Wednesday, May 31, 2017
केजरीवाल के साढ़ू की शिकायत करने वाले शख्स पर जानलेवा हमला, सियासत तेज
Read more: केजरीवाल के साढ़ू की शिकायत करने वाले शख्स पर जानलेवा हमला, सियासत तेज
JNU के दो छात्र सिविल सर्विस में चयनित, हिंदी माध्यम में 33वां स्थान प्राप्त किया
Read more: JNU के दो छात्र सिविल सर्विस में चयनित, हिंदी माध्यम में 33वां स्थान प्राप्त किया
मनमानी करने वाली महिला स्टाफ पर कोर्ट सख्त
पिछले हफ्ते तीस हजारी कोर्ट में एक महिला स्टाफ मेंबर कोर्ट प्रोसिडिंग बीच में ही छोड़कर चल दीं। उस वक्त भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में कोलकाता से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई के एक गवाह का बयान दर्ज हो रहा था। महिला स्टेनोग्राफर कार्यवाही के बीच में अपनी सीट से खड़ी हो गई और बोली कि वह जा रही हैं, उनकी कैब बाहर इंतजार कर रही है।
महिला कर्मचारी के इस बर्ताव को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने अपने आदेश में कहा कि महिला स्टेनोग्राफर ने कार्यवाही जारी रहते हुए अपनी कुर्सी छोड़कर उसका अपमान किया और अथॉरिटी को नीचा दिखाने की जुर्रत की है। स्टेनोग्राफर के इस रवैये को अफसोसजनक बताते हुए अदालत ने कहा कि महिला ने भरी अदालत में जाने का एक बेकार से बहाना देकर तमाम वकीलों की मौजूदगी में हो रही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग को हाईजैक करने की कोशिश की। अदालत ने महिला के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही करने से खुद को रोकते हुए उचित ऐक्शन के लिए मामले को डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशन जज हेडक्वॉर्टर को रेफर कर दिया।
मामला पिछले हफ्ते का है जब एक स्टेनोग्राफर सवा 4 बजे अपनी कुर्सी से उठ गईं और बाहर जाते हुए कहने लगीं कि उनकी कैब बाहर वेट कर रही है। इस पर जज ने उनसे कहा कि अभी कोर्ट का समय खत्म नहीं हुआ है, जवाब में उन्होंने कहा कि सुप्रीटेंडेंट ऑफिस के बाहर जब तक वह अपनी अटेंडेंस मार्क करेंगी तब तक 5 बज जाएंगे। जज के दोबारा चेतावनी देने के बावजूद महिला स्टाफर बहस करने लगीं और जाने की जिद पर अड़ गईं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: मनमानी करने वाली महिला स्टाफ पर कोर्ट सख्त
देह व्यापार के लिए होता था कार इस्तेमाल, लिख रखा था 'भारत सरकार'
Read more: देह व्यापार के लिए होता था कार इस्तेमाल, लिख रखा था 'भारत सरकार'
बीवी के लिए 'गैरमर्द' बना शख्स, शौहर ने दावा किया तो साले ने जमकर पीटा
Read more: बीवी के लिए 'गैरमर्द' बना शख्स, शौहर ने दावा किया तो साले ने जमकर पीटा
ई-रिक्शा चालक मर्डर: हुलिया बदल छुपा था आरोपी
खुले में टॉयलेट करने को लेकर विवाद में शनिवार रात जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास ई-रिक्शा चालक रविंद्र की पीट-पीटकर हत्या का केस दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ में एक नाबालिग को भी पकड़ा है। दोनों आरोपी छात्र हैं। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व पेपर देने आए करीब 300 छात्रों के फॉर्म की छानबीन के बाद आरोपियों के बारे में सुराग मिल सका। इस केस में अभी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डीसीपी मिलिंद डुंबरे के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 19 साल के शेखर कपासिया के तौर पर हुई है। इसके साथ पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास ई-रिक्शा चालक रविंद्र से बहस हुई थी। इस दौरान हाथापाई हुई। रविंद्र और अन्य चालकों ने छात्रों को बेइज्जत करके भगा दिया था। वहां से दोनों ई-रिक्शा पकड़कर किरोड़ीमल कॉलेज पहुंचे जहां पर पेपर था। शाम को पेपर छूटने के बाद अपने तमाम फ्रेंड्स को साथ लेकर रविंद्र की तलाश में जीटीबी नगर पहुंचे। जहां काफी देर तक मंडराते रहे। मगर रविंद्र नहीं मिला। देर रात करीब साढ़े आठ बजे रविंद्र आया। उसी दौरान उसकी पिटाई की। आरोपियों ने दावा किया कि उनका इरादा हत्या करने का नहीं था। वह सिर्फ अपनी बेइज्जती का बदला लेने व सबक सिखाने के लिए आए थे।
सीनियर पुलिस अफसरों के मुताबिक, पुलिस को झगड़े की कोई पीसीआर कॉल उस दौरान नहीं मिली थी। वारदात के करीब डेढ़ घंटे बाद करीब 10 बजे कॉल मिली। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। शुरूआत में केस पूरी तरह ब्लाइंड था। सुरागकशी के लिए ई-रिक्शा चालकों के अलावा करीब 1000 से अधिक छात्रों से पूछताछ हुई। मेट्रो स्टेशन के पास ही एक सरकारी बीयर की शॉप से मिले सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के बारे में पहला सुराग मिला।
हुलिया के आधार पर ई-रिक्शा चालकों से बारी-बारी से पूछताछ की। केस की कड़ियां जुड़ती चली गई। गौरतलब है कि इस घटना की पॉलिटिकल आलोचना हुई थी। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी घर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से जोड़कर देखते हुए वेंकया नायडू ने अपने वेतन से 50 हजार रुपए का चेक दिया तो पीएम की तरफ से एक लाख की आर्थिक मदद दी गई। दिल्ली सरकार ने भी आश्रितों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था।
ई-रिक्शा चालक रविंद्र की हत्या में पकड़े गए दो आरोपियों के अलावा अभी एक दर्जन लड़कों की तलाश कर रही है। जिनमें पांच आरोपियों के बारे में पुलिस को पुख्ता सुराग मिल चुके हैं। जॉइंट सीपी राजेश खुराना के मुताबिक, वारदात के अगले दिन रविंद्र की मौत की खबर मीडिया के जरिए आरोपी छात्रों को मिली थी। पुलिस के डर की वजह से आरोपियों ने दिल्ली छोड़ दिया था। मुख्य आरोपी शेखर कपासिया को उसके पैतृक घर मुजफफरनगर जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी छात्र डीयू के स्कूल ऑफ लैग्वेज का सेकंड ईयर का छात्र है।
शेखर डीयू के अरबिंदो कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का स्टूडेंट है। वहीं पकड़ा गया नाबालिग एसओएल पॉलिटिकल से बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। दोनों मुजफ्फरनगर के एक ही गांव के रहने वाले हैं। वहीं शेखर पिछले दो साल से संत नगर इलाके में रह रहा है। घटना वाले दिन नाबालिग का किरोड़ीमल कॉलेज में पेपर था। पेपर देने से पूर्व शेखर और नाबालिग ने बीयर खरीदकर पी। इसी दौरान उनका रविंद्र से झगड़ा हो गया।
पहचान छुपाने के लिए बदला था वेश
इस केस को सुलझाने में पुलिस की एक दर्जन टीमें लगी थीं। पुलिस ने सबसे पहले किरोड़ीमल कॉलेज में उस दिन एग्जाम देने आए छात्रों की डिटेल जुटाई। उसके बाद एक-एक कर सभी छात्रों की जानकारी निकाली तो पता चला कि नाबालिग छात्र अपने दिल्ली के घर से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। उसके आधार पर पुलिस नाबालिग, बाद में शेखर तक पहुंची। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वारदात के बाद उन लोगों ने अपने मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दिए थे और वह अपने गांव आ गए थे। टीवी पर सीसीटीवी क्लिप चलने के बाद शेखर इतना बुरी तरह डर गया कि उसने पहचान छिपाने के लिए अपना वेश बदल लिया था।
'रविंद्र कर रहा था टॉयलेट'
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपियों ने जो कहानी बताई है वो बिल्कुल उलट है। आरोपियों का दावा है कि वारदात वाले दिन रविंद्र ई-रिक्शा रोककर टॉयलेट कर रहा था। दोनों ने इसका विरोध किया तो वह उनसे बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर उसने एक आरोपी को पीट भी दिया। पेपर होने के बाद नाबालिग व शेखर शाम को मिले। शेखर ने अपने दोस्तों को कॉल कर दी। रात के समय आरोपियों ने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास रविंद्र की पिटाई कर दी। मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी खुद को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी कह रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ई-रिक्शा चालक मर्डर: हुलिया बदल छुपा था आरोपी
हथियार दिखाकर कारोबारी से 3 लाख लूटे
मौरिस नगर इलाके में मंगलवार को डीयू मेट्रो स्टेशन के पास दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार कारोबारी से तीन लाख रुपये लूट लिए गए। बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो ध्यान भटकाने के लिए स्कूटी सवार कारोबारी को इशारा किया कि उनकी स्कूटी का साइड स्टैंड खुला है। जैसे ही स्कूटी धीमी हुई, बाइक पर पीछे बैठा बदमाश फुर्ती से स्कूटी पर बैठ गया। पीठ पर हथियार सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आगे ले गए। उसके बाद कैश लूटकर फरार हो गए। मामले में मौरिस नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये वारदात को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मुखर्जी नगर स्थित भाई परमानंद कॉलोनी निवासी हरदीप सिंह मोरी गेट इलाके में स्पेयर पार्ट्स का बिजनस करते हैं। घर से 3 लाख रुपये और दस्तावेज लेकर दुकान जाने के लिए निकले थे। पहले खालसा कॉलेज के पास पेट्रोल भरवाया, फिर कश्मीरी गेट की तरफ जाने लगे। रास्ते में करीब 10 बजे बदमाशों के चंगुल में फंस गए।
वे हरदीप सिंह को पार्श्वनाथ बिल्डिंग से आगे ले गए, वहां रोड किनारे स्कूटी रुकवा कर उन्हें थप्पड़ मारा और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। पीछे बदमाशों का बाइक सवार साथी चल रहा था। दोनों बाइक से भाग निकले।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: हथियार दिखाकर कारोबारी से 3 लाख लूटे
प्रॉपर्टी की ओनरशिप चेंज कराना पड़ेगा महंगा
नॉर्थ दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब किसी प्रॉपर्टी की ओनरशिप (म्यूटेशन/ ई-नेम चेंज) चेंज कराना महंगा पड़ेगा। नॉर्थ एमसीडी ने म्यूटेशन फीस में 10 गुना बढ़ोतरी का प्लान बनाया है। अफसरों का कहना है कि म्यूटेशन फीस 150 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। जिन लोगों को म्यूटेशन सर्विस का लाभ हफ्ते भर में लेना है, उनके लिए तत्काल सर्विस भी लागू किया जाएगा। लेकिन, ऐसे मामलों में म्यूटेशन फीस और भी महंगा होगा। लोगों को समान्य फीस की तुलना में 500 रुपये और अधिक देना होगा।
59 सालों से म्यूटेशन फीस में बढ़ोतरी नहीं
नॉर्थ एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एमसीडी) एक्ट 1957 में बनाया गया था। उस दौरान म्यूटेशन फीस 150 रुपये तय किया गया। इसके बाद फीस में बढ़ोतरी ही नहीं की गई। अफसरों का तर्क है कि 59 सालों में काफी कुछ बदलाव आया है। प्रॉपर्टी के रेट बढ़ गए हैं। प्रॉपर्टी टैक्स कैलकुलेशन रेट यूनिट एरिया से बदलकर कवर्ड एरिया के अनुसार कर दिया गया है। लेकिन, म्यूटेशन फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसलिए म्यूटेशन फीस में बढ़ोतरी का प्लान बनाया गया है।
म्यूटेशन फीस होगा 1500 रुपये
अफसरों का कहना है कि आज के हलात को देखते हुए म्यूटेशन फीस 1500 रुपये प्रति केस करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा जिन लोगों को म्यूटेशन सर्विस तत्काल चाहिए, उन्हें समान्य फीस की तुलना में और अधिक फीस देना होगा। ऐसे मामलों में तत्काल सर्विस के लिए लोगों को 2000 रुपये म्यूटेशन फीस देना होगा।
म्यूटेशन फीस में बढ़ोतरी हफ्ते भर में
अफसरों का कहना है कि म्यूटेशन सर्विस ऑनलाइन किया जा रहा है। सर्विस ऑनलाइन होने के साथ ही फीस में भी बढ़ोतरी कर दी जाएगी। यह सर्विस अगले 5 या 6 दिनों में ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और प्रॉपर्टी टैक्स डेटा भी फीड हो चुका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: प्रॉपर्टी की ओनरशिप चेंज कराना पड़ेगा महंगा
CBI अफसर बनकर लूट लिए 90 हजार रुपये
स्पेशल 26 की तर्ज पर सीबीआई अफसर बनकर आए तीन लोग एक शख्स के घर में जबरन घुसकर डेढ़ लाख कैश और जूलरी लेकर फरार हो गए। वारदात बिंदापुर इलाके की है। आरोपियों ने अफसर वाले अंदाज में मामला दर्ज करने की धमकी देकर बैंक से 90 हजार रुपये भी निकलवा लिए। तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, राजीव कुमार परिवार समेत जैन कॉलोनी उत्तम नगर में रहते हैं। पुलिस को घटना के बारे में बताया कि 20 मई की दोपहर तीन लोग घर आए। उस वक्त उनकी पत्नी थी। आरोपियों ने खुद को सीबीआई अफसर बताया और कहा कि दो नंबर का काम करने की कंप्लेंट पर यहां आए हैं। वाइफ ने पति को फोन कर घर बुलाया। इसके बाद राजीव घर पहुंचे। आरोपियों ने एक कागज दिया और बताया कि यह सर्च वॉरंट है। उस पर राजीव का हस्ताक्षर लेने के बाद आरोपियों ने पूरे घर की तलाशी ली, जिसमें 60 हजार रुपये, दो अंगूठी और एक पासबुक मिले।
आरोपियों ने पूछताछ की तो राजीव ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं। लेकिन आरोपियों ने एक भी बात नहीं सुनी और दो नंबर का काम करने का आरोप लगाकर आईटी रिटर्न दिखाने को कहा। आरोपी धमकाने लगे और उस पर टैक्स चोरी का आरोप लगाने लगे। मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे। पासबुक देखकर 90 हजार की डिमांड की। एक आरोपी राजीव के साथ बैंक जाकर अकाउंट से कैश भी निकलवा लाया। इसके बाद सभी अरोपी वहां से फरार हो गए। इस बाबत पुलिस में केस दर्ज कराया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: CBI अफसर बनकर लूट लिए 90 हजार रुपये
ईस्ट एमसीडी की डेंगी मामले में जबर्दस्त खिंचाई
