Wednesday, October 31, 2018

दिल्ली-NCR में फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये- आपके शहर में कीमत

तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी कीमत में कटौती की है। पेट्रोल की कीमत में 0.18 पैसे की कटौती की गई है। दिल्‍ली में नई कीमत 79.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
Read more: दिल्ली-NCR में फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये- आपके शहर में कीमत

कॉलेज में प्रिंसिपल को नहीं मिली एंट्री, बाहर ली क्लास

यूपी में 22 मई, 1987 को जो लोग गायब हुए, फिर भी नहीं लौटे, जानिये क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि प्रोविजनल आ‌र्म्ड कांस्टेबलरी (पीएसी) के जवानों का कृत्य क्रूरता और हड्डियां कंपा देने वाला था।
Read more: यूपी में 22 मई, 1987 को जो लोग गायब हुए, फिर भी नहीं लौटे, जानिये क्या है पूरा मामला

एयरसेल मैक्सिस डीलः पी. चिदंबरम ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का किया रुख

एयरसेल-मैक्सिस केस में अग्रिम जमानत के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया है।
Read more: एयरसेल मैक्सिस डीलः पी. चिदंबरम ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का किया रुख

हाशिमपुरा नरसंहार : यूपी सरकार ने 42 हत्याओं में 30 साल तक दबाया मुख्य सबूत

अपने फैसले में पीठ ने कहा कि हाशिमपुरा नरसंहार में सबूतों से यह भी साबित हुआ है कि दोषियों ने सुनियोजित तरीके से 42 निर्दोष लोगों के इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
Read more: हाशिमपुरा नरसंहार : यूपी सरकार ने 42 हत्याओं में 30 साल तक दबाया मुख्य सबूत

शीला दीक्षित दिल्ली में कांग्रेस के लिए क्यों बन रही हैं मजबूरी वाली जरूरत?

नई दिल्ली
शीला दीक्षित सक्रिय राजनीति में उतरते हुए दिल्ली कांग्रेस की कमान फिर संभाल सकती हैं। कांग्रेस के अंदर इस बात के लिए गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बात पर लगभग सहमति हो चुकी है और बस कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अंतिम फैसला लेना बाकी रह गया है। तो ऐसा क्या हुआ कि अचानक शीला दीक्षित पर कांग्रेस दांव लगाने को तैयार हो गई जो पिछले कुछ दिनों से सक्रिय राजनीति से भी दूर रही है।

सर्वे के बाद सामने आई मजबूरी
कांग्रेस के लिए शीला दीक्षित को फिर से आजमाने पर विचार करने के पीछे मजबूरी है जो एक सर्वे के बाद सामने आई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने अक्तूबर महीने में पार्टी की स्थिति और नेताओं के बारे में आम लोगों की राय जानने के लिए पूरे देश में एक सर्वे किया था। एक स्वतंत्र एजेंसी की ओर से कराए गए इस सर्वे में दिल्ली में सीएम के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार के बारे में सवाल पूछा गया था। इसके लिए नाम नहीं दिए गए थे। इसके नतीजे कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले थे। पहले नंबर पर लोगों की पसंद शीला दीक्षित थीं। दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविन्द केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस की ओर से कराए गए इस सर्वे में यह भी चौंकाने वाली बात रही कि तीसरे नंबर पर दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया रहे और चौथे नंबर पर अजय माकन रहे।

इस सर्वे में लोगों ने शीला दीक्षित के दिल्ली सीएम रहते कार्यकाल के बारे में लोगों की ओर से बेहतर फीडबैक आए और लोगों ने उन्हें दोबारा सीएम बनाने की इच्छा व्यक्त की। सूत्रों के अनुसार इसी सर्वे के बाद शीला को फिर से दिल्ली की कमान दिए जाने की पहल हुई है।

शीला ने भी दिए जिम्मेदारी को तैयार होने के संकेत
हाल के समय में शीला दीक्षित का स्वास्थ्य बेहतर नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उन्हें अपनी पार्टी का सीएम उम्मीदवार बनाया था। हालांकि बाद में एसपी के साथ गठबंधन होने के बाद उन्होंने दावेदारी वापस ले ली थी लेकिन तब भी उनका स्वास्थ्य उनके प्रचार में बाधक बनकर सामने आया था। दिल्ली में वापसी के बारे में शीला ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को मौका देने पर जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहने का भरोसा दिला दिया है।

गठबंधन की राजनीति में भी शीला स्वीकार्य चेहरा
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के सर्वे से पहले भी पार्टी ऐसा चेहरा दिल्ली में तलाश रही थी जो मौजूदा की राजनीति में सभी को स्वीकार्य हो। आम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर आपसी सहमति की संभावना तलाशने से पहले ही कांग्रेस के नेताओं की ओर से जिस तरह की बयानबाजी हुई उससे पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व नाराज हुआ। साथ ही अरविन्द केजरीवाल ने जिस तरह शीला दीक्षित के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की उससे भी दोनों के बीच तल्ख रिश्ते में नरमी आने के संकेत दिए, जैसे गठबंधन को लेकर पार्टी इस संभावना को चुनाव से पहले पूरी तरह समाप्त नहीं करना चाहती हो। हालांकि अभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार कर रहे हैं।

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और सभी पर अभी बीजेपी का कब्जा है। इसके अलावा अजय माकन और केंद्रीय नेतृत्व के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद भी सामने आए जिसके बाद पार्टी बदलाव की संभावना तलाश रहा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शीला दीक्षित दिल्ली में कांग्रेस के लिए क्यों बन रही हैं मजबूरी वाली जरूरत?

स्मॉग में लिपटी दिखी दिल्ली-NCR की सुबह, बुधवार को मिली थी थोड़ी राहत

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर की सुबह आज भी स्मॉग की चादर ओढ़े नजर आई। जहरीली हवा से बचने को कई लोग मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए। हालांकि मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर का जो हाल था, उससे थोड़ी राहत है। बुधवार के आंकड़ों से यह साफ होता है। हवा चलने से दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण कुछ कम हुआ। 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 358 रहा।

पढ़ें: एयर पलूशन, मेट्रो ने शुरू कीं 21 एक्स्ट्रा ट्रेनें



एयर क्वॉलिटी का 358 का यह स्तर खतरनाक से थोड़ा सुधरकर बेहद खराब स्थिति में आ गया। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर का हाल भी मंगलवार के मुकाबले सुधरा।

बुधवार को सिर्फ गुड़गांव में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 416 पर रहा। यह खतरनाक स्तर है। भिवाड़ी में एयर इंडेक्स 161 रहा। फरीदाबाद में यह 388, गाजियाबाद में 362, ग्रेटर नोएडा में 383, नोएडा में 347 रहा।

