Friday, November 30, 2018

देश की इस दुकान पर माधुरी दीक्षित ब्रांड से भी बिकता है पान, पढ़िए- पूरा मामला

माधुरी ने पान की तारीफ की तो एमएफ हुसैन ने इस पर एक पेंटिंग बना डाली, जिसमें हनुमान जी संजीवनी बूटी की जगह पान लेकर उड़ रहे हैं। इसके बाद तो यह पान माधुरी पान के नाम से ही प्रसिद्ध हो गया।
Read more: देश की इस दुकान पर माधुरी दीक्षित ब्रांड से भी बिकता है पान, पढ़िए- पूरा मामला

शातिर चोर बना जूलर, सोना सप्लाइ को रखे लुटेरे

नई दिल्ली
दिल्ली के कई इलाकों में लूटपाट से दहशत मचा चुके शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन इसबार का उसका कारनामा सबको हैरत में डालनेवाला था। दरअसल, यह शख्स सुनार की दुकान खोलकर बैठ गया था जिससे लूटी गई चीजों को ठिकाने लगाया जा सके। इतना ही नहीं दो स्नैचर्स भी उसके लिए काम करते थे, जो उसे सोना सप्लाइ करते थे।

पुलिस के हत्थे जितेंद्र कुमार नाम का एक शख्स लगा है, जो पहले लूटपाट किया करता था और अब सुनार बन गया था। दुकान में उसने दो कारिगरों को रख लिया था जो चुराए गए गहनों को पिघलाकर नई जूलरी तैयार कर लेते थे। बिक्री को बढ़ाने के लिए जितेंद्र का खुराफाती दिमाग यहीं नहीं रुका। सोने की सप्लाइ जारी रखने के लिए उसने 2 स्नैचर्स को भी अपने नीचे रखा हुआ था। लेकिन अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोने की चेन छीनने वाले दो स्नैचर समेत इन तीन आरोपियों को मॉडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कैश, तीन सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से करीब दो दर्जन स्नैचिंग के वारदात सुलझने का दावा किया है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान नंदनगरी निवासी भरत (26) और सब्जी मंडी निवासी कुणाल (25) के रूप में हुई है। वहीं जूलर जगतपुरी निवासी जितेंद्र कुमार (31) है। मॉडल टाउन थाने के स्टाफ ने गश्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को देखा। एएसआई अश्वनी ने सिपाही गौरव के साथ बदमाशों का पीछा किया और हुलिए के आधार पर बिना नंबर प्लेट के बाइक पर सवार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें पता चला कि लुटेरे मौज मस्ती करने के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शातिर चोर बना जूलर, सोना सप्लाइ को रखे लुटेरे

तेरे शहर की गलियों में बसी है मोहब्बत की खूशबू, जानिये- कैसे गली बन गई 'गुलियां'

पुरानी दिल्ली की गली गुलियां। जहां से गुजरते हुए ठंडी हवा का झोंका एक सुखद अनुभूति देता है। दिल को भी एक अलग सी ठंडक और सुकून देता है।
Read more: तेरे शहर की गलियों में बसी है मोहब्बत की खूशबू, जानिये- कैसे गली बन गई 'गुलियां'

बाजार में बेचते थे 'गरीबों' की दवाएं, ESI स्टाफ अरेस्ट

नई दिल्ली
क्राइम ब्रांच ने ईएसआई डिस्पेंसरी से दवाइयां चोरी कर उन्हें ओपन मार्केट में बेचने वाले रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ईएसआई डिस्पेंसरी के कर्मचारी चंद्र प्रकाश (33) और चोरी की दवाइयां खरीदने वाले प्रवीण मंगला (40) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से दवाइयों के 87 पैकेट बरामद किए। इन सभी पैकेट पर ईएसआई सप्लाई और नोट फॉर सेल की मुहर लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दिल्ली में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो सरकारी डिस्पेंसरियों से दवाइयां चोरी कर उन्हें खुले बाजार में बेच देते हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि गुरुवार की शाम मां आनंदमयी मार्ग पर लाल कुआं रेडलाइट पर दवाइयों की डील होने वाली है। इस सूचना के आधार पर इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया गया।

जब पुलिस टीम रेड लाइट के पास पहुंची तब वहां हरियाणा नंबर की एक कार रुकी। कार से एक शख्स बाहर निकला और किसी का इंतजार करने लगा। मुखबिर ने उसे पहचानते हुए कहा कि यह सरकारी डिस्पेंसरी में काम करने वाला चंद्रप्रकाश है। यही शख्स डिस्पेंसरी से दवाइयां चोरी कर मार्केट में बेचता है। कुछ देर बाद एक अन्य शख्स सड़क पार करके चंद्रप्रकाश के पास पहुंचा और उससे बाचीत करने लगा। चंद्रप्रकाश ने कार से एक बैग निकालकर उसके हाथ में थमा दिया। उस शख्स ने बैग को खोलकर देखा और वहां से जाने लगा।

पुलिस टीम ने दोनों शख्स को वहीं दबोच लिया। बैग की तलाशी ली गई तो उससे दवाइयों के 19 पैकेट मिले। सभी पैकेट पर ईएसआई सप्लाई, नॉट फॉर सेल की मुहर लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली तो कार से दवाइयों के 68 पैकेट और बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रप्रकाश ईएसआई डिस्पेंसरी में जॉब करता है। वह परिवार के साथ ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद में रहता है, जबकि दवाई खरीदकर मार्केट में बेचने वाला आरोपी प्रवीण मंगला लाल कुआं बदरपुर में रहता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि आरोपी कब से इस धंधे में लगे हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बाजार में बेचते थे 'गरीबों' की दवाएं, ESI स्टाफ अरेस्ट

मनीष सिसोदिया का ऑस्ट्रिया ट्रिप रद, केजरीवाल ने बोला भाजपा पर हमला

मनीष सिसोदिया ऑस्ट्रिया जाने वाले थे। यहां पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू हैप्पीनेस करिकुलम को लेकर वहां एक कार्यक्रम था
Read more: मनीष सिसोदिया का ऑस्ट्रिया ट्रिप रद, केजरीवाल ने बोला भाजपा पर हमला

दिल्ली में बाप-बेटे ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने किए सनसनीखेज खुलासे

पीड़ित 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि 37 वर्षीय हरी उर्फ काकू उसे फुसलाकर घर से दिल्ली ले आया और यहां पर दुष्कर्म किया। यहां दो दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा।
Read more: दिल्ली में बाप-बेटे ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने किए सनसनीखेज खुलासे

दिल्ली की राजनीति में छा गया भोजपुरी फिल्मों का यह सुपर स्टार, पढ़िए- पूरी स्टोरी

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से चिंतित पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के ठीक पहले दिसंबर 2016 में मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा की कमान सौंपी थी।
Read more: दिल्ली की राजनीति में छा गया भोजपुरी फिल्मों का यह सुपर स्टार, पढ़िए- पूरी स्टोरी

बदमाश पकड़ने गई पुलिस को बनाया बंधक, पीटा

प्रेम देव शर्मा, मेरठ
भैंस चोरों की तलाश में मेरठ पहुंची दिल्ली पुलिस की एक टीम को बेखौफ गांववालों ने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं उन्हें जमकर पीटा भी गया। यह मामला सरधना थाना क्षेत्र के मंढियाई गांव का है। दरअसल, भैंसें चुराने वालों की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार को वहां पहुंची थी। उनके साथ स्थानीय पुलिस भी थी। पुलिस ने वहां दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। इस बात से गांववाले भड़क उठे और उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस और गांववालों के बीच जमकर मारपीट, पथराव और लाठी-डंडे चले। अपनी जान बचाते हुए पुलिसवाले वहां से भाग खड़े हुए।

पुलिसवालों को बनाया बंधक
गांववालों ने दिल्ली पुलिस के दो सिपाही और उनके साथ दो भैंस के मालिकों को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की। बाद में बड़ी संख्या में पहुंचीं पुलिस ने चारों बंधकों को मुक्त कराया। दिल्ली पुलिस के एसआई की ओर से थाने में चार लोगों को नामजद और 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहिणी जिले के अफसरों ने बताया कि कुछ दिनों पहले इलाके से भैंसों को एक टेंपो में भरकर कुछ बदमाश ले भागे थे। मामले की तफ्तीश के लिए मेरठ के सरधना स्थित मंढियाई गांव में दिल्ली पुलिस की एक टीम गई थी। पुलिस अफसर ने इस चर्चा को खारिज कर दिया कि दिल्ली पुलिस की टीम ने वहां पर लोकल पुलिस को सूचना नहीं दी थी। घायल दिल्ली पुलिसकर्मियों के बयान पर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

एसओ सरधना प्रशांत कपिल ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस के एसआई लाखन सिंह के नेतृत्व में चार लोगों की टीम थाने आई थी। उन्होंने बताया था कि दिल्ली के खेड़ा कलां से 4 नवंबर को चुराई गईं भैंसें और उन्हें चुराने वाले मंढियाई गांव में हैं। दिल्ली पुलिस के साथ चोरी हुई भैंसों के मालिक भी थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों के साथ गांव में दबिश देने गई थी। गांव में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया था। उसी समय गांववालों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिसवालों और उनके साथ आए पशु मालिकों के साथ जमकर मारपीट हुई और पथराव और लाठी-डंडे चले।

अपने को घिरता देख पुलिस वाले वहां से जान बचा कर भागने लगे। इस पर गांववालों ने दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों और उनके साथ आए दो पशु मालिकों को पकड़ कर बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई की। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस गांव में पहुंचीं और चारों बंधकों को छुड़ाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में गांव की एक महिला समेत कई लोग घायल हुए हैं।

एसओ सरधना ने बताया कि दिल्ली पुलिस के एसआई लाखन सिंह की तरफ से चार लोगों को नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी नामजद अली मोहम्मद, जलालुद्दीन, रमजान और हुसैन अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। अज्ञात की पहचान कर उनकी खोजबीन की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बदमाश पकड़ने गई पुलिस को बनाया बंधक, पीटा

हरियाणा में पिता की दरिंदगी, पत्नी से नाराज पति ने 3 साल की बेटी से किया दुष्कर्म

आरोपित की पत्नी छोटी बेटी को लेकर अपने एक रिश्तेदार के घर चली गई थी। उसी दौरान आरोपित ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
Read more: हरियाणा में पिता की दरिंदगी, पत्नी से नाराज पति ने 3 साल की बेटी से किया दुष्कर्म

प्रदूषण: 2 सालों से साफ हवा, फिर भी घुटा दिल्ली का दम

नई दिल्ली
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली और एनसीआर के लोगों को सांस लेने में भले ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन जानकारों की मानें तो इसबार हवा पिछले दो सालों के मुकाबले साफ रही है। इसके पीछे प्रशासन द्वारा उठाए गए कुछ कदमों और मौसम के बदलाव को वजह माना जा रहा है। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की प्रदूषण मापने की इकाई एयर क्वॉलिटी (AQI) में इस साल के आंकड़े पिछले दो सालों के मुकाबले बेहतर दिख रहे हैं।

अक्टूबर 2018 की बात करें तो इसमें औसत AQI 268.6 रहा जो 2017 के 284.9 और 2016 के 270.9 से कुछ बेहतर है। वहीं नवंबर में औसत AQI 334.9 रहा जो कि पिछले दो सालों के मुकाबले काफी बेहतर माना जाएगा। यह 2017 के नवंबर में 360.9 और 2016 में 374.06 था। नवंबर में सुधार दिवाली पड़ने के बावजूद देखने को मिला। जबकि पिछले दोनों बार दिवाली अक्टूबर में थी।


इतना ही नहीं, 2018 के नवंबर में सबसे ज्यादा AQI 426 रहा जो नवंबर 2017 के 486 और 2016 के 497 के काफी बेहतर कहा जाएगा। बता दें कि AQI में 100 से कम को सुरक्षित, 100-200 को ठीकठाक, 200-300 को खराब, 300-400 को बहुत खराब और 400 या उससे ऊपर को खतरनाक माना जाता है।

उठाए गए कदमों का फायदा
CPCB के अधिकारी मानते हैं कि नवंबर की शुरुआत में उठाए गए कुछ कदमों की वजह से इस साल फायदा मिला। अधिकारी, पहले से बेहतर स्थिति के पीछे निर्माण कार्यों पर लगी रोक, दिल्ली में ट्रको की एंट्री पर लगी रोक आदि को वजह मानते हैं। इतना ही नहीं ईस्टर्न, सदर्न और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को भी बेहतर हालात के लिए वजह माना जा रहा है, क्योंकि इससे हवा का फ्री फ्लो रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रदूषण: 2 सालों से साफ हवा, फिर भी घुटा दिल्ली का दम

यूपी पुलिस से बोली युवती- 'ब्यॉयफ्रेंड करता है परेशान, ब्रेकअप करा दो इंस्पेक्टर साहब'

युवती ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि प्रेमी उसपर बेवजह शक करता है और मानसिक रूप से परेशान करता है। युवक के मोबाइल में दोनों की अश्लील वीडियो और फोटो हैं।
Read more: यूपी पुलिस से बोली युवती- 'ब्यॉयफ्रेंड करता है परेशान, ब्रेकअप करा दो इंस्पेक्टर साहब'

यूपीः चीनी कंपनी में तोड़फोड़ करने वाले 400 अज्ञात पर एफआइआर, 4 लोग गिरफ्तार

सेक्टर-63 के ए-154सी स्थित चीनी कंपनी में बृहस्पतिवार को तोड़फोड़ करने वाले करीब 300 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की तरफ से बलवा समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Read more: यूपीः चीनी कंपनी में तोड़फोड़ करने वाले 400 अज्ञात पर एफआइआर, 4 लोग गिरफ्तार

दिल्ली फिर बना देश का सबसे पसंदीदा शहर, ऑनलाइन वोटिंग से हासिल किया रुतबा

कोंडे नास्ट ट्रैवलर इंडिया के संपादक दिविया थानी ने कहा कि यात्रियों ने अपने पसंदीदा स्थलों और यात्रा विशेषज्ञों और पेशेवरों के साथ सबसे पसंदीदा यात्रा के अनुभव को चुना।
Read more: दिल्ली फिर बना देश का सबसे पसंदीदा शहर, ऑनलाइन वोटिंग से हासिल किया रुतबा

दिल्ली में जंगलराज! लोगों ने कानून लिया हाथ में; चोरी के शक में युवक को पीटकर मार डाला

पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि प्रेम नगर पार्ट तीन के विनय एंक्लेव में लोग चोरी के आरोपित को पीट रहे हैं। पुलिस पहुंची तो युवक नाले के पास बेसुध पड़ा था।
Read more: दिल्ली में जंगलराज! लोगों ने कानून लिया हाथ में; चोरी के शक में युवक को पीटकर मार डाला

हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 1 दिसंबर दिल्ली से सफर करना हुआ महंगा

पैसेंजर चार्ज के अलावा 500 रुपये पर किलोलीटर के हिसाब से फ्यूल चार्ज भी लगाया जाएगा। एयरक्राफ्ट लैंडिंग चार्ज में भी 5 फीसदी की वृद्धि की गई है।
Read more: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 1 दिसंबर दिल्ली से सफर करना हुआ महंगा

घर चमकाने के चक्कर में लाखों ले उड़ीं 2 महिलाएं, ऐसे फंसाया

मनीष अग्रवाल, नई दिल्ली
'दीदी आप हमारी सैलरी बाद में तय कर लेना, पहले हमारे काम का हुनर तो देख लो कि हम कितना अच्छा काम करते हैं। बर्तनों को भी ऐसे चमकाएंगे कि उनमें आप तस्वीर देख सकोगी...' ऐसी ही मीठी बातें कहकर दो महिलाएं खुद को मेड बताते हुए साउथ एक्सटेंशन इलाके की एक कोठी में घुस गईं। एक महिला रसोई में बर्तन साफ करने में जुट गई तो दूसरी महिला ने झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी।

झाड़ू लगाते हुए वह कुछ ही मिनट में ड्रॉइंग रूम और बेडरूम तक जा पहुंची और वहां रखी जूलरी व करीब चार लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। उस समय घर में करीब 8 लोग थे, लेकिन दोनों महिलाओं ने बड़ी चालाकी से महज 10 मिनट के अंदर लाखों की जूलरी और कैश उड़ा लिए। इसके बाद यह कहते हुए घर से निकल गईं कि पड़ोस की आंटी को धन्यवाद दे आते हैं कि हमें काम मिल गया है। बाद में घरवालों ने जब अलमारी खुली देखी तो चोरी का पता लगा।

घटना साउथ एक्स पार्ट-1 के सी ब्लॉक की कोठी में मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे हुई। कोठी में रहने वाले अशोक ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले ही शिफ्ट हुए हैं। उन्हें मेड के लिए पड़ोसियों से भी कह रखा था। मंगलवार सुबह दो महिलाओं ने घर की घंटी बजाई और काम मांगने लगीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घर चमकाने के चक्कर में लाखों ले उड़ीं 2 महिलाएं, ऐसे फंसाया

अभिनेत्री बनने के जुनून के चलते HIV की चपेट में आई युवती, नहीं मानी थी मां की बात

डॉक्टर की सलाह पर कुछ टेस्ट कराए गए तो युवती को एचआइवी की पुष्टि हुई। आंखों के आगे अंधेरा छा गया, आत्महत्या करने का विचार आया।
Read more: अभिनेत्री बनने के जुनून के चलते HIV की चपेट में आई युवती, नहीं मानी थी मां की बात

रिकवरी सूट : तीन महीने के लिए तिहाड़ रहेंगे राजपाल

58 पुलिसकर्मियों के काम का रिव्यू, सभी फिट : पुलिस

14 सालों के इंतजार के बाद चांदनी चौक से दूर होगा जाम

नई दिल्ली
चांदनी चौक से ट्रैफिक जाम दूर करने के लिए करीब 14 सालों से लगातार प्लान तैयार किया जा रहा है। कई बार तो डिजाइन भी बन गया था और कार्यों को भी उद्घाटन भी हो चुका था। लेकिन, प्लान कभी सिरे ही नहीं चढ़ा। अब हाई कोर्ट के दबाव के बाद 1 दिसंबर को चांदनी चौक रीडिवेलपमेंट प्लान का काम शुरू हो रहा है। लेकिन, प्रॉजेक्ट कंस्ट्रक्शन वर्क के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन से लोगों को दिक्कतें भी हो सकती हैं।

रोड को किया जाएगा चौड़ा

चांदनी चौक रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के मेंबर और चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के प्रेजिडेंट संजय भार्गव के अनुसार शनिवार से चांदनी चौक रीडिवेलमेंट प्रॉजेक्ट शुरू हो रहा है। इस प्लान के तहत चांदनी चौक में लालकिला से फतेहपुरी मस्जिद तक रोड के सेंट्रल वर्ज को 3.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इतनी चौड़ाई में सेंट्रल वर्ज पर जितने भी बिजली के खंभे हैं, उन्हें बीच में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा रोड के दोनों तरफ रिक्शा के लिए 5.5 मीटर चौड़ा कैरिजवे बनाया जाएगा।

रोड के दोनों तरफ 13.5 मीटर एरिया पैदल यात्रियों के लिए

पीडब्ल्यूडी ने रीडिवेलपमेंट प्लान के लिए दो विकल्प दिए थे। लेकिन, इसमें दोनों में से इस विकल्प को बेहतर मान कर काम शुरू किया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर को सेंट्रल वर्ज में शिफ्ट करने का काम शनिवार से शुरू होगा। बीएसईएस को यह काम 31 मार्च तक पूरा करना होगा। चांदनी चौक रोड के दोनों साइड में अंडर ग्राउंड वॉटर पाइपलाइनों को बीच में शिफ्ट करने का काम दिल्ली जल बोर्ड करेगा। यह काम 15 दिसंबर से शुरू होगा और अगले साल 30 अप्रैल तक पूरा करना होगा। रीडेवलपमेंट प्लान पर करीब 9.5 महीनों में काम पूरा करना होगा। रोड के दोनों तरफ 13.5 मीटर एरिया पैदल यात्रियों के लिए रिजर्व रहेगा।

चांदनी चौक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान भी तैयार किया गया

ट्रैफिक पुलिस ने चांदनी चौक में ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान भी तैयार किया है। पुलिस ने मीटिंग के दौरान चीफ नोडल अफसर को बताया था कि काम शुरू होने पर दोनों तरफ ट्रैफिक बंद करना संभव नहीं होगा। इसलिए अलग-अलग समय में एक साइड का काम पूरा किया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। बीएसईएस 1 दिसंबर से लाल किला के पास काम शुरू करेगा। इस दौरान लालकिला से फतेहपुरी मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते को बंद रखा जाएगा। यह कैरिजवे 1 दिसंबर से 31 मार्च तक बंद रहेगा। इसी तरह से दिल्ली जल बोर्ड पाइप लाइनों का काम 15 दिसंबर से शुरु करेगा। तब, फतेहपुरी मस्जिद से लाल किला तक 30 अप्रैल तक रोड बंद रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 14 सालों के इंतजार के बाद चांदनी चौक से दूर होगा जाम

बीजेपी ने सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की पत्थरों से कुचलकर हत्या

अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के कारण लगता है जाम

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण गुरु रविदास मार्ग पर लोगों का
Read more: अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के कारण लगता है जाम

स्कूल बैग का वजन होगा कम

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली के निजी एवं सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से दस तक
Read more: स्कूल बैग का वजन होगा कम

दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की योजना पर सरकार अभी भी कायम

दिल्ली में प्रदूषण के जानलेवा स्थिति में पहुंचने पर बचाव के जिन अहम उपायों को लेकर सरकार काम करने में जुटी है, उनमें एक कृत्रिम बारिश भी है।
Read more: दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की योजना पर सरकार अभी भी कायम

सफाई पर अब लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : तमाम संसाधन होने के बावजूद सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर उत्तरी दिल्ल
Read more: सफाई पर अब लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

सुरक्षा-व्यवस्था थी चाक-चौबंद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुस्तैद थी।
Read more: सुरक्षा-व्यवस्था थी चाक-चौबंद

यातायात पुलिस के बेहतर प्रबंध से किसान मार्च के दौरान स्थिति रही सामान्य

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी में किसानों के मार्च को देखते हुए यातायात पुलिस ने पुख्ता
Read more: यातायात पुलिस के बेहतर प्रबंध से किसान मार्च के दौरान स्थिति रही सामान्य

IGI से उड़ान भरना महंगा, कई चार्जेज में बढ़ोतरी

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट से शनिवार से उड़ान भरना महंगा हो जाएगा। डोमेस्टिक और इंटरनैशनल दोनों फ्लाइट लेने वाले यात्रियों के लिए कई चार्ज बढ़ा दिए हैं। फिलहाल यूजर डिवेलपमेंट फी (यूडीएफ) के रूप में हर डोमेस्टिक पैसेंजर से लिए जाने वाले 10 रुपये और इंटरनैशनल पैसेंजर से लिए जाने वाले 45 रुपये की जगह 77 रुपये लिए जाएंगे। आईजीआई से हर दिन 2 लाख से अधिक पैसेंजर आते-जाते हैं।

अब इसे यूडीएफ न कहकर पैसेंजर सर्विस फी (पीएसएफ)- फैसिलिटेशन नाम दिया गया है। शुक्रवार से आईजीआई एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल से उड़ान भरने वाले हर घरेलू यात्री को 67 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्री को 32 रुपये ज्यादा देने होंगे। डायल अधिकारियों ने बताया कि नया टैरिफ 30 नवंबर 12:00 बजे से लागू हो जाएगा।

यह नया चार्ज साल 2036 तक वसूला जाएगा। इसके बाद इसका रिव्यू करके अगले 30 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही सुरक्षा के नाम पर भी प्रति यात्री 130 रुपये लगाया गया है। इस मामले में डायल के एक अधिकारी ने बताया कि यह चार्ज अब भी वसूला जा रहा है। इसमें बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं की गई है। आईजीआई एयरपोर्ट पर रात 11 बजे से 12 बजे तक लैंड करने वाली तमाम एयरलाइंस की फ्लाइट्स से पांच फीसदी अधिक लैंडिंग चार्ज वसूला जाएगा। एयरलाइंस की ओर से यह चार्ज डायल को दिया जाएगा, जिसे वह यात्री के टिकटों में ही बढ़ोतरी करके वसूलेंगी। हालांकि, जो फ्लाइट दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक यहां लैंड करेंगी उनसे पांच फीसदी कम लैंडिंग चार्ज वसूला जाएगा।

इसके अलावा, 500 रुपये का चार्ज प्रति किलोलीटर फ्यूल पर भी लिया जाएगा। बताया जाता है कि और भी कई तरह के चार्जों में बढ़ोतरी की गई है। इसमें लगेज की जांच भी शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IGI से उड़ान भरना महंगा, कई चार्जेज में बढ़ोतरी

पिटाई से हुई मौत, पुलिस ने मृतक पर भी किया केस

नई दिल्ली
अमन विहार में शुक्रवार सुबह चोरी के शक में जिस शख्स की पीट-पीटकर हत्या हुई, उस पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अब इस केस की दो अलग-अलग तफ्तीश चलेंगी। अमन विहार में शुक्रवार सुबह जो हुआ उससे हर कोई हैरत में हैं। हालांकि, मरने वाले युवक पर आरोप है कि वह तड़के चोरी की नीयत से एक घर में घुसा था। मकान मालिक की नींद खुल गई। उन्होंने रंगे हाथों पकड़ लिया था। पुलिस को इस घटना के बारे तब इत्तला दी जब पिटाई से बेहाल हो चुके युवक की मौत हो चुकी थी। अमन विहार थाने की पुलिस व सीनियर अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ युवकों के बयान रिकॉर्ड किए। इस बाबत पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो को हिरासत में लिया है। कि फरार आरोपियों की पहचान में पुलिस जुटी है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, मृतक की पहचान 20 साल के राजेश कुमार के रूप में हुई है। वह लक्ष्मी विहार, प्रेम नगर थर्ड का रहने वाला था। इसके पास एक टेंपो हैं। सुबह 7.30 बजे पुलिस को कॉल मिली थी कि एक चोर अमन विहार में महेंद्र उर्फ मानसिंह के घर में घुसा था। रात को घर में खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। घर के लोगों का दावा है कि उन लोगों ने चोरी करने घुसे युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और चोर का शोर मचा दिया। आसपास के लोग भी आ गए।

संदिग्ध युवक की आसपास के लोगों ने जमकर धुनाई की। आरोप है कि उसके हाथ पांव बांधकर लोग पीटते रहे। जब वह अधमरा हो गया तो किसी ने पुलिस को कॉल करके बताया कि एक चोर की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला है कि अंदरूनी चोट लगी थी, जिसकी वजह से ब्लीडिंग हो गई। कुछ ही देर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि घटना के समय कुछ लोगों ने मोबाइल से विडियो भी बनाया। पुलिस ने पहचान के आधार पर महेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। वह मजदूरी करता है। दो अन्य को हिरासत में लिया है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिटाई से हुई मौत, पुलिस ने मृतक पर भी किया केस

सीमा सहित नक्सल इलाके में बेहतर कार्य कर रहा बीएसएफ : डीजी

फोटो संख्या-30 डेल 306 व 307 जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे
Read more: सीमा सहित नक्सल इलाके में बेहतर कार्य कर रहा बीएसएफ : डीजी

रुक-रुक कर बढ़ रहा था काफिला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : कर्जमाफी के लिए विभिन्न राज्यों के 210 किसान संगठनों ने गुरुवार सु
Read more: रुक-रुक कर बढ़ रहा था काफिला

आत्महत्या का मामला दर्ज करने पर परिजनों ने किया थाने पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : साकेत के रेस्तरां में युवक की चाकू लगने से मौत के मामले में पुलि
Read more: आत्महत्या का मामला दर्ज करने पर परिजनों ने किया थाने पर प्रदर्शन

परंपरागत राजनीति खत्म करने को किसी से समझौता संभव: जयहिंद

जयहिंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को करनाल जिले में रोका गया तो पार्टी ने अभी 10 जगह स्कूल-अस्पताल रैली करने की योजना बनाई है।
Read more: परंपरागत राजनीति खत्म करने को किसी से समझौता संभव: जयहिंद

संपत्तिकर न देने पर पीडब्ल्यूडी का खाता अटैच

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा उत्तरी दिल्ली नगर निगम संपत्तिकर के बक
Read more: संपत्तिकर न देने पर पीडब्ल्यूडी का खाता अटैच

चांदनी चौक के पुनर्विकास के दौरान परिवर्तित रहेगा यातायात

जासं, नई दिल्ली : राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक चांदनी चौक इलाके में पुनर्विकास का क
Read more: चांदनी चौक के पुनर्विकास के दौरान परिवर्तित रहेगा यातायात

टूरिस्ट ट्रेनों में बेहतर कोच के साथ राजधानी व शताब्दी में पसंदीदा स्नैक्स

राजधानी शताब्दी के नियमित यात्रियों को बेहतर अनुभव कराने के लिए आइआरसीटीसी ने उन्हें बेहतर किस्म के पैकेज्ड स्नैक्स सर्व करना शुरू किया है।
Read more: टूरिस्ट ट्रेनों में बेहतर कोच के साथ राजधानी व शताब्दी में पसंदीदा स्नैक्स

बीडनपुरा में 103 इकाइयों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : बीडनपुरा में पिछले दिनों एक इकाई में आग लगने से हुई चार लोगों
Read more: बीडनपुरा में 103 इकाइयों पर होगी कार्रवाई

किसानों के मुद्दे पर संसद मार्ग पर दिखी विपक्षी एकता

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : कर्ज माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को फसल के लागत मूल्य का डेढ़ गुना
Read more: किसानों के मुद्दे पर संसद मार्ग पर दिखी विपक्षी एकता

AAP की होगी वापसी, शीला से बेहतर AK : सर्वे

नई दिल्ली
दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के काम काफी पसंद आ रहे हैं। एक सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। 'नेता ऐप' ने 70,000 लोगों से दिल्ली की मौजूदा आप सरकार पर उनकी राय जानी। इसमें शामिल 65 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें केजरीवाल सरकार का काम पसंद आया। हालांकि 35 फीसदी लोगों ने यह कहा कि उन्हें न तो सरकार का काम पसंद आया और न ही वह केजरीवाल को दोबारा सीएम बनते देखना चाहते हैं।

सर्वे के नतीजों से यह साफ है कि आप फिर से दिल्ली में सरकार बना सकती है। हालांकि इस बार जीत उतनी बड़ी नहीं होगी। सर्वे के हिसाब से आप दिल्ली में 44 सीटें जीत सकती है। साउथ-वेस्ट दिल्ली में पार्टी कमजोर होती दिख रही है। सर्वे से यह भी पता चला कि पिछड़े वर्ग और लोअर मिडल क्लास के लोग पार्टी का मजबूत वोट बैंक हैं।

शीला से बेहतर केजरीवाल
62 पर्सेंट लोगों का मानना है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर शीला दीक्षित से बेहतर हैं। प्रधानमंत्री पद की बात करें तो भी राहुल गांधी भी केजरीवाल से पीछे नजर आते हैं। पीएम के तौर पर सर्वे में शामिल लोगों की पहली पसंद तो नरेंद्र मोदी ही हैं लेकिन दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल हैं। 24 पर्सेंट लोग चाहते हैं कि अरविंद पीएम बनें। मोदी को पीएम के तौर पर 61 फीसदी लोगों को समर्थन मिला है।

पसंद आई डोर स्टेप डिलिवरी
दिल्ली वालों को आप सरकार की योजना सेवाओं की डोर स्टेप डिलिवरी काफी पसंद आई। मोहल्ला क्लीनिकों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि सीलिंग के मुद्दे पर लोग काफी नाराज हैं। पॉल्यूशन में कुछ सुधार न आ पाना भी सरकार से नाराजगी की एक वजह है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP की होगी वापसी, शीला से बेहतर AK : सर्वे

धोखाधड़ी मामले में अभिनेता राजपाल यादव को तीन माह की जेल

विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली 10.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में हाई कोर्ट ने श
Read more: धोखाधड़ी मामले में अभिनेता राजपाल यादव को तीन माह की जेल

लीड : अब घर बैठेगा मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

-- दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक छावनी बोर्ड में शुरू होगी यह सुविधा फोटो नंबर 30 यूटीएम 7,
Read more: लीड : अब घर बैठेगा मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

कड़कड़डूमा कोर्ट ने ठहराया था राजपाल को दोषी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : धोखाधड़ी मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आठ साल की लंबी
Read more: कड़कड़डूमा कोर्ट ने ठहराया था राजपाल को दोषी

जब बड़े आंदोलनों का गवाह बनी दिल्ली

जब राजपथ पर किसानों ने डारा था डेला 19
Read more: जब बड़े आंदोलनों का गवाह बनी दिल्ली

'पाठ्यक्रम में शामिल होगा रेजांगला का इतिहास, चीन ने भी माना था पराक्रम'

जांगला युद्ध में शहादत देने वाले सर्वाधिक जवान हमारे क्षेत्र की ही माटी के थे इसलिए उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। चीन ने भी इस युद्ध के बाद भारतीय सेना के पराक्रम को माना था।
Read more: 'पाठ्यक्रम में शामिल होगा रेजांगला का इतिहास, चीन ने भी माना था पराक्रम'

सरगना सहित लूट गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : पुलिस ने चाकू के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों क
Read more: सरगना सहित लूट गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

इंदिरापुरम को लेगा नगर निगम, इन कारणों की वजह से नौकरी करने वालों की है पसंदीदा जगह

इंदिरापुरम को तीन चरणों में नगर निगम को हैंडओवर किया जाएगा। पहले चरण में सड़कें, सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट सौंपने की तैयारी है।
Read more: इंदिरापुरम को लेगा नगर निगम, इन कारणों की वजह से नौकरी करने वालों की है पसंदीदा जगह

वसुंधरा फ्लाईओवर : जाम से निजात दिलाने में मार्च तक करना होगा इंतजार

मोहननगर के बाद सबसे बड़े जाम प्वाइंट वसुंधरा रेड लाइट पर लोगों को जाम से निजात मिलने में अभी चार माह का समय और लगेगा। मार्च 2019 तक इसका काम पूरा हो सकेगा।
Read more: वसुंधरा फ्लाईओवर : जाम से निजात दिलाने में मार्च तक करना होगा इंतजार

लोन नहीं चुकाने पर राजपाल यादव को 3 महीने की जेल

नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 करोड़ का लोन न चुका पाने का दोषी पाते हुए बॉलिवुड ऐक्टर राजपाल यादव को 3 महीने की सजा सुनाई है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। यह लोन फिल्म 'अता पता लापता' के निर्माण के दौरान 2010 में राजपाल और उनकी पत्नी राधा ने लिया था। इस फिल्म के जरिये राजपाल ने पहली बार फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाया था।

राजपाल ने फिल्म के लिए दिल्ली के एक बिजनसमैन से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। फिल्म 'अता पता लापता' साल 2012 में रिलीज होने के साथ ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, जिस वजह से राजपाल लोन का पैसा समय से नहीं चुका सके।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल में चेक बाउंस मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्हें इसके बाद जमानत मिल गई थी। राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा राजपाल यादव की कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामले दर्ज हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लोन नहीं चुकाने पर राजपाल यादव को 3 महीने की जेल

कनॉट प्लेस में विदेशी सिगरेट की 'एजेंसी' पर रेड

नई दिल्ली
कनॉट प्लेस मिडिल सर्कल में L-ब्लॉक स्थित एक सिगरेट की दुकान पर पुलिस ने रेड करके लाखों रुपयों की विदेशी सिगरेट जब्त की हैं। उनकी डिब्बियों पर भारतीय कानून के अनुसार, तंबाकू के खतरे की वैधानिक चेतावनी नहीं होने की वजह से उनका कारोबार गैर कानूनी है। जिस दुकान पर विदेशी सिगरेट बेची जा रही थीं, पुलिस ने उसका नाम गुप्ता एजेंसी बताया है। इस बाबत कनॉट प्लेस थाने में दुकान मालिक सुरेश चंद के खिलाफ सिगरेट ऐंड अदर टोबेको प्रॉडक्ट (कोटपा) ऐक्ट-2003 के तहत केस दर्ज किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक एनजीओ कार्यकर्ता की ओर से सूचना मिली कि कनॉट प्लेस में एल-2/1 नंबर दुकान से गैरकानूनी तरीके से विदेशी सिगरेट बेची जा रही है। पुलिस टीम ने कल शाम करीब 4.45 बजे वहां रेड की। वहां स्टॉक में रखीं सिगरेट की 66 हजार से ज्यादा डिब्बियां रिकवर की गईं। पुलिस का कहना है कि सिगरेट के किसी डिब्बे पर तंबाकू से खतरे की सचित्र वैधानिक चेतावनी नहीं मिली, इसलिए सारा माल सील कर लिया।

चोरी-छिपे नहीं, खुलेआम बिकती हैं विदेशी सिगरेट
दिल्ली में तमाम जगहों पर विदेशी सिगरेट खुलेआम बिक रही हैं। एक एनजीओ के अनुसार, ऐसा नहीं है कि कनॉट प्लेस स्थित उपरोक्त दुकान से विदेशी सिगरेट का कारोबार चोरी-छिपे चल था, बल्कि वहां से खुलेआम सिगरेट बिकती थीं। लाखों का मॉल स्टॉक किया हुआ था। ऐसी दुकानों का इंटरनेट व कॉल सेंटर्स के जरिए प्रचार भी होता है। खुदरा दुकानदार ऐसी ही एजेंसियों से माल लेते हैं और खुलेआम कस्टमर्स को विदेशी सिगरेट बेचते हैं।

पांच महीने पहले दरियागंज में एक गोदाम और एक कार से विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। इन तथ्यों से जाहिर होता है कि यह कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है, लेकिन पुलिस 'पिक ऐंड चूज' के तहत सिर्फ कुछ अड्डों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बजाए पुलिस को अभियान चलाना होगा, अन्यथा महज कुछ लोगों पर कार्रवाई करके कानून का डर फैलाकर उसकी आड़ में उगाही की आशंका बनी हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कनॉट प्लेस में विदेशी सिगरेट की 'एजेंसी' पर रेड

चेक बाउंस मामला: बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को हुई तीन महीने की जेल

2010 में राजपाल यादव ने 5 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन इस रकम को नहीं चुकाने के कारण लोन देने वाले व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली।
Read more: चेक बाउंस मामला: बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को हुई तीन महीने की जेल

एसपी क्राइम के साथ बैठक कर उद्यमियों ने उठाए मुद्दे, कहा- सुरक्षा दे पुलिस

फर्जी तरीके से पैसे निकालने और आयकर विभाग के नाम पर कॉल करने जैसी समस्‍याओं के अलावा मोबाइल एवं पर्स छीन-झपट की समस्‍याओं से जूझ रहे बिजनेसमैनों ने अपनी बातों को पुलिस के समक्ष रखी।
Read more: एसपी क्राइम के साथ बैठक कर उद्यमियों ने उठाए मुद्दे, कहा- सुरक्षा दे पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी में घर के अंदर सुरक्षित नहीं बुजुर्ग, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

लूट के इरादे से इस साल बदमाश अब तक 15 बुजुर्गों को उनके घर के अंदर ही मौत की नींद सुला चुके हैं। इनमें दो-तीन मामलों में गला दबाकर हत्या की गई है।
Read more: राष्ट्रीय राजधानी में घर के अंदर सुरक्षित नहीं बुजुर्ग, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

मौत के 28 साल बाद दोषी को मिली दो साल कैद की सजा

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के 2
Read more: मौत के 28 साल बाद दोषी को मिली दो साल कैद की सजा

किसान आंदोलन : पांच प्‍वाइंट में समझें, आखिर क्‍या मांग रहे अन्‍नदाता

किसानों की बढ़ती चिंता दिल्‍ली के दरवाजे पर दस्‍तक करने उन्‍हेें ले आई है। एक साल मेें दिल्‍ली की चौखट पर किसानों की यह चौथी दस्‍तक है।
Read more: किसान आंदोलन : पांच प्‍वाइंट में समझें, आखिर क्‍या मांग रहे अन्‍नदाता

साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा है देश का यह नामी शहर

देश में होने वाले ज्यादातर साइबर क्राइम जामताड़ा से ही किया जा रहा है। पूरे देशभर के राज्यों की पुलिस वर्तमान में जामताड़ा में जालसाजों को तलाश रही है।
Read more: साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा है देश का यह नामी शहर

पड़ोस की नाबालिग से किया था रेप, 11 साल बाद अरेस्ट

नई दिल्ली
एक किशोरी का अपहरण करके रेप करने का आरोपी 11 साल बाद पकड़ा गया है। उस दौरान पुलिस ने पीड़ित लड़की को तो रिकवर कर लिया था, लेकिन तब से आरोपी फरार था। दिल्ली की एक अदालत उसे भगौड़ा करार दे चुकी थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।

आरोपी को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपी मो. अख्तर (33) को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के समालखा इलाके से अरेस्ट किया है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है। आरोप है कि उसने जून 2007 में पड़ोस में रहने वाली 14 साल की किशोरी को बहला-फुसलाकर किडनैप किया। मामला कापसहेड़ा पुलिस ने दर्ज किया था।

बाद में लड़की को बिहार पुलिस ने रिकवर किया। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे किडनैप करके जबरन अपने साथ रखा और रेप किया। इस बयान के बिनाह पर केस में रेप का सेक्शन जोड़ा गया, लेकिन तब से आरोपी फरार था। साल 2008 में अदालत ने उसे भगौड़ा करार दिया। साल 2014 में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पड़ोस की नाबालिग से किया था रेप, 11 साल बाद अरेस्ट

दिल्‍ली : रेस्तरां में मामूली बहस के बाद युवक के सीने पर चाकू से मार कर निर्मम हत्‍या

रेस्‍तरां में किसी बात पर बहस किसी की जान ले सकती है।यकीन नहीं होता। यह हुआ है दिल्‍ली के साकेत में। आपस में बहस के बाद किसी कर्मी ने ही अपने ही साथी युवक की चाकू से हत्‍या कर दी।
Read more: दिल्‍ली : रेस्तरां में मामूली बहस के बाद युवक के सीने पर चाकू से मार कर निर्मम हत्‍या

होगा बस्ते का बोझ कम, पहली और दूसरी क्लास में नहीं मिलेगा होमवर्क; केजरीवाल राजी

केंद्र सरकार के आदेश के कुछ दिन बाद ही दिल्ली सरकार इस सराहनीय पहल के पक्ष में आई है और इस पर अमल के लिए राजी हो गई है। अब लिखित आदेश जारी किया गया है।
Read more: होगा बस्ते का बोझ कम, पहली और दूसरी क्लास में नहीं मिलेगा होमवर्क; केजरीवाल राजी

Thursday, November 29, 2018

VIDEO : डेढ़ साल के बच्चे की मौत का नजारा देखकर कांप उठेगा आपका कलेजा

स्कूटी चला रहे 15 साल के नाबालिग ने घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को टक्कर मार दी। वह सिर के बल सड़क पर गिर गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
Read more: VIDEO : डेढ़ साल के बच्चे की मौत का नजारा देखकर कांप उठेगा आपका कलेजा

