Sunday, November 27, 2016

जवानों को कैशलेस बनाएगी दिल्ली पुलिस

पंखुड़ी यादव, नई दिल्ली
देश को कैशलेस इकॉनमी बनाने के मोदी सरकार के प्रयास में दिल्ली पुलिस भी अपना योगदान देने के लिए तैयार है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की रविवार को एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) साउथ ने की और इसमें सभी 11 जिलों के जॉइंट कमिश्नर और डीसीपी शामिल हुए।

वरिष्ठ अधिकारियों को ई-वालेट इस्तेमाल करने के लिए और उनके अधीन आने वाले कर्मियों को इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपनी टीम के सभी सदस्यों को मोबाइल फोन में कैशलेस ट्रांजेक्शन संबंधी ऐप डाउनलोड करने के लिए कहें। इस फैसले से पुलिसकर्मियों को टेक सेवी बनने और नए दौर के बैंकिग सिस्टम को समझने में भी सहायता मिलेगी।

कुछ पुलिसकर्मियों ने नेटबैंकिंग और फोन बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए उन्हें प्रेरित करने पर खुशी व्यक्त की। एक अधिकारी ने कहा, 'हर जिले में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक होगी ताकि उनके जवान ऑनलाइन सिस्टम से अवगत हो सकें। उन्हें बताया जाएगा कि फोन पर बैंकिंग में सुरक्षा के क्या प्रावधान हैं और कैशलेश होने से कैसे समय की बचत होती है।' उन्होंने कहा, 'इस समय जब लोगों के पास कैश की कमी है। पेमेंट और ट्रांजेक्शन करने के लिए फोन बैंकिंग सबसे आसान तरीका है।'

पुलिस मित्र के सदस्यों को भी कहा गया है कि वे अपने आसपास और बाजारों में लोगों को कैशलेस बनने के लिए प्रेरित करें। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लोगों को कैशलेस बनाने के लिए भी एक अभियान चलाया जाएगा।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'एक व्यक्ति अपने रोजमर्रा के खर्च अब एक क्लिक से कर सकता है। इसलिए केवल जनता के लिए ही नहीं बल्कि मार्केट कम्युनिटी के लिए भी इसके महत्व को समझना जरूरी है।'

इस आर्टिकल को इंग्लिश में पढ़ें: Delhi Police asks its men to go cashless

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जवानों को कैशलेस बनाएगी दिल्ली पुलिस