पढ़ें: गाजियाबाद की हवा में जहर, पर अफसरों के नाम कबाड़ गाड़ियां

सफर के अनुसार, आज यानी गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर का हाल ऐसा ही रहेगा। 3 नवंबर से हालात बदलेंगे। इसकी वजह हिमालय में होने वाला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और हवा की स्पीड में कमी होगी। दोपहर के समय हवा कुछ कम प्रदूषित रहेगी, लेकिन सुबह-शाम प्रदूषण बहुत अधिक होगा। इसकी वजह से लोग परेशानी महसूस करेंगे। सफर की ताजा जानकारी के अनुसार, हरियाणा-पंजाब में पिछले 3 दिनों के दौरान काफी अधिक पराली जलाई गई है। इसका सबसे ज्यादा असर मंगलवार को दिखा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्मॉग में लिपटी दिखी दिल्ली-NCR की सुबह, बुधवार को मिली थी थोड़ी राहत

मशहूर भारतीय क्रिकेटर के निशाने पर केजरीवाल, ट्वीट किया- प्रदूषण बढ़ाया 'आप' ने

मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का कारण बिगड़ते हालात के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल और AAP दोनों पर कटाक्ष किया है।
Read more: मशहूर भारतीय क्रिकेटर के निशाने पर केजरीवाल, ट्वीट किया- प्रदूषण बढ़ाया 'आप' ने

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने पिछले महीने 29 अक्टूबर (सोमवार) को हुई सुनवाई में दिल्ली एनसीआर में खतरनाक होते वायू प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सख्त आदेश दिए थे।
Read more: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज

प्रदूषण के खिलाफ आज से एलान-ए-जंग, दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ GRAP

एक से पांच नवंबर तक केंद्र और दिल्ली सरकार की 52 टीमें संयुक्त रूप में दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर उतरेंगी और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगी।
Read more: प्रदूषण के खिलाफ आज से एलान-ए-जंग, दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ GRAP

पेट में 15 किलो का ट्यूमर, AIIMS ने किया कमाल

नई दिल्ली
यूपी के हापुड़ की 20 साल की चांदनी अनमैरिड हैं, अचानक उनके पेट का आकार बढ़ने लगा और इतना बढ़ा हो गया कि जैसे वह प्रेग्नेंट हैं। डरी-सहमी जब वह एम्स पहुंचीं, तो जांच में पता चला कि उनके पेट में बहुत बड़ा ट्यूमर है, जो यूट्रस से काफी सटा हुआ है। वहीं, डॉक्टरों के सामने चैलेंज था कि लड़की की कम उम्र और यूट्रस के पास ट्यूमर होने की वजह से यूट्रस को भी निकालना पड़ सकता है। लेकिन एम्स के डॉक्टर ने यूट्रस को बिना नुकसान पहुंचाए ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल कर ली। डॉक्टर का दावा है कि इतने बड़े ट्यूमर के बाद भी लड़की आने वाले समय में मां बन सकती हैं, क्योंकि यूट्रस पूरी तरह से सेफ है। डॉक्टर का कहना है कि जब भी इस तरह का कोई ट्यूमर हो तो घबराएं नहीं, समय पर अच्छे हॉस्पिटल में जाएं, पूरा इलाज है और मां बनने की क्षमता पर असर नहीं होगा।

एम्स के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एक्सपर्ट डॉक्टर एम डी रे ने बताया कि अमूमन जब भी इस तरह का कोई ट्यूमर निकलता है या पेट का साइज बढ़ने लगता है तो लोग झाड़-फूंक, आयुर्वेद और होम्योपेथी के चक्कर में पड़ जाते हैं, क्योंकि जिस रफ्तार से ट्यूमर का साइज बढ़ता है, उसे देख कर लोगों को यह समझ में नहीं आता है। डॉक्टर रे ने बताया कि जब भी किसी को ऐसा हो तो तुरंत जांच कराएं, अपने आप से इलाज न करें और जांच के बाद इसका इलाज संभव है। बस जरूरी है कि आप सही जगह पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि यह युवती जब आई थी, तो उसके पेट का साइज बहुत बड़ा था। उसे लगातार पेन हो रहा था, वह दर्द से परेशान थी। उसका पूरा पेट सूजा हुआ था। जब हमने सिटी स्कैन किया तो साफ हो गया कि ट्यूमर है। मेडिकली इस तरह के ट्यूमर को लियोमायोमा कहा जाता है। 22 अक्टूबर को इसकी सर्जरी की गई, पेट चीर कर चार घंटे की सर्जरी में यह ट्यूमर निकाला गया। इसका वजन 15 किलो से भी ज्यादा था। यह सबसे बड़ा यूट्राइन वॉल ट्यूमर था, इसलिए हमने इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल करने के लिए भी भेजा है।

उन्होंने कहा कि ट्यूमर इतना बड़ा था कि यूट्रस और ओवरी तक को अपने चपेट ले रखा था, थोड़ी सी गलती उसके यूट्रस और ओवरी को नुकसान पहुंचा सकता थी और फिर इससे उसकी बाकी की जिंदगी खराब हो सकती थी। अगर यूट्रस नहीं बचता तो वह मां नहीं बन पाती, लेकिन अब वह शादी के बाद मां बन सकती है। डॉक्टर ने कहा कि ट्यूमर के अंदर भारी मात्रा में गंदा और खराब तरल पदार्थ भी जमा हो गया था, सर्जरी से पहले उसे बाहर निकाला गया, जिसका वजन लगभग चार किलो था। उसके बाद ट्यूमर निकाला गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पेट में 15 किलो का ट्यूमर, AIIMS ने किया कमाल

महिलाओं को भाया हवाई सफर, पुरुषों को पछाड़ा

नई दिल्ली
हवाई सफर करनेवाले 16 से 35 साल की उम्र के लोगों में महिलाएं आगे हैं। इस आयु वर्ग में पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्यादा महिलाएं हवाई यात्रा कर रही हैं। वहीं, सबसे ज्यादा हवाई सफर 26 से 35 साल के लोग करते हैं। यह जानकारी डायल की ओर से आईजीआई एयरपोर्ट पर कराए गए सर्वे से सामने आई है।

सर्वे को नैशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकॉनामिक रिसर्च ने कराया था। इसके प्रोजेक्ट लीडर रहे डॉ कन्हैया सिंह का कहना है कि 2016 में कराए गए इस सर्वे में महिलाओं और पुरुषों की यात्रा में बड़े स्तर पर बदलाव महसूस किया गया है। यही ट्रेंड अभी भी चल रहा है। सामने आया है कि सिर्फ 26 से 35 साल की उम्र में ही नहीं, बल्कि 16 से 25 साल के आयु वर्ग में भी महिलाओं ने ज्यादा फ्लाइट्स पकड़ीं। हालांकि, इसके बाद वाले आयु वर्ग में अधिकतर पुरुष यात्री सफर करनेवाले थे। सर्वे के मुताबिक, हवाई यात्रा करनेवालों में सबसे ज्यादा 26 से 45 साल की उम्र के लोग हैं। 65 साल और उससे अधिक उम्र वाले बहुत कम लोग सफर करते मिले। इनमें भी महिला बुजुर्ग यात्री, पुरुष यात्रियों से अधिक यात्रा करती देखी गईं।

