Tuesday, May 30, 2017

डेंगू रोकने के लिए केजरीवाल सरकार को निर्देश

नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को अखिल भारतीय स्तर पर चल रहे स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर ही डेंगू और चिकनगुनिया के लिये अभियान चलाना चाहिए। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का देश भर में बडा प्रभाव पड़ा है, दिल्ली सरकार को भी ऐसा ही कुछ करना चाहिए।

पीठ ने कहा, 'यह केंद्र सरकार का एक बहुत अच्छा प्रयास है। यह हर जगह है, चाहे वह टीवी हो, रेडियो या फिर अखबार। इसलिये इसी तर्ज पर डेंगू और चिकनगुनिया के लिये भी कुछ किया जाना चाहिये।' पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा कि उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिये।'

पीठ ने इन बीमारियों को शहर में फैलने से रोकने के लिये ऐहतियाती कदम को रेखांकित करते हुये विज्ञापन जारी करने में विफल रहने पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगमों की भी खिंचाई की। हालांकि सभी पक्षों की तरफ से मौजूद वकीलों ने अदालत से कहा कि रोकथाम के लिये उपाय किये गये हैं और विज्ञापन भी जारी किए गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डेंगू रोकने के लिए केजरीवाल सरकार को निर्देश