Friday, February 5, 2021

Chakka Jam News: किसान नेताओं पर भरोसा नहीं, DMRC ने बंद किए इन मेट्रो स्‍टेशंस के गेट

नई दिल्‍ली
26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान जिस तरह हिंसा हुई, उसे ध्‍यान में रखकर दिल्‍ली पुलिस अब किसान नेताओं के किसी भी दावे पर यकीन नहीं कर रही। किसानों ने 6 फरवरी को चक्‍का जाम की घोषणा की है। दोपहर 12 से 3 बजे के बीच होने वाले इस चक्‍का जाम से पहले ही एहतियातन दिल्‍ली मेट्रो के कई स्‍टेशंस के गेट बंद कर दिए गए हैं। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) पहले से ही अलर्ट पर था। दिल्ली पुलिस को भी शनिवार के दिन हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश मिला है।

अबतक इन स्‍टेशंस के गेट हुए बंद
  • मंडी हाउस
  • ITO
  • दिल्‍ली गेट
  • विश्‍वविद्यालय
  • लाल किला
  • जामा मस्जिद
  • जनपथ
  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट
  • खान मार्केट
  • नेहरू प्‍लेस

हर आने-जाने वाले की होगी चेकिंग
जिन बॉर्डर्स पर किसान आंदोलन चल रहा है, वहां पहले से ही पुलिस ने सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है और इन बॉर्डर्स को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आज बाकी बॉर्डर्स पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और हर आने-जाने वाले की चेकिंग होगी। संदिग्ध लोगों की शहर में एंट्री को भी रोका जा सकता है। खासतौर से बदरपुर बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, महाराजपुर बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर समेत सभी प्रमुख बॉर्डर्स पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा बाहरी दिल्ली में सिंघु और टीकरी बॉर्डर के आस-पास की अन्य छोटी बॉर्डर्स के रास्ते आवाजाही को भी शनिवार के दिन नियंत्रित रखा जाएगा।


लाल किला में रहेगा कड़ा पहरा
दिल्ली के अंदर लाल किला, आईटीओ, अक्षरधाम, इंडिया गेट, राजपथ, विजय चौक, संसद भवन, जंतर-मंतर, प्रधानमंत्री आवास, गृह मंत्री और अन्य केंद्रीय वरिष्ठ मंत्रियों के आवास के बाहर भी कड़ा पहरा रहेगा। साथ ही रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, मथुरा रोड, एनएच-8, एनएच-24, जीटी रोड, रोहतक रोड समेत सभी प्रमुख सड़कों पर भी जगह-जगह पिकेट्स लगाकर निगरानी रखी जाएगी।

चक्‍का जाम की लाइव अपडेट्स देखें

पुलिस ने अलग से कोई ट्रैफिक एडवाइजरी तो नहीं जारी की है और शनिवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से वैसे भी सड़कों पर रश सामान्य वर्किंग डेज के मुकाबले कम रहता है, लेकिन इसके बावजूद अगर जरूरत पड़ी, तो कुछ रास्तों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है। साथ ही पिकेटिंग और चेकिंग की वजह से भी कुछ जगहों पर ट्रैफिक हैवी हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Chakka Jam News: किसान नेताओं पर भरोसा नहीं, DMRC ने बंद किए इन मेट्रो स्‍टेशंस के गेट