प्लेन में चढ़ने वाले आधे ग्रेजुएट
यात्रियों की ऐज के अलावा उनकी पढ़ाई-लिखाई का भी सर्वे कराया गया था। इसमें सामने आया है कि हवाई यात्रा करनेवालों में सबसे अधिक 45 फीसदी ग्रेजुएट हैं, जबकि 26 फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट। अनपढ़ हवाई यात्रियों में महिलाओं-पुरुषों की संख्या बराबर है। हायर डिग्री वाले एयर यात्रियों का प्रतिशत 12 है। इनमें महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: महिलाओं को भाया हवाई सफर, पुरुषों को पछाड़ा

मुगल गार्डन देखना है? इस बार होगी ऑनलाइन बुकिंग

नई दिल्ली
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन देखने के लिए इस बार पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराए जाने की योजना तैयार की जा रही है। बुकिंग कराने वाले को डेट भी दी जाएगी और उसी दिन आना होगा। गार्डन की कपैसिटी के हिसाब से हर दिन पब्लिक की संख्या भी तय की जाएगी।

राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि फरवरी से मार्च के बीच करीब एक महीने तक खुलने वाले मुगल गार्डन के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को शुरू करने की योजना को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्र ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग कराने के पीछे जहां पब्लिक की भीड़ को रेगुलेट करने की योजना है वहीं इसके पीछे सुरक्षा का विषय भी है। जो भी बुकिंग कराएगा। उसे अपनी पहचान साबित करने के लिए कुछ ना कुछ पहचान-पत्र सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कराना होगा। इसका फायदा यह होगा कि जिनके पास अपनी पहचान साबित करने का कोई ठोस प्रमाण नहीं है। वह राष्ट्रपति भवन के अंदर नहीं जा सकेंगे। इससे किसी आतंकवादी के लिए मुगल गार्डन घूमने के माध्यम से राष्ट्रपति भवन के अंदर की रेकी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

जो भी ऑनलाइन बुकिंग कराएगा वह अपना एक सर्टिफिकेट भी निकाल सकेगा जो यादगार के तौर पर रहेगा कि वह कभी मुगल गार्डन घूमा था। इस बार मुगल गार्डन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि लोग मोबाइल फोन से अंदर फोटो खासतौर से अपनी सेल्फी लेने के चक्कर में लग जाते हैं। इससे यहां कई तरह की समस्याएं पैदा होती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मुगल गार्डन देखना है? इस बार होगी ऑनलाइन बुकिंग

पहले रॉड व चाकू से मारा फिर कार चढ़ाकर मार डाला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में हत्या की एक हैरान करने वाली घटना स
Read more: पहले रॉड व चाकू से मारा फिर कार चढ़ाकर मार डाला

प्रदूषण का स्तर बेहद खराब

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : बुधवार को हवा की गति कुछ बढ़ी तो दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में
Read more: प्रदूषण का स्तर बेहद खराब

निर्माण कार्य पर सख्ती से कार्रवाई करेगा निगम

दल्ली में खराब होती आबोहवा को लेकर दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम बृहस्पतिवार से सख्ती से कार्रवाई करेगा। निगम की टीम उन इलाकों का दौरा कर न केवल निर्माण को बंद कराएगा, बल्कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई के साथ मुकदमा दर्ज भी कराया जा सकेगा।
Read more: निर्माण कार्य पर सख्ती से कार्रवाई करेगा निगम

उप्र के हाथ, हरियाणा की मिट्टी दिल्ली को करते हैं जगमग

अर¨वद कुमार द्विवेदी, दक्षिणी दिल्ली दिवाली की तैयारियों के लिए बाजार सज गए हैं। बाजार में चाइनीज
Read more: उप्र के हाथ, हरियाणा की मिट्टी दिल्ली को करते हैं जगमग

श्रेष्ठ भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : भारत की एकता और अखंडता का जीता जागता समन्वय एक साथ बच्चों ने प्रस्
Read more: श्रेष्ठ भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने

संशोधित: एस्ट्रो फोटोग्राफी व एस्ट्रोनामी साइंस प्रदर्शनी में छात्रों ने किए ब्रह्माड के दर्शन

दैनिक जागरण के प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी में एक अभिनव फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जो ब्रह्माड के असंख्य रहस्यों और अद्भुत नजारों को समेटे हुए है। 'ब्रह्माड दर्शन: एस्ट्रो फोटोग्राफी एंड एस्ट्रोनामी साइंस' नाम से आयोजित प्रदर्शनी में 1
Read more: संशोधित: एस्ट्रो फोटोग्राफी व एस्ट्रोनामी साइंस प्रदर्शनी में छात्रों ने किए ब्रह्माड के दर्शन

कौन बनेगा करोड़पति, द्वारका के अविनाश तिवारी ने जीते 50 लाख रुपये, कही ये बात

कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा परिवार के विषय में पूछे गए सवाल के जवाब में अविनाश ने कहा कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
Read more: कौन बनेगा करोड़पति, द्वारका के अविनाश तिवारी ने जीते 50 लाख रुपये, कही ये बात

वायु प्रदूषणः मेट्रो ने 21 अतिरिक्त ट्रेनें शुरू कीं

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को 21 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं। ये 812 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। यह कदम उस दिन उठाया गया है जब पिंक लाइन के शिव विहार से त्रिलोकपुरी-संजय लेक के बीच के 17.8 किलोमीटर के हिस्से को आम लोगों के लिए खोला गया है। इस लाइन में तीन स्टेशन इंटरचेंज हैं।

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता के कहा कि दिल्ली-एनसीआर में बदतर होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने 31 अक्टूबर को 21 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं जो 812 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। उन्होंने कहा कि इनमें लाइन-7 के खंड शिव विहार- त्रिलोकपुरी संजय लेक पर 730 चक्कर लगाने वाली 14 ट्रेंने शामिल हैं। इसी के साथ पहली बार मेट्रो ट्रेनें एक दिन में 4,831चक्कर लगाएंगी।

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को गंभीर रिकॉर्ड करने के एक दिन बाद बुधवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और यह बहुत खराब की श्रेणी में आ गया। दरअसल, बुधवार को हवा चलने की वजह से पराली जलाने के बावजूद प्रदूषण छट गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वायु प्रदूषणः मेट्रो ने 21 अतिरिक्त ट्रेनें शुरू कीं

राकेश अस्थाना के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे सीबीआइ अतिरिक्त एसपी

- राकेश अस्थाना पर लगाया अदालत को गुमराह करने का आरोप - अतिरिक्त एसपी ने सीबीआइ की कार्रव
Read more: राकेश अस्थाना के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे सीबीआइ अतिरिक्त एसपी

नरेला व बवाना क्षेत्र में बढ़ता अपराध उड़ा रहा लोगों की नींद

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : नरेला, कंझावला व बवाना इलाके में अक्सर होते गोलीकांडों ने
Read more: नरेला व बवाना क्षेत्र में बढ़ता अपराध उड़ा रहा लोगों की नींद

प्रदूषण पर राज्यों का ढुलमुल रवैया अब नहीं होगा बर्दाश्त, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षव‌र्द्धन करेंगे। बैठक की सबसे बड़ा मुद्दा पराली रहेगा।
Read more: प्रदूषण पर राज्यों का ढुलमुल रवैया अब नहीं होगा बर्दाश्त, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

दिवाली पर घर में बनाएं मिठाई

दिवाली का मौका है और हर तरफ खुशियों की मिठास फैली हुई है। ऐसे में घर में कुछ म
Read more: दिवाली पर घर में बनाएं मिठाई

दिवाली पर सुंदर और सरल रंगोली से करें घर की सजावट

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : दिवाली पर रंगोली से घर न सजाएं, ऐसा भला कैसे हो सकता है
Read more: दिवाली पर सुंदर और सरल रंगोली से करें घर की सजावट

कुरान पढ़ाने वाले दंपती ने ही की थी किशोरी की हत्या

वेलकम इलाके में 14 वर्षीय किशोरी सिमरन की हत्या मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या किशोरी को कुरान पढ़ाने वाले दंपती ने ही की थी। पकड़े गए आरोपितों की पहचान रजब उर्फ राजू (35) और उसकी पत्नी रुकसार (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने रजब ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे पुलिस हिरासत में दे दिया गया है। वहीं उसकी पत्नी रुकसार आठ माह की गर्भवती है। इस वजह से उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों को आरोपित बनाया है। पूछताछ में पता चला है कि 22 अक्टूबर को रुकसार घर में कुछ सामान उतार रही थी। यह सामान सिमरन पर गिर गया। इसकी वजह से वह जोर-जोर से रोने लगी। इस पर रजब ने उसे थप्पड़ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इससे डरकर पति-पत्नी ने उसे पांच दिन तक बंधक बनाकर रखा और बाद में हत्या कर दी। बता दें कि 2
Read more: कुरान पढ़ाने वाले दंपती ने ही की थी किशोरी की हत्या

मिट्टी की सजावटी चीजें लोगों को आ रही रास

फोटो नंबर 31 यूटीएम 3,4 ----- जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिवाली कई सौगातों के साथ घर को र
Read more: मिट्टी की सजावटी चीजें लोगों को आ रही रास

पंजाबी बाग इलाके को जाम से नहीं मिल पा रही निजात

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : पंजाबी बाग, मोतीनगर एवं जखीरा इलाके में जाम से निजात के लिए
Read more: पंजाबी बाग इलाके को जाम से नहीं मिल पा रही निजात

लीड---एकता दौड़ में हिस्सा लेकर राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर क्षेत्र में जगह जगह एकता दौड़ व रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने राष्ट्र की एकता व अखंडता से जुड़ी शपथ ली। द्वारका व जनकपुरी में आयोजित दौड़ में तो हजारों की तादाद में सभी उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर दोनों जगहों पर समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सांसद प्रवेश वर्मा ने दोनों ही जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता को जो मजबूती प्रदान की वह अपने आप में एक मिसाल है। देश की एकता व अखंडता में उनके योगदान को देखते हुए आज पूरा देश उन्हें लौह पुरुष के रूप में जानता है।
Read more: लीड---एकता दौड़ में हिस्सा लेकर राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प

10 नवंबर तक नरेला की औद्योगिक इकाइयों पर प्रतिबंध

-रबड़ और प्लास्टिक कचरे में अब भी लग रही आग के बाद लिया गया निर्णय -अगले दस दिनों तक नरेला
Read more: 10 नवंबर तक नरेला की औद्योगिक इकाइयों पर प्रतिबंध

एक ही मोबाइल 547 आईडी बना टिकट बुक कराया

नई दिल्ली
अगर आपको दिवाली पर घर जाने के लिए रेल टिकट नहीं मिला है तो इसकी वजह दिल्ली-एनसीआर के सक्रिय दलाल ही हैं। ई -टिकटों के जरिये एक-एक फोन नंबर पर ये दलाल सैकड़ों टिकट बुक करवा रहे हैं और फिर जरूरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे दलालों के खिलाफ करवाई जारी है। मंगलवार को ही ऐसी दो बड़ी कार्रवाई हुई है। आरपीएफ के साथ मिलकर आईआरसीटीसी की मदद से 119 ई-टिकटें सीज की गईं। 4 लाख रुपये की ये टिकटें एक ही मोबाइल नंबर पर बुक हुई थीं। इस नंबर से करीब 547 फेक आईडी बनाई गई थीं। जून 2014 से अब तक इन आईडी पर 7549 ई-टिकटें बुक की जा चुकी हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।

दिवाली और फिर छठ पर टिकटों की काफी अधिक डिमांड रहती है। खासकर यूपी, बिहार और पूर्वी राज्यों की ट्रेनों में पैसेंजर्स को रिजर्वेशन भी नहीं मिलता। स्पेशल ट्रेनों में भी यही हाल होता है। उत्तर रेलवे का दावा है कि इस बार आम लोगों को आसानी से टिकट मिले इसके लिए चेकिंग ड्राइव चलाई जा रही है। इसके बावजूद ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 200 से 300 और इससे भी अधिक चल रही है।

इस मामले में 29 साल के नवनीत प्रजापति को तुगलकाबाद एक्सटेंशन से अरेस्ट किया गया है। नवनीत आधार केंद्र का सेंटर चलाता था और इससे पहले भी सीबीआई बेंगलुरु की टीम ने उसे अरेस्ट किया है। इन सभी 547 अकाउंट को सीज कर दिया गया है।

एक अन्य मामले में अमित चोपड़ा को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है। ये बाराखंभा में ट्रैवल्स पाल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से टिकटों की अवैध बुकिंग कर रहे थे। अमित के पास से 1,35,840 लाख रुपये की 39 टिकटें मिली हैं। ये टिकट 5 फर्जी आईडी से बुक करवाए गए थे। इनमें से ज्यादातर टिकट विदेशी लोगों के लिए बुक किए गए हैं। बीते 4 सालों में इन फेक आईडी से 12,59,215 रुपए के टिकट बुक करवाए गए।
डीआरएम आर एन सिंह ने अनुसार, दलालों को रोकने के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एक ही मोबाइल 547 आईडी बना टिकट बुक कराया

मेट्रोः छात्रों, बुजुर्गों को रियायती किराये पर विचार जारी

नई दिल्ली
आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को मेट्रो रेल में रियायती किराए पर यात्रा सुविधा मुहैया कराने के तकनीक आधरित विकल्पों की तलाश जारी है। पुरी ने बुधवार को पिंक लाइन पर शिव विहार से त्रिलोकपुरी तक मेट्रो सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि मंत्रालय में अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि रियायती किराये की सुविधा के तकनीकी विकल्प संभव हैं। इस दिशा में तेजी से काम जारी है।

पुरी ने हालांकि कहा कि मेट्रो का किराया जनसामान्य के लिए आसानी से वहन करने योग्य है। लेकिन छात्रों और पेंशन पर आधारित बुजुर्गों के लिए किराये में रियायत दिया जाना तर्कसंगत है। उन्होंने कहा, 'जैसे अभी अवकाश के दिन यात्रियों को किराये में 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है उसी तर्ज पर हम छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती किराये की सुविधा के लिए तकनीकी आधारित विकल्प मुहैया करायें। इसमें पृथक मोबिलिटी कार्ड का विकल्प भी शामिल है।'

पुरी ने कहा, 'इस तरह के किसी भी विकल्प को अपनाकर किराये में रियायत की सुविधा देने के लिये हमें आश्वस्त किया गया है।' उल्लेखनीय है कि दिल्ली परिवहन निगम की बसों में छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत की सुविधा मिलती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रोः छात्रों, बुजुर्गों को रियायती किराये पर विचार जारी

ट्यूशन पढ़ने आई बच्ची की गला घोंट के कर दी हत्या

नई दिल्ली
दिल्ली में ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची की हत्या का केस सुलझ गया है। 22 अक्टूबर को घर से ट्यूशन पढ़ने निकली 11 साल की बच्ची का कातिल पड़ोसी ही निकला। छह दिन बच्ची को अपने घर और आसपास ही कैद करके रखा। गला घोंटकर 27 अक्टूबर की रात को बच्ची के शव को सूटकेस में बंद करके तिमारपुर बॉयोडायवर्सिटी पार्क के पास छोड़ आया था। बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ या नहीं, इस पर पुलिस का कहना है कि यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। वारदात के 11वें दिन पुलिस केस सुलझा पाई।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी रजब (34 साल) और उसकी पत्नी रुखसार (32 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के कोई बच्चा नहीं है। फिलहाल आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस ने बताया कि वेलकम थाना इलाके में परिवार के साथ रहने वाली 11 साल की बच्ची घर से थोड़ा दूर पर रुखसार से ट्यूशन पढ़ने जाती थी। करीब डेढ़ महीने से ट्यूशन पढ़ रही थी। रुखसार का पति रजब गारमेंट्स का काम करता है। 22 अक्टूबर की सुबह भी बच्ची ट्यूशन पढ़ने आई थी। रुखसार अलमारी से कुछ सामान उतार रही थी, जो बच्ची पर गिर गया। बच्ची रोने लगी। इससे रजब ने उसे पीट दिया। पिटाई से बच्ची बेहोश हो गई। आरोपी का कहना है कि इसके बाद वह डर गया और बच्ची को अपने पास ही छिपा लिया।

बच्ची के लापता होने की खबर पुलिस तक पहुंच गई। आरोपी बच्ची को तलाश कराने का नाटक करता रहा। जब उसे लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा तो 27 अक्टूबर की रात बच्ची का रुमाल और एक अन्य कपड़े से गला घोंट दिया। कुछ ही दिनों पहले सीलमपुर से खरीदकर लाए सूटकेस में बच्ची को पैक किया और तिमारपुर इलाके में एक सुनसान जगह रख आया। इस दौरान पुलिस ने कई बार रजब से पूछताछ भी की, लेकिन उसपर कोई शक नहीं हुआ। अंत में पुलिस को मिले एक सुराग ने रजब को पकड़वा दिया।

परिजनों का कहना है कि हम तो पुलिस से शुरुआत से ही कह रहे थे कि बच्ची रजब के घर पढ़ने गई थी, लेकिन पुलिस ने हमारी एक ना सुनी। अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करती तो शायद बच्ची को बचाया जा सकता था। पुलिस का कहना है कि बच्ची की तलाश करने के लिए वह तमाम काम किए गए, जो संभव थे। आरोपी के घर की भी तलाशी ली गई थी और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए थे। उनमें ऐसा कुछ नहीं मिला था, जिससे रजब को गिरफ्तार किया जा सके। मामले में पुलिस की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्यूशन पढ़ने आई बच्ची की गला घोंट के कर दी हत्या

शिव विहार से त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू

उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस इलाके में बुधवार से मेट्रो की पिंक लाइन के शिव विहार- त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया। दिवाली से पहले सरकार की तरफ से लोगों को यह तोहफा दिया गया है। मेट्रो भवन में हरदीप सिंह पुरी और मनीष सिसोदिया ने रिमोट के जरिये इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
Read more: शिव विहार से त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू

पांच नवंबर से जनता के लिए खुलेगा सिग्नेचर ब्रिज

-14 साल से दिल्ली की जनता को है इस परियोजना का इंतजार - राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : वजीराबा
Read more: पांच नवंबर से जनता के लिए खुलेगा सिग्नेचर ब्रिज

चाचा को गलत काम करते हुए भतीजे ने देखा, बेरहम ने घोंट दिया बच्चे का गला

हत्या के बाद आरोपी ने बच्चे के शव को गड्ढे में दबा दिया और घर आकर बच्चे को तलाशने का बहाना करने लगा।
Read more: चाचा को गलत काम करते हुए भतीजे ने देखा, बेरहम ने घोंट दिया बच्चे का गला

कट आउट----राष्ट्रीय एकीकरण में युवाओं की भूमिका अहम : डॉ. राजेश गिरि

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राजौरी गार्डन स्थित राजधानी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गांधी स्वाध्याय मंडल, एनसीसी एवं एनएसएस द्वारा तीन सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. केएस उपाध्याय और पीएम त्रिपाठी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आज के समाज में सरदार पटेल की प्रासंगिकता एवं युवाओं के बीच उनके विचारों को पहुंचाने की आवश्यकता पर बल देते हुए डॉ. उपाध्याय ने कहा कि समाज को अ¨हसात्मक सीमा तक जाने की आवश्यकता है। इसमें युवाओं की भूमिका अनिवार्य है।
Read more: कट आउट----राष्ट्रीय एकीकरण में युवाओं की भूमिका अहम : डॉ. राजेश गिरि

एस्ट्रो फोटोग्राफी व एस्ट्रोनामी साइंस प्रदर्शनी में छात्रों ने किए ब्रह्मांड के दर्शन

दैनिक जागरण के प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी में एक अभिनव फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जो ब्रह्मांड के असंख्य रहस्यों और अद्भुत नजारों को समेटे हुए है। ब्रह्मांड दर्शन: एस्ट्रो फोटोग्राफी एंड एस्ट्रोनामी साइंस नाम से आयोजित प्रदर्शनी में 1
Read more: एस्ट्रो फोटोग्राफी व एस्ट्रोनामी साइंस प्रदर्शनी में छात्रों ने किए ब्रह्मांड के दर्शन

जीके पर हमलावर हुए सरना, डीएसजीपीसी भंग करने की मांग

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर विरोधियों के हमले जारी हैं। उन पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअद दिल्ली) ने उनके खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत भी दी है। उसने सरकार से कमेटी को भंग कर फिर से चुनाव कराने की मांग की है। 10 नवंबर तक जीके के पद नहीं छोड़ने पर उसने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
Read more: जीके पर हमलावर हुए सरना, डीएसजीपीसी भंग करने की मांग

पी चिदंबरम को हिरासत में लेना चाहता है प्रवर्तन निदेशालय

- एजेंसी ने कोर्ट में कहा, पूर्व वित्त मंत्री जांच में नहीं कर रहे सहयोग - कोर्ट में दायर अि
Read more: पी चिदंबरम को हिरासत में लेना चाहता है प्रवर्तन निदेशालय

ग्रेटर नोएड: झगड़े के बाद शारदा यूनिवर्सिटी से कश्मीरी छात्र लापता, महबूबा ने किया ट्वीट

कश्मीरी छात्र बिलाल को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग को लेकर महबूबा मुफ़्ती ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया है।
Read more: ग्रेटर नोएड: झगड़े के बाद शारदा यूनिवर्सिटी से कश्मीरी छात्र लापता, महबूबा ने किया ट्वीट

सरदार पटेल की जयंती पर लोगों ने लगाई दौड़

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर पूरे देश में रन
Read more: सरदार पटेल की जयंती पर लोगों ने लगाई दौड़

हाशिमपुरा नरसंहार : 31 साल बाद 16 पीएसी जवानों को उम्रकैद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित हाशिमपुरा में 19
Read more: हाशिमपुरा नरसंहार : 31 साल बाद 16 पीएसी जवानों को उम्रकैद

रमानी ने मुझे 'प्रतिभाशाली शिकारी' कहकर गाली दी : एमजे अकबर

-पटियाला हाउस कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दर्ज कराया बयान -अकबर ने कोर्ट में कहा, मी-टू
Read more: रमानी ने मुझे 'प्रतिभाशाली शिकारी' कहकर गाली दी : एमजे अकबर

लाइफस्टाइल: स्मॉग का प्रभाव, इनडोर कसरत व योग को तरजीह दे रहे हैं लोग

वातावरण में प्रदूषण को देखते हुए लोग या तो घरों के अंदर एक्सरसाइज व योग को प्राथमिकता दे रहे हैं या फिर से जिम का सहारा ले रहे हैं।
Read more: लाइफस्टाइल: स्मॉग का प्रभाव, इनडोर कसरत व योग को तरजीह दे रहे हैं लोग

दीपावली गिफ्ट में 'शैतानी आंख' भी बनी लोगों की पसंद, इस्लामिक देशों में भी है लोकप्रिय

सदर बाजार में खरीदारी करने आए लोगों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है। वहीं गिफ्ट आइटम की दुकानों में तरह-तरह के गिफ्ट खरीदारों को लुभा रहे हैं।
Read more: दीपावली गिफ्ट में 'शैतानी आंख' भी बनी लोगों की पसंद, इस्लामिक देशों में भी है लोकप्रिय

सीबीआइ केस: डीएसपी देवेंद्र कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत

सीबीआइ ने कहा कि देवेंद्र कुमार के भागने की आशंका नहीं है, अगर कोर्ट जमानत देना चाहती है तो कड़ी शर्तों के साथ जमानत दे सकती है।
Read more: सीबीआइ केस: डीएसपी देवेंद्र कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने सख्त, आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी और डायरेक्टर्स दिवाली में नहीं जा सकेंगे घर

सुप्रीम कोर्ट कहा है कि जब तक फॉरेंसिक ऑडिटर्स को दस्तावेज नहीं सौंपे जाएंगे। आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी और डायरेक्टर्स दिवाली में घर नहीं जा सकेंगे।
Read more: सुप्रीम कोर्ट ने सख्त, आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी और डायरेक्टर्स दिवाली में नहीं जा सकेंगे घर

दिल्‍ली में कांग्रेस का कुनबा बढ़ा, बूटा सिंह की बेटी हुई शामिल

दिल्‍ली में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह की बेटी गुरकीरत कौर कांग्रेस में शामिल हो गई।
Read more: दिल्‍ली में कांग्रेस का कुनबा बढ़ा, बूटा सिंह की बेटी हुई शामिल

हाशिमपुरा नरसंहारः गोलियां चलती रहीं, एक-एक कर गिरतीं गई 42 लाशें, 'वे' देख रहे थे

मेरठ के हाशिमपुरा नरसंहार का लिंक केंद्र में सत्तासीन तत्कालीन कांग्रेस सरकार से भी है, जिसने 1986 में बाबरी मस्जिद का ताला खोलने का आदेश दिया था।
Read more: हाशिमपुरा नरसंहारः गोलियां चलती रहीं, एक-एक कर गिरतीं गई 42 लाशें, 'वे' देख रहे थे

विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के शिल्पकार 'राम' के बेटे पर FIR

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शिल्पकार राम सुतार के बेटे अनिल सुतार ने अपने तीन भागीदार के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया।
Read more: विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के शिल्पकार 'राम' के बेटे पर FIR

दिवाली से पहले ही निकल गया हवा का दिवाला, सांस लेना दूभर

नई दिल्ली
राजधानी की सुबह में सबसे ज्यादा ‘जहर’ घुला दिखाई दे रहा था। कई इलाकों में सुबह पलूशन के कारण स्थिति गंभीर थी। प्रदूषण मानक पीएम-10 का स्तर सुबह 719 मापा गया जो इस सीजन का सबसे खतरनाक है। अन्य इलाकों के हालत बदतर चल रहे हैं। एयर क्वॉलिटी स्टेटस जहरीला बना हुआ है। प्रदूषण के ये ऐसे हालात हैं जो स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। वैसे शाम तक प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आती है, उसके बावजूद वह खतरनाक बना रहता है।

सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, यमुनापार इलाके आनंद विहार में आज सुबह 10 बजे पीएम-10 का स्तर 719 व पीएम-2.5 का स्तर 367 था। कल सुबह 10 बजे इनका स्तर क्रमश: 685 व 337 था। हालात बता रहे हैं कि इनका स्तर लगातार बढ़ रहा है।
अगर पूरी दिल्ली में पीएम-10 की बात करें तो वह शरीर के लिए ज्यादा खतरनाक बताया जाता है और सभी स्थानों पर वह लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह विवेक विहार में यह 627, रोहिणी में 609, जहांगीर पुरी में 616, मुंडका में 645 बना हुआ था। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में इसका स्तर 500 एमजीसीएम से अधिक बना हुआ था।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पीएम-10 का स्तर 100 से अधिक और पीएम-2.5 का स्तर 60 एमजीसीएम से अधिक नहीं होना चाहिए। उसके बाद यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है। इसका बढ़ता स्तर कैंसर का कारण भी बन सकता है।

दूसरी और दिल्ली के पूरे प्रदूषण स्तर की बात करें तो सुबह राजधानी का एयर क्वॉलिटी स्टेटस 372 था। अगर इलाकों की बात करें तो 10 बजे उत्तम नगर इलाके में यह सबसे अधिक 445 था। सबसे कम द्वारका स्थित भारत विहार में 307 नापा गया। सरकारी जानकारी के अनुसार, शाम होते होते पीएम-10 का स्तर 400 के आसपास पहुंच जाता है, उसके बावजूद यह शरीर के लिए खतरनाक है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि असल में सुबह के वक्त प्रदूषण इसलिए अधिक दिख रहा है, क्योंकि आजकल सुबह हवा नहीं चल रही है। स्मॉग के चलते प्रदूषण के कण नीचे ही जमा रहते हैं। दिन चढ़ते-चढ़ते बढ़ती गतिविधियों, हवा की गति व अन्य कारकों के चलते प्रदूषण के कण आसमान की ओर चले जाते हैं, जिससे उनका स्तर कम हो जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिवाली से पहले ही निकल गया हवा का दिवाला, सांस लेना दूभर