'सोलर एनर्जी से चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वीइकल्स, तभी कम होगा प्रदूषण'

आवंटन घोटाला: दिल्ली HC का बड़ा फैसला, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत 5 दोषी करार

दिल्ली के कोर्ट के फैसले के बाद सभी दोषियों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, सजा पर बहस के लिए 3 दिसंबर की तारीख तय की गई है।
Read more: आवंटन घोटाला: दिल्ली HC का बड़ा फैसला, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत 5 दोषी करार

डबल रिटर्न का झांसा देकर दिल्ली की कंपनी ने ठगे 10,000 करोड़

नई दिल्ली
एक साल के अंदर दोगुना रिटर्न देने के नाम पर 10 हजार करोड़ रुपये ठगने के आरोप में सीबीआई ने करोल बाग की एक कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। चिट फंड कंपनियों के खिलाफ जांच के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर बुधवार को सीबीआई ने tviexpress.com के प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया है।

आरोप है कि ये लोग बिना किसी कानूनी मंजूरी के शेयर व जिंस कारोबार, हॉलिडे पैकेज बुकिंग और एयर टिकटिंग का काम कर रहे थे। इन लोगों ने पसिफिक रॉयल एयरलाइंस के नाम पर पैसा जुटाया और निवेशकों के करीब 10,000 करोड़ रुपये की रकम ले ली। उन्होंने निवेशकों को निवेश पर महज एक साल के अंदर ही दोगुना रिटर्न देने का वादा किया, जो कभी पूरा नहीं किया गया।

सीबीआई ने कंपनी के प्रमोटर और सहयोगी तरुण त्रिखा, वरुण, वीना, शिखा, शक्ति शरद, अनूप कुमार और कविता गांगुली के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और सेबी के निर्देशों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डबल रिटर्न का झांसा देकर दिल्ली की कंपनी ने ठगे 10,000 करोड़

मौत की छलांग से पहले ACP किस अफसर से मिले?

गई थी नौकरी मांगने, जानकार ने युवती से किया दुष्कर्म

आरोपी ने बेगमपुर लालबत्ती के पास साक्षात्कार के लिए बुलाया। वह पीड़िता को भाग्य विहार में एक ऑफिस में ले गया और बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
Read more: गई थी नौकरी मांगने, जानकार ने युवती से किया दुष्कर्म

बेखौफ चोरों ने सांसद की कोठी के बाहर खोद डाली सुरंग

प्रेमी की जुदाई बर्दास्त नहीं कर सकी युवती, उठाया ये खौफनाक कदम

मंगेतर से दो दिनों से बात न होने व मोबाइल स्विच ऑफ होने पर 11 वीं पढ़ने वाली युवती ने छत से छलांग लगा जान देने की कोशिश की। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read more: प्रेमी की जुदाई बर्दास्त नहीं कर सकी युवती, उठाया ये खौफनाक कदम

रिठाला-दिलशाद गार्डन लाइन पर मेट्रो का परिचालन प्रभावित

रेल लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) पर सिग्नल में तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार सुबह व्यस्त समय में मेट्रो का परिचालन प्रभावित हुआ है।
Read more: रिठाला-दिलशाद गार्डन लाइन पर मेट्रो का परिचालन प्रभावित

2 दिसंबर से बदलेगी हवा, होगी और भी जहरीली

नई दिल्ली
दिल्ली से प्रदूषण और स्मॉग की छाया का संकट टला नहीं है। दो दिसंबर को एक बार फिर दिल्ली का दम घुट सकता है। सफर के अलर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को बादल छाएंगे, टेंपरेचर भी कम रहेगा। इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर में इनवर्जन लेयर बनेगी जो प्रदूषक तत्वों को जमने में मदद करेगी। यह स्थिति कितने दिनों तक रहेगी इसका आकलन फिलहाल नहीं दिया गया है।

बीते तीन दिनों से दिल्ली में स्मॉग की परत दोबारा नजर आ रही है, लेकिन यह हल्की है। लेकिन प्रदूषण का पूर्वानुमान करने वाली विभिन्न एजेंसियां दावा कर रही हैं कि स्मॉग की परत मोटी होने की संभावनाएं काफी अधिक हैं। बुधवार को प्रदूषण के स्तर में काफी इजाफा हुआ। दिल्ली का एयर इंडेक्स 358 दर्ज हुआ, जबकि एनसीआर के दो शहर खतरनाक श्रेणी में रहे। इनमें भिवाड़ी और गाजियाबाद में एयर इंडेक्स 404 रहा। वहीं फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 338, ग्रेटर नोएडा का 375, गुरुग्राम का 216 और नोएडा का 366 रहा। जबकि बीते मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 316 था।

सफर के अनुसार, अगले दो दिनों तक एयर इंडेक्स में थोड़ा बहुत इजाफा होगा, लेकिन लोगों को इतनी ही परेशानियां होती रहेंगी। धूप हल्की होने लगी है, लेकिन प्रदूषक तत्वों की वजह से सूर्य की गर्मी नीचली स्तह पर ट्रेप हो रही है, जिसकी वजह से तापमान भी गिर नहीं रहा है। लेकिन दो दिनों बाद प्रदूषण काफी अधिक बढ़ सकता है।

स्काईमेट के चीफ मेट्रोलॉजिस्ट महेश पलावत के अनुसार, एक दिसंबर तक उत्तर पश्चिमी हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेंगी। लेकिन इसके बाद दो दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसकी वजह से हवाओं के रुख में बदलाव आएगा। दो दिसंबर से हवाएं दक्षिणी पूर्व या दक्षिणी पश्चिमी से आएंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2 दिसंबर से बदलेगी हवा, होगी और भी जहरीली

लंग ट्रांसप्लांट क्यों नहीं कर पा रहे दिल्ली के डॉक्टर?

आप को समर्थन पर घर वाले ही कर रहे शीला को घेरने की कोशिश

सियासत के रंग ------------ -पूर्व विधायक भीष्म शर्मा ने फिर से राहुल गांधी को लिखा पत्र -क
Read more: आप को समर्थन पर घर वाले ही कर रहे शीला को घेरने की कोशिश

स्कूलों पर रखेंगे निगरानी, अभिभावकों की शिकायतों का होगा निवारण : संजय गोयल

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय
Read more: स्कूलों पर रखेंगे निगरानी, अभिभावकों की शिकायतों का होगा निवारण : संजय गोयल