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिविल एजेंसी की इस बात को लेकर खिंचाई की है कि वह राजधानी की सड़कों से कूड़ा हटाने में फेल हो रही है। अदालत ने डेंगी और चिकनगुनिया रोकने के लिए तमाम आदेश पारित किए हैं। अदालत ने कहा कि अगर अदालत के निर्देश का पालन नहीं हुआ तो कंटेप्ट ऑफ कोर्ट के लिए तैयार रहना होगा। हाई कोर्ट की ऐक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरि शंकर ने मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि राजधानी की सड़कों से कूड़ा नहीं हटाया गया है। अदालत ने कहा है कि आपने हलफनामे में कहा है कि आपने राजधानी के तमाम एरिया को साफ कर दिया है। जबकि मीडिया रिपोर्ट कह रही है कि चार दिनों से कूड़ा नहीं हटाया गया है।
हाई कोर्ट ने कहा है कि मामला बेहद गंभीर है। डेंगी और चिकनगुनिया के मामले में ईस्ट एमसीडी ने जो भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है वह पूरी तरह से उलट है। ये कंटेप्ट ऑफ कोर्ट की तरह है। आप (ईस्ट एमसीडी) गलत ऐफिडेविट फाइल नहीं कर सकते। आपके अपनी जिम्मेदारी से भागने के कारण आम लोग परेशान नहीं हो सकते। ईस्ट एमसीडी के जूरिडिक्शन में कूड़ा को लेकर चैनल में न्यूज दिखाया गया है और हलफनामा कुछ और कह रहा है।
कोर्ट रूम में प्रॉजेक्टर द्वारा प्रोग्राम को प्ले किया गया और उसमें तमाम मुद्दे दिखाए गए। ईस्ट एमसीडी के कर्मियों की सैलरी के पेमेंट न होने का मामला, ड्रेनेज सफाई के लिए जूते आदि की कमी और अन्य उपकरणों की कमी को भी उजागर किया गया है। अदालत ने दिल्ली सरकार के अर्बन डेवलपमेंट सेक्रटरी, सिविल बॉडी के कमिश्नर से कहा है कि वह विडियो प्रोग्राम देखें। अदालत ने चैनल टीम से कहा है कि वह जहां भी कूड़ा आदि है उसे रैंडम इंस्पेक्शन करें और 2 जून को रिपोर्ट पेश करें।
अदालत में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि दिल्ली सरकार और सिविल एजेंसी चिकनगुनिया और डेंगी रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाए हैं। वहीं दिल्ली सरकार और सिविल बॉडी ने कोर्ट को बताया था कि मच्छर जनित इन बीमारियों को रोकने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ईस्ट एमसीडी की डेंगी मामले में जबर्दस्त खिंचाई
दिल्ली विधानसभा ने GST बिल को दी मंजूरी, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने रखे सुझाव
Read more: दिल्ली विधानसभा ने GST बिल को दी मंजूरी, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने रखे सुझाव
एम्स में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का पर्चा लीक, सीबीआइ जांच की मांग
Read more: एम्स में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का पर्चा लीक, सीबीआइ जांच की मांग
दिल्ली-एनसीआर में 25 जून को दस्तक दे सकता है मानसून
Read more: दिल्ली-एनसीआर में 25 जून को दस्तक दे सकता है मानसून
केजरीवाल का निर्देश, AC कमरों से बाहर निकल कर जनता के पास जाएं अधिकारी
Read more: केजरीवाल का निर्देश, AC कमरों से बाहर निकल कर जनता के पास जाएं अधिकारी
दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में बुलाए जाएंगे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक
Read more: दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में बुलाए जाएंगे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक
सत्येंद्र जैन की संपत्ति सील करने के आदेश में कुछ भी गलत नहीं: हाई कोर्ट
Read more: सत्येंद्र जैन की संपत्ति सील करने के आदेश में कुछ भी गलत नहीं: हाई कोर्ट
IGI एयरपोर्ट पर 2.52 करोड़ मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ धरा गया अफगानी नागरिक
Read more: IGI एयरपोर्ट पर 2.52 करोड़ मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ धरा गया अफगानी नागरिक
'स्वच्छ भारत की ओर एक कदम होगा सेनेटरी नैपकिन को टैक्स फ्री करना'
Read more: 'स्वच्छ भारत की ओर एक कदम होगा सेनेटरी नैपकिन को टैक्स फ्री करना'
जज ने पूछा, तुम्हारे पिता को क्या सजा दें, बच्चे ने दिया मासूमियत भरा जवाब
Read more: जज ने पूछा, तुम्हारे पिता को क्या सजा दें, बच्चे ने दिया मासूमियत भरा जवाब
सिख शिक्षण संस्थान बंद कराने की साजिश: डीएसजीपीसी
Read more: सिख शिक्षण संस्थान बंद कराने की साजिश: डीएसजीपीसी
गोहत्या के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका राहुल-सोनिया का पोस्टर
Read more: गोहत्या के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका राहुल-सोनिया का पोस्टर
ई-रिक्शा चालक रवींद्र की हत्या के मामले में नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
Read more: ई-रिक्शा चालक रवींद्र की हत्या के मामले में नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
दिल्ली में आनंद विहार बनेगा देश का सबसे साफ स्टेशन, रेल मंत्रालय की पहल
Read more: दिल्ली में आनंद विहार बनेगा देश का सबसे साफ स्टेशन, रेल मंत्रालय की पहल
दिल्ली विस में पहली बार विधायक की पिटाई, कपिल मिश्रा को बाहर निकाला
Read more: दिल्ली विस में पहली बार विधायक की पिटाई, कपिल मिश्रा को बाहर निकाला
DU Admission: 10 दिन में डेढ लाख रजिस्ट्रेशन, सफल आवेदन एक भी नहीं
Read more: DU Admission: 10 दिन में डेढ लाख रजिस्ट्रेशन, सफल आवेदन एक भी नहीं
दिल्ली सरकार का वादा, इस बार कागजों पर नहीं होगा नालों की सफाई का कार्य
Read more: दिल्ली सरकार का वादा, इस बार कागजों पर नहीं होगा नालों की सफाई का कार्य
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना
Read more: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना
अब हरियाणा की युवती की यूपी में हत्या, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मारी गोली
Read more: अब हरियाणा की युवती की यूपी में हत्या, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मारी गोली
पति-पत्नी को खाप पंचायत बता रही भाई-बहन, कुछ दिन पहले हुई थी शादी
Read more: पति-पत्नी को खाप पंचायत बता रही भाई-बहन, कुछ दिन पहले हुई थी शादी
जीएसटी से महंगाई बढ़ना तय: सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीएसटी सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया को दोषपूर्ण बताया और इससे राष्ट्रीय राजधानी में महंगाई बढ़ने का दावा किया है। सिसोदिया ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर दिल्ली सरकार जीएसटी के पक्ष में है, लेकिन इसे लागू करने के दोषपूर्ण तरीके को देखते हुए महंगाई बढ़ना तय है। सिसोदिया ने दिल्ली के 50 से अधिक व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद यह बात कही।
