Thursday, February 4, 2021

दिल्ली में 9वीं और 11वीं के लिए खुले स्कूल तो क्लास में पहुंच सिसोदिया ने दे दिया सरप्राइज

नई दिल्ली
10वीं और 12वीं के बाद दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से 9वीं और 1वीं क्लास के लिए भी खुल गए हैं। सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्कूल खुलने के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का दौरा किया और बच्चों के साथ बातचीत की।

बच्चों से मिले मनीष सिसोदिया
9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूलों के खुलने के बाद दिल्ली के डेप्युटी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद स्कूलों का दौरा करने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के क्लास वर्क का भी मुआयना किया।

स्कूल खुलने को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह
लंबे वक्त जब स्कूल दोबारा खुले तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। तस्वीरें दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर इलाके की हैं जहां राजकीय सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय पहुंचे बच्चे बेहद खुश नजर आए। बच्चों में कोरोना को लेकर भी सतर्कता दिखी। वे मास्क पहनकर स्कूल पहुंचे थे।

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य
स्कूल दोबारा से खुलने लग गए है्ं, लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। ऐसे में बच्चों और कॉलेज आने वाले स्टाफ के लिए कोरोना से जुड़े गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है। स्कूल आने के लिए मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में 9वीं और 11वीं के लिए खुले स्कूल तो क्लास में पहुंच सिसोदिया ने दे दिया सरप्राइज