Thursday, November 29, 2018

डबल रिटर्न का झांसा देकर दिल्ली की कंपनी ने ठगे 10,000 करोड़

नई दिल्ली
एक साल के अंदर दोगुना रिटर्न देने के नाम पर 10 हजार करोड़ रुपये ठगने के आरोप में सीबीआई ने करोल बाग की एक कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। चिट फंड कंपनियों के खिलाफ जांच के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर बुधवार को सीबीआई ने tviexpress.com के प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया है।

आरोप है कि ये लोग बिना किसी कानूनी मंजूरी के शेयर व जिंस कारोबार, हॉलिडे पैकेज बुकिंग और एयर टिकटिंग का काम कर रहे थे। इन लोगों ने पसिफिक रॉयल एयरलाइंस के नाम पर पैसा जुटाया और निवेशकों के करीब 10,000 करोड़ रुपये की रकम ले ली। उन्होंने निवेशकों को निवेश पर महज एक साल के अंदर ही दोगुना रिटर्न देने का वादा किया, जो कभी पूरा नहीं किया गया।

सीबीआई ने कंपनी के प्रमोटर और सहयोगी तरुण त्रिखा, वरुण, वीना, शिखा, शक्ति शरद, अनूप कुमार और कविता गांगुली के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और सेबी के निर्देशों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डबल रिटर्न का झांसा देकर दिल्ली की कंपनी ने ठगे 10,000 करोड़