Saturday, February 6, 2021

प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल तैयार कर रही सरकार

नई दिल्ली
सरकार एक ओर जहां प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल फाइनल कर रही है, वहीं सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी-केजी एडमिशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की डेट्स को लेकर ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। सरकारी स्कूलों में नर्सरी-केजी एडमिशन शेड्यूल को लेकर आने वाले हफ्ते में मीटिंग होने जा रही है।

ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए
सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि आने वाले दिनों में जब प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगी तो उसके आसपास ही सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सके। यानी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के एडमिशन शेड्यूल में ज्यादा गैप न हो।

सरकारी स्कूलों में भी शुरू हों नर्सरी की क्लासेज
एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी की क्लासेज शुरू हों, लेकिन बीते एक साल में कोरोना के चलते ज्यादा स्कूलों में नर्सरी क्लासेज शुरू करने की प्रक्रिया में रुकावट आई है। अभी करीब 450 ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जिनमें नर्सरी या केजी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। सर्वोदय विद्यालय में भी नर्सरी क्लासेज होती हैं।

गाइडलाइंस को बारीकी से परखा जा रहा है
प्राइवेट स्कूल भी नर्सरी एडमिशन को लेकर तैयार दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की थी और कहा था कि नर्सरी एडमिशन अब शुरू किए जाएंगे। रोहिणी के वीएसपीके इंटरनैशनल स्कूल की मैनेजर प्रमिला गुप्ता का कहना है कि नर्सरी एडमिशन को लेकर अभी तक जो भी गाइडलाइंस आ चुकी हैं, उनको स्टडी किया जा रहा है। इस साल के लिए जो भी गाइडलाइंस होंगी, उसके मुताबिक जरूरी बदलाव कर एडमिशन प्रोसेस शुरू किया जाएगा। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ही एडमिशन क्राइटेरिया होगा। विभाग के सूत्रों का कहना है कि पिछले साल की गाइडलाइंस में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल तैयार कर रही सरकार