Tuesday, October 30, 2018

दुनिया के टॉप-5 एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा IGI

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 6 लाख लोगों को नौकरी दे रहा है। पैसेंजर ट्रैफिक को देखते हुए जल्द ही दिल्ली का यह एयरपोर्ट दुनिया के टॉप-5 एयरपोर्ट में शुमार हो जाएगा।

यह बात जीएमआर द्वारा नैशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च से कराए गए सर्वे में सामने आई है। दो किताबों के माध्यम से इस सर्वे की और पीपीपी मॉडल के बारे में जानकारी दी गई।

इस संबंध में मंगलवार को उपराष्ट्रपति हाउस में हुए एक कार्यक्रम में आयोजित किया गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसमें शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट देशभर में पीपीपी मॉडल का यह एक शानदार उदाहरण है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दुनिया के टॉप-5 एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा IGI