दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित ने शास्त्री पार्क में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दिल्ली का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है और जितने भी विकास कार्य कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान 15 वर्षों में किए थे उनकी मरम्मत तक भाजपा और आप नहीं करा पाई। दिल्ली में रोजगार पूरी तरह से ठप्प हो गया है लोगों को अपना जीवन यापन करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा हैं। इस मौके पर शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ दिल्ली में जितने भी फ्लाइओवर बने वह सभी कांग्रेस सरकार के शासन में ही बने।
Read more: 'अध्यादेश लाकर सीलिग का किया जाएगा स्थायी समाधान'