Saturday, February 6, 2021

Delhi News: एडवांस लेकर पौधों का ऑडिट करना भूला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट

वन एवं पर्यावरण विभाग ने फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजा रिमाइंडर कहा अब कोरोना संक्रमण का भी नहीं रहा डर जल्द प्रारंभ करें ऑडिट का कार्य। मानसून के दौरान हर साल ही दिल्ली में लाखों पौधे रोपे जाते हैं। बड़ा हिस्सा डीडीए सीपीडब्ल्यूडी एमसीडी एनडीएमसी इत्यादि का भी रहता है।
Read more: Delhi News: एडवांस लेकर पौधों का ऑडिट करना भूला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट

Delhi Electric Vehicle Policy: 'स्विच दिल्ली’ ने इंटरनेट मीडिया पर दर्ज कराई मौजूदगी, ऐसे करें फॉलो

सरकार का लक्ष्य है दिल्ली में 2024 तक पंजीकृत होने वाले चार वाहनों में एक वाहन इलेक्टिक हो इस लक्ष्य को पाने के लिए बहुत जरूरी है कि इलेक्टिक वाहन खरीदने वालों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
Read more: Delhi Electric Vehicle Policy: 'स्विच दिल्ली’ ने इंटरनेट मीडिया पर दर्ज कराई मौजूदगी, ऐसे करें फॉलो

Farmer Protest: किसानों का धरना प्रदर्शन 74वें दिन भी जारी, मौके पर भारी संख्या पुलिस तैनात

किसानों का प्रदर्शन लगातार 74वें दिन भी जारी है। सिंघु टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं इन तीनों जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
Read more: Farmer Protest: किसानों का धरना प्रदर्शन 74वें दिन भी जारी, मौके पर भारी संख्या पुलिस तैनात

दिल्‍ली में दो-तीन दिन खुशनुमा रहेगा मौसम, जानें आज कितना है तापमान

नई दिल्‍ली
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 फीसदी थी।

दिल्‍ली में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 6.8 डिग्री सेल्सियस और 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। शहर में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर की हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गई है, लेकिन इसमें थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 316 दर्ज किया गया।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 "गंभीर" माना जाता है। शनिवार को हवा की अधिकतम गति 15 किमी प्रति घंटा रही, जो प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्‍ली में दो-तीन दिन खुशनुमा रहेगा मौसम, जानें आज कितना है तापमान

Indian Railways: देरी से चल रही हैं दिल्ली की कई ट्रेनें, आज बाधित रहेगी इन जगहों पर आवाजाही

Indian Railways Trains Delays list रेलवे लिस्ट जारी करते हुए बताया कि कई ऐसी ट्रेनें हैं जो एक घंटे की देरी से चल रही हैं। दरअसल उत्तर भारत में कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है।
Read more: Indian Railways: देरी से चल रही हैं दिल्ली की कई ट्रेनें, आज बाधित रहेगी इन जगहों पर आवाजाही

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR के प्रदूषण में आंशिक बढ़ोतरी, जानें-अपने शहर का हाल

Delhi Air Pollution दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। इसके बाद भी प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली। आठ व नौ फरवरी को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
Read more: Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR के प्रदूषण में आंशिक बढ़ोतरी, जानें-अपने शहर का हाल

दिल्ली के फरिश्तों ने बचाई 10,636 लोगों की जान, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा ‘दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना ने अब-तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाई है। लोग आगे आकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।’ उन्होंने लोगों से घायलों की मदद करने की अपील की।
Read more: दिल्ली के फरिश्तों ने बचाई 10,636 लोगों की जान, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

नकली डॉलर की गड्डी देकर ठगी करता था विदेशी शख्‍स, ऐसे क‍िया गया ग‍िरफ्तार

आइजीआइ एयरपोर्ट थाना पुलिस ने नकली डॉलर की गड्डी देकर लोगों से ठगी करने वाले एक विदेशी को गिरफ्तार किया है। आरोपित सैमुअल आस्ट्रेलिया के कैमरून का रहने वाला है। उसके पास से डॉलर और यूरो की नकली गड्डी बरामद हुई है।
Read more: नकली डॉलर की गड्डी देकर ठगी करता था विदेशी शख्‍स, ऐसे क‍िया गया ग‍िरफ्तार

प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल तैयार कर रही सरकार

नई दिल्ली
सरकार एक ओर जहां प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल फाइनल कर रही है, वहीं सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी-केजी एडमिशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की डेट्स को लेकर ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। सरकारी स्कूलों में नर्सरी-केजी एडमिशन शेड्यूल को लेकर आने वाले हफ्ते में मीटिंग होने जा रही है।

ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए
सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि आने वाले दिनों में जब प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगी तो उसके आसपास ही सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सके। यानी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के एडमिशन शेड्यूल में ज्यादा गैप न हो।

सरकारी स्कूलों में भी शुरू हों नर्सरी की क्लासेज
एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी की क्लासेज शुरू हों, लेकिन बीते एक साल में कोरोना के चलते ज्यादा स्कूलों में नर्सरी क्लासेज शुरू करने की प्रक्रिया में रुकावट आई है। अभी करीब 450 ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जिनमें नर्सरी या केजी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। सर्वोदय विद्यालय में भी नर्सरी क्लासेज होती हैं।

गाइडलाइंस को बारीकी से परखा जा रहा है
प्राइवेट स्कूल भी नर्सरी एडमिशन को लेकर तैयार दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की थी और कहा था कि नर्सरी एडमिशन अब शुरू किए जाएंगे। रोहिणी के वीएसपीके इंटरनैशनल स्कूल की मैनेजर प्रमिला गुप्ता का कहना है कि नर्सरी एडमिशन को लेकर अभी तक जो भी गाइडलाइंस आ चुकी हैं, उनको स्टडी किया जा रहा है। इस साल के लिए जो भी गाइडलाइंस होंगी, उसके मुताबिक जरूरी बदलाव कर एडमिशन प्रोसेस शुरू किया जाएगा। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ही एडमिशन क्राइटेरिया होगा। विभाग के सूत्रों का कहना है कि पिछले साल की गाइडलाइंस में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल तैयार कर रही सरकार

Delhi MCD By Elections 2021: दिल्ली में AAP के बाद कांग्रेस ने भी घोषित किए उम्मीदवार

दिल्ली में नगर निगम उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने शनिवार को पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की। त्रिलोकपुरी पूर्व (सुरक्षित) वार्ड से बाल किशन और कल्याणपुरी (सुरक्षित) से धर्मपाल मौर्या को मैदान में उतारा गया है।
Read more: Delhi MCD By Elections 2021: दिल्ली में AAP के बाद कांग्रेस ने भी घोषित किए उम्मीदवार

दिल्‍ली में जमीन खरीदने से पहले पढ़ लीजिए डीडीए का नया नोटिस, कोई नहीं कर सकेगा फ्रॉड

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की लैंड पूलिंग पालिसी के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ हो रही ठगी के चलते डीडीए ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। डीडीए की ओर से शनिवार को इस बाबत एक सार्वजनिक सूचना जारी की है।
Read more: दिल्‍ली में जमीन खरीदने से पहले पढ़ लीजिए डीडीए का नया नोटिस, कोई नहीं कर सकेगा फ्रॉड

Delhi Weather forecast: तापमान में बढ़ोतरी से मिली ठंड से राहत, जानें- अगले सप्ताह के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश साफ रहेगा सुबह में हल्का कोहरा हो सकता है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दो दिनों तक मौसम कुछ इस तरह का ही रहेगा।
Read more: Delhi Weather forecast: तापमान में बढ़ोतरी से मिली ठंड से राहत, जानें- अगले सप्ताह के मौसम का हाल

दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली
दिल्ली में आज सुबह-सुबह आग लगने की खबर आ रही है। हालांकि जानकारी के मुताबिक देर रात 2 बजकर 23 मिनट के आसपास ओखला फेज 2 स्थित संजय कालोनी में ये आग लगी है। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रहीं थीं। सुबह का वक्त था लोग अपने-अपने घरों पर सो रहे थे तभी अचानकर शोरगुल मचा और देखा तो काफी भीषण आग वहां लगी हुई थी।


सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों की नजर भी इसमें पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल अभी तक की जानकारी के मुताबिक वहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गईं हैं और आग को बुझाने का काम चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह भी नहीं मालूम हो पाई है।


दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 2:23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। आग अभी नियंत्रण में है, हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।'

आज सुबह आग लगने की एक और घटना सामने आई। रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के पीछे से चौथे वैगन में आग लगी थी। ट्रेन नंबर 02241 जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब स्टेशन के स्टाफ की नजर उस वैगन में लगी आग पर पड़ी। उसने तुरंत ट्रेन में तैनात गार्ड को इसकी सूचना दी, तब ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन को रोका। साथ ही, इंजीनियरों को बुलाया गया जिन्होंने आग पर काबू पाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर

5 मार्च को हो सकता है डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ

नई दिल्ली
डीडीए की मौजूदा हाउसिंग स्कीम को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस स्कीम का ड्रॉ 5 मार्च को किया जा सकता है। डीडीए ने ड्रॉ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ड्रॉ को लोग ऑनलाइन भी देख सकेंगे। इसके लिए वेब कास्टिंग को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। स्कीम में अप्लाई करने के लिए अब महज 10 दिन का समय रह गया है।

लोगों को पसंद आ रहे हैं डीडीए के फ्लैट्स

1,354 फ्लैट्स की इस स्कीम में अब तक करीब 6,151 लोग रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर अपना आवेदन पूरा कर चुके हैं। इसका साफ मतलब है कि एक फ्लैट के लिए 4 से अधिक आवेदन अब तक डीडीए को मिल चुके हैं। बेहतरीन लोकेशन, फ्लैट्स का बड़ा साइज लोगों को इस बार काफी पसंद आ रहा है। सबसे अधिक पसंद एचआईजी और एमआईजी के फ्लैट्स किए जा रहे हैं। एचआईजी में करीब 252 और एमआईजी में 757 फ्लैट्स हैं। इन 1,009 फ्लैट्स के लिए 3,913 आवेदन आ चुके हैं। इनके लिए 2 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन फीस है। यानी इस सेगमेंट में करीब एक फ्लैट्स के लिए 4 के करीब आवेदन मिल चुके हैं।

कैटिगरी फ्लैट आवेदक
एमआईजी और एचआईजी 1,009 3,913
एलआईजी
54 839
ईडब्ल्यूएस 291 1,399
कुल
1,354 6,151

एक फ्लैट पर औसतन 15 आवेदन

मंगलापुरी के बड़े ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए भी 1,399 लोग अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं। इस सेगमेंट में 291 फ्लैट्स मंगलापुरी में हैं, वहीं कुछ फ्लैट्स दूसरी साइट पर भी हैं। इसके अलावा, एलआईजी के लिए करीब 54 फ्लैट्स के लिए 839 आवेदन मिले हैं। यानी इस सेगमेंट के फ्लैट्स के लिए सबसे अधिक होड़ है। यानी एक फ्लैट के लिए 15 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 5 मार्च को हो सकता है डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ

Coronavirus Vaccination: एक दिन में अब तक सर्वाधिक 9510 कर्मचारियों को लगा कोरोना का टीका

दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 184 कर दी गई थी। एक दिन पहले उन केंद्रों पर 9216 कर्मचारियों को टीका लगा था। इस लिहाजा से पांच टीकाकरण केंद्र कम होने के बावजूद पिछले दिन के मुकाबले 294 अधिक कर्मचारियों ने टीका लिया।
Read more: Coronavirus Vaccination: एक दिन में अब तक सर्वाधिक 9510 कर्मचारियों को लगा कोरोना का टीका

दिल्ली के ओखला फेस-2 इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के ओखला फेस-2 इलाके के संजय कॉलोनी में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग देर रात दो बजे लगी। तब से अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
Read more: दिल्ली के ओखला फेस-2 इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के हिमांशु डेढ़ा के इस नेक कार्य की हर जगह हो रही तारीफ, जानवर भी हैं खुश

