Friday, February 5, 2021

Delhi Covid-19: दिल्ली सरकार के 6 अस्पताल कोविड मुक्त, जानिए अब किन अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में से अब सिर्फ 5 अस्पतालों में ही कोरोना का इलाज होगा। अन्य 6 अस्पतालों में अब नॉन कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली सरकार के 6 अस्पतालों जीटीबी, संजय गांधी, डीडीयू, आचार्य भिक्षु, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र और दीपचंद बंधु अस्पताल में अब कोरोना का इलाज नहीं किया जाएगा।

नॉन कोविड को मिल सके बेहतर इलाज
अब एलएनजेपी, राजीव गांधी, बुरारी, बाबा साहिब अंबेडकर अस्पताल और आंबेडकर नगर अस्पताल में ही कोरोना का इलाज होगा। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और सरकार अब कोरोना के लिए डेडिकेटेड अस्पतालों की सूची कम कर रही है, ताकि कोविड के अलावा नॉन कोविड मरीजों को भी समय पर बेहतर इलाज मिल सके।

5684 बेड्स खाली
पिछले दिनों जब दिल्ली में कोरोना पीक पर था तब दिल्ली में कोविड के लिए 19 हजार से ज्यादा बेड्स रिजर्व किए गए थे। जैसे-जैसे कोरोना नियंत्रण में आ रहा है, वैसे वैसे अस्पतालों में रिजर्व बेड्स कम किए जा रहे हैं और कुछ अस्पतालों को कोरोना के इलाज से भी मुक्त किया जा रहा है। अब दिल्ली में प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोविड के लिए 6265 बेड्स रिजर्व हैं, अभी केवल 581 बेड्स ही फुल हैं, बाकी 5684 बेड्स खाली हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Delhi Covid-19: दिल्ली सरकार के 6 अस्पताल कोविड मुक्त, जानिए अब किन अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज