभी तक के नतीजे उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। ट्रायल में कामयाब रहने पर इसे लागू कर दिया जाएगा।

यह काम कैसे करेगा? इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम झपटमारी, ठक-ठक गैंग के आतंक, चोरी, लूट और लोगों को कैब में बिठाकर ठगने जैसी खुले में होने वाली वारदातों पर ज्यादा फोकस करेगा। किसी खास थाने के इलाके में रोजाना होने वाली वारदातों का पूरा डेटा इसमें फीड किया जाएगा। वारदात का वक्त, नेचर और उसकी निश्चत जगह भी चिह्नित की जाएगी।

इसमें पिछले कुछ वर्षों का डेटा फीड रहेगा। इसे लगातार अपडेट किया जाएगा। सॉफ्टवेयर अपने आप इस डेटा की स्टडी करेगा और पुलिस को अलर्ट भेजेगा कि फलां जगह, फलां वक्त पर झपटमारी या चोरी हो सकती है। इससे पुलिस को वहां अपराध रोकने में मदद मिल सकेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कहां होगी स्नैचिंग या चोरी, पुलिस को पहले ही मिल जाएगा अलर्ट

सिख दंगे के दोषी के परोल की मांग पर फैसला ले सरकार: HC

8 साल के बच्चे ने मासूम की नाले में डुबोकर की हत्या

झुग्गीवासियों को लालच देकर वोट मांग रहे हैं केजरीवाल: बीजेपी

डीयू : रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अब मई के दूसरे हफ्ते से

MBA कर चुकी जिम ट्रेनर की मदद से हुई थी बिंदापुर में डेढ़ करोड़ की लूट

पायलट की पत्नी का कातिल जयपुर से गिरफ्तार

नई दिल्ली
रिटायर्ड विंग कमांडर की पत्नी मीनू जैन (52) की हत्या के आरोपी को पकड़ लिया गया है। द्वारका पुलिस आरोपी को जयपुर से पकड़कर लाई। हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद यह जयपुर भाग गया था। पुलिस का कहना है कि वह मीनू के द्वारका सेक्टर-7 स्थित एयरफोर्स ऐंड नेवल अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में 25 अप्रैल की दोपहर आ गया था। अगले दिन सुबह तक वह फ्लैट में ही रहा था। इसी दौरान इसने वारदात को अंजाम दिया। कुछ महीने पहले ही उसकी मीनू जैन से जान-पहचान हुई थी।

द्वारका पुलिस ने बताया कि मीनू जैन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार का नाम दिनेश दीक्षित (56) है। वह जयपुर का रहने वाला है। उसे द्वारका पुलिस ने सोमवार शाम को जयपुर जाकर गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटी गई जूलरी और कैश भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि वह सफेद रंग की कार से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ था। कार पर उसने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में कार दिखाई दी थी। उसकी नंबर प्लेट की जांच की गई थी तो वह फेक निकली। मामले की जांच करते हुए पुलिस जयपुर स्थित घर तक जा पहुंची।

पूछताछ में उसने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उसने मीनू से दोस्ती बढ़ाई थी। यह दोस्ती फेसबुक या सोशल मीडिया के किसी अन्य माध्यम से हुई या किसी कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई पुलिस इसका पता लगा रही है। मीनू जैन का शव शुक्रवार को उनके फ्लैट में मिला था। तकिये से मुंह दबाकर उनकी हत्या की गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पायलट की पत्नी का कातिल जयपुर से गिरफ्तार

प्रचार के लिए कांग्रेस की 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

दिल्ली में मतदान की तिथि नजदीक आते देख कांग्रेस के प्रचार अभियान की रणनीति भी जोर पकड़ने लगी है। इसी के मददेनजर सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) द्वारा दिल्ली में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। यह सभी प्रचारक दिल्ली की सातों लोक सभा सीटों से पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
Read more: प्रचार के लिए कांग्रेस की 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

राजनीति में राह आसान नहीं, चुनौतियों के लिए तैयारः गंभीर

नई दिल्ली
क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट से पूर्वी दिल्ली से नामांकन भरने के बाद से ही विरोधी दल के आरोपों का सामना कर रहे हैं । पहले उनका नामांकन आखिरी दिन कुछ घंटे के लिए रोका गया । उसके बाद दो वोटर आईडी रखने और अनुमति के बिना रैली के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई । आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी और कांग्रेस के दिग्गज अरविंदर सिंह लवली का सामना कर रहे गंभीर ने स्वीकार किया कि राजनीति में चुनौतियां अलग हैं लेकिन वह इनका सामना करने के लिए तैयार हैं । उन्होंने भाषा से कहा, 'यह मेरे लिए नया है और मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं । जब लोगों के पास अपने क्षेत्र को देने के लिए कुछ नहीं होता तो वह आपकी आलोचना करने लगते हैं ।'