हिमांशु ने बताया कि सड़क पर अगर कोई पशु बीमार व घायल अवस्था में मिलता है तो उसे सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल में लेकर इलाज करवाते है। ताकि घायल पशुओं का अस्पताल में पूरी तरह इलाज हो सके। इस कार्य में दोस्त भी पूरी मदद करते है।
Read more: दिल्ली के हिमांशु डेढ़ा के इस नेक कार्य की हर जगह हो रही तारीफ, जानवर भी हैं खुश

भाजपा ने शुरू की विशेष मुहिम, 15 फरवरी तक होंगे जनसंपर्क कार्यक्रम, लोगों को बताएंगे बजट के फायदे

सांसद या वरिष्ठ नेता इन बैठकों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को बजट में देश के विकास और आम जन के हित में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। सभी जिलों में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर बजट को आत्म निर्भर बजट बताया गया।
Read more: भाजपा ने शुरू की विशेष मुहिम, 15 फरवरी तक होंगे जनसंपर्क कार्यक्रम, लोगों को बताएंगे बजट के फायदे

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 123 नए मामले, चार मरीजों की मौत

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.26 फीसद से घटकर 0.19 फीसद पर आ गई है। इस वजह से 63 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शनिवार को 123 नए मामले सामने आए और 151 मरीज ठीक हुए।
Read more: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 123 नए मामले, चार मरीजों की मौत

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा आप सरकार पर निशाना, कहा- दयनीय है दिल्ली सरकार के अस्पतालों की हालत

नई दिल्ली
अलग-अलग राज्यों में घूमकर वहां के सरकारी व्यवस्थाओं की आलोचना करने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उनका कहना है कि हाल ही में दिल्ली के डिप्टी सीएम ने गुजरात का दौरा किया और वहां के अस्पतालों में व्यवस्थाओं की आलोचना की, लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पतालों का हाल भी कोई इससे बेहतर नहीं है।

चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली की समस्याओं को अपने हाल पर छोड़कर चुनावी राज्यों में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के कोशिश में वहां के व्यवस्थाओं की आलोचना कर रहे हैं। चौधरी ने दिल्ली की खराब आबोहवा को लेकर भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यहां आबोहवा ठीक करने के लिए पिछले कई सालों से डीटीसी बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की घोषणा कर रही है, लेकिन यहां प्रदूषण के हालात जस के तस हैं। जब भी दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ता है, तो आम आदमी पार्टी सरकार पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की बात कहकर समस्या से पल्ला झाड़ लेती है।

चौधरी ने सवाल उठाया कि दिल्ली सरकार लोगों से यह भी अपील कर रही है कि इलेक्ट्रिक कारें ही खरीदें, लेकिन उन कारों को चार्ज करने के लिए सरकार ने कितने चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा आप सरकार पर निशाना, कहा- दयनीय है दिल्ली सरकार के अस्पतालों की हालत

लाल किले पर हिंसा के मामले में तीन और गिरफ्तार, जानें अब तक कितनी पहुंची कुल संख्या

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा के संबंध गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 126 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह (32), हरजीत सिंह (48) और धर्मेंद्र सिंह (55) के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के निवासी हैं।

क्राइम ब्रांच के फंदे में आए तीन और आरोपी

पुलिस ने बताया कि उन्हें उत्तरी दिल्ली की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को हिरासत में लिया था। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने उन्हें शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान कई स्थानों पर उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी। अनेक प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर मध्य दिल्ली पहुंच गए थे और लालकिले में घुस गए थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने लालकिले के गुंबदों और उस ध्वज-स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था जिसपर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।

70 आरोपियों की तस्वीरें जारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसने 26 जनवरी की हिंसा में शामिल 70 से ज्यादा लोगों की तस्वीरें जारी की हैं और उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘‘हम लगातार उन वीडियो और फुटेज की जांच कर रहे हैं जो हमें हिंसा में शामिल लोगों की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए मिली हैं। शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।''

आपत्तिजनक वीडियो की भी हो रही है जांच

उन्होंने बताया कि किसानों के मुद्दे पर आपत्तिजनक वीडियो भारत के बाहर के स्थानों से अपलोड किए जा रहे हैं और उनकी भी पड़ताल की जा रही है। दिल्ली पुलिस का साइबर प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रहा है। दिल्ली पुलिस की ‘साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन' (सीवाईपीएडी) यूनिट ने करीब सात-आठ नोटिस जारी किए हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हमने लगभग सात से आठ लोगों को नोटिस भेजे हैं। हालांकि, उनमें से केवल दो ने जवाब दिया है। उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए कुछ समय मांगा है।'' प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप में बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, जजबीर सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लाल किले पर हिंसा के मामले में तीन और गिरफ्तार, जानें अब तक कितनी पहुंची कुल संख्या

दिल्ली की सड़कों पर 6 महीने में दौड़ने लगेंगी 300 इलेक्ट्रिक बसें: गहलोत

नई दिल्ली
दिल्ली की सड़कों पर 5-6 महीने में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगेंगी। केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि डीटीसी को 300 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई के लिए कंपनी चुन ली गई है। डीटीसी बोर्ड के पास प्रस्ताव को भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद सप्लाई ऑर्डर जारी हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि दिल्ली को ई-गाड़ियों की राजधानी बनाने के मिशन में यह कदम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। 100 ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए भी टेंडर किया गया है। बता दें कि 12 साल बाद डीटीसी की एक हजार लो फ्लोर एसी बसों के लिए पिछले महीने ऑर्डर किया गया था। ये बसें सितंबर तक सड़कों पर होंगी। डीटीसी के पास इन 1000 नई बसों और 300 ई-बसों के जुड़ने के बाद संख्या बढ़कर 5,060 हो जाएगी। डीटीसी व क्लस्टर की बसों को जोड़ें, तो यह संख्या 7,993 होगी।

सबसे कम रेट के आधार पर चुनी गई कंपनी

300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए जारी किए गए टेंडर के बाद चार कंपनियां रेस में थीं। डीटीसी सूत्रों का कहना है कि जेबीएम ऑटो लिमिटेड को सबसे कम रेट के आधार पर चुना गया है। जेबीएम ने 68.58 रुपये प्रति किमी के हिसाब से टेंडर फाइल किया था। डीटीसी प्रति किलोमीटर के हिसाब से कंपनी को खर्च देगी। इलेक्ट्रिक बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत चलाया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली की सड़कों पर 6 महीने में दौड़ने लगेंगी 300 इलेक्ट्रिक बसें: गहलोत

दिल्ली में चक्का जाम के दौरान हिरासत में लिए गए 60 प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के 'चक्का जाम' के आह्वान के समर्थन में कथित रूप से प्रदर्शन करने को लेकर शनिवार को मध्य दिल्ली के शहीदी पार्क के पास 60 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी विभिन्न संगठनों से थे।

पुलिस ने बताया कि उन्हें दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास हिरासत में लिया गया और बाद में शाम को रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को कुछ स्थानों पर एहतियाती उपाय के तहत मजदूर संघों के कुछ नेताओं को भी हिरासत में लिया गया। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों ने शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया, जबकि अन्य राज्यों में तीन घंटे के 'चक्का जाम' के दौरान विरोध प्रदर्शन हुए।

किसान संगठनों ने अपने आंदोलन स्थलों के पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाए जाने, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से उन्हें प्रताड़ित किए जाने और अन्य मुद्दों को लेकर छह फरवरी को देशव्यापी 'चक्का जाम' की घोषणा की थी। उन्होंने शनिवार दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध करने की भी घोषणा की थी।

हालांकि, केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को कहा था कि 'चक्का जाम' के दौरान प्रदर्शनकारी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सड़कों को अवरुद्ध नहीं करेंगे। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी सीमा बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अर्धसैनिक बलों सहित हजारों कर्मियों को 'चक्का जाम' से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है। गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद, दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त उपाय किये हैं, जिसमें कड़ी निगरानी रखा जाना भी शामिल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में चक्का जाम के दौरान हिरासत में लिए गए 60 प्रदर्शनकारी

Friday, February 5, 2021

दिल्ली में मृतप्राय यमुना की सफाई में डीडीए बंटाएगा हाथ, जानें-क्या है प्राकृतिक एसटीपी

यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क का फेज-1 कुल 157 एकड़ में फैला है। इसमें दो वेटलैंड का निर्माण किया गया है। एक सात एकड़ का है जबकि दूसरे की लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर है। फेज-2 कुल 300 एकड़ जमीन में फैला है और इसमें 100 एकड़ का वेटलैंड बनाया गया है।
Read more: दिल्ली में मृतप्राय यमुना की सफाई में डीडीए बंटाएगा हाथ, जानें-क्या है प्राकृतिक एसटीपी

Chakka Jam News: किसान नेताओं पर भरोसा नहीं, DMRC ने बंद किए इन मेट्रो स्‍टेशंस के गेट

नई दिल्‍ली
26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान जिस तरह हिंसा हुई, उसे ध्‍यान में रखकर दिल्‍ली पुलिस अब किसान नेताओं के किसी भी दावे पर यकीन नहीं कर रही। किसानों ने 6 फरवरी को चक्‍का जाम की घोषणा की है। दोपहर 12 से 3 बजे के बीच होने वाले इस चक्‍का जाम से पहले ही एहतियातन दिल्‍ली मेट्रो के कई स्‍टेशंस के गेट बंद कर दिए गए हैं। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) पहले से ही अलर्ट पर था। दिल्ली पुलिस को भी शनिवार के दिन हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश मिला है।

अबतक इन स्‍टेशंस के गेट हुए बंद
  • मंडी हाउस
  • ITO
  • दिल्‍ली गेट
  • विश्‍वविद्यालय
  • लाल किला
  • जामा मस्जिद
  • जनपथ
  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट
  • खान मार्केट
  • नेहरू प्‍लेस

हर आने-जाने वाले की होगी चेकिंग
जिन बॉर्डर्स पर किसान आंदोलन चल रहा है, वहां पहले से ही पुलिस ने सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है और इन बॉर्डर्स को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आज बाकी बॉर्डर्स पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और हर आने-जाने वाले की चेकिंग होगी। संदिग्ध लोगों की शहर में एंट्री को भी रोका जा सकता है। खासतौर से बदरपुर बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, महाराजपुर बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर समेत सभी प्रमुख बॉर्डर्स पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा बाहरी दिल्ली में सिंघु और टीकरी बॉर्डर के आस-पास की अन्य छोटी बॉर्डर्स के रास्ते आवाजाही को भी शनिवार के दिन नियंत्रित रखा जाएगा।


लाल किला में रहेगा कड़ा पहरा
दिल्ली के अंदर लाल किला, आईटीओ, अक्षरधाम, इंडिया गेट, राजपथ, विजय चौक, संसद भवन, जंतर-मंतर, प्रधानमंत्री आवास, गृह मंत्री और अन्य केंद्रीय वरिष्ठ मंत्रियों के आवास के बाहर भी कड़ा पहरा रहेगा। साथ ही रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, मथुरा रोड, एनएच-8, एनएच-24, जीटी रोड, रोहतक रोड समेत सभी प्रमुख सड़कों पर भी जगह-जगह पिकेट्स लगाकर निगरानी रखी जाएगी।

चक्‍का जाम की लाइव अपडेट्स देखें

पुलिस ने अलग से कोई ट्रैफिक एडवाइजरी तो नहीं जारी की है और शनिवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से वैसे भी सड़कों पर रश सामान्य वर्किंग डेज के मुकाबले कम रहता है, लेकिन इसके बावजूद अगर जरूरत पड़ी, तो कुछ रास्तों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है। साथ ही पिकेटिंग और चेकिंग की वजह से भी कुछ जगहों पर ट्रैफिक हैवी हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Chakka Jam News: किसान नेताओं पर भरोसा नहीं, DMRC ने बंद किए इन मेट्रो स्‍टेशंस के गेट

Chakka Jam Today: किसानों के चक्‍का जाम में आज क्‍या होगा? 8 पॉइंट्स में समझें पूरी बात

नई दिल्‍ली
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने आज देशव्‍यापी चक्‍का जाम की घोषणा की है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 'शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को बंद' रखा जाएगा। किसानों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह चक्का जाम नहीं होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, चक्‍का जाम शनिवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच होगा। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है। आइए जानते हैं आज के 'चक्‍का जाम' से जुड़ी जरूरी बातें।

  1. किसानों का चक्‍का जाम कब और कहां-कहां होगा?
    संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच 'चक्‍का जाम' होगा। इस दौरान दिल्‍ली, यूपी और उत्‍तराखंड को छोड़कर पूरे देश में नैशनल और स्‍टेट हाइवेज को ब्‍लॉक किया जाएगा।
  2. चक्‍का जाम के दौरान क्‍या-क्‍या चलता रहेगा?
    किसान संगठनों के मुताबिक, शांतिपूर्ण तरीके से 3 घंटे की खातिर हाइवे ब्‍लॉक किए जाएंगे। इस दौरान एम्‍बुलेंस, स्‍कूल बस और अन्‍य जरूरी सेवाओं को नहीं रोका जाएगा। बाकी आवागमन को बाधित किया जाएगा।
  3. क्‍या आम जनता बाहर निकल सकती है?
    संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य दर्शन पाल के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों से कहा गया है कि सरकारी अधिकारियों या किसी भी नागरिक से किसी भी तरह से नहीं उलझें। आप बाहर निकल सकते हैं मगर दोपहर 12 से 3 के बीच हाइवेज की तरफ न जाएं तो बेहतर।
  4. चक्‍का जाम खत्‍म कैसे होगा?
    किसान संगठनों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक चक्‍का जाम की समयावधि पूरी होगी, तब एक मिनट के लिए वाहनों के हॉर्न बजाए जाएंगे।
  5. किस वजह से किया गया है चक्‍का जाम?
    किसान नेताओं के अनुसार, चक्‍का जाम का उद्देश्य किसानों के साथ एकजुटता एवं समर्थन जताना है। किसान संगठनों ने सोमवार को घोषणा की थी कि प्रदर्शन स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद करने, अधिकारियों द्वारा किसानों का कथित उत्पीड़न किए जाने के खिलाफ तथा अन्य मुद्दों को लेकर 'चक्‍का जाम' करेंगे।
  6. दिल्‍ली-एनसीआर में क्‍या होगा?
    गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से दिल्‍ली के सभी बॉर्डर्स पर पुलिस ने सख्‍ती बढ़ा दी है। 26 जनवरी जैसी स्थिति न पैदा हो इसलिए पहले ही सभी तैयारी कर ली है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले मार्गो पर बीएसएफ की टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं जिससे कि शरारती तत्व राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश न कर सकें। उन्होंने कहा, ‘‘हम सोशल मीडिया संबंधी सामग्री पर नजर रख रहे हैं जिससे कि पुलिस के खिलाफ अफवाह न फैलाई जा सके। हम अन्य राज्यों के पुलिस बलों के संपर्क में भी हैं।’’
  7. क्‍या दिल्‍ली मेट्रो बंद रहेगी?
    दिल्‍ली मेट्रो की सेवाएं बंद करने का आदेश नहीं है। मगर सावधानी बरतते हुए कई मेट्रो स्‍टेशंस के गेट जरूर बंद किए गए हैं। ऐसे स्‍टेशंस के बारे में आप यहां पर क्लिक करके जान सकते हैं।
  8. 'चक्‍का जाम' से जुड़ी ताजा जानकारी कहां मिलेगी?
    किसानों के चक्‍का जाम से जुड़ी लेटेस्‍ट अपडेट पढ़ने के लिए आप नवभारत टाइम्‍स के लाइव ब्‍लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

दिल्‍ली-NCR में क्‍यों नहीं 'चक्‍का जाम'?
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में हो रहे विरोध स्थल पहले से ही चक्का जाम मोड में हैं। दिल्ली में प्रवेश करने के लिए सभी सड़कें खुली रहेंगी, सिवाय उनके, जहां पहले से ही किसानों के ठिकाने हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Chakka Jam Today: किसानों के चक्‍का जाम में आज क्‍या होगा? 8 पॉइंट्स में समझें पूरी बात

दिल्ली के एक अस्पताल की घोर लापरवाही, अपनी मां का दाह संस्कार भी न कर सका ईसाई परिवार

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई दर्दनाक किस्से आंखें नम करते हैं। सबसे ज्यादा भयावह इस बीमारी में ये होता था कि कोई अपना भी साथ खड़ा नहीं हो पाता था। वायरस के संक्रमण के डर से अगर किसी अपने की मौत हो जाती थी तो आखिरी दर्शन भी मोहताज हो जाता था। ऐसा ही अस्तपताल की एक लापरवाही का मामला सामने आया हैं।

लाशों का हेरफेर हुआ
दिल्ली के एक अस्पताल के मॉर्चरी हाउस में कई लाशें इधर उधर हो गईं। जिसकी वजह से लोगों को अपनों की बजाय दूसरे के शव मिला। जिसके परिणामस्वरूप दो शवों का हिंदू रितिरिवाजों से अंतिम संस्कार किया गया। उनमें से एक शव ईसाई व्यक्ति का था। ईसाई परिवार अपनी मां का अपने रीतिरिवाजों के आधार पर दाह संस्कार नहीं कर पाया जिसकी कारण आज भी उसको उस बात का दुख है।

अस्पताल ने नहीं मानी अपनी गलती
ईसाई व्यक्ति जी मनोहर जब अपनी मां के मृत शरीर को लेने के लिए द्वारका अस्पताल गया था। मनोहर की मां की मौत कोरोना से नहीं हुई थी। जब अस्पताल ने उनकी मां के शरीर के सौंपा तो वो शव उनकी मां का नहीं था, बल्कि किसी और का था। अस्पताल अधिकारियों ने किसी भी मिश्रण-अप से इनकार किया और यहां तक कि इसके लिए मनोहर को ही जिम्मेदार ठहराया।

कोरोना की वजह से नहीं पहचान सके शव
जब मनोहर के रिश्तेदारों ने भी कहा कि यह उनकी मां का शरीर नहीं है, तो अस्पताल के अधिकारियों ने पुनीत कोहली को बुलाया, जिन्होंने अपनी मां के शरीर को उसी अस्पताल से कलेक्ट किया था। कोहली की मां कोविद -19 की मृत्यु हो गई थी और यही वजह थी कि श्मशान घाट पर सीधे ले जाने से पहले उन्होंने इसकी पहचान भी नहीं की थी।

मां का नहीं था शव
दूसरी बार अस्पताल पहुंचने पर कोहली भी आश्चर्य में थे। मनोहर को जो शव सौंपा गया, वह वास्तव में उसकी (कोहली) मां का था। उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि उन्होंने मनोहर की मां का अंतिम संस्कार कर दिया है। मनोहर ने अपनी मां के अंतिम संस्कार न कर पाने के सदमे और भावनात्मक आघात पर काबू पाया।

जनहित याचिका दायर
जी मनोहर ने तुरंत वो शव कोहली को शव लेने की अनुमति दी। कोहली ने तब दो शवों का अंतिम संस्कार किया, जबकि मनोहर अपनी मां के अंतिम संस्कार को करने से वंचित रह गए। इस आघात से उबरने में मनोहर को चार महीने लगे। अब, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता शिल्पा लिजा जॉर्ज के माध्यम से एक जनहित याचिका दायर की है ताकि दूसरों को समान आघात से बचने के लिए एक राष्ट्रीय / राज्य नश्वर अवशेष प्रबंधन / निपटान प्रोटोकॉल प्रदान किया जा सके।

फिल्मी स्टोरी की तरह पूरा मामला
वास्तविक जीवन की घटना बॉलीवुड की पटकथा की तरह सामने आई। 14 सितंबर की सुबह, मनोहर की मां द्वारका में अपने निवास के बाथरूम में गिर गई। उसे द्वारका के मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका कोविड -19 टेस्ट कराया गया जोकि निगेटिव आया था। मनोहर ने अस्पताल से शव को मुर्दाघर में रखने के लिए कहा क्योंकि उसके रिश्तेदार अगले दिन बुरारी कब्रिस्तान में दफन में शामिल होने के लिए आ रहे थे।

शव की अदला-बदली
अगली सुबह शवगृह में मनोहर ने पाया कि उनकी मां के शव को उन लोगों के शवों के साथ रखा गया था जिनकी मौत कोरोना वायरस से हुई थी। जब उसे पता चला कि शव उसके हाथ में दिया जा रहा है, तो उसे बड़ा सदमा लगा। जब अन्य रिश्तेदारों ने जोर देकर कहा कि यह मनोहर की मां का शरीर नहीं है, तो अस्पताल के अधिकारियों ने कोहली को फोन किया, जिन्होंने कुछ घंटे पहले एक महिला का शव लिया था, जो उसकी मां की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली के एक अस्पताल की घोर लापरवाही, अपनी मां का दाह संस्कार भी न कर सका ईसाई परिवार

Delhi Covid-19: दिल्ली सरकार के 6 अस्पताल कोविड मुक्त, जानिए अब किन अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में से अब सिर्फ 5 अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज होगा। अन्य 6 अस्पतालों में अब नॉन कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली सरकार के 6 अस्पतालों जीटीबी, संजय गांधी, डीडीयू, आचार्य भिक्षु, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र और दीपचंद बंधु अस्पताल में अब कोरोना का इलाज नहीं किया जाएगा।

नॉन कोविड को मिल सके बेहतर इलाज
अब एलएनजेपी, राजीव गांधी, बुरारी, बाबा साहिब अंबेडकर अस्पताल और आंबेडकर नगर अस्पताल में ही कोरोना का इलाज होगा। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और सरकार अब कोरोना के लिए डेडिकेटेड अस्पतालों की सूची कम कर रही है, ताकि कोविड के अलावा नॉन कोविड मरीजों को भी समय पर बेहतर इलाज मिल सके।

5684 बेड्स खाली
पिछले दिनों जब दिल्ली में कोरोना पीक पर था तब दिल्ली में कोविड के लिए 19 हजार से ज्यादा बेड्स रिजर्व किए गए थे। जैसे-जैसे कोरोना नियंत्रण में आ रहा है, वैसे वैसे अस्पतालों में रिजर्व बेड्स कम किए जा रहे हैं और कुछ अस्पतालों को कोरोना के इलाज से भी मुक्त किया जा रहा है। अब दिल्ली में प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोविड के लिए 6265 बेड्स रिजर्व हैं, अभी केवल 581 बेड्स ही फुल हैं, बाकी 5684 बेड्स खाली हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Delhi Covid-19: दिल्ली सरकार के 6 अस्पताल कोविड मुक्त, जानिए अब किन अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज

जानिये- UP-दिल्ली और उत्तराखंड में चक्का जाम क्यों नहीं कर रहे राकेश टिकैत

Chakka Jaam किसान संगठनों ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और राजधानी दिल्ली को चक्का जाम से अलग रखा है। तीनों राज्यों में चक्का जाम नहीं करने की वजह भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताई है।
Read more: जानिये- UP-दिल्ली और उत्तराखंड में चक्का जाम क्यों नहीं कर रहे राकेश टिकैत

दिल्ली में लगेगी ‘घर-घर लोक अदालत’, गाड़ियों के चालान का होगा निस्तारण

डीएसएलएसए के विशेष सचिव गौतम मनन ने बताया कि 14 फरवरी को डीएसएलएसए की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग असानी से अपने चालानों का निस्तारण करा सकें।
Read more: दिल्ली में लगेगी ‘घर-घर लोक अदालत’, गाड़ियों के चालान का होगा निस्तारण

Rakesh Tikait प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए तैयार, कहा- 'PM फोन नंबर दे दें'

Rakesh Tikait PM modi पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के मुद्दे पर कहा था कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से बातचीत से बस एक फोन कॉल दूर हैं। किसान नेता जब चाहें तब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को फोन कर लें।
Read more: Rakesh Tikait प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए तैयार, कहा- 'PM फोन नंबर दे दें'

Delhi Weather Update: बारिश ने बढ़ा दी ठंड, न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई। बारिश के बाद राजधानी में ठंड बढ़ गई है। दिन में ठंडी हवाओं की वजह से तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। शनिवार और रविवार को दिन में धूप से मौसम खुशनुमा रहेगा। न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

राजधानी में बारिश
गुरुवार को राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है। जाफरपुर का न्यूनतम तापमान महज 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान भी 23 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया। यह सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी तापमान इसी तरह का बना रहेगा।

न्यूनतम तापमान में गिरावट
स्काइमेट के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी राज्यों पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी दिशा में निकल गया है। इस सिस्टम के आगे जाने के बाद बारिश की गतिविधियां बंद हो गई हैं। अब हवाओं का रुख बदलने लगा है। उत्तर पश्चिमी हवाएं दिल्ली-एनसीआर में असर दिखा रही हैं। इन हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। सुबह और रात में सर्दी बढ़ जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Delhi Weather Update: बारिश ने बढ़ा दी ठंड, न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान

Valentine Day: लंबे समय से सिंगल था युवक, अब किराए पर बनता है 'बॉयफ्रेंड'

नई दिल्ली
‘वेलेंटाइन डे’ (valentine day 2021 )का मौसम आ चुका है। जी हां, 7 फरवरी को ‘रोज डे’ के साथ इश्क का हफ्ता शुरू हो रहा है, जो 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक चलेगा। इस बीच प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रोमिस डे, हग डे और किस डे आएंगे। लेकिन जरूरी नहीं कि इस वेलेंटाइन डे आप भी सिंगल से मिंगल हो जाएं। ऐसे में एक शख्स है जो बीते तीन वर्षों से ‘किराए पर बॉयफ्रेंड’ बनता आ रहा है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने इस शख्स की कहानी शेयर की है जो लोगों को बड़ी दिलचस्प लग रही है!

रिजेक्शन का दूसरा नाम हैं ‘शकुल’
मेरी जिंदगी में अब तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही है। मैं बस एक बार किसी को ‘हां’ कहना चाहता हूं! अगर ‘रिजेक्शन’ का कोई समानार्थी शब्द होता तो वह मेरा नाम ‘शकुल’ होता! मुझे अपने दोस्तों को डेट पर जाते देख काफी दुख होता था, जिससे उबरने के लिए मैं खुद के साथ निकल जाता था। मैं उन्हें समझ सकता हूं जो जिंदगी अकेले गुजारते हैं, वैसे भी कोई खुद से कितना प्यार कर सकता है? वेलेंटाइन-डे, मुझे ये बताता है कि मैं गर्लफ्रेंड बनाने के मामले में कितना कमजोर हूं। जब कपल्स को एक दूसरे को ‘आई लव यू’ कहते सुनता तो दिल दुखता था। ऐसा नहीं था कि मैंने लड़कियों को प्रपोज नहीं किया। लेकिन महिलाएं मुझे एक ‘दोस्त’ के तौर पर ही पसंद करती थीं।

आया ‘बॉयफ्रेंड ऑन रेंट’ का आइडिया
मैंने उन लड़कियों के बारे में सोचना शुरू किया जो वेलेंटाइन डे पर मेरे जैसे साथी पाने की चाहत रखती हैं। इसलिए पिछले 3 सालों से मैं 14 फरवरी को Boyfriend on Rent होता हूं। इसे लेकर मैंने एक ऑनलाइन पोस्ट डाली थी- मैं एक शानदार और खुले विचारों वाला बंदा हूं। मैं इस वेलेंटाइन डे आपको सिर रखने के लिए कंधा दे सकता हूं या फिर दोस्त बनकर आपके दिन को खास बना सकता हूं। फिर क्या, मुझे बहुत सी महिलाओं के संदेश आए, जो इसमें इंट्रस्टीड थीं!

उन्होंने मेरे साथ बांटा अपना दुख
सही बताऊं, मुझे ‘बॉयफ्रेंड ऑन रेंट’ बनने में कोई शर्म नहीं है। मैं एक बार एक लड़की के साथ डेट पर गया था। वह रो रही थी। उसने कहा- मुझे इसका बुरा लगता है कि कोई लड़का मेरे वजन के कारण मेरे साथ नहीं होना चाहता। वहीं एक अन्य लड़की ने मुझसे पूछा था कि क्या आप मुझे गले लगा सकते हैं? ऐसे ही मैं बहुत सी लड़कियों से मिला और उनके अकेलेपन को बांटने की कोशिश की!

जब लोगों ने बनाया मजाक!
इसका सबसे अच्छा हिस्सा है कि इन डेट्स के साथ मुझे नए-नए दोस्त भी मिलते जाते हैं। लेकिन ट्रोलर्स द्वारा सोशल मीडिया पर ‘बॉयफ्रेंड ऑन रेंट’ कॉन्सेप्ट का खूब मजाक बनाया गया। कुछ ने तो मुझे एक ‘जिगलो’ भी कह दिया। मेरे परिवार वालों ने भी मुझे ऐसे देखा मानो उन्होंने मेरी परवरिश में कोई कमी छोड़ दी हो। उन्होंने कहा- यह भारत की संस्कृति नहीं है। मुझे नहीं लगता कि लोग ये समझे हैं कि मैं ऐसा क्यों करता हूं।

45 लड़कियों को कर चुके हैं डेट
भले ही मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन मैं बीते 3 वर्षों में शानदार महिलाओं के साथ 45 से अधिक डेट्स पर जा चुका हूं। यह सच है- जब दो अकेला महसूस करने वाले मिलते हैं, तो फिर अकेलापन कहीं खो जाता है और मुझे लगता है कि यह काफी खास है!

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Valentine Day: लंबे समय से सिंगल था युवक, अब किराए पर बनता है 'बॉयफ्रेंड'

Chakka Jam: दिल्ली में 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, 12 मेट्रो स्टेशन पर अलर्ट; ड्रोन से हो रही निगरानी

Chakka Jam दिल्ली पुलिस के 50000 जवान जगह-जगह तैनात हैं। दिल्ली के सिंघु टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
Read more: Chakka Jam: दिल्ली में 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, 12 मेट्रो स्टेशन पर अलर्ट; ड्रोन से हो रही निगरानी

Red Fort के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात

किसानों के चक्का जाम के चलते नई दिल्ली स्थित बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित शहीद पार्क के पास पुलिस ने सर्विस लेन को बंद कर दिया है आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Read more: Red Fort के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात

Indian Railway News: रेल यात्री ध्यान दें, रविवार को 4 घंटे के लिए कई ट्रेनों की आवाजाही रहेगी बाधित

Indian Railway News अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को अंबाला व कुरुक्षेत्र के बीच लगभग 30 मिनट तक रोककर चलाने का फैसला किया गया है। छह फरवरी को बांद्रा से चलने पश्चिम एक्सप्रेस दोपहर दो बजे रवाना होगी।
Read more: Indian Railway News: रेल यात्री ध्यान दें, रविवार को 4 घंटे के लिए कई ट्रेनों की आवाजाही रहेगी बाधित

Delhi Coronavirus News Update: इन 6 अस्पतालों में नहीं होगा कोरोना के मरीजों का इलाज; ये रही लिस्ट

दिल्ली के इन 6 अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज नहीं होगा बल्कि विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा। हालांकि अभी पांच अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों के लिए 1470 बेड आरक्षित रखे हैं।
Read more: Delhi Coronavirus News Update: इन 6 अस्पतालों में नहीं होगा कोरोना के मरीजों का इलाज; ये रही लिस्ट

Delhi's New Excise Policy: पूरे देश में एक मॉडल के तौर पर जानी जाएगी दिल्ली की नई पॉलिसी

Delhis New Excise Policy दिल्ली शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में एक मॉडल राज्य है। इसी तर्ज पर सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार देश के बाकी राज्यों के लिए आबकारी नीति को भी एक मॉडल बनाने की तैयारी में है।
Read more: Delhi's New Excise Policy: पूरे देश में एक मॉडल के तौर पर जानी जाएगी दिल्ली की नई पॉलिसी

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, नशे की हालत में लड़की की ली आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर शुरू हुआ उगाही का खेल

द्वारका
राजधानी दिल्ली के द्वारका साउथ थाने में एक मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर दोस्ती करने के बाद एक युवक ने किशोरी की नशे में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ली। इसके बाद इन्हीं तस्वीरों के बल पर वह किशोरी से उगाही करता रहा। किशोरी ने तस्वीरें वायरल होने के डर से अपने घर से गहने तक चुराकर युवक को दिए, लेकिन युवक का बर्ताव दिन-प्रतिदिन खराब होने लगा। इसके बाद युवती ने अपने पैरंट्स के साथ द्वारका साउथ थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

करनाल से आरोपी अरेस्ट
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद महज 24 घंटे में युवक को करनाल से दबोचा गया। वह नाबालिग लड़की को अश्लील तस्वीरों के बल पर ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, द्वारका के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा अपने पैरंट्स के साथ द्वारका साउथ थाने पहुंची। उसने एक लड़के के खिलाफ शिकायत दी। बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए उसके जाल में फंसती चली गई। लड़की के अनुसार, लड़के ने उसे इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती के जाल में फंसाया।

कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाईं
इसके बाद वह अपनी पारिवारिक समस्या का हवाला देकर उससे पेटीएम पर पैसे मांगने लगा। इसके बाद लड़की ने आरोप लगाया कि वह लड़का हेमंत उर्फ हिमांशु उससे जुलाई 2020 में द्वारका में मिला। उसने लड़की को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। ड्रिंक पीने के बाद लड़की बेहोश होने लगी। बेहोशी की हालत में हिमांशु ने लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली। बाद में इन तस्वीरों को वायरल करने के बाद वह लड़की से पैसों की मांग करने लगा। किशोरी इतना डर गई थी कि उसने मां के गहने चुराकर लड़के की मांग को पूरा किया।

लड़के ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया
लड़के का व्यवहार दिन-प्रतिदिन बेहद खराब होता जा रहा था। वह लड़की को अपने दोस्तों के साथ समय बिताने को कहता, ताकि उसके दोस्त उसे पैसा दे सकें। इसके बाद पुलिस ने लड़की की काउंसिलिंग करवाई। मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर लड़के के फोन की डिटेल ली गई। टीम ने रेड डालकर आरोपी को अरेस्ट किया। पूछताछ में लड़के ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, नशे की हालत में लड़की की ली आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर शुरू हुआ उगाही का खेल

Delhi: 9वीं के 1000 मेधावी छात्रों को दी जाएगी 5000 की छात्रवृत्ति

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने मेधावी और प्रतिभाशाली छात्रों को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ये छात्र हमारे देश के भविष्य है। आगे चलकर ये विज्ञानी इंजीनियर डॉक्टर और आर्किटेक्ट इत्यादि बनेंगे और हमारे देश का नाम रौशन करेंगे।
Read more: Delhi: 9वीं के 1000 मेधावी छात्रों को दी जाएगी 5000 की छात्रवृत्ति

Delhi Weather Forecast: अगले सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, मिलेगी ठंड से राहत

Delhi Weather Forecast जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर तो खत्म हो गया लेकिन अभी तीन चार दिन ठंडक भरे ही रहेंगे। तापमान भी ज्यादा नहीं बढ़ेंगे। उत्तर पश्चिमी हवा के साथ पहाड़ों की ठंडी हवा भी ठिठुरन बनाए रखेगी।
Read more: Delhi Weather Forecast: अगले सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, मिलेगी ठंड से राहत

चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में कड़ी सुरक्षा, सड़कों पर टायर किलर्स; बैरिकेडिंग पर लगाए कटीले तार

Chakka Jaam टीकरी बार्डर के आसपास स्थित कॉलोनियों के भीतर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के साथ कॉलोनियों में बीच-बीच में बैरिकेडिंग कर दी गई है। हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Read more: चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में कड़ी सुरक्षा, सड़कों पर टायर किलर्स; बैरिकेडिंग पर लगाए कटीले तार

