Tuesday, April 30, 2019

मेरे पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड: गौतम गंभीर

नई दिल्ली
दो जगह से वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोपों के बीच पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड है। आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्वी दिल्ली से कैंडिडेट आतिशी ने आरोप लगाए थे कि गंभीर करोल बाग और राजेंद्र नगर दोनों जगहों के वोटर हैं।

अब इन आरोपों का खंडन करते हुए क्रिकेटर से राजनीति में आए गंभीर ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'मेरे पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड है, वह राजेंद्र नगर का है। मेरे पास और कोई वोटर आईडी कार्ड नहीं है।'

इससे पहले गंभीर ने कहा था कि इस पर फैसला चुनाव आयोग करेगी। हालांकि, उन्होंने साथ ही आप पर नकारात्मक राजनीतिक करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, 'जब आपके पास कोई विजन नहीं होता है और 4.5 सालों में आपने कुछ काम नहीं किया है तो आप ऐसे ही आरोप लगाते हैं। चुनाव आयोग ही इस पर फैसला करेगा। जब आपके पास एक विजन होता है तो आपको ऐसे नकारात्मक राजनीति की करने की जरूरत नहीं होती।'

आतिशी ने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपको नियम ही नहीं पता, तो खेल ही क्यों खेलते हैं? आतिशी ने इससे पहले चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि गंभीर के नामांकन-पत्र में विसंगतियां हैं। हालांकि, आयोग ने गंभीर की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेरे पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड: गौतम गंभीर