Friday, November 30, 2018

घर चमकाने के चक्कर में लाखों ले उड़ीं 2 महिलाएं, ऐसे फंसाया

मनीष अग्रवाल, नई दिल्ली
'दीदी आप हमारी सैलरी बाद में तय कर लेना, पहले हमारे काम का हुनर तो देख लो कि हम कितना अच्छा काम करते हैं। बर्तनों को भी ऐसे चमकाएंगे कि उनमें आप तस्वीर देख सकोगी...' ऐसी ही मीठी बातें कहकर दो महिलाएं खुद को मेड बताते हुए साउथ एक्सटेंशन इलाके की एक कोठी में घुस गईं। एक महिला रसोई में बर्तन साफ करने में जुट गई तो दूसरी महिला ने झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी।

झाड़ू लगाते हुए वह कुछ ही मिनट में ड्रॉइंग रूम और बेडरूम तक जा पहुंची और वहां रखी जूलरी व करीब चार लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। उस समय घर में करीब 8 लोग थे, लेकिन दोनों महिलाओं ने बड़ी चालाकी से महज 10 मिनट के अंदर लाखों की जूलरी और कैश उड़ा लिए। इसके बाद यह कहते हुए घर से निकल गईं कि पड़ोस की आंटी को धन्यवाद दे आते हैं कि हमें काम मिल गया है। बाद में घरवालों ने जब अलमारी खुली देखी तो चोरी का पता लगा।

घटना साउथ एक्स पार्ट-1 के सी ब्लॉक की कोठी में मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे हुई। कोठी में रहने वाले अशोक ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले ही शिफ्ट हुए हैं। उन्हें मेड के लिए पड़ोसियों से भी कह रखा था। मंगलवार सुबह दो महिलाओं ने घर की घंटी बजाई और काम मांगने लगीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घर चमकाने के चक्कर में लाखों ले उड़ीं 2 महिलाएं, ऐसे फंसाया