Wednesday, November 30, 2016

10 दिनों में दूसरी बार मिला टैटू वाला कटा शव

नई दिल्ली
साउथ दिल्ली के खानपुर इलाके की पब्लिक पार्किंग में युवती का गला काटकर मर्डर कर दिया गया। पुलिस का अनुमान है कि हत्यारा लड़की का जानकार था। मर्डर केस दर्ज कर मुजरिम की तलाश की जा रही है।

किसी धारदार हथियार से युवती का गला काटा गया था। आशंका है कि उसका गला पार्किंग में ही काटा गया था। ठुड्डी पर चोट के निशान थे। यह वारदात मंगलवार रात में खानपुर टी पॉइंट के पास स्थित पार्किंग में हुई। बुधवार आठ बजे पार्किंग में खड़ी इको गाड़ी के नीचे लड़की का शव पड़ा देखा गया। शव का कुछ हिस्सा गाड़ी के नीचे से बाहर निकला हुआ था। आसपास काफी खून बिखरा हुआ था। पार्किंग अटेंडेंट ने पुलिस को खबर दी। साकेत थाने के एसएचओ नीरज त्यागी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

मृत लड़की ने ब्लैक कलर की टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहन रखी थीं। पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की की उम्र करीब 22-23 साल के दरम्यान थी। उसके हाथों पर दो स्टार और RN और Z टैटू बने हुए हैं। बीते 10 दिनों में यह दूसरी बार है जब टैटू वाला शव बरामद हुआ हो। पुलिस का कहना है कि ये टैटू इस मामले में बेहद अहम हैं क्योंकि कुछ समय पहले मुनिरका में मिले महिला के सिर कटे शव पर भी ऐसे ही टैू देखे गए थे।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

(TOI इनपुट के साथ)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 10 दिनों में दूसरी बार मिला टैटू वाला कटा शव

एफडीसी वाली 344 दवाओं पर रोक के खिलाफ दिल्ली HC में याचिका स्वीकार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिक्स डोज कॉम्बिनेशन वाली 344 दवाओं पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के खिलाफ फार्मा कंपनियों की ओर से 454 याचिकाएं दायर की गई है।
Read more: एफडीसी वाली 344 दवाओं पर रोक के खिलाफ दिल्ली HC में याचिका स्वीकार

57 साल के सीने में धड़का 'जयपुर का दिल'

दुर्गेशनंदन झा, नई दिल्ली
57 साल के गिरधर सिंह पिछले 6 महीनों से जीवन के लिए प्रार्थना के सहारे जिंदा थे। उनका हार्ट ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन दो बार भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया। एक बार डोनर का परिवार हार्ट डोनेट करने से पीछे हट गया और दूसरी बार का डोनर भी किसी वजह से उन्हें हार्ट नहीं दे पाया।

मंगलवार को गिरधर सिंह के भाग्य ने उनका साथ दिया, ऐक्सिडेंट में जान गंवा चुके एक 30 वर्षीय शख्स के परिवार ने उनके अंगों का दान करने का फैसला किया। शख्स के हार्ट को जयपुर से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल(SGRH) पहुंचाया गया और डॉक्टरों ने गिरधर सिंह को नई जिंदगी दी। हार्ट को आईईजीआई एयरपोर्ट से अस्पताल तक सही-सलामत पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

गिरधर सिंह का दिल पिछले 6 महीनों से ठीक से काम नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से गिरधर सामान्य तरीके से रोजमर्रा के काम नहीं कर पा रहे थे। गिरधर के दिल में करीब 50 पर्सेंट तक की सूजन आ गई थी, जिसकी वजह से वह 5.5 सेमी की साइज से बढ़कर 8.5 सेमी का हो गया था।

SGRH के हार्ट ट्रांसप्लांटेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ. सुजय शाद ने बताया, 'अस्पताल को एक स्वस्थ दिल के बारे में नैशनल ऑर्गन ऐंड टिशू ट्रांसपोर्टेशन ऑर्गनाइजेशन से जानकारी मिली, साथ में यह भी पता चला कि डोनर परिवार चाहता है कि डोनेशन दोपहर में जल्द से जल्द किया जाए।' डॉ. शाद ने आगे बताया, ऐसे मामलों में समय का बहुत महत्व होता है इसलिए जल्दी से जल्दी दस्तावेज तैयार किए गए और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जल्द से जल्द ग्रीन कॉरिडोर बनाया।

किडनी और लिवर के मुकाबले हार्ट ट्रांसप्लांट का विंडो पीरियड(अंग को सुरक्षित रखने की अवधि) बहुत कम होती है। इसे ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की एक टीम अस्पताल में गिरधर सिंह को सर्जरी के लिए तैयार कर रही थी और जैसे ही हार्ट अस्पताल पहुंचा, ट्रांसप्लांट शुरू किया गया और 4.5 घंटे में 57 वर्षीय गिरधर का दिल धड़कने लगा।

डॉक्टरों का कहना है कि सफल सर्जरी के बाद हार्ट का मरीज अमूमन एक दशक तक आराम से जिंदा रह सकता है। हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद अब तक का सबसे ज्यादा जीवन का रेकॉर्ड 33 वर्ष का है।

इस खबर को अंग्रेजी में प​ढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 57 साल के सीने में धड़का 'जयपुर का दिल'

दिल्ली-एनसीआरः अगले दो-तीन दिनों तक नहीं मिलेगी कोहरे से राहत

समूचे उत्तर भारत के साथ पूरे दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी घना कोहरा छाया रहा। वहीं, सामान्य तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
Read more: दिल्ली-एनसीआरः अगले दो-तीन दिनों तक नहीं मिलेगी कोहरे से राहत

दिल्लीः आज से वेतनमान सप्ताह शुरू,एटीएम-बैंकों के बाहर लगी लंबी कतार

नोट बंदी के बाद बृहस्पतिवार को पहली एक तारीख है। महीना पूरा होने पर एक तारीख को कई भुगतान करने होते हैं।
Read more: दिल्लीः आज से वेतनमान सप्ताह शुरू,एटीएम-बैंकों के बाहर लगी लंबी कतार

दिल्ली पर दागः हर दिन 34 महिलाएं होती हैं अपराध का शिकार

दिल्ली पुलिस के ताजा आंकड़ों में 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच एक महीने में ही महिलाओं के साथ 1034 आपराधिक मामले दर्ज किए गए।
Read more: दिल्ली पर दागः हर दिन 34 महिलाएं होती हैं अपराध का शिकार

दिल्ली के गांव में हिरण के घुसने से हड़कंप!

दिल्ली
मयूर विहार के पास पड़ने वाले दल्लूपुरा गांव में बुधवार को सांभर प्रजाति का हिरण घुस आने से अफरातफरी मच गई। गांव में पूरे दिन कौतूहल का माहौल बना रहा। हिरण इसी इलाके के कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद गांव में घुसा था। वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैंक्विजाइजर्स की बदद से शाम को तकरीबन 6 बजे बेहोश कर इसपर काबू पाया।

इस गांव में हिरण के घुसने से वन विभाग इसलिए भी आश्चर्य में है क्योंकि पूर्वी दिल्ली के इस इलाके में किसी जानवर का घुसना बहुत ही रेयर है। ऐसा माना जा रहा है कि यह हिरण यमुना बैंक से होते हुए गांव में दाखिल हुआ होगा।

हिरण पर काबू पाने के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम शाम को गांव पहुंची और उसने तकरीबन एक घंटे में रेस्क्यू आॅपरेशन को अंजाम दिया। पार्क में हिरण देखकर गांववालों ने सवेरे 9 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

ग्रामीणों के मुताबिक, यह हिरण गांव में मंगलवार देर रात गाजीपुर की तरफ से आया और बंद बड़े निगम के सार्वजनिक शौचालय के परिसर में बैठ गया। गांव में सांभर हिरण के आने की सूचना पाते ही इलाके के आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचने लगे। इस हिरण ने गांव के ही एक शख्स पर गुस्से में हमला कर दिया। इसमें वह जख्मी हो गया। हालांकि, अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली के गांव में हिरण के घुसने से हड़कंप!