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में कहा कि 28 पर्सेंट का टैक्स स्लैब बहुत ज्यादा है और सरकार को मिनिमम टैक्स-मोर कम्प्लायंस के फॉर्मुले पर काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि वो 3 जून को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में व्यापारियों के पक्ष को पुरजोर तरीके से रखेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो चाहते हैं कि ज्यादातर वस्तुओं पर 5 पर्सेंट और 12 पर्सेंट का टैक्स हो ना कि 18 पर्सेंट और 28 पर्सेंट।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में यह सबसे बड़ा बदलाव है। सिसोदिया ने कहा कि वह लगातार इस पहलू को जीएसटी परिषद में उठाते रहे हैं। पिछली बैठक में भी उन्होंने झाड़ूसे लेकर ट्रैक्टर जैसे उत्पादों की कीमत में इजाफे से मंहगाई बढ़ने की आशंका जतायी थी। उन्होंने कहा कि अभी इन वस्तुओं पर 5 से 12.5 प्रतिशत वैट और इतना ही उत्पाद शुल्क लगता है, लेकिन अब 28 प्रतिशत जीएसटी लगने से इनकी कीमतें बढ़ना तय है जिससे आम आदमी के लिये गुजर बसर कठिन हो जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जीएसटी विधेयक पारित करने के लिये कल विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। इसमें जीएसटी कर प्रणाली की जटिलता और इसे लागू करने की दोषपूर्ण प्रोसेस के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: जीएसटी से महंगाई बढ़ना तय: सिसोदिया
Tuesday, May 30, 2017
IAS मौत: पुलिस ने 30 लोगों से की पूछताछ
जम्मू-कश्मीर कैडर के ट्रेनी आईएएस अधिकारी आशीष दहिया की स्विमिंग पूल में डूबकर हुई मौत फिलहाल सवालों के घेरे में है। दहिया की मौत वसंत विहार के एक क्लब में पूलसाइड पार्टी के दौरान उस वक्त हुई थी जब वह अपने बैचमेट के साथ मंगलवार को पार्टी कर रहे थे। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है और अब तक 30 लोगों से पूछताछ की गई है।
पार्टी में एक महिला अधिकारी जब पूल में गिर गई थीं उस वक्त वह उनकी मदद के लिए दहिया पूल में कूदे थे। उन्होंने महिला अधिकारी को तो सुरक्षित बाहर निकाल दिया, लेकिन वह खुद डूब गए। हालांकि, डबकर मरने की थिअरी पर उनके घरवाले गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
12 मई को मसूरी में ट्रेनिंग खत्म होने के बाद दहिया को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में फील्ड ट्रेनिंग के लिए निकलना था। सोमवार को उनके बैच का दीक्षांत समारोह भी हुआ था। इस उपलब्धि को शेयर करने के लिए दहिया अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रहे थे। एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 'ट्रेनी आईएएस अधिकारी की मौत डूबने की वजह से हुई है।' पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, '12.50 मिनट के करीब वसंत विहार पीसीआर पर कॉल आई जिसमें फॉरेन सर्विस क्लब इंस्टिट्यूट के पूल में एक शख्स के डूबने की सूचना दी गई थी।' पुराने जेएनयू के पास स्थित इस क्लब से दहिया को पास के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक दहिया अपने साथियों के साथ गेट-टुगेदर के लिए वहां पहुंचे थे।
पढ़ें: साथी महिला ऑफिसर को बचाने की कोशिश में IAS ऑफिसर की मौत
प्रतयक्षदर्शियों के अनुसार, 'पूलसाइड पार्टी के दौरान कुछ युवा आईएएस अधिकारियों ने शाम में तैरने की योजना बनाई। जब वह पूल पर पहुंचे तो उन्होंने वहां दहिया के शरीर को उल्टा होकर पानी पर तैरते देखा। तुरंत मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रमेश बासल जो वहां पार्टी अटेंड करने के लिए भी मौजूद थे पहुंचे और उनकी जांच शुरू की। जब तक उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया जा रहा था उस दौरान उनको सांस देने की भी कोशिश की गई। अस्पताल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।'
इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 30 लोगों से पूछताछ की है। इसमें सिक्यॉरिटी गार्ड, वेटर और कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। पुलिस ने क्लब में लगे 8 सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है। हालांकि, इनमें से कोई भी कैमरा पूल की तरफ नहीं लगा था।
साउथ वेस्ट डीसीपी ईश्वर सिंह के अनुसार, 'हमने बॉडी विसरा सैंपल भी जमा किए हैं और जांच के लिए इन्हें भेजा है। शुरुआती जांच से ऐसा नहीं लग रहा है कि इस मामले में किसी ने साजिशन हत्या को अंजाम दिया है, लेकिन हम सभी नजरिए से जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: IAS मौत: पुलिस ने 30 लोगों से की पूछताछ
खाप से डरे कपल ने थाने में ली शरण
खाप पंचायत के खौफ से डरे के एक विवाहित जोड़े ने दिल्ली के ख्याला पुलिस स्टेशन में शरण ली है। 2 दिन पहले पुलिस के पास पहुंचे इस जोड़े का कहना है कि समान जाति में शादी करने की वजह से उन्हें खाप से लगातार धमकियां मिल रही हैं। जोड़े ने 1 महीने पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन परिवार के डर से किसी को बताया नहीं। दोनों अपने परिवार के साथ रह रहे थे और घरवालों से छुपकर एक-दूसरे से मिलते रहे।
युवक का कहना है कि शनिवार को मैंने अपने परिवार के सामने अपने प्यार का इजहार किया और बताया कि अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता हूं। युवक के अनुसार, 'लड़की शारीरिक रूप से अक्षम है और उसी जाति की होने के कारण उसके परिवार ने रिश्ते से इनकार कर दिया। परिवार का कहना है कि लड़की की बांह नहीं है और साथ ही वह एक ही जाति की है इसलिए उसे बहन की नजर से देखना चाहिए। परिवार ही इस मामले को लेकर पंचायत में गया।'
वहीं युवती का कहना है, 'हमने अपने परिवार के फैसले का भी विरोध किया, लेकिन हमारे पैरंट्स जबरदस्ती हमें घर लेकर चले गए। उन्होंने हमसे पंचायत के फैसले को मानने के लिए कहा। हमारे पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि अपने घरवालों को बता सकें इसलिए हमने पुलिस के पास मदद के लिए गुहार लगाई।' युवती का कहना है कि पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारे परिवार और पंचायत को समझाने और हमारे फैसले से राजी करने की कोशिश करेंगे।
पुलिस स्टेशन से वापस जाकर प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी की खबर परिवार को दी और वापस थाने में शरण के लिए पहुंच गए। सोमवार की दोपहर दोनों परिवार और पंचायत को पुलिस अधिकारियों ने थाने में बुलाया। पुलिस का कहना है, 'दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए मामले को सुलझाया गया। कोई केस दरज नहीं किया गया है। हमें परिवार और पंचायत को मनाने में 6 घंटे से अधिक समय लगे।'
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: खाप से डरे कपल ने थाने में ली शरण
दिल्ली-एनसीआर में बरसेगी राहत की बौछार
दिल्ली के लोगों के लिए यह सप्ताह मौसम के लिहाज से खुशखबरी ला सकता है। बुधवार की शाम और गुरुवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार धूल भरी आंधी चल सकती है और बारिश भी हो सकती है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, '31 मई और 1 जून को धूल भरी आंधी और हवाएं दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में चल सकती है।'
मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम चक्र में बदलाव के कारण शुक्रवार तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से कम रह सकता है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री नोट किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 'ह्यूमिडिटी सामान्य से अधिक रहा और यह 39 फीसदी से 82 फीसदी के बीच दरज किया गया। पूर्व से आने वाली हवाओं के कारण नमी अधिक है।'
मौसम अधिकारियों का कहना है कि बुधवार-गुरुवार को बारिश की संभावना बांग्लादेश कोस्ट के आसपास मंगलवार को बने साइक्लोन की वजह से नहीं है। पूरे उत्तर भारत में चल रही धूल भरी हवाएं और पूर्वी भारत भी इसके चपेट में है। जम्मू-कशमीर में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में भी पारा लुढ़का है।
मौसम विभाग के अनुसार, 'दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम आकाश में बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली-एनसीआर में बरसेगी राहत की बौछार
यूपी में कॉल सेंटर कर्मी युवती को धड़ाधड़ मिल रहे अश्लील SMS, खुला यह राज
Read more: यूपी में कॉल सेंटर कर्मी युवती को धड़ाधड़ मिल रहे अश्लील SMS, खुला यह राज
सरपंच व पार्षद तय करेंगे रेलवे की विकास गति, प्रभु ने मांगी सलाह
Read more: सरपंच व पार्षद तय करेंगे रेलवे की विकास गति, प्रभु ने मांगी सलाह
टीवी न्यूज चैनल पर लाइव होते ही BJP नेत्री को भेजता है अश्लील SMS
Read more: टीवी न्यूज चैनल पर लाइव होते ही BJP नेत्री को भेजता है अश्लील SMS
यूपी गैंगरेप में आया नया मोड़, पुलिस को राजस्थान में मिले अहम सुराग
Read more: यूपी गैंगरेप में आया नया मोड़, पुलिस को राजस्थान में मिले अहम सुराग
हत्या या आत्महत्या: फ्लैट में लटकता मिला IIT-पीएचडी छात्रा का शव
Read more: हत्या या आत्महत्या: फ्लैट में लटकता मिला IIT-पीएचडी छात्रा का शव
2G: रतन टाटा व नीरा राडिया के खिलाफ आज कोर्ट में दस्तावेज करेंगे स्वामी
Read more: 2G: रतन टाटा व नीरा राडिया के खिलाफ आज कोर्ट में दस्तावेज करेंगे स्वामी
GST बिल पारित कराने के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज
Read more: GST बिल पारित कराने के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज
पंजाब से चार आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली के दिग्गज नेताओं को मारना चाहते थे
Read more: पंजाब से चार आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली के दिग्गज नेताओं को मारना चाहते थे
प्रॉपर्टी विवाद में एक की गोली मार कर हत्या
मंगलवार सुबह छावला इलाके में एक शख्स की हत्या कर दी गई। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद का मामला बता रही है। मुख्य आरोपी मृतक का भतीजा है।
खबर मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने खून से लथपथ हालत में शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पुनीत के रूप में हुई। आरोपी का नाम देवेंद्र है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को जब पुनीत नंगली सकरावती स्थित फैक्ट्री में काम के लिए निकले तभी हमलावरों ने गोली मारकर पुनीत की हत्या कर दी। पुनीत को पांच गोलियां मारी गई हैं। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि नजफगढ़ घुम्मनहेड़ा रोड पर खरखड़ी नाहर गांव के पास एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा है। घटनास्थल के पास छानबीन के दौरान पुलिस को हाथ से लिखा नोट भी मिला। इसमें लिखा था- ‘हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ। फैसला अगर जंग से होगा तो जंग ही सही।’ नोट पर तीन व्यक्तियों के नाम भी लिखे हैं। पुलिस नोट पर लिखे नामों से संपर्क कर हत्या के इस वारदात में उनकी भूमिका की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र के पिता का नाम सुंदर है। सुंदर की दो शादियां हैं। देवेंद्र और उसकी मां सुंदर के साथ नहीं रहते हैं। सुंदर और उसके भाइयों ने पैतृक जमीन बेची थी। इसके बाद सभी भाइयों ने अपने अपने हिस्से के पैसे रख लिए। देवेंद्र इस पैसे में अपना हिस्सा चाहता था। उधर सुंदर का साथ उसके सभी भाई दे रहे थे। इस बात को लेकर देवेंद्र पूरे परिवार से गुस्से में था। इसके पहले भी देवेंद्र ने निगम चुनाव के दिन ही पुनीत पर गोली चलाई थी। गोली पुनीत को नहीं लगी थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: प्रॉपर्टी विवाद में एक की गोली मार कर हत्या
नॉर्थ MCD: 2 हफ्ते में नई पार्किंग पॉलिसी
आए दिन ट्रैफिक जाम लगने से परेशान लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने नई पार्किंग पॉलिसी तैयार की है। अगले दो हफ्ते में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर दो जगहों पर इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा। नई पॉलिसी कमला नगर स्थित मंडेलिया चौक और मॉडल टाउन-2 में लागू होगी। इन दोनों जगहों पर जाम से निजात के लिए एमसीडी सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीआरआरआई) से साइंटिफिक तरीके से ट्रैफिक स्टडी भी कराएगी। नई पार्किंग पॉलिसी को एनजीटी ने हरी झंडी दे दी है।
एनजीटी के आदेश पर बनाई गई पॉलिसी
दिल्ली में आए दिन ट्रैफिक जाम और उससे होने वाले प्रदूषण से लोग कई सालों से परेशान हैं। गाड़ियों के धुएं से होने वाले प्रदूषण से परेशानी के चलते एनजीटी ने डीडीए, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, तीनों एमसीडी और दिल्ली पुलिस को आपस में मिलकर नई पार्किंग पॉलिसी तैयार करने को कहा था। ट्राइब्यूनल के आदेश पर पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने पॉलिसी ड्राफ्ट की थी, लेकिन एमसीडी ने उस पॉलिसी पर कई सवाल खड़े किए थे। इसके बाद ट्राइब्यूनल ने नॉर्थ एमसीडी अफसरों को पार्किंग पॉलिसी बनाने को कहा और रिपोर्ट 3 मई तक सबमिट करने का आदेश दिया। इसके बाद एमसीडी ने नए सिरे से पॉलिसी तैयार की और ट्राइब्यूनल को दी, जिसपर ट्राइब्यूनल ने मुहर लगा दी है।
पार्किंग की 5 कैटिगरी
नॉर्थ एमसीडी ने जो पार्किंग पॉलिसी तैयार की है, उसे 5 कैटिगरी में बांटा गया है। पहले कैटिगरी में ऑथराइज्ड पार्किंग है, जिसमें मल्टिलेवल पार्किंग और सरफेस पार्किंग को शामिल किया गया है। दूसरा नो पार्किंग जोन और तीसरा पेनल्टी पार्किंग जोन है। चौथा क्लियर-वे और 5वीं कैटिगरी रेजिडेंशल और बिजनेस पार्किंग जोन हैं। इन पांचों कैटिगरी के पार्किंग को ही दिल्ली में लागू करने का प्लान है। किस इलाके में किस कैटिगरी की पार्किंग पॉलिसी लागू की जाए, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से एरिया का सुझाव मांगा गया है।
इन इलाको में पेनल्टी पार्किंग
चांदनी चौक, वॉल्ड सिटी (नई सड़क, नया बाजार रोड, मेन चांदनी चौक रोड, श्रद्धानंद मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, बाजार सीताराम, चावड़ी बाजार), रानी झांसी रोड, कमला मार्केट, रोशनआरा रोड, सदर बाजार का पूरा एरिया, करोल बाग का पूरा एरिया, पहाड़गंज और दरियागंज का पूरा एरिया, कमला नगर का पूरा एरिया, किंग्सवे कैंप, मुखर्जी नगर, रोहिणी, आजादपुर मंडी एरिया, राजा गार्डन मॉल एरिया, क्लब रोड एरिया, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया आदि।
यहां से शुरुआत
नॉर्थ एमसीडी के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर के अनुसार नॉर्थ एमसीडी की ओर से तैयार इस पॉलिसी को एनजीटी से पास कराया गया है। अब इस नई पॉलिसी को पायलट प्रॉजेक्ट के तहत कमला नगर मंडेलिया चौक और मॉडल टाउन-2 में लागू किया जाएगा। इन दोनों जगहों पर इस पॉलिसी को लागू करने के बाद अगर जाम से राहत मिलती है तो दूसरे इलाको में भी इसी पार्किंग पॉलिसी को लागू किया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: नॉर्थ MCD: 2 हफ्ते में नई पार्किंग पॉलिसी
40 लाख की लूट का वॉन्टेड बदमाश अरेस्ट
नई दिल्ली
क्राइम ब्रांच ने भारत नगर इलाके में हुई 40 लाख की आर्म्ड रॉबरी में वॉन्टेड बदमाश को अरेस्ट किया है। आरोपी बदमाश की पहचान पवन (23) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई रकम में से 2.20 लाख रुपये भी बरामद किए। पूछताछ में उसने लूटपाट की एक और वारदात में शामिल होने का जुर्म कबूला है।
डीसीपी रामगोपाल नाइक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 40 लाख की लूट का मास्टर माइंड छिपने के लिए नए ठिकाने की तलाश में पवन रोहिणी सेक्टर तीन में स्थित एमटीएनएल ऑफिस के पास आने वाला है। इस सूचना के आधार पर एसीपी ईश्वर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पूरण पंत सहित अन्य पुलिस वालों की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने बताई गई जगह पर ट्रैप लगा दिया। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद वह एक शख्स पहुंचा। अचानक उसे वहां पर पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ तो वह वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसने 40 लाख की लूट सहित एक अन्य वारदात में भी शामिल होने का जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि जो रकम उसके पास से जब्त की गई, वह उसी लूटी गई रकम का हिस्सा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 40 लाख की लूट का वॉन्टेड बदमाश अरेस्ट
यमुना किनारे आएगी पहाड़ों की खूबसूरती
यमुना नदी के किनारों को साफ-सुंदर बनाने और उन्हें पुराने रूप में लौटाने के लिए डीडीए ने फाइनल प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत पहले लोहे के पुराने पुल से लेकर आईटीओ ब्रिज तक के हिस्से पर काम होगा। इसके बाद सेकंड फेज में यमुना के बचे हुए बाकी हिस्सों को लिया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि यमुना के किनारों को सुंदर बनाने के काम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की योजना बनाई जा रही है। जैसे ही पीएमओ से इसके लिए डेट मिल जाएगी, किनारों को सुंदर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। डीडीए के एक सीनियर अफसर ने बताया कि पहले फेज में यमुना पल्ला से ओखला तक के हिस्से में लोहे के पुल से आईटीओ ब्रिज तक के करीब 2.5 किलोमीटर एरिया को चुना गया है।
उन्होंने बताया कि इसमें एक बायोडायवर्सिटी पार्क भी बनाया जाएगा। लोगों के घूमने-फिरने के लिए करीब 2.5 किलोमीटर लंबा वॉक-वे भी बनाया जाएगा। इसमें लोगों को किसी हिल स्टेशन जैसा फील कराने के लिए जमीन को ऊंचा-नीचा भी किया जाएगा। इनके बीच में छोटी-छोटी झीलें भी बनाईं जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर काम लकड़ी से ही किया जाएगा। वॉक-वे भी लकड़ी का बनाया जाएगा। बीच-बीच में कुछ झौंपड़ियां भी बनाईं जाएंगी। वह भी लकड़ी की ही होंगी। लोगों के खाने-पीने के लिए अस्थायी इंतजाम भी किए जा सकते हैं। इसके लिए बांस का इस्तेमाल किया जाएगा। डीडीए का कहना है कि यमुना नदी के किनारों को सुंदर बनाने का मतलब यह नहीं है कि इसके प्राकृतिक रूप से छेड़छाड़ की जाएगी। सीमेंट और कंक्रीट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। किनारों के ब्यूटिफिकेशन का मतलब यह होगा कि किनारों को इनके पुराने रूप में लौटाया जाएगा।
जहां अभी गंदगी और कूड़ा-करकट पड़ा रहता है, उन जगहों को साफ करके एक सुंदर पार्क में तब्दील किया जाएगा। यहां आकर लोग सैर कर सकें और आराम से बैठकर यमुना नदी को निहार सकें। इसके लिए वुडन हट और वॉक-वे बनाए जाएंगे। अधिकारी का कहना है कि इसके अलावा यमुना के पानी को साफ करने का काम भी किया जा रहा है। हालांकि यह दोनों मामले अलग-अलग हैं। किनारों को सुंदर बनाने का काम जल्दी ही शुरू किया जा सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: यमुना किनारे आएगी पहाड़ों की खूबसूरती
चिकनगुनिया और डेंगी से निपटने को तैयार: सत्येंद्र जैन
जीटीबी हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगी और चिकनगुनिया के इलाज के लिए हम तैयार हैं, लेकिन सरकार चाहती है कि इन बीमारियों की नौबत ही नहीं आए। उन्होंने कहा कि मच्छरों की ब्रीडिंग कम करने के लिए एमसीडी और बाकी संबंधित एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है।
सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद मीडिया से कहा कि मच्छरों को बढ़ने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में उपराज्यपाल स्तर पर बैठकें हुई हैं। सभी नगर निकायों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा अलग- अलग अस्पतालों को अपने यहां बेड की संख्या 10 से 20 प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि अस्पताल चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, अपने बेड 10 से 20 प्रतिशत बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि डेंगी के इलाज के लिए तो हम तैयार हैं, इलाज में कोई दिक्कत नहीं है। केवल दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दस हजार बेड हैं, पिछले साल डेंगी सीजन में 350 फीवर क्लिनिक चलाए गए थे, जबकि इससे पहले केवल 100 क्लिनिक ही चलाए गए थे। इस साल अगर जरूरत हुई तो और ज्यादा क्लिनिक खोले जाएंगे। जैन ने दिलशाद गार्डन इलाके में स्थित इस अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिवार से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने ओपीडी में आए मरीजों से बात की, सभी को फ्री में दवा मिल रही थी।
इस साल अभी मॉनसून आने में देरी है, लेकिन चिकनगुनिया के लगभग 100 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले साल चिकनगुनिया के कुल 12,221 मामले सामने आए, जिनमें 9749 मामलों की पुष्टि की गई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: चिकनगुनिया और डेंगी से निपटने को तैयार: सत्येंद्र जैन
आनंद विहार बनेगा देश का सबसे साफ स्टेशन, लगेगा 800 किलोवाट का सोलर पैनल
Read more: आनंद विहार बनेगा देश का सबसे साफ स्टेशन, लगेगा 800 किलोवाट का सोलर पैनल
दवा ठेकेदारों का भुगतान रोकने पर अधिकारियों का कटे वेतन: केजरीवाल
Read more: दवा ठेकेदारों का भुगतान रोकने पर अधिकारियों का कटे वेतन: केजरीवाल
डेंगू रोकने के लिए केजरीवाल सरकार को निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को अखिल भारतीय स्तर पर चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर ही डेंगू और चिकनगुनिया के लिये अभियान चलाना चाहिए। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का देश भर में बडा प्रभाव पड़ा है, दिल्ली सरकार को भी ऐसा ही कुछ करना चाहिए।
पीठ ने कहा, 'यह केंद्र सरकार का एक बहुत अच्छा प्रयास है। यह हर जगह है, चाहे वह टीवी हो, रेडियो या फिर अखबार। इसलिये इसी तर्ज पर डेंगू और चिकनगुनिया के लिये भी कुछ किया जाना चाहिये।' पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा कि उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिये।'
पीठ ने इन बीमारियों को शहर में फैलने से रोकने के लिये ऐहतियाती कदम को रेखांकित करते हुये विज्ञापन जारी करने में विफल रहने पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगमों की भी खिंचाई की। हालांकि सभी पक्षों की तरफ से मौजूद वकीलों ने अदालत से कहा कि रोकथाम के लिये उपाय किये गये हैं और विज्ञापन भी जारी किए गए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: डेंगू रोकने के लिए केजरीवाल सरकार को निर्देश
गोल्फ खेलने के लिए डॉक्टर ने बेटी की दोस्त को बता दिया पत्नी, मामला दर्ज
Read more: गोल्फ खेलने के लिए डॉक्टर ने बेटी की दोस्त को बता दिया पत्नी, मामला दर्ज
तैराकी में मेडल जीतने वाले IAS की डूबने से मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
Read more: तैराकी में मेडल जीतने वाले IAS की डूबने से मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
दिल्ली-NCR के आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, जल्ह हो सकती है बारिश
Read more: दिल्ली-NCR के आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, जल्ह हो सकती है बारिश
बिना आवाज बदमाशों को दबोचेगी पुलिस, साइकिल पर पट्रोलिंग करेंगे पुलिसकर्मी
Read more: बिना आवाज बदमाशों को दबोचेगी पुलिस, साइकिल पर पट्रोलिंग करेंगे पुलिसकर्मी
कपिल ने LG लिखा खत, बोले- सीएम बना रहे हैं दबाव, न हो ठेकेदारों का भुगतान
Read more: कपिल ने LG लिखा खत, बोले- सीएम बना रहे हैं दबाव, न हो ठेकेदारों का भुगतान
देह व्यापार के दलदल से बचने के लिए किशोरी ने ट्रेन से लगाई छलांग, बचाई आबरू
Read more: देह व्यापार के दलदल से बचने के लिए किशोरी ने ट्रेन से लगाई छलांग, बचाई आबरू
जानिये, जान गंवाने वाले होनहार IAS अफसर आशीष दहिया के बारे में
Read more: जानिये, जान गंवाने वाले होनहार IAS अफसर आशीष दहिया के बारे में
आज देश भर में दवा दुकानों की हड़ताल, दिल्ली-एनसीआर में बंद बेअसर
Read more: आज देश भर में दवा दुकानों की हड़ताल, दिल्ली-एनसीआर में बंद बेअसर
अस्पताल में दवाइयों की कमी, कार्रवाई करेगी सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार अपने अस्पतालों में दवा आपूर्तिकर्ताओं के बिल का भुगतान नहीं होने के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन काटा जा सकता है।
केजरीवाल ने मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को पत्र लिखकर ये निर्देश दिए। केजरीवाल ने हाल में संजय गांधी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इसी दौरान उनके समक्ष यह मामला आया। मुख्य सचिव से बुधवार सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा गया है। इसमें बिल के भुगतान नहीं होने के पीछे का कारण बताने को कहा गया है। बिल का भुगतान नहीं किए जाने के कारण दवाइयों की कमी हो गई है जिससे किफायती स्वास्थ्य सेवा के लिए सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज प्रभावित हुए हैं।
शहर के सरकारी अस्पताल जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं, केजरीवाल ने उनसे निपटने के लिए एक तंत्र विकसित करने की बात की जिसके तहत कोई भी चूक होने पर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। केजरीवाल ने अगले सोमवार तक समग्र योजना की मांग करते हुए लिखा, 'यदि देरी से भुगतान करने पर कोई शुल्क (कर) अदा किया जाना होगा, तो यह राशि जिम्मेदार अधिकारी के वेतन से काटी जानी चाहिए।'
केजरीवाल ने मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में पिछले सप्ताह एक औचक दौरे के बाद नाखुशी व्यक्त की थी। केजरीवाल ने पाया कि अस्पताल परीक्षण सुविधाएं एवं मुफ्त दवाएं मुहैया कराने के उसके आदेश का पालन करने में विफल रहा है जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अस्पताल में एक नया चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: अस्पताल में दवाइयों की कमी, कार्रवाई करेगी सरकार
किडनैपिंग के बाद पकड़े जाने का डर, की खुदकुशी
25 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए एक 18 साल के लड़के ने अपने कजिन का अपहरण करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने हनीट्रैप का सहारा लिया। उसने सोशल मीडिया पर खुद को लड़की के रूप में पेश कर उससे संपर्क किया और मिलने का दिन तय किया। हालांकि,अक्षय की इस योजना का अंत बेहद त्रासदीपूर्ण रहा।