खतरे से खेलने के शौकीन थे दूरदर्शन के कैमरामैन साहू, पत्नी की यह बात भी न मानी

अच्‍युतानंद ने यह वादा करते हुए विदाई ली कि इस बार तो नहीं, लेकिन अगली बार करवा चौथ पर वे सभी की तस्‍वीरें कैमरे में कैद करेंगे।
Read more: खतरे से खेलने के शौकीन थे दूरदर्शन के कैमरामैन साहू, पत्नी की यह बात भी न मानी

मां ने कर्ज उतारने के लिए कराया जवान बेटी का दुष्कर्म, फिर सगा भाई भी बना हैवान

पीड़िता नाबालिग की शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: मां ने कर्ज उतारने के लिए कराया जवान बेटी का दुष्कर्म, फिर सगा भाई भी बना हैवान

3 साल में 9000Cr. के खर्च से 10Cr. यात्रियों के लिए तैयार होगा IGI

नई दिल्ली
यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़त को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट यानी आईजीआई की क्षमता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड यानी डायल अगले तीन साल में इसकी क्षमता को बढ़ाकर 10 करोड़ यात्री प्रति वर्ष करना चाहता है, जो फिलहाल 6-7 करोड़ के बीच है। इस काम के लिए डायल अगले 3 सालों में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

ऐसा अनुामन है कि साल 2020 तक आईजीआई एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों की संख्या 8 करोड़ सालाना तक पहुंच जाएगी, जो इस वर्ष 7 करोड़ रहने का अनुमान है। इस नंबर के साथ पैसेंजर ट्रैफिक के मामले में आईजीआई लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को पीछे छोड़ देगा। मंगलवार को जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन जीएम राव ने कहा कि पैसेंजर ट्रैफिक के मामले में आईजीआई एयरपोर्ट जल्द हीथ्रो एयरपोर्ट और दुबई के एयरपोर्ट को पीछे छोड़ देगा।

राव ने कहा, 'महज 37 महीनों में इतना बड़ा एयरपोर्ट तैयार करना असंभव था, वह भी आधुनिकतम इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ। जब हमने इस एयरपोर्ट को टेकओवर किया था, यह दुनिया के सबसे खराब एयरपोर्ट्स में शुमार था और आज अपनी कैटिगरी में पहले नंबर पर है। कई इंटरनैशनल एयरपोर्ट्स के लिए यह बेंचमार्क बन गया है।'
राव ने बताया कि आईजीआई ने दिल्ली की जीडीपी में 18 फीसदी का योगदान किया है। आईजीआई एयरपोर्ट प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 6 लाख लोगों को नौकरी दे रहा है। पैसेंजर ट्रैफिक को देखते हुए जल्द ही दिल्ली का यह एयरपोर्ट दुनिया के टॉप-5 एयरपोर्ट्स में शुमार हो जाएगा।

यह बात जीएमआर द्वारा नैशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च से कराए गए सर्वे में सामने आई है। दो किताबों के माध्यम से इस सर्वे की और पीपीपी मॉडल के बारे में जानकारी दी गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 3 साल में 9000Cr. के खर्च से 10Cr. यात्रियों के लिए तैयार होगा IGI

जानें- anko.com के बारे में, जो कैंसर के खिलाफ लड़ रही ऑनलाइन जंग

ऑन्को डॉट कॉम की संचालिका राशि जैन कहती हैं कि अपने पारिवारिक सदस्यों को इस बीमारी से जूझते हुए देखा। कैंसर के विरुद्ध यह एकीकृत प्लेटफॉर्म उसी का नतीजा है।
Read more: जानें- anko.com के बारे में, जो कैंसर के खिलाफ लड़ रही ऑनलाइन जंग

Tuesday, October 30, 2018

सिर्फ तीन वर्ष ही रहेगी 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

शिवा स्मारक समिति के अध्यक्ष विनायक मेटे के मुताबिक, मुंबई (महाराष्ट्र) में बनने वाला 190 मीटर ऊंचे शिवा जी के स्मारक में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।
Read more: सिर्फ तीन वर्ष ही रहेगी 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

#Me too: मानहानि केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर कोर्ट में दर्ज कराएंगे बयान

इससे पहले एमजे अकबर ने सोशल मीडिया पर मीटू अभियान के तहत अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत और झूठा करार दिया था।
Read more: #Me too: मानहानि केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर कोर्ट में दर्ज कराएंगे बयान

शिव विहार से त्रिलोकपुरी मेट्रो को हरी झंडी, 2 बजे से सफर कर सकेगी जनता

नई दिल्ली
बस कुछ घंटे और आप कर सकेंगे पिंक लाइन मेट्रो के शिव विहार से त्रिलोकपुरी सेक्शन में सफर। सुबह 9:30 बजे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सेक्शन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसी शुरुआत कर दी। दोपहर 2 बजे से आम यात्री इस सेक्शन पर दौड़ने वाली मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।



इस सेक्शन के खुलने से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लगने वाले भयंकर ट्रैफिक जाम से रोज जूझने वाले लोगों के दिन बदल जाएंगे। इस लाइन पर यात्रा करने वाले वेलकम, कड़कड़डूमा और आनंद विहार स्टेशनों पर लोग रेड और ब्लू लाइन की मेट्रो पर इंटरचेंज भी कर सकेंगे।

इस नए सेक्शन के खुलने से यमुनापार के मौजपुर, बाबरपुर, गोकलपुरी, जाफराबाद, वेलकम जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ईस्ट दिल्ली का भी काफी सारा नया हिस्सा मेट्रो से कनेक्ट हो जाएगा। इनमें आनंद विहार, आईपी एक्सटेंशन, विनोद नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी जैसे कई इलाके शामिल हैं। इसी के साथ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लगने वाले भयंकर ट्रैफिक जाम से रोज जूझने वाले लोगों के दिन बदल जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शिव विहार से त्रिलोकपुरी मेट्रो को हरी झंडी, 2 बजे से सफर कर सकेगी जनता

हॉस्टल गर्ल्स को मिली कुछ छूट, मगर चाहिए ‘कर्फ्यू’ से आजादी

टीचर मर्डर: जिस पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, वही कातिल

आधी रात नजारा देख चौंक गई दिल्ली पुलिस, मुंबई की तर्ज पर बार में चल रहा था कैबरे

बार में तीन लड़कियां म्यूजिक पर छोटे कपड़ों में ठुमके लगा रहीं थीं। वहीं शराब पी रहे लोग भी फुल मस्ती कर रहे थे। पुलिस को देखते ही वहां खामोशी छा गई।
Read more: आधी रात नजारा देख चौंक गई दिल्ली पुलिस, मुंबई की तर्ज पर बार में चल रहा था कैबरे

रन फॉर यूनिटी: एनसीआर के लोग भी दौड़े हजारों लोग, दिल्ली में राजनाथ ने दिखाई हरी झंडी

रन फॉर यूनिटी में दिल्ली के साथ एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, रेवाड़ी आदि शहरों के लोग भी दौड़े।
Read more: रन फॉर यूनिटी: एनसीआर के लोग भी दौड़े हजारों लोग, दिल्ली में राजनाथ ने दिखाई हरी झंडी

बीजेपी ने आप पर लगाया फर्जी वोटर आईडी बनवाने का आरोप

1984: मोदी सरकार के खिलाफ अकाली सांसद

जाम से मिलेगी राहत, खुलेगा पिंक लाइन का नया सेक्शन

बॉर्डर पर इंटिग्रेटेड चेकिंग बढ़ाएगी दिल्ली पुलिस

पलूशन: दिल्‍ली में निजी वाहनों के लिए आएगी गाइडलाइन!

नयी दिल्ली
दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस मौसम में मंगलवार को पहली बार बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। इस बीच अधिकारियों ने निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ 1 से 10 नवंबर के बीच ईंधन के रूप में कोयला और बायोमास के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही अब राजधानी में निजी वाहनों के नियमन के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी करने पर भी विचार किया जा रहा है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी (डीपीसीसी) ने सरकारी एजेंसियों को ये निर्देश जारी किए हैं जिनमें ‘हॉट स्पॉट’ (संवेदनशील क्षेत्रों) में गश्त में तेजी लाने के साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बर्दाश्त नहीं करना भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के आदेश के बाद ये निर्देश जारी किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाए जाने के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस मौसम में मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अधिकारियों ने बताया कि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। यह इस मौसम में उच्चतम स्तर है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने को देखते हुए ईपीसीए निजी वाहनों के उपयोग का नियमन करने पर भी विचार कर रही है। दिल्ली-एनसीआर में कुल 35 लाख निजी वाहन हैं। ‘सफर’ ने एक स्वास्थ्य परामर्श जारी करते हुए प्रदूषण से बचने के लिए दिल्लीवासियों से केवल मास्क पर नहीं निर्भर रहने को कहा है। साथ ही, बाहरी काम-काज से बचने और सुबह की सैर पर नहीं जाने को कहा है।

इसमें कहा गया है, ‘यदि कमरे में खिड़कियां हैं तो उन्हें बंद कर दें, कोई भी चीज जलाने से बचें-जिसमें लकड़ी, मोमबत्ती और यहां तक कि अगरबत्ती भी शामिल है।’ परामर्श में समय-समय पर गीला पोंछा लगाने और बाहर जाने पर एन 95 या पी 100 मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की डीएम ऋतु माहेश्वरी ने तत्काल प्रभाव से निर्माण गतिविधियां रोकने और वायु को प्रदूषित करने वाली इकाइयों को बंद करने का निर्देश दिया।

ऋतु माहेश्वरी द्वारा दिया गया आदेश निर्माण गतिविधियों के संबंध में 10 नवंबर तक और वायु प्रदूषित करने वाली इकाइयों के लिए 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। केन्द्र सरकार ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु की खराब गुणवत्ता को देखते हुए पटाखों से वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ने को रोकने के लिये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की प्रतिबद्धता जताई है और केवल ऐसे पटाखों का बिक्री को अनुमति दिए जाने की बात कही है जो पर्यावरण अनुकूल हैं।

हालांकि, सोमवार को पर्यावरण अनुकूल पटाखों की शुरुआत करते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हर्षवर्धन ने यह माना कि ये पटाखे इस साल दीपावली पर नहीं उपलब्ध हो पाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर नजर बनाए रखने के दिल्ली सरकार द्वारा बृहस्पतिवार से 44 संयुक्त टीमें तैनात की जाएंगी। दिल्ली परिवहन विभाग ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं एनजीटी के आदेशों का उल्लघंन कर पेट्रोल से चलने वाले 15 साल से पुराने और डीजल से चलने वाले 10 साल से पुराने वाहन अगर शहर की सड़कों पर नजर आएंगे तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पलूशन: दिल्‍ली में निजी वाहनों के लिए आएगी गाइडलाइन!

दुनिया के टॉप-5 एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा IGI

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 6 लाख लोगों को नौकरी दे रहा है। पैसेंजर ट्रैफिक को देखते हुए जल्द ही दिल्ली का यह एयरपोर्ट दुनिया के टॉप-5 एयरपोर्ट में शुमार हो जाएगा।

यह बात जीएमआर द्वारा नैशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च से कराए गए सर्वे में सामने आई है। दो किताबों के माध्यम से इस सर्वे की और पीपीपी मॉडल के बारे में जानकारी दी गई।

इस संबंध में मंगलवार को उपराष्ट्रपति हाउस में हुए एक कार्यक्रम में आयोजित किया गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसमें शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट देशभर में पीपीपी मॉडल का यह एक शानदार उदाहरण है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दुनिया के टॉप-5 एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा IGI

पिंक लाइन मेट्रो का नया सेक्शन बुधवार से खुल जाएगा

नई दिल्ली
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लगने वाले भयंकर ट्रैफिक जाम से रोज जूझने वाले लोगों के दिन बुधवार से बदलने वाले हैं। मेट्रो की पिंक लाइन का नया सेक्शन बुधवार दोपहर से पैसेंजर सर्विस के लिए खुल जाएगा, जिसके बाद लोग मेट्रो के जरिए शिव विहार से लेकर त्रिलोकपुरी-संजय झील तक यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान वेलकम, कड़कड़डूमा और आनंद विहार स्टेशनों पर लोग रेड और ब्लू लाइन की मेट्रो पर इंटरचेंज भी कर सकेंगे।

इस नए सेक्शन के खुलने से यमुनापार के मौजपुर, बाबरपुर, गोकलपुरी, जाफराबाद, वेलकम जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ईस्ट दिल्ली का भी काफी सारा नया हिस्सा मेट्रो से कनेक्ट हो जाएगा। इनमें आनंद विहार, आईपी एक्सटेंशन, विनोद नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी जैसे कई इलाके शामिल हैं।

बुधवार की सुबह 9:30 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखाकर इस सेक्शन का औपचारिक तौर पर उद्‌घाटन करेंगे, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से इस सेक्शन को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिंक लाइन मेट्रो का नया सेक्शन बुधवार से खुल जाएगा

दिल्ली में एक अध्यक्ष से कई निशाने साधना चाहती है कांग्रेस, 15 से ज्यादा ने ठोंकी दावेदारी

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर ऊपर तो चार-पांच नाम ही चल रहे हैं, मगर दावेदारी 15 से 20 वरिष्ठ नेता ठोक चुके हैं। इनमें कई पूर्व अध्यक्ष, सांसद, मंत्री व विधायक शामिल हैं।
Read more: दिल्ली में एक अध्यक्ष से कई निशाने साधना चाहती है कांग्रेस, 15 से ज्यादा ने ठोंकी दावेदारी