Wednesday, October 31, 2018

वायु प्रदूषणः मेट्रो ने 21 अतिरिक्त ट्रेनें शुरू कीं

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को 21 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं। ये 812 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। यह कदम उस दिन उठाया गया है जब पिंक लाइन के शिव विहार से त्रिलोकपुरी-संजय लेक के बीच के 17.8 किलोमीटर के हिस्से को आम लोगों के लिए खोला गया है। इस लाइन में तीन स्टेशन इंटरचेंज हैं।

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता के कहा कि दिल्ली-एनसीआर में बदतर होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने 31 अक्टूबर को 21 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं जो 812 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। उन्होंने कहा कि इनमें लाइन-7 के खंड शिव विहार- त्रिलोकपुरी संजय लेक पर 730 चक्कर लगाने वाली 14 ट्रेंने शामिल हैं। इसी के साथ पहली बार मेट्रो ट्रेनें एक दिन में 4,831चक्कर लगाएंगी।

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को गंभीर रिकॉर्ड करने के एक दिन बाद बुधवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और यह बहुत खराब की श्रेणी में आ गया। दरअसल, बुधवार को हवा चलने की वजह से पराली जलाने के बावजूद प्रदूषण छट गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वायु प्रदूषणः मेट्रो ने 21 अतिरिक्त ट्रेनें शुरू कीं