आतिशी के इस आरोप पर, कि नियम पता नहीं होने पर खेलना नहीं चाहिए, उन्होंने कहा,'मुझे एक ही नियम पता है कि राजनीति में जज्बात, सही इरादा और साफ दिल चाहिए जो मेरे पास है । वह पता नहीं, किन नियमों की बात कर रही हैं ।' उन्होंने कहा, 'मेरा क्रिकेट कैरियर भी चुनौतियों से भरा रहा है । मैं यहां भी राह आसान होने की उम्मीद नहीं करता । चुनौतियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है । मुझे पता है कि राजनीति की राह आसान नहीं है लेकिन मैं उसके लिए तैयार हूं ।'

गंभीर ने आगे कहा, 'मैं सकारात्मक राजनीति करने आया हूं और विकास ही मेरा विजन है । हम दिल्ली को लंदन या पैरिस नहीं बल्कि ऐसा शहर बनाना चाहते हैं जहां साफ हवा और पानी हो । झूठे वादों से ज्यादा ये मूल मुद्दे जरूरी हैं ।'

टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 खेल चुके गंभीर का कहना है कि क्रिकेट की चुनौतियों से अभी राजनीतिक चुनौतियों की तुलना करना जल्दबाजी होगी । उन्होंने कहा, 'मुझे अभी चुनावी राजनीति में उतरे पांच ही दिन हुए हैं । अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी । यहां अलग चुनौतियां हैं लेकिन रोमांचक हैं । हम क्रिकेट खेलते थे तो मकसद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना होता था और यहां तो हम उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं ।'

राजनीति में आने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो सिर्फ हर मसले पर एसी कमरे में बैठकर ट्वीट करता रहे और मैदान पर जाने का साहस नहीं दिखा सके । या तो मैं हर मसले पर आंख मूंद लेता या उसके लिए कुछ करता। जाहिर है कि मैंने दूसरा रास्ता चुना ।'

गंभीर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध करते आए हैं। वहीं, वह पाकिस्तान को चुनावी मसला बनाना गलत नहीं मानते । उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा अहम है और यह राष्ट्रीय एजेंडा या चुनावी मसला क्यों नहीं हो सकती । हमने पिछले 70 साल में देखा है कि बातचीत से कोई हल नहीं निकला । आपके पास अतीत में कई मौके थे कडे़ फैसले लेने के, लेकिन आपने नहीं लिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी और पुलवामा के बाद साहसिक फैसले लिए तो उन्हें बधाई देनी चाहिए।'

क्रिकेट के मैदान पर भी अपने दिल की सुनने के लिये मशहूर गंभीर ने कहा कि वह राजनीति में भी खुद को नहीं बदलेंगे । उन्होंने कहा, 'इसकी कोई जरूरत नहीं है । मैं सत्ता या पद का भूखा नहीं हूं । ऐसा होता तो पिछले साल दिल्ली की कप्तानी नहीं छोड़ता । मेरे जज्बात मेरी ताकत हैं और हमेशा रहेंगे ।'

विकास की अपनी परिभाषा के बारे में उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिए सभी बराबर हैं । दिल्ली और मुंबई के युवाओं को जो मौके मिल रहे हैं, वह कश्मीर के युवाओं को भी मिलने चाहिए । विकास का लाभ सभी तबकों को मिले जिनमें ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं । हम किसी को पीछे छोड़कर विकास की कल्पना नहीं कर सकते ।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राजनीति में राह आसान नहीं, चुनौतियों के लिए तैयारः गंभीर

गवर्निग बॉडी के गठन पर दिल्ली सरकार व डीयू आमने-सामने

दिल्ली सरकार और दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के फंड से सहायता प्राप्त डीयू के संबद्ध 2
Read more: गवर्निग बॉडी के गठन पर दिल्ली सरकार व डीयू आमने-सामने

आइजीआइ पर इमीग्रेशन का सर्वर ठप, लगी कतार

एयर इंडिया के सर्वर में खराबी आने के दो दिन बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों से इमीग्रेशन प्रणाली का सर्वर ठप हो गया। सर्वर बंद होने की वजह से यात्रियों का मैनुअली इमीग्रेशन किया गया।
Read more: आइजीआइ पर इमीग्रेशन का सर्वर ठप, लगी कतार

दूध कारोबारी को अगवा कर लूटी कार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली इलाके में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। खजूरी चौक पर दूध टैंकर के आने का इंतजार कर रहे कारोबारी को बदमाशों ने उनकी कार में ही अगवा कर लिया। कारोबारी को बंधक बनाकर कार में घुमाते रहे। पीड़ित के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के बाद दिल्ली विधानसभा के सामने कारोबारी को फेंककर उनकी कार मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित सुनील वर्मा (32) ऑटो से घर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more: दूध कारोबारी को अगवा कर लूटी कार

दिल्ली-NCR में लूट करने का वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने समस्तीपुर बिहार से 50 करोड़ रुपये की अष्टधातु की मूर्तियां लूटने वाले अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर के भाई समेत छह लोगों गिरफ्तार किया है।
Read more: दिल्ली-NCR में लूट करने का वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 बदमाश गिरफ्तार

क्रिकेट हंट के नाम पर युवा क्रिकेटरों से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में क्रिकेट हंट प्रतियोगिता के नाम पर देशभर के 350 से अधिक युवा क्रिकेटरों से लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है।
Read more: क्रिकेट हंट के नाम पर युवा क्रिकेटरों से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

IGI पर तकनीकी खराबी, इमिग्रेशन जांच में देरी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IGI पर तकनीकी खराबी, इमिग्रेशन जांच में देरी

महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही बीजेपी, आपः महाबल

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता और पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने सोमवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने वादों को पूरा करने में विफल साबित हुई हैं।

महाबल ने पत्रकारों से कहा, 'दिल्ली में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दूसरी घटनाएं बढ़ गई हैं। बीजेपी और आप दोनों ने वादा किया था कि वे महिलाओं को सुरक्षा देंगे, लेकिन वो पूरी तरफ विफल रहे। पश्चिमी दिल्ली के सांसद ने भी इस मुद्दे की कोई सुध नहीं ली।'

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने और सीसीटीवी लगाने के अपने वादे को पूरा करने में फ्लॉप रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही बीजेपी, आपः महाबल

वोटर कार्ड मामला, CM की पत्नी के खिलाफ शिकायत

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सोमवार को कथित रूप से दो मतदाता पहचान पत्र रखने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ एक अदालत में शिकायत दायर की। खुराना ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उनका एक पहचान पत्र उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र और दूसरा चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र का है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, 'चुनावी प्रक्रियाओं और नियमों के विपरीत और आम आदमी पार्टी (आप) जिसमें उनके पति राष्ट्रीय संयोजक हैं, को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए, आरोपी जानबूझकर दो अलग-अलग जगहों पर मतदाता सूची में अपना नाम बनाए हुए है।'

खुराना ने दिल्ली पुलिस को जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 की धाराओं 17 और 31 तथा अन्य प्रावधानों के तहत अपराध की जांच का निर्देश देने का अनुरोध किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वोटर कार्ड मामला, CM की पत्नी के खिलाफ शिकायत

बॉक्सर को लगाना होगा दमदार पंच

नए सूरमा विजेंद्र सिंह ----------------------- -सेलिब्रिटी होने के बावजूद विजेंद्र के लिए जीत की राह नहीं आसान -भाजपा और आप को हराने के लिए करनी होगी जी-तोड़ मेहनत संजीव गुप्ता नई दिल्ली
Read more: बॉक्सर को लगाना होगा दमदार पंच

सूखा और गीला कचरा अलग नहीं किया तो 15 मई के बाद लगेगा जुर्माना

निगमायुक्त ने सफाई शाखा से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे सभी वार्डों में कंपोस्टिंग प्लांट के लिए जगह चिन्हिंत करके दें। कचरा प्रबंधन नहीं किया तो जुर्माना लगाएगा।
Read more: सूखा और गीला कचरा अलग नहीं किया तो 15 मई के बाद लगेगा जुर्माना

पूर्वी दिल्ली की महापौर बनी अंजू कमलकांत

अंजू कमलकांत को पूर्वी दिल्ली नगर निगम का महापौर निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही संजय गोयल नए उप महापौर बने हैं। ढोल नगाड़ों की थाप और समर्थकों की बधाई के बीच नए महापौर को निवर्तमान महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने आसन ग्रहण करवाया।
Read more: पूर्वी दिल्ली की महापौर बनी अंजू कमलकांत

आप के पक्ष में सीवाईएसएस बनाएगी माहौल

आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी छात्र विग सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) को इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए माहौल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। रणनीति के अनुसार छात्र विग मतदान होने तक अब लगाचार प्रचार अभियान चलाएगा। यह अभियान किसी प्रत्याशी के लिए न होकर पार्टी के लिए होगा।
Read more: आप के पक्ष में सीवाईएसएस बनाएगी माहौल

नगर निगमों में भ्रष्टाचार जस का तस : आप

ली आम आदमी पार्टी (आप) ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है कि नए चेहरे नई उड़ान के नाम पर भाजपा ने नगर निगमों में नए कलेक्शन एजेंट लगाए हैं। न ही भाजपा शासित तीनों नगर निगमों में व्यवस्था सुधरी है और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ है। डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप के उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पांडेय ने कहा
Read more: नगर निगमों में भ्रष्टाचार जस का तस : आप

मैम, लड़के कसते हैं फब्तियां और करते हैं पीछा

दिल्ली के भाटी माइंस में महिलाओं के साथ बैठक में स्थानीय स्कूल में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्राओं ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिद से साथी छात्रों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत की। छात्राओं ने बताया कि लड़के उन्हें देखकर सीटी बजाते हैं। उनपर फब्तियां कसते हैं और घर जाते समय उनका पीछा करते हैं। आयोग की अध्यक्ष ने तुरंत भाटी माइंस थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया और छात्राओं के बयान दर्ज करने और लड़कों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Read more: मैम, लड़के कसते हैं फब्तियां और करते हैं पीछा

खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा जख्मी

शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर लोहे के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने भजनपुरा के रहने वाले हिमांशु (21) को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल नितिन (19) का इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पहले ही हिमांशु ने एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Read more: खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा जख्मी