नई दिल्ली
क्राइम ब्रांच ने भारत नगर इलाके में हुई 40 लाख की आर्म्ड रॉबरी में वॉन्टेड बदमाश को अरेस्ट किया है। आरोपी बदमाश की पहचान पवन (23) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई रकम में से 2.20 लाख रुपये भी बरामद किए। पूछताछ में उसने लूटपाट की एक और वारदात में शामिल होने का जुर्म कबूला है।
डीसीपी रामगोपाल नाइक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 40 लाख की लूट का मास्टर माइंड छिपने के लिए नए ठिकाने की तलाश में पवन रोहिणी सेक्टर तीन में स्थित एमटीएनएल ऑफिस के पास आने वाला है। इस सूचना के आधार पर एसीपी ईश्वर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पूरण पंत सहित अन्य पुलिस वालों की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने बताई गई जगह पर ट्रैप लगा दिया। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद वह एक शख्स पहुंचा। अचानक उसे वहां पर पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ तो वह वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसने 40 लाख की लूट सहित एक अन्य वारदात में भी शामिल होने का जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि जो रकम उसके पास से जब्त की गई, वह उसी लूटी गई रकम का हिस्सा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 40 लाख की लूट का वॉन्टेड बदमाश अरेस्ट