पुलिस जब इस केस के बिल्कुल तह तक पहुंच तुकी थी, तभी आरोपी अक्षय ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। अक्षय ने पूर्वी दिल्ली स्थित अपने दोस्त के घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि 2 सप्ताह पहले बर्थडे पार्टी पर अक्षय और उसके दोस्तों ने यश सारस्वत के अपहरण की योजना बनाई। अक्षय ने श्रेया त्यागी नाम से एक फेसबुक अकाउंट बनाया और कई लोगों को फ्रेंडलिस्ट में शामिल किया। उसने इस अकाउंट को असली दिखाने की हर संभव कोशिश की।
अक्षय एक दिन बाद सारस्वत के घर पहुंचा। अक्षय ने श्रेया का फेसबुक अकाउंट उसे दिखाते हुए कहा कि वह उसे बेहद पसंद करती है और उसकी दोस्त बनना चाहती है। इसके बाद सारस्वत ने श्रेया को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी, जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया। दोनों एक-दूसरे से रातभर चैट करते और उन्होंने एक-दूसरे को अपना नंबर भी दिया। इसके बाद दोनों ने वॉट्सऐप पर चैट करना शुरू किया और फिर भजनपुरा में मिलने की बात तय हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सारस्वत मिलने के लिए तैयार हो गया और लड़की के लिए फूल भी खरीदा। अक्षय़ और उसके कुछ दोस्त दूर से खड़े होकर सारस्वत को आते देख रहे थे, लेकिन दिनदहाड़े उसका अपहरण करने को लेकर डर रहे थे। अक्षय अपने भाई के पास गया और कहा कि श्रेया ने उसे रात में बुलाया है।' पुलिस ने बताया कि उनकी योजना के मुताबिक, सारस्वत रात 11 बजे भजनपुरा फ्लाईओवर के पास पहुंचा। उसके हाथ में तब भी गुलाब का फूल था। अक्षय और उसके तीन दोस्त वहां मौजूद थे,तीनों ने उसे कार के अंदर खींच लिया।
वे सारस्वत को बागपत ले गए जहां से उन्होंने सारस्वत के परिवार को फिरौती के लिए फोन किया। सारस्वत के पैरंट्स कैश लेकर घटनास्थल पर पहंचे। कैश लेने के बाद चारों सारस्वत को छोड़कर फरार हो गए। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में लग गई। पकड़े जाने के डर से अंत में अक्षय ने खुदकुशी कर ली। उसका शव उसके दोस्त की मां ने देखा जिन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों रवि, राजा और दीन दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: किडनैपिंग के बाद पकड़े जाने का डर, की खुदकुशी
कांग्रेस दफ्तर के बाहर गाय की पूजा, सोनिया-राहुल के पोस्टर पर कालिख पोती
Read more: कांग्रेस दफ्तर के बाहर गाय की पूजा, सोनिया-राहुल के पोस्टर पर कालिख पोती
Monday, May 29, 2017
गैंगरेप Exclusive: एनसीआर छोड़ चुके बदमाश, अन्य राज्यों पर पुलिस की नजर
Read more: गैंगरेप Exclusive: एनसीआर छोड़ चुके बदमाश, अन्य राज्यों पर पुलिस की नजर
निगम पदाधिकारियों के चयन पर बंटी भाजपा, पार्टी में असमंजस की स्थिति
Read more: निगम पदाधिकारियों के चयन पर बंटी भाजपा, पार्टी में असमंजस की स्थिति
IAS की संदिग्ध हालात में दिल्ली में मौत, कल कश्मीर में ज्वाइन करना था
Read more: IAS की संदिग्ध हालात में दिल्ली में मौत, कल कश्मीर में ज्वाइन करना था
कपिल की केजरीवाल को चुनौती- रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाएं, है हिम्मत
Read more: कपिल की केजरीवाल को चुनौती- रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाएं, है हिम्मत
वाट्सएप पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाला यूपी का अफसर सस्पेंड
Read more: वाट्सएप पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाला यूपी का अफसर सस्पेंड
'देखो, गधा मूत रहा है' पढ़कर भी लोग करते पेशाब
दिल्ली की सड़कों के किनारे वाली दीवारों पर आपने कई जगह 'देखो, गधा मूत रहा है' या 'गधे के पूत यहां मत मूत' जैसी अपमानित करने वाली पंक्तियां लिखी हुई देखी होंगी। जंगपुरा में राजदूत होटल के सामने वाली दीवार पर तो जीसस, जैन तीर्थांकर, हिंदू देवी-देवताओं, मुस्लिम पीर और सिख गुरु की टाइल्स भी लगी हुई हैं, लेकिन इनमें से कोई भी चीज लोगों की सड़क किनारे खुलेआम पेशाब करने की आदत को नहीं बदल पा रही है। जंगपुरा के एक स्थानीय नागरिक मनोज शर्मा का कहना है कि ये सारे तरीके असफल हो रहे हैं, क्या हममें अब थोड़ी सी भी शर्म बाकी है?
नेहरू प्लेस में रहने वाले एक बुजुर्ग वीरेंद्र गुप्ता ने नाक पर रूमाल रखते हुए कहा कि लोगों में बिल्कुल शर्म नहीं रह गई है। वह सावित्री सिनेमा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर खड़े थे , जहां के फुटपाथ सड़क किनारे पेशाब करने वाले लोगों के कारण चलने लायक नहीं रह गए। पास की मस्जिद के मौलाना अर्शद ने कहा कि यहा जमीन पर कब्रें बनी हुई हैं पर आप हमेशा दर्जनों लोगों को यहां पर खुले में पेशाब करने हुए देख सकते हैं।
नेहरू प्लेस में सड़क किनारे खोमचे पर तंबाकू प्रॉडक्ट बेचने वाले संदीप चौहान इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि टॉइलट यहां से कई किलोमीटर दूर है, ऐसे में टैक्सी ड्राइवर, सिक्यॉरिटी गार्ड और फेरीवालों को न चाहते हुए भी ऐसे ही खुले में जाना पड़ता है। निजामुद्दीन, जंगपुरा, पुलानी दिल्ली और लाल किला के फेरीवालों और खोमचेवालों का यही कहना है।
ये लोग पूरी तरह से गलत भी नहीं है। मिंटो रोड पर दो म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेडक्वॉर्टर हैं लेकिन बाहर लगे हुए टॉइलट बूथ के हाल इतने खराब हैं कि उन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इनके दरवाजे टूटे हुए हैं और यूजर्स को टैंक में से पानी लेना पड़ता है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन एरिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने 10 टॉइलट बूथ्स का हाल ऐसा है कि लोग वहां से बाहर निकलकर ही सांस ले पाते हैं। फर्श गंदे पानी से भरा हुआ है और बिल्कुल इस्तेमाल करने लायक नहीं।
एक राहगीर, डॉक्टर अशफाक कुरैशी ने पब्लिक टॉइलट्स के हालात देखकर कहा कि हम ऐसे देश में हैं जहां हमें बताया जाता है कि अगर सीधे तौर पर आपके अपने घर को कोई नुकसान नहीं हो रहा है तो आप अपने काम से मतलब रखें और फिर यह तो सार्वजनिक जगह है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'देखो, गधा मूत रहा है' पढ़कर भी लोग करते पेशाब
गुजरात दंगों पर किताब लिखने वालीं पत्रकार अब गोवध पर ट्वीट कर फंसी
Read more: गुजरात दंगों पर किताब लिखने वालीं पत्रकार अब गोवध पर ट्वीट कर फंसी
लोगों के बीच करते थे देह व्यापार का धंधा, नकली ग्राहक के जरिये किया राजफाश
Read more: लोगों के बीच करते थे देह व्यापार का धंधा, नकली ग्राहक के जरिये किया राजफाश
लुटेरों की हरकत से इंसानियत शर्मसार, शव ले जा रही पत्नी-बेटी को भी नहीं छोड़ा
Read more: लुटेरों की हरकत से इंसानियत शर्मसार, शव ले जा रही पत्नी-बेटी को भी नहीं छोड़ा