Wednesday, May 31, 2017

हथियार दिखाकर कारोबारी से 3 लाख लूटे

नई दिल्ली
मौरिस नगर इलाके में मंगलवार को डीयू मेट्रो स्टेशन के पास दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार कारोबारी से तीन लाख रुपये लूट लिए गए। बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो ध्यान भटकाने के लिए स्कूटी सवार कारोबारी को इशारा किया कि उनकी स्कूटी का साइड स्टैंड खुला है। जैसे ही स्कूटी धीमी हुई, बाइक पर पीछे बैठा बदमाश फुर्ती से स्कूटी पर बैठ गया। पीठ पर हथियार सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आगे ले गए। उसके बाद कैश लूटकर फरार हो गए। मामले में मौरिस नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये वारदात को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मुखर्जी नगर स्थित भाई परमानंद कॉलोनी निवासी हरदीप सिंह मोरी गेट इलाके में स्पेयर पार्ट्स का बिजनस करते हैं। घर से 3 लाख रुपये और दस्तावेज लेकर दुकान जाने के लिए निकले थे। पहले खालसा कॉलेज के पास पेट्रोल भरवाया, फिर कश्मीरी गेट की तरफ जाने लगे। रास्ते में करीब 10 बजे बदमाशों के चंगुल में फंस गए।

वे हरदीप सिंह को पार्श्वनाथ बिल्डिंग से आगे ले गए, वहां रोड किनारे स्कूटी रुकवा कर उन्हें थप्पड़ मारा और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। पीछे बदमाशों का बाइक सवार साथी चल रहा था। दोनों बाइक से भाग निकले।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हथियार दिखाकर कारोबारी से 3 लाख लूटे