Wednesday, May 31, 2017

CBI अफसर बनकर लूट लिए 90 हजार रुपये

नई दिल्ली
स्पेशल 26 की तर्ज पर सीबीआई अफसर बनकर आए तीन लोग एक शख्स के घर में जबरन घुसकर डेढ़ लाख कैश और जूलरी लेकर फरार हो गए। वारदात बिंदापुर इलाके की है। आरोपियों ने अफसर वाले अंदाज में मामला दर्ज करने की धमकी देकर बैंक से 90 हजार रुपये भी निकलवा लिए। तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, राजीव कुमार परिवार समेत जैन कॉलोनी उत्तम नगर में रहते हैं। पुलिस को घटना के बारे में बताया कि 20 मई की दोपहर तीन लोग घर आए। उस वक्त उनकी पत्नी थी। आरोपियों ने खुद को सीबीआई अफसर बताया और कहा कि दो नंबर का काम करने की कंप्लेंट पर यहां आए हैं। वाइफ ने पति को फोन कर घर बुलाया। इसके बाद राजीव घर पहुंचे। आरोपियों ने एक कागज दिया और बताया कि यह सर्च वॉरंट है। उस पर राजीव का हस्ताक्षर लेने के बाद आरोपियों ने पूरे घर की तलाशी ली, जिसमें 60 हजार रुपये, दो अंगूठी और एक पासबुक मिले।

आरोपियों ने पूछताछ की तो राजीव ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं। लेकिन आरोपियों ने एक भी बात नहीं सुनी और दो नंबर का काम करने का आरोप लगाकर आईटी रिटर्न दिखाने को कहा। आरोपी धमकाने लगे और उस पर टैक्स चोरी का आरोप लगाने लगे। मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे। पासबुक देखकर 90 हजार की डिमांड की। एक आरोपी राजीव के साथ बैंक जाकर अकाउंट से कैश भी निकलवा लाया। इसके बाद सभी अरोपी वहां से फरार हो गए। इस बाबत पुलिस में केस दर्ज कराया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CBI अफसर बनकर लूट लिए 90 हजार रुपये