Saturday, February 6, 2021

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा आप सरकार पर निशाना, कहा- दयनीय है दिल्ली सरकार के अस्पतालों की हालत

नई दिल्ली
अलग-अलग राज्यों में घूमकर वहां के सरकारी व्यवस्थाओं की आलोचना करने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उनका कहना है कि हाल ही में दिल्ली के डिप्टी सीएम ने गुजरात का दौरा किया और वहां के अस्पतालों में व्यवस्थाओं की आलोचना की, लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पतालों का हाल भी कोई इससे बेहतर नहीं है।

चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली की समस्याओं को अपने हाल पर छोड़कर चुनावी राज्यों में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के कोशिश में वहां के व्यवस्थाओं की आलोचना कर रहे हैं। चौधरी ने दिल्ली की खराब आबोहवा को लेकर भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यहां आबोहवा ठीक करने के लिए पिछले कई सालों से डीटीसी बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की घोषणा कर रही है, लेकिन यहां प्रदूषण के हालात जस के तस हैं। जब भी दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ता है, तो आम आदमी पार्टी सरकार पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की बात कहकर समस्या से पल्ला झाड़ लेती है।

चौधरी ने सवाल उठाया कि दिल्ली सरकार लोगों से यह भी अपील कर रही है कि इलेक्ट्रिक कारें ही खरीदें, लेकिन उन कारों को चार्ज करने के लिए सरकार ने कितने चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा आप सरकार पर निशाना, कहा- दयनीय है दिल्ली सरकार के अस्पतालों की हालत