लगातार दूसरी सुबह घने कोहरे की चपेट में दिल्ली

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर आज लगातार दूसरी सुबह घने कोहरे की आगोश में है। सुबह 7.25 बजे दिल्ली का तापमान गिरकर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जिससे पैदा हुए कोहरे की वजह से विजिबलिटी लगभग जीरो हो गई है। इस कारण कुछ फ्लाइट्स और ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हुई है।

धौला कुआं, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, फरीदाबाद, अक्षरधाम, नोएडा, गुड़गांव, रजौरी गार्डन, आर के आश्रम आदि में कोहरे का कुछ ज्यादा ही असर दिख रहा है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न साइक्लोन नाडा से सर्द हवा देश के उत्तरी इलाकों में पहुंच रहा है। इससे हवा की नमी कई गुना बढ़ गई।

आईजीआई मेट के हेड डॉ. आर. के. जेनामनी के मुताबिक, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा था कि गुरुवार को सुबह कुछ जगहों पर घना कोहरा छाएगा। उसने अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की उम्मीद जताई थी।






55716958

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लगातार दूसरी सुबह घने कोहरे की चपेट में दिल्ली

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली के 4 पर्यटकों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में सरोवरनगरी से छह किलोमीटर दूर नैनीताल-भवाली मार्ग पर पर्यटकों की इको फोर्ड कार अनियंत्रित होकर 1000 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी।
Read more: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली के 4 पर्यटकों की दर्दनाक मौत

नए भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए कठिन डगर 'दिल्ली फतह'

मनोज तिवारी का कहना है कि अमित शाह ने उन जैसे नए कार्यकर्ता पर विश्वास कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
Read more: नए भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए कठिन डगर 'दिल्ली फतह'

राहत नहींः दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन छाया हुआ हैै घना कोहरा

बुधवार की तरह आज भी तड़के सड़कों पर दृश्यता काफी कम होने की वजह से गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Read more: राहत नहींः दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन छाया हुआ हैै घना कोहरा

पिछले 5 साल के अकाउंट की हो जांच: AAP

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष पर हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेस में पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि पीएम ने नोटबंदी के राज को बीजेपी के अपने नेताओं और अपने करीबी लोगों को पहले ही बता दिया था, जिसके सुबूत के तौर पर सामने आ रही वे लैंड डील्स हैं, जिन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर बीजेपी ने पूरे देश में की हैं।

'आप' ने एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समिति बनाने की मांग की है, जो न केवल बीजेपी के बल्कि सभी पार्टियों के विधायकों और सांसदों के बैंक अकाउंट जांच करे। पार्टी ने कहा है कि जांच का दायरा सिर्फ 8 नवंबर के बाद का नहीं, बल्कि नोटंबदी की इस तारीख से पिछले 5 साल का होना चाहिए।

'आप' लीडर ने कहा कि सभी पार्टियों के पार्टी फंड, उन खातों में किए गए पैसे के जमा-भुगतान, पार्टियों की खरीदी गई जमीनों के सौदे और पार्टियों की हो रही चुनावी फंडिंग की भी जांच की जाए। उन्होंने दावा किया कि इससे सारा सच देश के सामने आ जाएगा। 'आप' ने कहा है कि बीजेपी ने देश के अलग-अलग राज्यों में जमीनें खरीदी ली थीं और अपना सारा पैसा ठिकाने लगा लिया था।

बीजेपी नेताओं ने अपने और अपने करीबी मित्रों के सारे काले धन को ठिकाने लगाते हुए बिहार, केरल, राजस्थान और ओडिशा जैसे राज्यों में जमीनें खरीदी थीं। यह देश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। आप ने कहा है कि पीएम को भारत सरकार की तरफ से एक स्वतंत्र और निष्पक्ष कमिटी बना देनी चाहिए, जिसमें देश के कुछ बेहद ईमानदार और प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया जाए? यह कमिटी न केवल बीजेपी के सांसद-विधायकों के, बल्कि सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के खातों की जांच करे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिछले 5 साल के अकाउंट की हो जांच: AAP

दिल्ली में दो-तीन दिन और छाएगा कोहरा

नगर संवाददाता, नई दिल्ली
बुधवार को सीजन का पहला घना कोहरा छाया। आईजीआई मेट के हेड डॉ आर. के. जेनामनी ने कहा कि दिल्ली और नोएडा में 29 और 30 नवंबर के दौरान रात और सुबह लंब समय तक घना कोहरा छाया रहा। आईजीआई एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक घना कोहरा छाया।

वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट मंगलवार रात को ऑपरेट ही नहीं हो पाए, क्योंकि वहां मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार दिन में 11:30 बजे तक घना कोहरा छाया। दिल्ली में घना कोहरा छाने के कारण 16 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया। सफदरजंग में सुबह 8:30 बजे 100 मीटर और पालम में 175 मीटर विजिबिलिटी दर्ज हुई। बुधवार तड़के 3 बजे एयरपोर्ट पर 800 मीटर विजिबिलिटी थी, जो सुबह आते-आते गिर गई। इसी दौरान कई रनवे पर 85 से 100 पर्सेंट घना कोहरा छाया। दो-तीन दिनों तक सुबह दो-तीन घंटे घना कोहरा छाने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव आया है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने दस्तक दी है। दक्षिण बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन भी बना है। इन कारणों से दिल्ली में घना कोहरा छाया है। घने कोहरे ने कानपुर-लखनऊ-वाराणसी बेल्ट पर भी असर डाला है। लखनऊ में 50 पर्सेंट तक विजिबिलिटी दर्ज हुई। लखनऊ में दिल्ली से आठ घंटे पहले घना कोहरा छाया। रात में तापमान कम होने की उम्मीद कम है।

स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि बुधवार को पूर्वी दिशा से हवा कम रफ्तार से आई और हवा में नमी का स्तर 98 पर्सेंट तक जा पहुंचा। इस कारण घना कोहरा छाया। बंगाली की खाड़ी में आए साइक्लोन की वजह से भी ऐसा मौसम बना है। अब 8 दिसंबर के आसपास एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में दस्तक देगा। इससे 8 और 9 दिसंबर को घना कोहरा छाने की संभावना है।

जेनामनी ने कहा कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। इसके 11-12 डिग्री से बढ़कर 13-14 डिग्री होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि गुरुवार को सुबह कुछ जगहों पर घना कोहरा छाएगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की उम्मीद है। बुधवार को मैक्सिमम टेंपरेचर 25.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो नॉर्मल है। मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री दर्ज हुआ, जो नॉर्मल से एक डिग्री ज्यादा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में दो-तीन दिन और छाएगा कोहरा

दिल्ली में फिर 10 गुना हुआ पल्यूशन लेवल

नगर संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली में हवा की रफ्तार थमने के कारण एक बार फिर पल्यूशन लेवल तीन गुना ज्यादा बढ़ गया। मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिए हैं कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान पल्यूशन लेवल नॉर्मल से ज्यादा रहने की संभावना है। दिल्ली पल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) के आनंद विहार पल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन में पीएम 10 का लेवल 1053 एमजीसीएम दर्ज हुआ। रात करीब 8 बजे यह नॉर्मल से दस गुना ज्यादा दर्ज हुआ। वहीं इस स्टेशन में पीएम 2.5 का स्तर 395 एमजीसीएम रहा। आरकेपुरम में पीएम 10 स्तर 443 एमजीसीएम रहा। पंजाबी बाग में पीएम 10 का स्तर 484 एमजीसीएम दर्ज हुआ।

मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रोजेक्ट सफर में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर नॉर्मल से तीन गुना ज्यादा दर्ज हुआ। पीएम 2.5 का एवरेज लेवल 182 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है। पीएम 10 का एवरेज लेवल 343 एमजीसीएम दर्ज हुआ। पीएम 10 का नॉर्मल लेवल 100 एमजीसीएम होता है। प्रोजेक्ट सफर के मुताबिक अगले दो दिनों में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर बढ़ सकता है। स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि बुधवार को घना कोहरा छाया। हवा में नमी का स्तर बढ़ गया। हवा भी कम रफ्तार से चली। इन दोनों वजहों से हवा के प्रदूषित कण कोहरे में मौजूद नमी के साथ मिल गए। यह एक ही जगह पर ठहर गए। जिसके कारण पल्यूशन ज्यादा दर्ज हुआ है।

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस सीजन में पल्यूशन का स्तर नॉर्मल से ज्यादा ही रहने वाला है। कोहरा छाने के बाद और हवा कम चलने के कारण कोहरे की नमी प्रदूषित कणों से मिल जाती है। यह एनवायरनमेंट में स्मॉग फैला देते हैं। आने वाले दिनों में मौसम का ऐसा पैटर्न बनने की आशंका है। द एनर्जी रिसोर्सेज एंड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (टेरी) के फैलो सुमित शर्मा ने कहा एयर क्वॉलिटी के खराब और बेहतर होने की वजह मौसम की बदलती परिस्थितियों पर काफी निर्भर करता है। बुधवार को हवा कम रफ्तार से चली। जिसके कारण एनवायरनमेंट में मौजूद प्रदूषित कण आगे मूव नहीं हो पाए। इसकी वजह से ज्यादा पल्यूशन लेवल दर्ज हुआ है। पल्यूशन के प्रभाव को कम करने के लिए कई तरह के कदम क्षेत्रीय स्तर पर उठाने चाहिए। दिल्ली में कंजेशन प्राइसिंग को लागू करने की जरूरत है। लैंडफिल साइट पर वेस्ट का सही तरह से मैनेजमेंट होना चाहिए। लैंडफिल साइट में हो रही बर्निंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। प्रोजेक्ट सफर के सभी पल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशनों में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में नॉर्मल से बेहद ज्यादा दर्ज हुआ है।

पल्यूशन मीटर

आनंद विहार - 442

डीटीयू - 433

शादीपुर - 457

दिलशाद गार्डन - 401

मंदिर मार्ग - 392

आरकेपुरम - 359

द्वारका - 355

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में फिर 10 गुना हुआ पल्यूशन लेवल

कुट्टी इस हफ्ते संभाल सकते हैं अपना पद?

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी एमएम कुट्टी इस हफ्ते के आखिरी तक अपना पदभार संभाल सकते हैं। एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी कुट्टी को दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी अपॉइंट किया है। चीफ सेक्रेटरी के लिए पांच सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के नाम रेस में थे, लेकिन दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार के समय प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे 1985 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एमएम कुट्टी को चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। कुट्टी को एमसीडी, शहरी विकास, फाइनैंस, होम डिपार्टमेंट का अच्छा-खासा अनुभव है।

शीला की सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे: कुट्टी का जन्म अप्रैल 1960 को केरल में हुआ था। 2020 में उनका रिटायरमेंट है। इस हिसाब से वह दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के तौर पर अगले कई सालों तक काम कर सकते हैं। कुट्टी की केंद्र सरकार में डेप्युटेशन का समय खत्म होने से पहले ही उन्हें उनके मूल कैडर यूटी कैडर में भेज दिया गया। वह अब तक केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में अडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे थे। शीला दीक्षित सरकार में भी वह प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे थे और उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभाई थी। आम आदमी पार्टी की 49 दिनों की सरकार के समय में भी वह दिल्ली प्रशासन में रहे। कुट्टी की गिनती बेहद ईमानदार और साफ छवि वाले अधिकारियों में होती है।

शर्मा 2015 में चीफ सेक्रेटरी बने थे: केंद्र सरकार ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी केवल कुमार शर्मा का बीती 23 नवंबर को ट्रांसफर कर दिया था। केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ द कैबिनेट ने आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए, जिनमें दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी का भी नाम था। शर्मा को अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन में सेक्रेटरी बनाया गया है। शर्मा इससे पहले गोवा में भी चीफ सेक्रेटरी रह चुके हैं। मार्च 2015 में उन्होंने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभाला था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कुट्टी इस हफ्ते संभाल सकते हैं अपना पद?

CRPF के कुक से लेकर सफाई कर्मी तक होगें निपुण, MOU पर हुआ साइन

देशभर के सीआरपीएफ के तीन लाख जवानों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल सिखाया जाएगा। सीआपीएफ ने इस योजना से जुडऩे के लिए एमोयू पर हस्ताक्षर किए है।
Read more: CRPF के कुक से लेकर सफाई कर्मी तक होगें निपुण, MOU पर हुआ साइन

मनोज तिवारी के हाथ दिल्ली BJP की कमान

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मनोज तिवारी के हाथ दिल्ली BJP की कमान

वे 10 कारण, जिसके चलते दिल्ली प्रदेश BJP अध्यक्ष बने मनोज तिवारी

दिल्ली में अच्छी खासी संख्या ब्राह्मण मतदाताओं की है। यही वजह है कि कांग्रेस की दिग्गज नेता ने दिल्ली पर एकछत्र 15 सालों तक राज किया।
Read more: वे 10 कारण, जिसके चलते दिल्ली प्रदेश BJP अध्यक्ष बने मनोज तिवारी

3 दिसंबर तक परेशान करेगी 'खराब हवा'

नई दिल्ली
दिवाली के बाद की जहरीली हवा से कुछ दिनों पहले ही राहत मिली थी, लेकिन अब दिल्ली की हवा फिर परेशान कर सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम से कम 3 दिसंबर तक लोगों को खराब हवा का सामना करना पड़ेगा, हवा की क्वॉलिटी 'मॉडरेट' से 'वेरी पुअर' हो गई है। मंगलवार को हवा की रफ्तार में कमी आई जिसके चलते न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस से फिसलकर 9.7 डिग्री पर आ गया।

सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड(CPCB) का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(AQI) 229 से बढ़कर 368 तक पहुंच गया है, जबकि PN2.5 400 मिलीग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर पहुंच गया है। यह आनंद विहार, आरकेपुरम, पंजाबी बाग जैसी जगहों के 24 घंटे के स्टैंडर्ड आंकड़े का 6 गुना है। मंगलवार को हवा की गति ज्यादातर जगहों पर एक मीटर प्रति सेकंड से कम दर्ज की गई।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख रवींद्र विशन ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं और अधिक तापमान की वजह से एनसीआर की हवा की क्वॉलिटी काफी अच्छी थी, जो अब हवा की रफ्तार घटने से खराब हो रही है।' उन्होंने आगे कहा कि 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक हवा का रुख पूरब दिशा का होगा, जिसके कारण हवा में नमी बढ़ेगी और गंगा के मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी घटेगी। अगले 3-4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।

कई वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि 5-6 नवंबर के स्मॉग की तरह पलूशन का भयावह लेवल वापस लौट सकता है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 3 दिसंबर तक परेशान करेगी 'खराब हवा'

ट्रैफिक में फंसी ऐम्बुलेंस, पुलिस अंजान

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली

मंगलवार शाम कड़कड़ी मोड़ से लेकर लक्ष्मी नगर की रेड लाइट तक एक ऐम्बुलेंस का सायरन गूंजता रहा। यहां तक की ऐम्बुलेंस के स्टाफ ने लाउडस्पीकर से इमरजेंसी बताकर रास्ता देने का अनुरोध भी किया। लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। यह दूरी तय करने में ही ऐम्बुलेंस को 20 मिनट से ज्यादा का वक्त लग गया।

मंगलवार शाम करीब 6 बजे ऐम्बुलेंस, कड़कड़ी मोड़ से विकास मार्ग पर पहुंची। सबसे पहले प्रीत विहार की ट्रैफिक लाइट पर लगे जाम में फंसी। सायरन बजाने के साथ ही ऐम्बुलेंस का स्टाफ लाउडस्पीकर पर भी रास्ता देने का अनुरोध करता रहा, लेकिन उसकी आवाज ट्रैफिक पुलिस तक नहीं पहुंची। ऐम्बुलेंस के आगे वाहनों की कतार लगी थी। वहां ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान था ही नहीं जो रास्ता क्लियर करवाता।

इसके बाद ऐम्बुलेंस 100 मीटर ही आगे बढ़ी होगी कि निर्माण विहार की ट्रैफिक लाइट के जाम में फंस गई। यहां भी स्टाफ लाउडस्पीकर से इमरजेंसी-इमरजेंसी चिल्लाता रहा, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। किसी तरह जाम से जूझते हुए ऐम्बुलेंस आगे बढ़ी। इन दो ट्रैफिक लाइटों को पार करने में ही ऐम्बुलेंस को 15 मिनट से ज्यादा का समय लग गया।

विकास मार्ग के दुकानदारों ने बताया कि हर दिन यहां ऐसा ही होता है। शाम को अक्सर ऐम्बुलेंस जाम में फंसती हैं, लेकिन उन्हें निकालने के लिए कोई कोशिश नहीं करता। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी बेपरवाह रहते हैं। इस बारे में पूछने पर ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी अजय कश्यप ने कहा, 'यह बेहद अफसोसजनक है। विकास मार्ग हमारा फोकस एरिया है। इसकी निश्चित तौर पर जांच करवाएंगे, ताकि भविष्य में किसी ऐम्बुलेंस को रुकावट का सामना न करना पड़े।' स्पेशल सीपी ने विकास मार्ग से ऐम्बुलेंस गुजरने के टाइम और ट्रैफिक लाइट्स के बारे में जानकारी भी ली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्रैफिक में फंसी ऐम्बुलेंस, पुलिस अंजान

बैंकों से 2.50 लाख निकालने की सीमा में ढील की मांग HC से खारिज

याचिका में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को अदालत के शुल्क के रूप में स्वीकार किए जाने की मांग भी की गई थी।
Read more: बैंकों से 2.50 लाख निकालने की सीमा में ढील की मांग HC से खारिज

Tuesday, November 29, 2016

दिल्ली के मुख्य सचिव होंगे कुट्टी, बढ़ सकती है AAP सरकार की मुश्किल

1985 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ. एमएम कुट्टी दिल्ली के मुख्य सचिव होंगे। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस बारे में फैसला ले लिया है।
Read more: दिल्ली के मुख्य सचिव होंगे कुट्टी, बढ़ सकती है AAP सरकार की मुश्किल

शादियों में ऐसे हाथ साफ करते हैं नन्हे हाथ

नई दिल्ली
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में शादियों और पार्टियों में चोरी कराने के लिए गैंग भी ऐक्टिव हो गए हैं। पिछले दिनों गीता कॉलोनी के डीडीए पार्क में हो रही एक शादी के अंदर से लाखों रुपये की नकदी और जूलरी से भरा बैग चोरी कर लिया गया। जब बैग नहीं मिला तो पुलिस को कॉल की गई। शादी समारोह के दौरान खींची गई तस्वीरों में एक अज्ञात नाबालिग लड़की कैद हो गई। गीता कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर इस लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि यह तो शुरुआत है। पूरे सीजन के दौरान बदमाश न जाने कितने लोगों को चूना लगाएंगे।

शादी की पार्टियों में नाबालिग बच्चों से चोरी कराने वाले गैंग के बारे में एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि सीमापुरी का असलम ईस्टर्न रेंज में इस तरह का गैंग ऑपरेट करता है। वह पिछले कई साल से इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अफसर ने बताया कि शादी में मोटा हाथ मारने के लिए उसके पास हमेशा 3-4 नाबालिग बच्चे रहते हैं। जिन बच्चों का इस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उनकी उम्र 12 साल से लेकर 15 साल के बीच ही होती है। इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। सबसे पहले बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग भी शादी समारोह के अंदर ही दी जाती है। इसके लिए पहले अनट्रेन्ड बच्चे को ट्रेन्ड बच्चे के साथ शादी में भेजा जाता है। अनट्रेन्ड बच्चे को हिदायत दी जाती है कि उसे अंदर जाने के बाद ट्रेन्ड बच्चे को देखना है। इस तरह से कुछ समारोहों में साथ जाने के बाद उसे वारदात को अंजाम देने के लिए अकेले ही शादी में भेजा जाता है।

पुलिस अफसर ने बताया कि बच्चों को अच्छी ड्रेस पहनाने के बाद कार या ऑटो आदि से शादी तक पहुंचाया जाता है। बच्चे को पहले ही बता दिया जाता है कि पंडाल में आगे की कुर्सियों पर बैठे या दुल्हे और दुल्हन के आसपास बैग लेकर साथ चलने वाले पुरुष या महिला को टारगेट बनाना है। बैग वाले शख्स की पहचान होते ही बच्चा उसका पीछा करना शुरू कर देता है। जहां कहीं पर भी बच्चे को मौका मिलता है, वह बैग चोरी कर पंडाल से बाहर निकल जाता है। बाहर उसके साथी गाड़ी में बैठकर उसका इंतजार करते रहते हैं। मोटा हाथ लगते ही बदमाश फरार हो जाते है। पुलिस अफसर ने बताया कि यदि इस दौरान बच्चा अंदर पकड़ा जाता है तो बाहर मौजूद गैंग के बदमाश वहां से भाग जाते हैं। उन्हें पता होता है कि नाबालिग होने के कारण बच्चे का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शादियों में ऐसे हाथ साफ करते हैं नन्हे हाथ

सतीश उपाध्याय की छुट्टी, मनोज तिवारी बने दिल्ली प्रदेश BJP अध्यक्ष

दिल्ली में करीब 50 फीसदी वोटर पूर्वांचली हैं। ऐसे में राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
Read more: सतीश उपाध्याय की छुट्टी, मनोज तिवारी बने दिल्ली प्रदेश BJP अध्यक्ष

17 घंटे की सर्जरी: बचा हाथ, चलीं उंगलियां

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली

17 घंटे की मैराथन सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने दो टुकड़े में कटी हुई कलाई को फिर से जोड़ दिया। रात डेढ़ बजे की घटना के बाद अगले छह घंटे के अंदर डॉक्टरों ने कलाई के ब्लड वेसेल्स को जोड़कर ब्लड सप्लाई शुरू कर दी थी। इस वजह से यह सर्जरी सफल रही। हाथ कटने के छह घंटे से कम समय में ब्लड वेसेल्स को जोड़ने का विंडो पीरियड है। यही वजह है कि सर्जरी के बाद कमलेश की उंगलियों में जान आनी शुरू हो गई है।

10 नवंबर की रात डेढ़ बजे शीट कटिंग फैक्ट्री में मशीन पर काम के दौरान​ कमलेश का दाहिना हाथ कलाई से कटकर अलग हो गया। कमलेश ने बताया कि जैसे ही हाथ कटा मेरे एक दोस्त ने हाथ उठाया और मुझे हॉस्पिटल ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने कटे हुए हाथ को सही तरीके से प्रिजर्व कर दिया और उसे बीएलके हॉस्पिटल रेफर कर दिया। कमलेश बीएलके सुपर स्पेशेलिटी हॉस्पिटल रात साढ़े तीन बजे पहुंचे। शुरुआती जांच करके मरीज की सुबह 5 बजे सर्जरी शुरू कर दी। प्लास्टिक ऐंड कॉस्मेटिक सर्जरी के एचओडी डॉक्टर लोकेश कुमार की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी शुरू की।

डॉक्टर लोकेश ने बताया कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि छह घंटे के अंदर कटे हुए हाथ के ब्लड वेसेल्स जोड़ दिया जाए। एक साथ कई काम किए जा रहे थे। डॉक्टर लोकेश ने कहा कि सबसे पहले बोन को जोड़ा, इसे टाइटैनियम प्लेट से जोड़ा गया। इसके बाद तुरंत ब्लड आर्रटरी को जोड़ा गया ताकि सर्कुलेशन शुरू हो जाए। सर्जरी का सबसे जरूरी काम पूरा हो चुका था। अब हमारे पास बाकी चीजों को जोड़ने का पर्याप्त समय था। इसके बाद मसल्स जोड़ी गईं, जिसमें डेढ़ घंटा लगा, फिर नर्व जोड़ी गईं।

डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि यह कोई एक डॉक्टर नहीं कर सकता था, इसलिए ऐसी सर्जरी के लिए टीम होती है, यह सर्जरी जितनी माइक्रो होती है उतना ही समय भी लेती है। ऐसी स्थिति में अलग-अलग टीम का अलग-अलग काम होता है। इसके बाद दूसरी टीम ने टेंडन को जोड़ा, ताकि मूवमेंट आ सके। डॉक्टर कुमार का कहना है कि आमतौर पर सर्जरी के छह से आठ हफ्ते में हाथ काम करने लगता है, इस मरीज की भी उंगली में जान आ गई है। इसमें फीजियोथेरपी का भी अहम रोल है। ब्लड वेसेल्स तो तुरंत काम करने लगते हैं, लेकिन नर्व रोजाना सिर्फ एक एमएम बढ़ती हैं, सेनसेशन आने में एक महीने का समय लग जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 17 घंटे की सर्जरी: बचा हाथ, चलीं उंगलियां

दिल्ली-NCR पर ट्रिपल अटैक, ठंड-कोहरे के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ात

एक ओर जहां पर ठंड और जबरदस्त कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थित फिर गंभीर हो गई है।
Read more: दिल्ली-NCR पर ट्रिपल अटैक, ठंड-कोहरे के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ात

दिल्लीः चिड़ियाघर में फिर दो पक्षियों की मौत, गहराया बर्ड फ्लू का खौफ

पक्षियों की संदेहास्पद मौत पर हो जाने पर दिल्ली सरकार ने चिड़ियाघर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बर्ड फ्लू को देखते हुए पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
Read more: दिल्लीः चिड़ियाघर में फिर दो पक्षियों की मौत, गहराया बर्ड फ्लू का खौफ

दिल्ली-NCR में ठंड व कोहरे का डबल अटैक, ट्रेनें भी चल रहीं देरी से

कोहरे के चलते सड़कों पर कुछ मीटर दूर की चीजें भी साफ नहीं दिखाई पड़ रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आगे भी कोहरे का कहर देखने को मिलेगा।
Read more: दिल्ली-NCR में ठंड व कोहरे का डबल अटैक, ट्रेनें भी चल रहीं देरी से

दिल्ली-NCR पर छाई घने कोहरे की परत

नई दिल्ली
बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली और NCR में इस मौसम की पहली धुंध नजर आई। पूरी दिल्ली पर ही घना कोहरा छाया है। कोहरा इतना घना है कि बाहर हाथोंहाथ नहीं दिखाई दे रहा। सड़कों पर चल रहे लोगों और गाड़ियों विजन काफी सीमित हो गया है। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी काफी धुंध है। कोहरे के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकता है। विमानों के समय पर भी धुंध का असर पड़ने की संभावना है।


इस साल नवंबर के अंत तक भी ठंड नहीं पड़ रही है। देश के कई हिस्सों का यही हाल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली-NCR पर छाई घने कोहरे की परत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को नेशनल ग्रीन टिब्यूनल ने भी कहा- ओके

समिति ने इस परियोजना को सशर्त मंजूरी दी है, जिसमें पुल निर्माण के दौरान निगरानी की लागत में 2.5 फीसद की वृद्धि शामिल है।
Read more: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को नेशनल ग्रीन टिब्यूनल ने भी कहा- ओके

इन 7 गैरकानूनी धंधों पर नोटबंदी की मार

पंकज त्यागी, नई दिल्ली
नोटबंदी का असर सिर्फ ब्लैकमनी और नकली नोटों के धंधे पर ही नहीं, बल्कि दूसरे अवैध धंधों पर भी जबर्दस्त तरीके से पड़ा है। सट्टा मार्केट तो बिलकुल ठप हो चुका है। हवाला के कारोबारी खाली बैठे हैं। सेक्स रैकेट का मार्केट पूरी तरह बंद तो नहीं हुआ, लेकिन ठंडा पड़ा हुआ है। शराब की बिक्री कम हो गई है। यहां तक कि जेब कटने की वारदातों की PCR कॉल्स में भी भारी कमी आ गई है।

सट्टा बाजार: लाजपत नगर, रोहिणी और मॉडल टाउन में सक्रिय बुकीज के मुताबिक, नोटबैन ने उनका धंधा पूरी तरह चौपट कर दिया है। उन्होंने बताया कि मैच के अगले दिन पंटरों के साथ पूरा हिसाब-किताब किया जाता था, लेकिन अब नए नोटों की कमी और पुराने नोट ठिकाने लगाने के चक्कर में पंटर बेटिंग से दूर हो गए हैं। बुकीज के पास भी नए नोटों की कमी है, जिस कारण वे भी धंधे से दूर हो गए हैं। क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, नोट बैन के बाद से अब तक सट्टा मार्केट और हवाला कारोबार की हरकतों के बारे में कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी से पहले इन धंधों के बारे में क्राइम ब्रांच को क्लू मिलते थे और कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब यह धंधे बंद हैं।

कसीनो: नोटबैन से पहले फार्महाउसों के अंदर गोवा स्टाइल में कसीनो चल रहे थे। सैनिक फार्म और वसंत कुंज के फार्महाउसों में पुलिस ने छापा डालकर कसीनो पकड़े थे और 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कसीनो में हिसाब-किताब गेम की नाइट के अगले दिन होता था। नए कैश की कमी की वजह से कसीनो की टेबल सूनी पड़ी हैं और उन फार्महाउसों पर सिर्फ गार्ड मौजूद हैं।

मटका: नोट बैन ने पुरानी दिल्ली के सदियों पुराने धंधे मटके पर भी बड़ा असर डाला है। हालांकि मटके में नंबर पर ज्यादातर दांव छोटे नोटों को देकर लगाया जाता है, लेकिन इसका हिसाब-किताब और भुगतान बड़े नोटों में ही संभव है। इसके अलावा इन दिनों अवैध नकद की आवाजाही पर पुलिस और आयकर विभाग की नजरों की वजह से भी मटके का धंधा फिलहाल बंद है।

शराब और ड्रग्स: दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग के अफसरों के मुताबिक, नोटबैन के बाद शराब के सरकारी ठेकों पर बिक्री में 30 से 40 फीसद की गिरावट आ गई है। शराब की दुकानों पर शाम को लगने वाली लंबी लाइनें कम हो चुकी हैं। लेकिन सबसे ज्यादा असर अवैध शराब की बिक्री पर पड़ा है। झुग्गियों के इलाके में पुड़ियाओं में बिकने वाले गांजे की बिक्री में भी कमी बताई जा रही है। हालांकि यह पुड़िया 100 रुपये में मिल जाती है, लेकिन इनके खरीदार फिलहाल छोटे नोट भी बचाकर रखना चाहते हैं। यही वजह है कि नोट बैन के बाद NDPC एक्ट के तहत अब केस दर्ज नहीं हो रहे हैं। पहले गाड़ियों में गांजे की खेप पकड़ी जाती थी, लेकिन पिछले 20 दिनों में कोई खेप नहीं पकड़ी गई।

हवाला: नोटबंदी की सबसे बड़ी मार हवाला कारोबार पर पड़ी है। लाखों नहीं, बल्कि हर दिन करोड़ों रुपये के नोट इधर से उधर करने वाला हवाला बाजार नोटबंदीके बाद पूरी तरह ठप हो चुका है। हवाला ऑपरेटर हर दिन गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये के नोटों का लेन-देन करते थे। इन दिनों यह ऑपरेटर हवाला लेने के बजाय अपनी रकम को किसी तरह कानूनी बनाने की कोशिशों में लगे हैं।

जेबतराशी: जेबकतरों के लिए कुख्यात इलाके उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के DCP अजीत सिंगला ने बताया कि नोटबैन के बाद जेब काटने की वारदातों में खासी कमी आई है। आजकल लोग नए नोटों को खासे एहतियात से रख रहे हैं। बसों और बाजारों में जेब कटने की शिकायतों के लिए पीसीआर के पास जो फोन आते थे, उनमें 50 फीसद से ज्यादा गिरावट आई है।

सेक्स रैकेट: नोटबैन की मार से सेक्स रैकेटों का धंधा भी अछूता नहीं रहा। आम तौर पर इनके लिए बुक रहने वाले होटलों में बुकिंग में खासी कमी आई। हालांकि इसके रैकेटियर बता रहे हैं कि अब हालात बदल रहे हैं और धीरे-धीरे इनका धंधा फिर से शुरू हो रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इन 7 गैरकानूनी धंधों पर नोटबंदी की मार

सगाई में 9 लाख के गहने हो गए चोरी

नई दिल्ली
सगाई के कार्यक्रम के दौरान किसी ने गहनों के बॉक्स को चुरा लिया। उसमें 9 लाख रुपये के गहने थे। जिस विवाह भवन में यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां के CCTV कैमरे खराब थे। FIR दर्ज कर ली गई है। वारदात सोमवार रात पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित 'ली ग्रैंड' में हुई।

कश्मीरी गेट पर स्टील के कारोबारी राजकुमार गुप्ता के बेटे हिमांशु गुप्ता की सगाई थी। इसी दौरान किसी ने गहनों के बॉक्स पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी मिलते ही चोर की तलाश शुरू हुई, लेकिन चोर नहीं मिला। राजकुमार ने बताया कि विवाह भवन में करीब 100 CCTV कैमरे लगे हुए थे, लेकिन महज 4 ही काम कर रहे थे।

मौके पर मौजूद उनके जीजा अरुण गुप्ता ने बताया कि उन्हें मुख्य द्वार की CCTV फुटेज दिखाई जाती रही, जबकि बाकी गेट पर लगे CCTV खराब पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोरी की जगह के ठीक पीछे भी गेट था। उस पर गार्ड तैनात नहीं था और वहां लगे CCTV कैमरे खराब थे। पुलिस को खबर दी गई। मिंयावाली नगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सगाई में 9 लाख के गहने हो गए चोरी

BJP नेता लोगों को दें संपत्ति का हिसाब: AAP

दिल्लीः नोटबंदी की आड़ में डीटीसी में 8 करोड़ का घपला, ACB करेगी जांच

नोटबंदी के चलते टिकट के रूप में जनता से जो पैसे आए थे उन्हें 500 और एक हजार के नोट में बदल कर खजाने में जमा करा दिए गए।
Read more: दिल्लीः नोटबंदी की आड़ में डीटीसी में 8 करोड़ का घपला, ACB करेगी जांच

गुरुग्रामः आठ अवैध इमारतों को नगर निगम की टीम ने किया सील

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अवैध इमारतों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
Read more: गुरुग्रामः आठ अवैध इमारतों को नगर निगम की टीम ने किया सील

दिल्ली HC ने दिया अहम फैसला, पिता का घर कानूनन बेटे का नहीं

अपने फैसले में कोर्ट ने यह भी जोड़ा है कि बेटा माता-पिता की मर्जी से ही घर में रह सकता है।
Read more: दिल्ली HC ने दिया अहम फैसला, पिता का घर कानूनन बेटे का नहीं

