Saturday, February 6, 2021

दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली
दिल्ली में आज सुबह-सुबह आग लगने की खबर आ रही है। हालांकि जानकारी के मुताबिक देर रात 2 बजकर 23 मिनट के आसपास ओखला फेज 2 स्थित संजय कालोनी में ये आग लगी है। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रहीं थीं। सुबह का वक्त था लोग अपने-अपने घरों पर सो रहे थे तभी अचानकर शोरगुल मचा और देखा तो काफी भीषण आग वहां लगी हुई थी।


सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों की नजर भी इसमें पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल अभी तक की जानकारी के मुताबिक वहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गईं हैं और आग को बुझाने का काम चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह भी नहीं मालूम हो पाई है।


दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 2:23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। आग अभी नियंत्रण में है, हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।'

आज सुबह आग लगने की एक और घटना सामने आई। रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के पीछे से चौथे वैगन में आग लगी थी। ट्रेन नंबर 02241 जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब स्टेशन के स्टाफ की नजर उस वैगन में लगी आग पर पड़ी। उसने तुरंत ट्रेन में तैनात गार्ड को इसकी सूचना दी, तब ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन को रोका। साथ ही, इंजीनियरों को बुलाया गया जिन्होंने आग पर काबू पाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर