Friday, November 30, 2018

कनॉट प्लेस में विदेशी सिगरेट की 'एजेंसी' पर रेड

नई दिल्ली
कनॉट प्लेस मिडिल सर्कल में L-ब्लॉक स्थित एक सिगरेट की दुकान पर पुलिस ने रेड करके लाखों रुपयों की विदेशी सिगरेट जब्त की हैं। उनकी डिब्बियों पर भारतीय कानून के अनुसार, तंबाकू के खतरे की वैधानिक चेतावनी नहीं होने की वजह से उनका कारोबार गैर कानूनी है। जिस दुकान पर विदेशी सिगरेट बेची जा रही थीं, पुलिस ने उसका नाम गुप्ता एजेंसी बताया है। इस बाबत कनॉट प्लेस थाने में दुकान मालिक सुरेश चंद के खिलाफ सिगरेट ऐंड अदर टोबेको प्रॉडक्ट (कोटपा) ऐक्ट-2003 के तहत केस दर्ज किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक एनजीओ कार्यकर्ता की ओर से सूचना मिली कि कनॉट प्लेस में एल-2/1 नंबर दुकान से गैरकानूनी तरीके से विदेशी सिगरेट बेची जा रही है। पुलिस टीम ने कल शाम करीब 4.45 बजे वहां रेड की। वहां स्टॉक में रखीं सिगरेट की 66 हजार से ज्यादा डिब्बियां रिकवर की गईं। पुलिस का कहना है कि सिगरेट के किसी डिब्बे पर तंबाकू से खतरे की सचित्र वैधानिक चेतावनी नहीं मिली, इसलिए सारा माल सील कर लिया।

चोरी-छिपे नहीं, खुलेआम बिकती हैं विदेशी सिगरेट
दिल्ली में तमाम जगहों पर विदेशी सिगरेट खुलेआम बिक रही हैं। एक एनजीओ के अनुसार, ऐसा नहीं है कि कनॉट प्लेस स्थित उपरोक्त दुकान से विदेशी सिगरेट का कारोबार चोरी-छिपे चल था, बल्कि वहां से खुलेआम सिगरेट बिकती थीं। लाखों का मॉल स्टॉक किया हुआ था। ऐसी दुकानों का इंटरनेट व कॉल सेंटर्स के जरिए प्रचार भी होता है। खुदरा दुकानदार ऐसी ही एजेंसियों से माल लेते हैं और खुलेआम कस्टमर्स को विदेशी सिगरेट बेचते हैं।

पांच महीने पहले दरियागंज में एक गोदाम और एक कार से विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। इन तथ्यों से जाहिर होता है कि यह कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है, लेकिन पुलिस 'पिक ऐंड चूज' के तहत सिर्फ कुछ अड्डों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बजाए पुलिस को अभियान चलाना होगा, अन्यथा महज कुछ लोगों पर कार्रवाई करके कानून का डर फैलाकर उसकी आड़ में उगाही की आशंका बनी हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कनॉट प्लेस में विदेशी सिगरेट की 'एजेंसी' पर रेड