नोटबंदी में सियासी लाभ देख रही है BJP, बनी रणनीति

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को मिल रहे जनसमर्थन को भाजपा सियासी फायदे के रूप में देख रही है।
Read more: नोटबंदी में सियासी लाभ देख रही है BJP, बनी रणनीति

केजरीवाल के पूर्व सहयोगी ने ऑटो घोटाले पर AAP सरकार को घेरा

'स्वराज इंडिया' के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल ने नेतृत्व में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।
Read more: केजरीवाल के पूर्व सहयोगी ने ऑटो घोटाले पर AAP सरकार को घेरा

बैंक के बाहर लगी थी लंबी लाइन, अंदर मैनेजर बांट रहा था 11 लाख का कैश

नोट बंदी में आम आदमी दिन भर बैंकों में लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं, वहीं कुछ बैंक कर्मी धनकुबेरों को लाभ पहुंचाने के लिए हेराफेरी कर रहे हैं।
Read more: बैंक के बाहर लगी थी लंबी लाइन, अंदर मैनेजर बांट रहा था 11 लाख का कैश

नोटबंदीः यूपी में घरों के बाहर पड़ी अर्थी, बैंक की लाइन में पूूरा परिवार

घंटोंं खड़े होने के बाद भी बैंक ऑफ़ इंडिया से उन्हें नए नोट नहीं मिल पाए। 28 नवंबर से आज 29 नवंबर तक फूलमति का शव झुग्गी के बाहर ही पड़ा है।
Read more: नोटबंदीः यूपी में घरों के बाहर पड़ी अर्थी, बैंक की लाइन में पूूरा परिवार

LG ने दिए संकेत, शुंगलू कमेटी के फैसलों के आधार पर होगी कार्रवाई

एलजी हाउस की ओर से कहा गया है कि रिपोर्ट को पढ़ने के बाद ही इस सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Read more: LG ने दिए संकेत, शुंगलू कमेटी के फैसलों के आधार पर होगी कार्रवाई

Monday, November 28, 2016

पूर्व सैनिक ने अनजाने में ले ली दोस्त की जान

नई दिल्ली
मामला दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली का है। सोमवार की रात करीब 8 बजे चरन सिंह अपने दोस्तों को पिस्तौल चलाना सिखा रहा था। बता रहा था कि पिस्तौल चलाते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। तभी एक गोली पिस्तौल से निकली और उसके दोस्त के सीने में जा लगी।

पुलिस के मुताबिक, 36 साल का पूर्व सैनिक चरन सिंह घुमन हेरा गांव का रहने वाला है। रात को करीब 8 बजे वह खाना खाकर घर से बाहर आया। उसने शराब पी रखी थी। उसके साथ उसके पांच दोस्त और भी थे।

थोड़ी दूर आगे जाने पर चरन ने अपनी लाइसेंस वाली पिस्तौल निकाली और साथ के लोगो को दिखाने लगा। वह लोगों को पिस्तौल के बारे में बता रहा था। तभी उसने हवा में एक फायर किया। उसके बाद पीछे पलटकर एक राउंड और फायर किया लेकिन इस बार गोली उसके पीछे चल रहे दोस्त सिद्धार्थ को जा लगी।

पुलिस का कहना है कि ये पांचों लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे लेकिन किसी ने पीसीआर को फोन नहीं किया। वे सभी सिद्धार्थ को लेकर राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों से मिली। पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर चरन को गिरफ्तार कर लिया और जिस पिस्तौल से गोली चली थी, उसे भी जब्त कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पूर्व सैनिक ने अनजाने में ले ली दोस्त की जान

तो जल्द ही बिजली बेच सकेगी साउथ एमसीडी

नई दिल्ली
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा हो तो आने वाले दिनों में साउथ एमसीडी सोलर एनर्जी से बिजली बनाकर उसे दूसरों को बेच सकेगी। इसके लिए केंद्र सरकार उसकी मदद कर रही है। एमसीडी जल्द ही अपनी करीब 40 इमारतों में बड़े सोलर पैनल लगाएगी, जिसकी बिजली से ये इमारतें तो जगमगाएंगी ही, साथ में अतिरिक्त बिजली को बेचा भी जा सकेगा।

अपने इलाकों को जगमगाने के लिए साउथ एमसीडी कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत उसने सभी इलाकों में करीब 75 हजार एलईडी लाइटें भी लगाने का निर्णय लिया है। इन्हें लगाने की शुरुआत अगले महीने से कर दी जाएगी। साउथ एमसीडी का मानना है कि ऐसा करने से उसका धन बचेगा, पार्षदों को अपने इलाके में वाहवाही मिलेगी, साथ ही लोगों की परेशानी भी खत्म होगी। इसी कड़ी में साउथ एमसीडी ने बिजली बनाने और उसे बेचने की भी कवायद शुरू कर दी है, इसके लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि कोई परेशानी न हो। इस महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट के लिए केंद्र सरकार भी उसकी मदद कर रही है।

साउथ एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मोंटी के अनुसार हमने अपनी ऐसी 40 इमारतों की लिस्ट बनाई है, जहां पर सोलर पैनल लगाए जा सकेंगे। पिछले करीब छह महीनों से ऐसे इमारतों की लिस्ट बनाई जा रही थी, जिसमें सरकारी इमारतें, अस्पताल, जोनल इमारतें और स्कूल शामिल हैं। इन सभी में बड़े सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) हमारी मदद कर रही है। इस कार्य में करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इनमें से 15 करोड़ रुपये ईईएसएल खर्च करेगी।

उन्होंने बताया कि इन इमारतों पर 25 साल की योजना के तहत ये पैनल लगाए जाएंगे। जो लागत लगेगी, वह 7 साल में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद एमसीडी को मुफ्त में बिजली मिलने लगेगी। एक्सपर्ट ने हमें बताया है कि इन पैनलों से अतिरिक्त बिजली भी मिलेगी, जिसे एमसीडी दूसरे ग्रिड या राज्य सरकारों को बेच सकेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रॉजेक्ट पर अगले महीने 15 दिसंबर से काम शुरू कर दिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तो जल्द ही बिजली बेच सकेगी साउथ एमसीडी

अरविंद केजरीवाल का कटाक्ष- 'अमित शाह काला धन की चेकिंग करेंगे?'

नोटबंदी को देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार पर हमला जारी है।
Read more: अरविंद केजरीवाल का कटाक्ष- 'अमित शाह काला धन की चेकिंग करेंगे?'

शादी के लिए ढाई लाख रुपए की सीमा में ढील, कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शादी के लिए ढाई लाख रुपए की निकासी की सीमा में ढील दी जानी चाहिए क्योंकि शादी समारोह के दौरान कई तरह के 'परंपरागत दान' करने होते हैं।
Read more: शादी के लिए ढाई लाख रुपए की सीमा में ढील, कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर छोटे भाई से बाहर जाने के लिए कहा, तो भाई को मार डाला

दिल्ली में युवक द्वारा अपने संगे भाई की हत्या बेहद संगीन मामला सामने आया है। भाई की हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है।
Read more: गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर छोटे भाई से बाहर जाने के लिए कहा, तो भाई को मार डाला

नोटबंदी के समर्थन में भाजपा की जागरूकता रैली, फूल देकर कहा 'थैंक्यू'

जागरूकता रैली के जरिए भाजपा ने लोगों को बताया कि नोटबंदी का फैसला कर पीएम मोदी ने कालेधन के खिलाफ लड़ाई शुरु की है। देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी, और आम आदमी को भी इसका लाभ होगा।
Read more: नोटबंदी के समर्थन में भाजपा की जागरूकता रैली, फूल देकर कहा 'थैंक्यू'

केजरी को जेल भेजने वाली चाहती हैं दूसरी 'जॉब'

धनंजय महापात्रा, नई दिल्ली
मई 2014 में अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने वाली दिल्ली की जुडिशल ऑफिसर गोमती मनोचा हरियाणा हायर जुडिशल सर्विस में जाना चाहती हैं। मनोचा समेत दिल्ली के कुल 7 जुडिशनल ऑफिसर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर पड़ोसी राज्यों में हायर जुडिशल सर्विस में मौका हासिल करने की इजाजत मांगी है। मनोचा के वकील ने हर्ष जैदका ने जस्टिस जे. चेलमेश्वर और पी.सी. पंत की बेंच को बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें हरियाणा हायर जुडिशल सर्विस के एग्जाम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी।

