नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 करोड़ का लोन न चुका पाने का दोषी पाते हुए बॉलिवुड ऐक्टर राजपाल यादव को 3 महीने की सजा सुनाई है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। यह लोन फिल्म 'अता पता लापता' के निर्माण के दौरान 2010 में राजपाल और उनकी पत्नी राधा ने लिया था। इस फिल्म के जरिये राजपाल ने पहली बार फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाया था।
राजपाल ने फिल्म के लिए दिल्ली के एक बिजनसमैन से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। फिल्म 'अता पता लापता' साल 2012 में रिलीज होने के साथ ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, जिस वजह से राजपाल लोन का पैसा समय से नहीं चुका सके।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल में चेक बाउंस मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्हें इसके बाद जमानत मिल गई थी। राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा राजपाल यादव की कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामले दर्ज हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 करोड़ का लोन न चुका पाने का दोषी पाते हुए बॉलिवुड ऐक्टर राजपाल यादव को 3 महीने की सजा सुनाई है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। यह लोन फिल्म 'अता पता लापता' के निर्माण के दौरान 2010 में राजपाल और उनकी पत्नी राधा ने लिया था। इस फिल्म के जरिये राजपाल ने पहली बार फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाया था।
राजपाल ने फिल्म के लिए दिल्ली के एक बिजनसमैन से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। फिल्म 'अता पता लापता' साल 2012 में रिलीज होने के साथ ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, जिस वजह से राजपाल लोन का पैसा समय से नहीं चुका सके।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल में चेक बाउंस मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्हें इसके बाद जमानत मिल गई थी। राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा राजपाल यादव की कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामले दर्ज हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: लोन नहीं चुकाने पर राजपाल यादव को 3 महीने की जेल