Wednesday, October 31, 2018

मुगल गार्डन देखना है? इस बार होगी ऑनलाइन बुकिंग

नई दिल्ली
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन देखने के लिए इस बार पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराए जाने की योजना तैयार की जा रही है। बुकिंग कराने वाले को डेट भी दी जाएगी और उसी दिन आना होगा। गार्डन की कपैसिटी के हिसाब से हर दिन पब्लिक की संख्या भी तय की जाएगी।

राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि फरवरी से मार्च के बीच करीब एक महीने तक खुलने वाले मुगल गार्डन के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को शुरू करने की योजना को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्र ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग कराने के पीछे जहां पब्लिक की भीड़ को रेगुलेट करने की योजना है वहीं इसके पीछे सुरक्षा का विषय भी है। जो भी बुकिंग कराएगा। उसे अपनी पहचान साबित करने के लिए कुछ ना कुछ पहचान-पत्र सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कराना होगा। इसका फायदा यह होगा कि जिनके पास अपनी पहचान साबित करने का कोई ठोस प्रमाण नहीं है। वह राष्ट्रपति भवन के अंदर नहीं जा सकेंगे। इससे किसी आतंकवादी के लिए मुगल गार्डन घूमने के माध्यम से राष्ट्रपति भवन के अंदर की रेकी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

जो भी ऑनलाइन बुकिंग कराएगा वह अपना एक सर्टिफिकेट भी निकाल सकेगा जो यादगार के तौर पर रहेगा कि वह कभी मुगल गार्डन घूमा था। इस बार मुगल गार्डन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि लोग मोबाइल फोन से अंदर फोटो खासतौर से अपनी सेल्फी लेने के चक्कर में लग जाते हैं। इससे यहां कई तरह की समस्याएं पैदा होती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मुगल गार्डन देखना है? इस बार होगी ऑनलाइन बुकिंग