जैदका ने कहा कि एक जुडिशल अफसर हायर जुडिशल सर्विस में अपना करियर बनाना चाहती है, उसे ये मौका देने से वंचित नहीं किया जा सकता क्योंकि उतने ही कार्य अनुभव वाले वकील एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। बेंच ने मनोचा को एग्जाम में शामिल होने की इजाजत देते हुए कहा कि वह उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे की सुनवाई करेगी। बेंच ने कहा कि पहली नजर में यह अजीब लगता है कि एक जुडिशल अफसर को हायर जुडिशल सर्विस एग्जाम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। बेंच ने टिप्पणी की कि जुडिशल सर्विस को जॉइन करने का ये मतलब नहीं है कि कोई उसी से जिंदगी भर बंधा रहे।

गोमती मनोचा ने 21 मई 2014 को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जुडिशल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया था। बीजेपी नेता नितिन गडकरी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में केजरीवाल के बेल बॉन्ड भरने से इनकार के बाद कोर्ट ने ये कार्रवाई की थी। तब तिहाड़ जेल में 6 दिन बिताने के बाद केजरीवाल ने आखिरकार 10 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरा था जिसके बाद मैजिस्ट्रेट ने 27 मई 2014 को उनकी रिहाई का आदेश दिया था।

इसके करीब एक महीने बाद 26 जून 2014 को मनोचा ने नैशनल हेरल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं को समन जारी किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरी को जेल भेजने वाली चाहती हैं दूसरी 'जॉब'

भारत बंद बेअसर, भाजपा बोली- सीएम पद से इस्तीफा दें केजरीवाल

विपक्ष द्वारा बुलाए गए भारत बंद को आम जनता का समर्थन नहीं मिला। दिल्ली में बंद बेअसर दिखा जिसे लेकर भाजपा ने केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है।
Read more: भारत बंद बेअसर, भाजपा बोली- सीएम पद से इस्तीफा दें केजरीवाल

पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी, दिल्ली में दिखेगा सर्दी का सितम

दिसंबर के पहले हफ्ते के अंत तक दिल्ली में सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है। पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।
Read more: पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी, दिल्ली में दिखेगा सर्दी का सितम

बड़े बदलाव की तरफ एम्स का पहला कदम, अब होगा कैशलेस इलाज

कैशलेस की तरफ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने पहला कदम बढ़ा दिया है। मरीज जांच शुल्क का भुगतान ई-वॉलेट व कार्ड स्वैपिंग के जरीये कर सकेंगे।
Read more: बड़े बदलाव की तरफ एम्स का पहला कदम, अब होगा कैशलेस इलाज

लापता जेएनयू छात्र नजीब की सूचना देने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम

दिल्ली पुलिस ने लापता जेएनयू छात्र नजीब अहमद का पता लगाने में मदद के तौर पर सूचना उपलब्ध कराने वाले शख्स के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी है।
Read more: लापता जेएनयू छात्र नजीब की सूचना देने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम

खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर पाक हिंदू शरणार्थी, सरकार बेपरवाह

आग की घटना के बाद एसडीएम ने टेंट लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई घंटों का वक्त गुजर चुका है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Read more: खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर पाक हिंदू शरणार्थी, सरकार बेपरवाह

भाजपा ने 'आप' को घेरा, शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनकी सरकार ने जो फैसले किए हैं उनमें से कितने कानून संगत हैं।
Read more: भाजपा ने 'आप' को घेरा, शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

कांग्रेस का घोड़ी वाला प्रदर्शन, कार्यकर्ता बोले- 'मेरी शादी क्यों रुकवाई'

कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता घोड़ी पर सवार हुए और विरोध स्वरूप सरकार पर शादी रुकवाने का आरोप लगाया।
Read more: कांग्रेस का घोड़ी वाला प्रदर्शन, कार्यकर्ता बोले- 'मेरी शादी क्यों रुकवाई'

शिक्षक भर्ती घोटाला: अजय चौटाला को मिली एक महीने की पैरोल

शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल की सजा काट रहे इनेलो नेता अजय चौटाला को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट से अजय चौटाला को 1 महीने की पैरोल मिली है।
Read more: शिक्षक भर्ती घोटाला: अजय चौटाला को मिली एक महीने की पैरोल

नोटबंदी के खिलाफ संसद का घेराव करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका

केंद्र सरकार के खिलाफ जन आक्रोश दिवस के अवसर पर हजारों NSUI कार्यकर्ता रायसीना रोड पर जमा हुए। कार्यकर्ताओं ने रोड पर जाम लगा दिया और 3 घंटे तक सभा की।
Read more: नोटबंदी के खिलाफ संसद का घेराव करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका

केजरी 'वार': फ्लॉप हुआ नोटबंदी का फैसला, मोदी ने देश को 20 साल पीछे धकेला

नोटबंदी को लेकर सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार का यह फैसला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है
Read more: केजरी 'वार': फ्लॉप हुआ नोटबंदी का फैसला, मोदी ने देश को 20 साल पीछे धकेला

नोटबंदी के समर्थन में व्यापारी, दिल्ली के बाजारों में नहीं दिखा भारत बंद का असर

नोटबंदी को लेकर विपक्ष के भारत बंद का असर दिल्ली के बाजारों में देखने को नहीं मिला। दुकानें खुली नजर आईं और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भी कोई असर नहीं पड़ा।
Read more: नोटबंदी के समर्थन में व्यापारी, दिल्ली के बाजारों में नहीं दिखा भारत बंद का असर

केजरीवाल का ट्वीट बम- 'PMO के निशाने पर मनीष सिसोदिया,हो सकते हैं गिरफ्तार'

शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
Read more: केजरीवाल का ट्वीट बम- 'PMO के निशाने पर मनीष सिसोदिया,हो सकते हैं गिरफ्तार'

शादी के लिए बैंक से 2.5 लाख निकालने के खिलाफ PIL,कल होगी सुनवाई

बैंक से निकालने वाली 2.50 लाख रुपये की रकम पर लिमिट की वजह से लोगों को आ रही दिक्कत के चलते दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
Read more: शादी के लिए बैंक से 2.5 लाख निकालने के खिलाफ PIL,कल होगी सुनवाई

दिल्ली के बाजारों से बंद का असर नदारद

नई दिल्ली
वाम दलों व अन्य राजनैतिक पार्टियों द्वारा नोटबंदी के खिलाफ आयोजित बंद का असर राजधानी दिल्ली में नजर नहीं दिख रहा। सुबह दिल्ली के अधिकतर बाजार खुले दिखे। सिर्फ वही बाजार बंद नजर आए, जहां सोमवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। राजधानी में सार्वजनिक परिवहन भी आम दिनों की तरह नजर आया और सोमवार सुबह लोगों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा था।

वैसे इस बंद को लेकर कारोबारी संगठन पहले से ही घोषणा कर चुके थे कि वे अपने-अपने इलाकों के बाजार खुले रखेंगे। उनका कहना था कि केंद्र सरकार की नोटबंदी से उनके कारोबार में मंदी जरूर आई है, लेकिन देश के भविष्य के लिए नोटबंदी जरूरी है। उनका कहना है कि काले धन वालों पर इसका बुरा असर होगा, लेकिन कारोबार को नहीं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया सदर बाजार के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार सुबह बताया कि उनके पास दिल्ली के अलावा अधिकतर राज्यों में बंद की कोई सूचना नहीं है और वहां कामकाज सामान्य दिख रहा है। दिल्ली के भी सभी बाजार खुले हुए हैं और खरीददार वहां आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आज सिर्फ वही बाजार बंद हैं, जहां पर साप्ताहिक अवकाश रहता है। इनमें करोल बाग, टैंक रोड, कमला नगर, विकास मार्ग, गांधी नगर आदि बाजार शामिल हैं।

दूसरी ओर पुरानी दिल्ली में भी सुबह बंद का कोई असर नजर नहीं आया। दिन चढ़ते-चढ़ते दुकानें खुलना शुरू हो गई थीं। कन्फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज बवेजा के अनुसार पूरा बाजार सुबह खुलना शुरू हो गया था और वहां किसी को कोई समस्या नजर नहीं आ रही थी। खारी बावली के कारोबारी नेता, विजय गुप्ता और सुशील कुमार गोयल के अनुसार सुबह बाजार खुलना शुरू हो गया था। चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के महासचिव संजय भार्गव के अनुसार पूरे बाजार में बंद को लेकर कोई सुगबुगाहट तक नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कनॉट प्लेस, एसएन मार्केट, खान मार्केट, आईएनए के अलावा पुरानी दिल्ली के लाजपत राय मार्केट, भागीरथ पैलेस, नई सड़क, बल्लीमारान, फतेहपुरी, कश्मीरी गेट, नया बाजार, जामा मस्जिद, चितली कबर में भी सुबह बाजार खुलना शुरू हो गए थे। दूसरी ओर राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भी बंद का कोई असर नजर नहीं आया। दिल्ली की आप सरकार नोटबंदी का विरोध तो कर रही है, लेकिन उसने बंद का समर्थन नहीं किया है। इसी के चलते डीटीसी की बसें और ऑटो-टैक्सी सड़कों पर दिखीं। आप की ट्रेड विंग ने इस बंद से अपने को अलग रखा है। वैसे राजधानी में नोटबंदी के विरोध में कुछ राजनैतिक पार्टियों ने जन आक्रोश दिवस मनाने का फैसला लिया है। प्रदेश कांग्रेस ने इस अवसर पर मंडी हाउस में शाम को रैली निकालने का निर्णय लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली के बाजारों से बंद का असर नदारद