हेरोइन और कोकीन की तस्करी में युगांडा की दो महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

महिला तस्करों के नाम जसेंट नाकलुंगी और शरीफा नमगांदा है। दोनों बहनों के पास से कुल नौ किलो मादक पदार्थ (आठ किलो हेरोइन और एक किलो कोकीन) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मादक पदार्थ किंग्सले नाम के एक नाइजीरियाई नागरिक को सौपना है।
Read more: हेरोइन और कोकीन की तस्करी में युगांडा की दो महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

आतंकियों से जुड़ी संस्था से फंड लेने का दो चाइल्ड केयर होम पर लगा आरोप, एफआइआर दर्ज

राजधानी के दो चाइल्ड केयर होम पर आतंकियों से जुड़ी संस्था से फंड लेने के आरोप लगे हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर महरौली थाना पुलिस ने दोनों शेल्टर होम के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read more: आतंकियों से जुड़ी संस्था से फंड लेने का दो चाइल्ड केयर होम पर लगा आरोप, एफआइआर दर्ज

ताले के अंदर छुपाकर लाया था सोना, कस्‍टम ने किया तस्कर को गिरफ्तार

आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है। भारतीय तस्कर रियाद से दिल्ली आया था। उसने ताले के अंदर सोने के बिस्कुट छुपा रखे थे। तस्कर के पास से सोने के आठ बिस्कुट बारमद किए गए हैं।
Read more: ताले के अंदर छुपाकर लाया था सोना, कस्‍टम ने किया तस्कर को गिरफ्तार

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में 23 दिन से संक्रमण दर 0.50 फीसद से नीचे बरकरार

दिल्‍ली में 59 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद शुक्रवार को कोरोना के 154 नए मामले सामने आए और 140 मरीज ठीक हुए। 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई। मौजूदा समय में संक्रमण दर 0.26 फीसद है।
Read more: Coronavirus in Delhi: दिल्ली में 23 दिन से संक्रमण दर 0.50 फीसद से नीचे बरकरार

Thursday, February 4, 2021

दिल्ली में 9वीं और 11वीं के लिए खुले स्कूल तो क्लास में पहुंच सिसोदिया ने दे दिया सरप्राइज

नई दिल्ली
10वीं और 12वीं के बाद दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से 9वीं और 1वीं क्लास के लिए भी खुल गए हैं। सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्कूल खुलने के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का दौरा किया और बच्चों के साथ बातचीत की।

बच्चों से मिले मनीष सिसोदिया
9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूलों के खुलने के बाद दिल्ली के डेप्युटी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद स्कूलों का दौरा करने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के क्लास वर्क का भी मुआयना किया।

स्कूल खुलने को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह
लंबे वक्त जब स्कूल दोबारा खुले तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। तस्वीरें दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर इलाके की हैं जहां राजकीय सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय पहुंचे बच्चे बेहद खुश नजर आए। बच्चों में कोरोना को लेकर भी सतर्कता दिखी। वे मास्क पहनकर स्कूल पहुंचे थे।

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य
स्कूल दोबारा से खुलने लग गए है्ं, लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। ऐसे में बच्चों और कॉलेज आने वाले स्टाफ के लिए कोरोना से जुड़े गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है। स्कूल आने के लिए मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में 9वीं और 11वीं के लिए खुले स्कूल तो क्लास में पहुंच सिसोदिया ने दे दिया सरप्राइज

कैंसर के इलाज के दौरान ही भ्रूण तैयार कर प्रिजर्व कराया, कैंसर खत्म होने पर दिया बच्ची को जन्म

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
शादी के दो साल बाद ही ममता (बदला हुआ नाम) ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गईं। उन्हें लगा अब वह मां नहीं बन पाएंगी। लेकिन मेडिकल के क्षेत्र में आई नई तकनीक ये यह संभव हो गया। कैंसर के इलाज के दौरान ही ममता ने भ्रूण तैयार करवा कर प्रिजर्व करा दिया और जब वह कैंसर की बीमारी से मुक्त हुईं, तब इस भ्रूण का इस्तेमाल कर एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

अब कई ऐसी तकनीक आ गई हैं जिससे प्रजनन क्षमता को सुरक्षित रखा जा सकता है। इनमें से एक है ‘ऑन्को फर्टिलिटी’। इसके आने से युवा दंपत्तियों के लिए अपनी प्रजनन क्षमता बनाए रखना और कैंसर के ठीक होने के बाद संतान पाना संभव है। इस बारे में मिलन आईवीएफ सेंटर की आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. सुमि मारिया का कहना है कि जब किसी की ब्रेस्ट की सर्जरी की जाती है तो उसकी कीमोथेरेपी शुरू करने के बीच कुछ समय का अंतराल रखा जाता है। इसलिए, इस दौरान इस कपल्स के पास भी कुछ समय था, इस पर चर्चा की और कैंसर सर्जन के साथ भी इस बारे में बात की गई। कपल की सहमति के बाद महिला के अंडों को निकाला गया और उसके पति के स्पर्म के साथ उसे फर्टिलाइज कराकर एक भ्रूण तैयार किया गया और इस भ्रूण को प्रिजर्व करा दिया गया। जब महिला कैंसर से ठीक हो गई, तब उसका भ्रूण गर्भाशय में प्रत्यारोपित कर दिया गया।


डॉक्टर ने कहा कि कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसके इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाइयां प्रजनन क्षमता को बाधित करती है। अब कैंसर का समय पर इलाज होने से जहां एक तरफ बीमारी से छुटकारा मिलने लगा है, वहीं इसकी वजह से लोग अपना बाकी जीवन अच्छे से जीना चाहते हैं। ऐसे में प्रजनन क्षमता के लिए ऑन्को फर्टिलिटी का विकल्प खुल गया है।


एम्ब्रयोलॉजिस्ट डॉ. सैयद वसीम अंद्राबी का कहना है कि उनके यहां लगभग एक दर्जन से कैंसर मरीजों ने इस तरक का विकल्प चुना है। खासकर जिनका कैंसर का शुरुआती इलाज चल रहा है, उनके लिए यह विकल्प बेहतर साबित हो रहा है। फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन के लिए उनके यहां कई प्रकार के विकल्प हैं, जिसमें भ्रूण प्रिजर्वेशन काफी सफल साबित हो रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कैंसर के इलाज के दौरान ही भ्रूण तैयार कर प्रिजर्व कराया, कैंसर खत्म होने पर दिया बच्ची को जन्म

Kisan Agitation: IP एड्रेस हासिल करने के लिए गूगल को खत लिखेगी दिल्ली पुलिस

Kisan Agitation दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह दंगे भड़काने की साजिश दो समुदायों और गुटों में दुश्मनी बढ़ाने और आपराधिक साजिश रचे जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read more: Kisan Agitation: IP एड्रेस हासिल करने के लिए गूगल को खत लिखेगी दिल्ली पुलिस

Lalu Prasad Yadav Health Update: यहां जानिये- एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव का कैसा है स्वास्थ्य

Lalu Prasad Yadav health Update बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पिछले 13 दिनों से एम्स में भर्ती हैं। एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में पहले के मुकाबले कुछ सुधार है और हालत स्थिर बनी हुई है।
Read more: Lalu Prasad Yadav Health Update: यहां जानिये- एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव का कैसा है स्वास्थ्य

Delhi: 25 करोड़ रुपये की लागत से 15 माह में तिहाड़ झील का होगा कायाकल्प

तिहाड़ झील को एक साल के दौरान विकसित कर लिया जाएगा। इसके बाद यह झील भूजल रिचार्ज में मददगार होगी। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ के बादशाहपुर ड्रेन व तिमारपुर के पास 100 जलाशयों का विकास किया जाएगा।
Read more: Delhi: 25 करोड़ रुपये की लागत से 15 माह में तिहाड़ झील का होगा कायाकल्प

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, जानिये- दिल्ली-एनसीआर में कीमत

Petrol and Diesel price राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86.95 तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 93.44 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में यह उच्चतम स्तर है।
Read more: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, जानिये- दिल्ली-एनसीआर में कीमत

Metro Reality Check: मेट्रो की बंदिशों से लोग परेशान, बोले- आखिर कब वापस मिलेगी पहली वाली मेट्रो

कोरोना के कम होने के साथ जिंदगी पटरी पर लौट रही है लेकिन लोग मेट्रो की बंदिशों से अब भी जूझ रहे हैं। नतीजा एंट्री के लिए लंबी लाइनें। किन स्टेशनों पर है दिक्कत और कहां मिल रही है आसानी से एंट्री, जानने के लिए एनबीटी रिपोर्टर्स ने की मेट्रो स्टेशनों की पड़ताल...
रिपोर्टः प्रशांत सोनी, पूनम गौड़, प्रियंका सिंह, शम्से आलम, माधुरी सेंगर, सचिन हूडा, अम्बरीश त्रिपाठी, अखिल सक्सेना, अखंड प्रताप सिंह

मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन ( सुबह 8:45 बजे)
आईएफएस अपार्टमेंट के सामने बने इस स्टेशन के गेट नंबर 2 का शटर गिरा हुआ था, जबकि यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला गेट हुआ करता था, क्योंकि ज्यादातर लोग इसी तरफ से स्टेशन पहुंचते थे। अब लोगों को आगे गेट नंबर 1 तक जाना पड़ता है। मौसम खराब होने के बावजूद गुरुवार की सुबह से इस गेट के बाहर यात्रियों की लाइन लगनी शुरू हो गई और 10-15 मिनट के अंदर ही चंद मिनटों के अंदर बढ़ते बढ़ते इतनी लंबी हो गई कि बाहर रिक्शों के रुकने के लिए बनाई गई पूरी लेन में लोगों की कतार लग गई। ऊपर से ट्रेनों की आवाजाही के अनुसार यात्रियों को एंटर करने दिया जा रहा था। कई लोग बेहद जल्दबाजी में दिखे, क्योंकि देर हो रही थी। बाहर खड़े कुछ रिक्शे वालों और वेंडरों ने बताया कि कभी-कभी तो यहां इतनी लंबी लाइन लगती है कि गेट नंबर 2 तक लोग खड़े नजर आते थे। दूसरी ओर यहीं पर बने पिंक लाइन के इंटरचेंज स्टेशन का भी गेट नंबर 3 बंद था और केवल गेट नंबर 4 से एंट्री दी जा रही थी। हालांकि यहां उतनी लंबी लाइन नहीं थी। लोग रिक्शे से उतरते ही लाइन में दौड़कर लाइन में लग रहे थे। अंदर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन किया जा रह था। ऊपर प्लेटफॉर्म पर भी अच्छी खासी भीड़ थी और ट्रेन भी खचाखच भरी हुई थी, लेकिन क्रॉस लगी सीटों पर लोग नहीं बैठ रहे थे। एस्केलेटर्स से लेकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर तक, हर जगह से सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह नदारद थी। हां, नियंत्रण की वजह से ट्रेनों के अंदर पहले जैसी भीड़ नहीं थी कि दरवाजे बंद होने में दिक्कत आए। यहां मिले डीएमआरसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों का कहना था कि अगर हम दूसरा गेट खोल देंगे, तो ट्रेनें पहले जैसी खचाखच भर जाएंगी। इसी वजह से अभी सारे गेट नहीं खोले जा रहे हैं।


अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (सुबह 9:30 बजे)
इस मेट्रो स्टेशन के बाहर एक फुट ओवरब्रिज बना हुआ है और उसके दूसरी तरफ घनी आबादी वाले पांडव नगर, गणेश नगर, स्कूल ब्लॉक जैसे इलाके हैं। पहले लोग कॉलोनी से बाहर मेन रोड पर आते ही लोग फुट ओवरब्रिज पर चले जाते थे और वहीं से सीधे अंदर एंट्री मिल जाती थी। इसी तरह जो लोग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके जाते थे, उन्हें पार्किंग के पास वाले गेट से ही एंट्री मिल जाती थी। मगर अब केवल मेन एंट्री गेट का ही इस्तेमाल एंट्री और एग्जिट दोनों के लिए हो रहा है, जिसकी वजह से पांडव नगर, गणेश नगर की तरफ से आने वाले लोगों को पहले फुट ओवरब्रिज पर चढ़ना पड़ता है और फिर दूसरी ओर आकर वापस नीचे उतरना पड़ता है और स्टेशन बिल्डिंग के अंदर जाकर फिर ऊपर जाना पड़ता है। यानी एंट्री गेट बंद होने से आसान यात्रा अब और मुश्किल हो गई है। यहां कई लोग इसी से नाराज दिखे कि आखिर फुट ओवरब्रिज वाले गेट से एंट्री देने में क्या दिक्कत है, क्योंकि लाइन तो नीचे वाले गेट पर भी लगती है। इसी तरह पार्किंग में गाड़ी लगाकर आने वाले भी घूमकर मेन गेट पर आते हैं और तब स्टेशन में प्रवेश कर पाते हैं। हालांकि, गुरुवार को यहां एंट्री गेट पर ज्यादा भीड़ तो नजर नहीं आई, लेकिन यहां मौजूद लोगों ने बताया कि अक्सर यहां लंबी लाइन लगती है और उन्हें स्टेशन में प्रवेश करने में काफी समय लग जाता है।

निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन (सुबह 10:00 बजे)
यह स्टेशन विकास मार्ग के ठीक बीचोंबीच बना हुआ है। इसमें आने-जाने के लिए रोड के दोनों तरफ एंट्री-एग्जिट गेट्स भी बने हुए हैं। लेकिन अगर आपने निर्माण विहार कॉलोनी के गेट की तरफ से एंटर किया, तो ऊपर पहुंचकर पता चलेगा कि गलती कर दी। इस तरफ स्टेशन में एंट्री डीएमआरसी ने बंद कर रखी है। यहां बने कस्टमर केयर सेंटर में भी कोई नहीं बैठा था और सारे एएफसी गेट पर क्रॉस का निशान लगा दिख रहा था। ऊपर एक बड़ा सा बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर लिखा था - प्रवेश निषेध। कुछ लोग, जो एंट्री करने के चक्कर में गलती से इस गेट से अंदर आ गए थे, उन्हें पहले अपोजिट साइड पर जाकर नीचे उतरना पड़ा और उस तरफ मॉल के सामने बने गेट से फिर सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना पड़ा, जहां लंबी लाइन लगी हुई थी। इस लाइन में लगने के बाद एंट्री मिल पा रही थी। यानी अपोजिट साइड के गेट का इस्तेमाल एक तरह से रोड क्रॉस करने के लिए फुट ओवरब्रिज की तरह किया जा सकता है और इसीलिए इस गेट को बंद नहीं किया गया है, मगर उसका इस्तेमाल करने वाले लोग काफी चक्कर काटने के बाद ही स्टेशन में एंट्री कर पा रहे थे। वहीं कुछ ऐसे लोग भी मिले, जो ई-रिक्शा या साइकिल रिक्शा लेकर रेड लाइट से लंबा चक्कर काटकर और वहां से यू टर्न लेकर दूसरे गेट पर पहुंचे थे। लोगों का कहना था कि इतने भीड़भाड़ वाले स्टेशन का गेट बंद करके डीएमआरसी उनकी परेशानियों को और बढ़ाने का ही काम कर रही है। जो लोग गेट से कुछ दूर सड़क के बीच बने एक पैसेज से पैदल सड़क पार करते हुए आ रहे थे, उन्हें गाड़ियों की आवाजाही के रुकने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। स्टेशन की सीढ़ियों से लेकर ऊपर एंट्री तक यात्रियों की कतार लगी हुई थी।

द्वारका मोड़ (सुबह 9.30 बजे)
द्वारका मोड़ से उत्तम नगर जाने वाली व्यस्त सड़क के दोनों किनारों पर इस स्टेशन की एंट्री है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच अब एक तरफ की एंट्री बंद है। आने-जाने के लिए एक गेट का इस्तेमाल हो रहा है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी है। ऐसे लोगों को ज्यादा मुश्किल हो रही है, जिन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट सड़क की दूसरी तरफ उतार रहे हैं। व्यस्त होने की वजह से सड़क क्रॉस करने में ही लोगों को 5 से 7 मिनट लग रहे हैं। इसके बाद स्कैनिंग प्रक्रिया के लिए भी लाइन हैं। हालांकि यह लाइन लगातार आगे बढ़ती रहती हैं, इसलिए यहां अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता। इसके बाद स्कैनिंग के लिए इंतजार कुछ लंबा है। हालांकि गुरुवार को बारिश की वजह से यात्रियों की संख्या कुछ कम थी। यात्रियों के अनुसार, उन्हें स्टेशन के इंतजार से अधिक परेशानी सड़क क्रॉस करने में हो रही है। बस, ऑटो व हाई स्पीड ट्रैफिक के बीच में भागकर सड़क क्रॉस करनी पड़ती है, जबकि रेड लाइट यहां से करीब 300 मीटर आगे है। ऐसे में अगर एक एंट्री खोलनी है तो यहां जेब्रा क्रॉसिंग का इंतजाम होना चाहिए। यात्रियों के अनुसार, कोविड से पहले ट्रेन में भीड़ होती थी, लेकिन एंट्री में इतना समय नहीं लगता था। अब स्थिति पहले से बदल गई है। ट्रेनों में बहुत अधिक भीड़ तो नहीं है, लेकिन प्लैटफॉर्म तक आने का समय बढ़ गया है। लाइनें बढ़ गई हैं। अब एक लाइन थर्मल स्क्रीनिंग की, दूसरी- सिक्योरिटी चेक की और तीसरी एएफसी गेट पर लग रही है। गेट भी एक खुल रहा है।


एस्कॉटर्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन ( सुबह 9 बजे)
दिल्ली में कुछ मेट्रो स्टेशनों पर केवल एक गेट खुला होने के कारण वहां पर लोगों की लंबी लाइने देखने को मिलती हैं, लेकिन फरीदाबाद में फिलहाल इस तरह की स्थिति नहीं है। स्टेशन पर एक गेट खुल रहा है, लेकिन यात्रियों को लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। मेट्रो ट्रेन के सभी गेट खुले रहते हैं और यात्रियों को आने - जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है। मेट्रो ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी भी 5 से 7 मिनट की बनी हुई है। स्टेशन पर उतरने वाले पियूष ने बताया कि वह रोजाना मेट्रो से दिल्ली आते - जाते हैं, लेकिन अब मेट्रो में अधिक भीड़ नहीं है। स्टेशन पर पेमेंट कार्ड से हो रही है और सभी लोग कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाते हैं। इस कारण भी ट्रेन में लोगों की संख्या कम रहती है। किसी तरह की कोई दिक्कत हमें नहीं हो रही है। यात्री बिंदेश्वर ने बताया कि ऑफिस टाइम के दौरान भी मेट्रो में अधिक भीड़ नहीं है। बहुत से लोग अभी भी घर से ही काम कर रहे हैं, इसलिए भी भीड़ कम दिखाई दे रही है।


गाजियाबाद नया बस अड्डा (सुबह 9.30 बजे)
कोरोना संक्रमण की वजह से अभी भी मेट्रो के कई स्टेशनों के सभी गेट नहीं खुल रहे हैं। जिसकी वजह से स्टेशन परिसर के अंदर जाने के लिए लंबी लाइन लग रही है। गाजियाबाद के नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर भी पिछले दिनों यही हालात थे। लेकिन अब यहां पर दोनों गेट खोल दिए गए हैं। फिर भी अभी स्टेशन परिसर में जाने के लिए भीड़ देखी जा सकती है। सैनीटाइजेशन करने के लिए जहां लोग रुकते हैं वहां भीड़ लग रही है। एनबीटी के रिपोर्टर ने सुबह के पीक ऑवर में यहां पर खड़े होकर जायजा लिया। लेकिन यात्रियों का आना-जाना स्मूथ तरीके से चल रहा है। यात्रियों से बात करके पता चला कि 26 जनवरी के आसपास भी चेकिंग और एक गेट बंद होने की वजह से यहां पर लंबी लाइन लग रही थी। लेकिन अब ऐसी दिक्कत नहीं है। राजनगर एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन पर भी दोनों गेट खुले हुए पाए गए। यहां पर यात्रियों की कतार देखने को नहीं मिली है। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि अभी सभी स्टेशन के सभी गेट को नहीं खोला जा रहा है। जहां पर भीड़ अधिक हो रही है वहां पर सभी गेट को खोला जा रहा है। जिससे यात्रियों को स्टेशन परिसर में जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। दिलशाद गार्डन से लेकर नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के जरूरत के हिसाब से स्टेशन के गेट खोलने का प्रावधान किया गया है।

वैशाली मेट्रो स्टेशन (सुबह 8:00 बजे)
वैशाली मेट्रो स्टेशन पर हम सुबह 8 बजे पहुंचे। यहां पर एंट्री से पहले सैनिटाइजेशन और चेकिंग के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी, जो कि ज्यादा लंबी नहीं थी। लाइन में 15 से 20 यात्री शामिल थे, लेकिन चेकिंग होने के बाद लोग आसानी से मेट्रो तक पहुंच रहे थे। वही यहां पर मेट्रो गेट खुलने में भी कोई परेशानी नहीं दिखी। स्थिति सामान्य रही। यहां पहुंचे विकास अग्रवाल ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर कोई ज्यादा भीड़ नहीं है। ऑफिस जाने के दौरान जितनी संख्या होती है, उतनी ही है। बाकी अन्य कोई परेशानी नहीं आ रही है।

कौशांबी मेट्रो स्टेशन (सुबह 8:30 बजे)
शहर के व्यस्त मेट्रो स्टेशन में से कौशांबी मेट्रो स्टेशन भी एक है। यहां से हजारों की संख्या में लोग ट्रांस हिंडन से दिल्ली की तरफ जाते हैं और दिल्ली से ट्रांस हिंडन की तरफ आते हैं। यहां पर ना सैनिटाइजेशन के लिए लाइन थी और ना ही चेकिंग के लिए कोई लाइन दिख रही थी। एंट्री के लिए दोनों दरवाजे खुले हुए थे। लोग आसानी से ऊपर जा रहे थे। वही, टिकट काउंटर पर और एंट्री गेट पर भी कोई भीड़ नहीं थी। गेट नहीं खुलने वाली बात पर भी यात्रियों का कहना था कि इस प्रकार की परेशानी अभी एक-दो दिन में नहीं देखी गई है। उन्हें यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। हां पीक आवर्स में भीड़ जरूर होती है, लेकिन यह आम बात है। इस मामले में मेट्रो प्रबंधन के स्टाफ ने बताया कि ऐसी कोई परेशानी नही हैं। स्थिति सामान्य है। वैशाली, कौशांबी और अन्य स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ की भी दिक्कत नहीं आई है।


हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन
शहर के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बाहर शाम को यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। स्टेशन में प्रवेश करने के लिए यात्रियों को करीब 10 मिनट तक का इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि सुबह पीक आवर में यात्रियों को राहत है। यात्री बिना लाइन में लगे स्टेशन में एंट्री कर रहे हैं। गुरुवार सुबह भी स्टेशन पर यात्रियों की कतार नहीं देखी गई। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सुबह के समय दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या कम है, जबकि कुछ लोग रूटीन के हैं जिनका दिल्ली व अन्य शहरों से गुड़गांव में अपने रोजाना दफ्तर आना-जाना होता है। गुरुवार सुबह 8:15 से 9 बजे बजे देखा गया कि यात्री बिना कतार के स्टेशन में प्रवेश करते रहे और उनको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी। हालांकि शाम को दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन के अंदर एंट्री के लिए लंबा समय लग रहा है। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही ही है। हैंड सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है। इस वजह से समय लग रहा है। हालांकि स्टेशन में एंट्री करने के बाद कोई दिक्कत नहीं हो रही है। स्टेशन में एक गेट से आवागमन होने से कोई खास दिक्कत नही हैं और सामान की जांच के लिए यहां दो मशीनें चल रही हैं। सुबह मेट्रो से उतर कर स्टेशन से बाहर आने में कोई दिक्कत नहीं है। शाम को करीब 6 बजे ऑफिसों की छुट्टी होने के दौरान कई बार भीड़ अधिक होने पर स्टेशन में एंट्री करने में लिए 10 मिनट का समय लग रहा है।

