Tuesday, October 30, 2018

पिंक लाइन मेट्रो का नया सेक्शन बुधवार से खुल जाएगा

नई दिल्ली
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लगने वाले भयंकर ट्रैफिक जाम से रोज जूझने वाले लोगों के दिन बुधवार से बदलने वाले हैं। मेट्रो की पिंक लाइन का नया सेक्शन बुधवार दोपहर से पैसेंजर सर्विस के लिए खुल जाएगा, जिसके बाद लोग मेट्रो के जरिए शिव विहार से लेकर त्रिलोकपुरी-संजय झील तक यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान वेलकम, कड़कड़डूमा और आनंद विहार स्टेशनों पर लोग रेड और ब्लू लाइन की मेट्रो पर इंटरचेंज भी कर सकेंगे।

इस नए सेक्शन के खुलने से यमुनापार के मौजपुर, बाबरपुर, गोकलपुरी, जाफराबाद, वेलकम जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ईस्ट दिल्ली का भी काफी सारा नया हिस्सा मेट्रो से कनेक्ट हो जाएगा। इनमें आनंद विहार, आईपी एक्सटेंशन, विनोद नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी जैसे कई इलाके शामिल हैं।

बुधवार की सुबह 9:30 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखाकर इस सेक्शन का औपचारिक तौर पर उद्‌घाटन करेंगे, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से इस सेक्शन को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिंक लाइन मेट्रो का नया सेक्शन बुधवार से खुल जाएगा