दिल्ली: अभी तक पकड़ से बाहर है तेंदुआ

रामेश्वर दयाल, नई दिल्ली
बाहरी दिल्ली के जगतपुर गांव स्थित यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में पहुंचा जंगली तेंदुआ अभी वहीं विचरण कर रहा हैं। उसको पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा पिछले दो दिनों से खाली है। तेंदुए को पिंजरे में बांधा गया जिंदा बकरा रास नहीं आया है और न ही उसने चिकन में रुचि दिखाई है। अधिकारी मान रहे हैं कि आज-कल में यह तेंदुआ कैद कर लिया जाएगा। यह तेंदुआ पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से पार्क में घूम रहा है।

सूत्रों के अनुसार तेंदुआ हरियाणा के यमुनानगर स्थित कलेसर के संरक्षित वन से यहां आया है। उसने यहां आने के लिए यमुना रूट का सहारा लिया। चूंकि यह पार्क घनी आबादी के बीच में है और तेंदुआ कभी भी जोड़ा बनाने के लिए पार्क छोड़ सकता है, इसलिए उसे पकड़कर किसी सुरक्षित वन में छोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए दिल्ली सरकार के वन व वन्य जीव विभाग के अलावा पार्क के अफसरों की टीम दिन-रात प्रयास कर रही है। शनिवार से यह कवायद चल रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

विभाग के चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन एके शुक्ला के अनुसार शनिवार को पिंजरे में जिंदा बकरा बांधा गया था। पिंजरे की खासियत यह है कि बकरे को देखकर तेंदुआ पिंजरे में तो घुस जाएगा, लेकिन बकरे को मारकर नहीं खा पाएगा। लेकिन परसों वह पिंजरे के आसपास भी नहीं फटका। उसका कारण यह है कि पार्क में उसे भरपूर खाना मिल रहा है, इसलिए वह हमलावर मुद्रा में नहीं आ रहा है। शुक्ला ने जानकारी दी कि कल रात पिंजरे में चिकन रखा गया था कि उसकी गंध से वह पिंजरे में आ जाए। वहां लगाए गए कैमरे से इस बात का पता चला है कि वह पिंजरे के पास आया और वहां रखी घास पर बैठा, लेकिन अंदर नहीं घुसा।

आज फिर रात को पिंजरे में जिंदा बकरा रखा जाएगा ताकि वह कैद हो सके। उन्होंने कहा कि असल में यह जंगल से आया जानवर है और उसने कभी पिंजरे आदि नहीं देखे हैं। इसलिए उसकी उसमें रुचि नहीं हो रही है, लेकिन उम्मीद है कि एक-दो दिन में वह पिंजरे में जरूर फंस जाएगा। फिर उसे सुरक्षित जंगल में भेज दिया जाएगा।

गौरतलब है कि यह तेंदुआ पार्क में दो सप्ताह से अधिक वक्त से वहां के झाऊ व सरकंडे के जंगल में विचरण कर रहा है। उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उसका कारण यह है कि पार्क के आसपास घनी आबादी है। इसलिए वन व वन्य जीव विभाग व पार्क के अधिकारी खासी चौकसी बरत रहे हैं। उनका मानना है कि देर-सबेर यह तेंदुआ अपना ठिकाना जरूर बदलेगा, जिसके बाद इसकी जान को तो खतरा हो ही सकता है, साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है।

वन विभाग के अधिकारी इस बात से आश्वस्त हैं कि तेंदुआ अपना विचरण स्थल नहीं बदल रहा है और पिछले कई दिनों से एक ही इलाके में डेरा जमाए हुए है। सूत्र बताते हैं कि पिंजरे में कैद करने के बाद उसे उत्तराखंड के राजाजी नैशनल पार्क या वहीं के कालागढ़ संरक्षित वन में भेजा जाएगा। उसका कारण यह है कि वहां पहले से ही तेंदुओं का निवास है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: अभी तक पकड़ से बाहर है तेंदुआ

Sunday, November 27, 2016

नरेंद्र मोदी के मंत्री ने केजरीवाल से कहा- 'अपनी जानकारी सही करिये'

केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री के बहाने निशाना साधा है।
Read more: नरेंद्र मोदी के मंत्री ने केजरीवाल से कहा- 'अपनी जानकारी सही करिये'

नोटबंदी से रियल एस्टेट को बड़ा झटका,आप भी उठा सकते हैं फायदा

सरकार का कहना है कि नोटबंदी का असर रियल एस्टेट पर पड़ेगा। नगदी और कालेधन पर रोक लगेगी। इससे मकानों की कीमतें घटेंगी।
Read more: नोटबंदी से रियल एस्टेट को बड़ा झटका,आप भी उठा सकते हैं फायदा

गाजियाबादः मौत से पहले पत्नी ने जताई ऐसी इच्छा कि लोगों की भर आईं आंखें

सुसाइट नोट में लिखा है- 'मेरे मरने के बाद लाश ससुराल वालों को सौंप देना। मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरा जनाजा सुसराल से निकले और मेरे पति मेरी चिता को आग लगाएं’।'
Read more: गाजियाबादः मौत से पहले पत्नी ने जताई ऐसी इच्छा कि लोगों की भर आईं आंखें

जवानों को कैशलेस बनाएगी दिल्ली पुलिस

पंखुड़ी यादव, नई दिल्ली
देश को कैशलेस इकॉनमी बनाने के मोदी सरकार के प्रयास में दिल्ली पुलिस भी अपना योगदान देने के लिए तैयार है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की रविवार को एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) साउथ ने की और इसमें सभी 11 जिलों के जॉइंट कमिश्नर और डीसीपी शामिल हुए।

वरिष्ठ अधिकारियों को ई-वालेट इस्तेमाल करने के लिए और उनके अधीन आने वाले कर्मियों को इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपनी टीम के सभी सदस्यों को मोबाइल फोन में कैशलेस ट्रांजेक्शन संबंधी ऐप डाउनलोड करने के लिए कहें। इस फैसले से पुलिसकर्मियों को टेक सेवी बनने और नए दौर के बैंकिग सिस्टम को समझने में भी सहायता मिलेगी।

कुछ पुलिसकर्मियों ने नेटबैंकिंग और फोन बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए उन्हें प्रेरित करने पर खुशी व्यक्त की। एक अधिकारी ने कहा, 'हर जिले में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक होगी ताकि उनके जवान ऑनलाइन सिस्टम से अवगत हो सकें। उन्हें बताया जाएगा कि फोन पर बैंकिंग में सुरक्षा के क्या प्रावधान हैं और कैशलेश होने से कैसे समय की बचत होती है।' उन्होंने कहा, 'इस समय जब लोगों के पास कैश की कमी है। पेमेंट और ट्रांजेक्शन करने के लिए फोन बैंकिंग सबसे आसान तरीका है।'

पुलिस मित्र के सदस्यों को भी कहा गया है कि वे अपने आसपास और बाजारों में लोगों को कैशलेस बनने के लिए प्रेरित करें। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लोगों को कैशलेस बनाने के लिए भी एक अभियान चलाया जाएगा।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'एक व्यक्ति अपने रोजमर्रा के खर्च अब एक क्लिक से कर सकता है। इसलिए केवल जनता के लिए ही नहीं बल्कि मार्केट कम्युनिटी के लिए भी इसके महत्व को समझना जरूरी है।'

इस आर्टिकल को इंग्लिश में पढ़ें: Delhi Police asks its men to go cashless

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जवानों को कैशलेस बनाएगी दिल्ली पुलिस

दिल्लीः डिग्री की गलत जानकारी देने में घिरे एक और AAP विधायक

नामांकन के वक्त शपथ पत्र में उप्र बोर्ड से 12वीं व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीए पास करने की बात बताई थी, जबकि उन्होंने वहां से शिक्षा नहीं प्राप्त की।
Read more: दिल्लीः डिग्री की गलत जानकारी देने में घिरे एक और AAP विधायक