पालम (सुबह 9:17 मिनट)
पालम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर यात्रियों की लंबी लाइन देखने को नहीं मिली। यात्री आराम से आते और जाते हुए दिखाई दिए। इस मेट्रो स्टेशन में तीन एग्जिट और एंट्री गेट हैं। कोविड-19 महामारी को देखते हुए सिर्फ एक गेट खोला गया है। इसके बाद भी यात्रियों को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। यात्री मनीषा ने बताया कि जब से मेट्रो शुरू हुई है। तब से ऑफिस मेट्रो से ही जाती है। कभी-कभी लंबी लाइन लगती है। मगर महिलाओं को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। चूंकि उनकी लाइन ज्यादा लंबी नहीं होती है। पुरुष यात्रियों को कई बार दिक्कत होती है, क्योंकि कभी-कभी लंबी लाइन लग जाती है।

क्या कहा दिल्ली मेट्रो के पैसेंजरों ने
मेट्रो स्टेशन के गेट्स बंद होने का ज्यादा खामियाजा कामकाजी महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। मैं ऑफिस के लिए निर्माण विहार से मोती नगर आती-जाती हूं और सुबह-शाम दोनों टाइम मेरे 20-25 मिनट एंट्री लेने में ही लग जाते हैं। इससे मेरा पूरा रूटीन डिस्टर्ब हो गया है। डीएमआरसी को अब गेट्स खोल देने चाहिए। -निशा

कुछ गेट्स बंद होने से लोगों को थोड़ी दिक्कत तो हो रही है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मुझे भी रोज 15-20 मिनट एक्स्ट्रा लग जाते हैं, लेकिन ये हमारी सेफ्टी से बढ़कर नहीं है। अभी रिस्क लेना ठीक नहीं है, इसलिए लोग घर से थोड़ा एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें। - प्रतीक चौहान

मैं रोज शाहदरा से निर्माण विहार आती हूं और रोज मुझे मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन में लगना पड़ता है, जिसके चलते मेरा आधा एक घंटा बर्बाद हो जाता है। यहां एक तरफ का गेट बंद होने की वजह से सड़क पार करके दूसरी तरफ आने में भी कई बार बहुत दिक्कत होती है, इसलिए अब गेट्स खोल देने चाहिए। - हिमांशी

मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि जब स्टेशन का एक गेट खुल सकता है, तो फिर दूसरा गेट बंद रखने का क्या फायदा है? बल्कि एक ही गेट से एंट्री होने के कारण सारी भीड़ उसी गेट पर जमा हो जाती है। मेट्रो के अंदर भी कोई रूल फॉलो नहीं करता, तो गेट्स बंद रखने का क्या मतलब है। - हर्षिता

मैं जॉब के लिए लक्ष्मी नगर से जनकपुरी जाती हूं। दोनों स्टेशंस पर इतनी लंबी लाइनें लगती हैं कि कभी-कभी मुझे एंट्री में ही 30 से 45 मिनट लग जाते हैं। इसलिए घर से भी जल्दी निकलना पड़ता है और शाम को वापस आने में भी देर हो जाती है। इससे मेरे दूसरे काम भी काफी डिले हो जाते हैं। - लुबना

मेरा ऑफिस झंडेवालान में है। शाम को जब मैं लौटता हूं, तो 20-30 मिनट लाइन में ही लग जाते हैं। निर्माण विहार पर भी केवल एक एंट्री गेट खुला होने से लंबी लाइन लगती है। अब तो कोरोना के बहुत कम केसेज रह गए हैं और वैक्सीन भी आ गई है, तो फिर स्टेशनों के गेट क्यों नहीं खोल रहे? - निशांत प्रियरंजन

मुझे रोज ऑफिस जाते वक्त मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन में लगना पड़ता है और एंट्री करने में ही 15 से 20 मिनट लग जाते हैं। हालांकि वापसी में उतनी दिक्कत नहीं झेलनी पड़ती है, क्योंकि मैं नोएडा सेक्टर-62 से ट्रेन पकड़ती हूं, लेकिन मैंने देखा है गेट्स बंद होने की वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। - यशी शर्मा

मैं तो रोज-रोज के इस तमाशे से तंग आ चुका हूं। रोज आधा-पौना घंटा सिर्फ मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन में लगने की वजह से बर्बाद हो जाता है। जब सरकार ने सबकुछ ओपन कर दिया है, तो फिर मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रखने का क्या मतलब है? क्या एक ही गेट खोलने से कोरोना रुक जाएगा? - राजेंद्र सिंह

जैसे-जैसे सिचुएशन नॉर्मल होती जा रही है, वैसे-वैसे मेट्रो स्टेशंस के गेट्स बंद होने के कारण लोगों की दिक्कतें और बढ़ती जा रही हैं। मैं शाम को ऑफिस से लौटता हूं, तो राजीव चौक और बाराखंभा स्टेशन के बाहर लंबी लाइन लगी रहती है, लेकिन डीएमआरसी इस समस्या के समाधान की कोई कोशिश नहीं कर रही है। - अनिरुद्ध कुमार

मैं रोज अक्षरधाम से मेट्रो लेकर बाराखंभा स्टेशन तक जाता हूं। मुझे सुबह 15-20 मिनट और शाम को 30-40 मिनट लाइन में लगे रहना पड़ता है। अब ऑफिसों में भी पूरा स्टाफ आने लगा है, तो मेट्रो में रश भी बढ़ रहा है। कोई सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं हो रही, तो फिर एंट्री गेट बंद रखने का क्या मतलब है? - शशि भूषण

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Metro Reality Check: मेट्रो की बंदिशों से लोग परेशान, बोले- आखिर कब वापस मिलेगी पहली वाली मेट्रो

Delhi Weather: फरवरी की बारिश बढ़ाएगी दिल्ली में ठंड, बढ़ेगा कोहरा

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
गुरुवार सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई। वहीं, शाम को भी फुहारों के साथ दिल्ली भीगी-भीगी रही। राजधानी के कई इलाकों में दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं। अब संभावना है कि शुक्रवार से मौसम साफ हो जाएगा। दोपहर बाद धूप भी खिल सकती है, वहीं ठंड से साथ कोहरा भी वापसी कर सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार शाम 5:30 बजे तक दिल्ली में 0.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। पालम में सबसे अधिक 3.4 एमएम, लोदी रोड में 0.3 एमएम, आया नगर में 0.6 एमएम, नजफगढ़ में 2.0 एमएम, पूसा में 1.5 एमएम बारिश हुई। बादल छाए रहने और बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट रही। गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 12.4 डिग्री दर्ज किया गया।

शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके बाद शनिवार को घना कोहरा छाने की आशंका है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी आने वाले दिनों में 6 से 7 डिग्री तक सिमट सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान भी 21 से 23 डिग्री के बीच बना रहेगा।

स्काईमेट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में फरवरी की पहली बारिश हुई है। शुक्रवार को 5 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा। राजधानी दिल्ली और इससे सटे गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद में दोपहर बाद धूप भी खिलने की संभावना है। मौसमी सिस्टम के कमजोर होने के बाद उत्तर भारत में फिर से उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाओं के आने की संभावना है। राजधानी में भी 6 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। अगले तीन से चार दिनों तक यानी 10 फरवरी तक ठंडी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा। ठंड के साथ कोहरा भी वापसी कर सकता है, लेकिन आगामी हफ्ते मौसम साफ रहेगा और सामान्य सर्दी, सामान्य धूप और सामान्य मौसम रहने की संभावना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Delhi Weather: फरवरी की बारिश बढ़ाएगी दिल्ली में ठंड, बढ़ेगा कोहरा

School Reopening Latest News 2021: दिल्ली में पूरी सावधानी से खुले 9वीं व 11वीं के स्कूल

School Reopening Latest News 2021 शुक्रवार से दिल्ली में सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि डिग्री और डिप्लोमा इंस्टीट्यूट भी खुल गए हैं। शुक्रवार को पहला दिन होने की वजह से स्कूलों में बेहद कम संख्या में छात्र-छात्राएं दिखे।
Read more: School Reopening Latest News 2021: दिल्ली में पूरी सावधानी से खुले 9वीं व 11वीं के स्कूल

ग्रेटा थनबर्ग के विवादित ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, 300 से अधिक ट्विटर हैंडल पर नजर

पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के विवादित ट्वीट ने दिल्ली पुलिस में खलबली मचा दी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह दंगे भड़काने की साजिश दो समुदायों अथवा गुटों में दुश्मनी बढ़ाने व आपराधिक साजिश रचे जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read more: ग्रेटा थनबर्ग के विवादित ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, 300 से अधिक ट्विटर हैंडल पर नजर

Rakesh Tikait ने बताया- MSP का फॉर्मूला '3 क्विंटल गेहूं की कीमत हो 1 तोले सोने के बराबर'

Rakesh Tikait राकेश टिकैत ने जो फॉर्मूला बताया है उसके हिसाब से 3 क्विंटल गेहूं की कीमत 1 तोले सोने के बराबर होनी चाहिए। फिलहाल बाजार की बात करें तो गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल है।
Read more: Rakesh Tikait ने बताया- MSP का फॉर्मूला '3 क्विंटल गेहूं की कीमत हो 1 तोले सोने के बराबर'

2020 Delhi Riots: कोर्ट ने चार आरोपितों को जमानत देने से किया इन्कार, एक की अर्जी स्वीकृत

गोकलुपरी इलाके में हिंसा व लूटपाट के दो मामले में आरोपित आजाद को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव की कोर्ट ने जमानत दे दी। आदेश में कोर्ट ने कहा कि पुलिस के गवाहों ने समय से पीसीआर और उच्चाधिकारियों को घटने की सूचना नहीं दी।
Read more: 2020 Delhi Riots: कोर्ट ने चार आरोपितों को जमानत देने से किया इन्कार, एक की अर्जी स्वीकृत

School Reopen: आज से खुलें 9वीं और 11वीं के लिए दिल्ली के स्कूल

नई दिल्ली
दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से क्लास 9 और 11 के लिए खुल गए हैं। 5 फरवरी से इन दो क्लास के लिए स्कूल खोलने के दिल्ली सरकार के ऐलान बाद सभी स्कूलों ने पैरंट्स से लिखित सहमति लेना शुरू कर दिया है। पैरंट्स की सहमति के लिए कई स्कूल इस हफ्ते इंतजार करेंगे और सोमवार को खुलेंगे। दूसरी ओर, 18 जनवरी से क्लास 10 और 12 के लिए स्कूल खुलने के बाद अब स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या 40% से 80% के बीच हो गई है। स्कूलों का यह भी कहना है कि क्लास 9 और 11 के लिए स्कूल खुलने के बाद स्टूडेंट्स की संख्या और बढ़ेगी, तो मार्च से ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

कोविड गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुए सभी सरकारी स्कूल और कई प्राइवेट स्कूल क्लास 9 और 11 के लिए आज खुल गए हैं। इन स्टूडेंट्स को भी शिफ्ट वाइज बुलाया जा रहा है। द्वारका के वेंकटेश्वर इंटरनैशनल स्कूल के चेयरपर्सन रामपाल कहते हैं, पैरंट्स से सहमति ली जा रही है और शुक्रवार को क्लास 9 और 11 के कुछ स्टूडेंट्स के आने की उम्मीद है। क्लास 10 और 12 के अब 60-70% स्टूडेंट्स स्कूल आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है इन सभी क्लासेज के लिए इस महीने के आखिर तक स्टूडेंट्स की संख्या काफी बढ़ जाएगी। हालांकि, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था हम दिल्ली सरकार के निर्देश पर ही शुरू करेंगे। रोहिणी का माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने भी बताया कि दोनों क्लासेज के लिए शुक्रवार से स्कूल खुल रहे हैं।


