Tuesday, May 30, 2017

दिल्ली-एनसीआर में बरसेगी राहत की बौछार

नई दिल्ली
दिल्ली के लोगों के लिए यह सप्ताह मौसम के लिहाज से खुशखबरी ला सकता है। बुधवार की शाम और गुरुवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार धूल भरी आंधी चल सकती है और बारिश भी हो सकती है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, '31 मई और 1 जून को धूल भरी आंधी और हवाएं दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में चल सकती है।'

मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम चक्र में बदलाव के कारण शुक्रवार तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से कम रह सकता है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री नोट किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 'ह्यूमिडिटी सामान्य से अधिक रहा और यह 39 फीसदी से 82 फीसदी के बीच दरज किया गया। पूर्व से आने वाली हवाओं के कारण नमी अधिक है।'

मौसम अधिकारियों का कहना है कि बुधवार-गुरुवार को बारिश की संभावना बांग्लादेश कोस्ट के आसपास मंगलवार को बने साइक्लोन की वजह से नहीं है। पूरे उत्तर भारत में चल रही धूल भरी हवाएं और पूर्वी भारत भी इसके चपेट में है। जम्मू-कशमीर में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में भी पारा लुढ़का है।

मौसम विभाग के अनुसार, 'दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम आकाश में बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली-एनसीआर में बरसेगी राहत की बौछार