वहीं, बाल भारती स्कूल, पूसा रोड के प्रिंसिपल एलएस सहगल का कहना है, हम 9वीं और 11वीं के लिए सोमवार को स्कूल खोलेंगे, क्योंकि पैरंट्स के सहमति के लेटर अभी नहीं आए हैं। इन लेटर के हिसाब से ही तय किया जाएगा कि स्टूडेंट्स को सेक्शन या सेशन में कैसे बुलाना है। बोर्ड क्लासेज का अब रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है, 80% से ज्यादा स्टूडेंट्स आ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखकर हम इन्हें सेक्शन और बैच वाइज बुला रहे हैं। डीएवी, श्रेष्ठ विहार भी सोमवार से खुलेगा। स्कूल के मैनेजमेंट ने बताया कि पहले लग रहा है कि अटेंडेंस काफी कम है मगर अब क्लास 12 के 80% स्टूडेंट्स स्कूल आ रहे हैं। उनके प्रैक्टिकल चल रहे हैं। 10वीं के भी 70% अटेंडेंस है।

वहीं, पूसा रोस का स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को गुरुवार से बुलाना शुरू किया है। स्कूल की प्रिंसिपल अमिता वट्टल कहती हैं, इन बच्चों के ऑनलाइन प्री बोर्ड एग्जाम चल रहे थे, इसलिए हम उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे। 40-50% स्टूडेंट्स अभी आ रहे हैं। अब 9वीं ओर 11वीं के बच्चों को हम 22 फरवरी से बुलाएंगे।


ट्रांसपोर्ट के लिए मार्च का इंतजार
ट्रांसपोर्ट सर्विस का इंतजार पैरंट्स और स्टूडेंट्स दोनों को है। अनऐडेड रिकग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल्स की एक्शन कमिटी के सेक्रेटरी भरत अरोड़ा का कहना है, ट्रांसपोर्ट को लेकर अभी सरकार से हमारी बात नहीं हुई है क्योंकि अभी स्टूडेंट्स काफी कम हैं। एक-एक रूट पर एक-दो बच्चे ही हैं। अब क्लास 9 और 11 के बच्चे आने से अटेंडेंस बढ़ेगी और अगर यह अच्छी रही तो चारों क्लासेज के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा शुरू की जा सकेगी। मार्च में प्री बोर्ड और एग्जाम भी हैं, ऐसे में सभी स्टूडेंट्स स्कूल आएंगे और उस वक्त यह सर्विस शुरू की जा सकती है। अभी स्टूडेंट्स मेट्रो, ऑटो, बस, रिक्शा या अपने पैरंट्स की गाड़ी से स्कूल जा रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: School Reopen: आज से खुलें 9वीं और 11वीं के लिए दिल्ली के स्कूल

12वीं पास निकला गैंग का सरगना, फर्जी काल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों का लगाया 5 करोड़ का चूना

अनीस ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने बीपीओ में नौकरी की और फिर कई आइटी कंपनियों में नौकरी के बाद कॉल सेंटर के काम को समझा। इस दौरान उसने अमेरिकन एक्सेंट में बातचीत का सलीका सीखा।
Read more: 12वीं पास निकला गैंग का सरगना, फर्जी काल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों का लगाया 5 करोड़ का चूना

Good News : उत्तरी निगम का व्यापारियों का बड़ा तोहफा, फ्री होल्ड होगी 29 मार्केट, कई दुकानदारों का फायदा

निगम की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उत्तरी निगम बड़ा फैसला लेने जा रहा है। निगम अपनी 29 मार्केट को फ्री होल्ड करेगा। इससे उत्तरी दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी। करीब 1113 दुकानों के फ्री होल्ड होने से कई दुकानदारों को फायदा होगा।
Read more: Good News : उत्तरी निगम का व्यापारियों का बड़ा तोहफा, फ्री होल्ड होगी 29 मार्केट, कई दुकानदारों का फायदा

Weather Update Today: शिमला में बर्फबारी के बाद दिल्ली-NCR में बढ़ी सर्दी, जानिये- कब मिलेगी राहत

Weather Update Today शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना कम है। अगले दो दिन तापमान में गिरावट होगी और ठिठुरन का एहसास होगा। इसके बाद तापमान में धीरे धीरे इजाफा होना शुरू हो जाएगा।
Read more: Weather Update Today: शिमला में बर्फबारी के बाद दिल्ली-NCR में बढ़ी सर्दी, जानिये- कब मिलेगी राहत

Farmer Protest: सुरक्षाकर्मियों के लिए लगी डीटीसी बसें हटाने का भाजपा ने किया विरोध

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सरकार का फैसला दिल्ली पुलिस व सुरक्षाबलों का अपमान है। सरकार के उपद्रवियों के साथ खड़े होने से स्पष्ट हो गया है कि इसे दिल्लीवासियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है।
Read more: Farmer Protest: सुरक्षाकर्मियों के लिए लगी डीटीसी बसें हटाने का भाजपा ने किया विरोध

बैक डोर से दिल्ली पर राज करना चाहती है बीजेपी: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली सरकार के अधिकारों को छीन कर गोपनीय तरीके से उपराज्यपाल (Proposal for more power to Delhi LG) को देने के बिल को मंजूरी दी है। बीजेपी (BJP working against Delhi Govt) संविधान के खिलाफ जाकर पिछले दरवाजे से दिल्ली की जनता पर शासन करना चाह रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अधिकार छीनकर एलजी को देने के लिए जीएनसीटीडी (गवर्नमेंट ऑफ नेशन कैपिटल टेरेटरी दिल्ली) एक्ट में बदलाव किया है।

उपमुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार की कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित यह बिल लोकतंत्र और संविधान की आत्मा के खिलाफ है। बीजेपी की केंद्र सरकार उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाकर दिल्ली के विकास को रोकने की तैयारी में है। संविधान के खिलाफ जाते हुए यह बिल पुलिस, भूमि और पब्लिक ऑर्डर के अलावा उपराज्यपाल को अन्य शक्तियां भी देगा। यह बिल जनता द्वारा चुनी गई दिल्ली सरकार की शक्तियां कम कर एलजी को निरंकुश शक्तियां प्रदान करेगा। इस कानून से एलजी की शक्तियां बढ़ेंगी और दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास दिल्ली की जनता के हितों के लिए फैसले लेने का अधिकार नही बचेगा। यह लोकतंत्र और संविधान की आत्मा के खिलाफ है।


उन्होंने कहा कि संविधान में यह साफ-साफ लिखा है कि दिल्ली-पुलिस, भूमि और पब्लिक ऑर्डर के अतिरिक्त दिल्ली में बाकी सभी फैसले चुनी हुई सरकार द्वारा लिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ द्वारा संविधान की व्याख्या करते हुए जनता द्वारा चुनी हुई सरकार और एलजी के अधिकारों को निश्चित किया गया था, लेकिन संविधान के खिलाफ जाते हुए 3 बार दिल्ली में हार का मुंह देख चुकी बीजेपी इस कानून के जरिए पिछले दरवाजे से दिल्ली की जनता पर शासन करना चाहती है।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून के माध्यम से एलजी पहले की तरह जानता के हितों के हर मामले में दखल देंगे और दिल्ली के विकास को रोकने का काम करेंगे। पिछले 5 साल में दिल्ली सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं, एलजी ने उसमें हमेशा अड़चने पैदा की हैं। मोहल्ला क्लिनिक, सीसीटीवी, मुफ्त बिजली, पानी, स्कूलों के विकास की फाइलों को एलजी द्वारा ठंडे बस्ते में डाला गया। उन्होंने कहा कि गोपनीय तरीके से बनाया गया यह कानून दोबारा दिल्ली के विकास को रोकेगा, क्योंकि बीजेपी यह नही चाहती है कि दिल्ली के लोगों को विश्वस्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, मुफ्त में बिजली और पानी मिल सके। बीजेपी शासित राज्यों में तो जनता को सुविधाएं मिल नहीं रही हैं और बीजेपी दिल्ली की जनता को मिल रही सुविधाओं को भी रोकना चाहती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बैक डोर से दिल्ली पर राज करना चाहती है बीजेपी: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

LIVE Farmers Protest Update: 72वें दिन पहुंचा किसानों का आंदोलन, दिल्ली-एनसीआर के तीनों बॉर्डर पर जमा हैं हजारों किसान

LIVE Farmers Protest Update कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के अगले चरण में शनिवार को 6 फरवरी को आहूत चक्का जाम को लेकर किसान संगठन तैयारी में जुटे हैं। किसान संगठनों की ओर से इसके लिए गांव-गांव में अपने जत्थे भेजे जा रहे हैं।
Read more: LIVE Farmers Protest Update: 72वें दिन पहुंचा किसानों का आंदोलन, दिल्ली-एनसीआर के तीनों बॉर्डर पर जमा हैं हजारों किसान

Coronavirus Vaccine : टीकाकरण को लेकर देखी जा रही है उदासीनता

टीकाकरण में सबसे बुरी स्थिति गिरधारी लाल अस्पताल की है। यहां 300 का लक्ष्य तीन में टीकाकारण का था। इसमें से केवल 34 ने ही टीका लगवाया है। इसी तरह बालकराम अस्पताल में अब तक 136 ने तो वहीं कस्तूरबा अस्पताल में 127 ने टीका लिया है।
Read more: Coronavirus Vaccine : टीकाकरण को लेकर देखी जा रही है उदासीनता

एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी, अब पहले जैसी हुई ओपीडी सेवा

ओपीडी में सिर्फ आनलाइन व टेलीफोन से अप्वाइंटमेंट लेने वाले मरीज ही देखे जा रहे थे। अब सभी विभागों में प्रतिदिन 50 नए मरीज व 100 पुराने मरीज देखे जाएंगे। 70 फीसद मरीज अप्वाइंटमेंट के आधार पर देखे जाएंगे।
Read more: एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी, अब पहले जैसी हुई ओपीडी सेवा

दिल्ली में छह मोबाइल फॉरेंसिक क्राइम सीन यूनिट का शुभारंभ, दोषियों पर कसेगा शिकंजा

सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले तक फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने में चार से पांच वर्ष लग जाते थे। लेकिन मोबाइल फॉरेंसिक क्राइम सीन यूनिट शुरू होने पर अब सिर्फ एक से दो महीनों में रिपोर्ट मिल जाएगी।
Read more: दिल्ली में छह मोबाइल फॉरेंसिक क्राइम सीन यूनिट का शुभारंभ, दोषियों पर कसेगा शिकंजा

दिल्‍ली में अब क्रिमिनलों की खैर नहीं, सरकार ने शुरू किया मोबाइल फॉरेंसिक क्राइम सीन यूनिट; जानें खासियत

दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने छह मोबाइल फॉरेंसिक क्राइम सीन यूनिट का शुभारंभ किया। राजधानी के छह अलग-अलग इलाके में यूनिट स्थापित की गई है। यूनिट के खुलने से पुलिस के सामने आ रही समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी।
Read more: दिल्‍ली में अब क्रिमिनलों की खैर नहीं, सरकार ने शुरू किया मोबाइल फॉरेंसिक क्राइम सीन यूनिट; जानें खासियत

Wednesday, February 3, 2021

रिडेवलपमेंट से पूरी तरह बदल जाएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन? खर्च होंगे 5000 करोड़ रुपये

New Delhi Railway Staion आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। यह दिल्ली एनसीआर में ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) अवधारणा पर विकसित होने वाली पहली परियोजना होगी।
Read more: रिडेवलपमेंट से पूरी तरह बदल जाएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन? खर्च होंगे 5000 करोड़ रुपये

दिल्ली एनसीआर: लोकल ट्रेनों में यात्रा करने से लोगों को कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है

केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशनों में प्रवेश करने दिया जाएगा। यात्रियों को फेस कवर पहनना और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना अनिवार्य होगा। केवल विषम यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी
Read more: दिल्ली एनसीआर: लोकल ट्रेनों में यात्रा करने से लोगों को कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है