Sunday, April 30, 2017

यूपी में हनी ट्रैप के शिकार हुए गुजरात के BJP सांसद, महिला मांग रही 5 करोड़

सांसद की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि अगर सांसद 5 करोड़ की यह रकम नहीं देते हैं, तो हनीट्रैप का यह गैंग उनकी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
Read more: यूपी में हनी ट्रैप के शिकार हुए गुजरात के BJP सांसद, महिला मांग रही 5 करोड़

युवक की करतूत, पोर्न साइट पर पति-पत्नी के अंतरंग पलों का वीडियो डाला

सूचना पर महिला के पति ने साइट खोलकर देखी तो वह दंग रह गया। युवक ने दो वेबसाइट पर पति-पत्नी के अंतरंग पलों का वीडियो डाला था।
Read more: युवक की करतूत, पोर्न साइट पर पति-पत्नी के अंतरंग पलों का वीडियो डाला

साउथ MCD में पब्लिक के लिए खुले रेस्तरां के टॉइलट्स

नई दिल्ली
साउथ MCD इलाके के रेस्तरां और होटल के टॉइलेट अब आम महिलाएं और बच्चे यूज कर सकेंगे। यह सर्विस फ्री होगी। इस मुद्दे पर होटल और रेस्तरां असोसिएशंस से हुई बातचीत के बाद साउथ एमसीडी ने यह कदम उठाया है। हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेस्तरां और होटल मालिकों को यह छूट दी गई है कि कि अगर उन्हें किसी से किसी तरह का कोई खतरा महसूस होता है, तो वह उन्हें वॉशरूम का इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं।

साउथ एमसीडी की ओर से बताया गया है कि 1 मई से महिलाओं और बच्चों के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है। निगम ने यह भी कहा है कि अगर इस आदेश के लागू होने से होटलवालों को किसी तरह की गंभीर परेशानी आएगी, तब इसका रिव्यू किया जाएगा। ऐसा नहीं है कि निगम रेस्तरां और होटलवालों की परेशानी को नजरअंदाज करेगा।

साउथ एमसीडी का कहना है कि उपराज्यपाल ने इस तरह की इच्छा जाहिर की थी। खासतौर से बाजारों में महिलाओं को सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस तरह की सुविधा मिलनी चाहिए थी। इससे पहले फरवरी में एलजी के निर्देश पर इस मामले में लिए गए निर्णयों पर बारीकी से विचार-विमर्श करने के बाद इसे लागू किया गया है। इससे पब्लिक प्लेस पर महिलाओं के लिए वॉशरूम की कमी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

निगम अधिकारियों ने बताया कि उनके इलाके में करीब चार हजार रेस्तरां और होटल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसे पहले लागू नहीं किया जा सका था, क्योंकि कई होटल और रेस्तरां असोसिएशंस ने इस निर्णय का विरोध किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: साउथ MCD में पब्लिक के लिए खुले रेस्तरां के टॉइलट्स

आम आदमी पार्टी में 'मुखिया' को लेकर दो गुटों में बंटे नेता, बयानबाजी तेज

माना जा रहा है कि AAP में विचारों के टकराव को लेकर छिड़ी के बीच अगले कुछ दिनों में स्थिति निर्णायक मोड़ पर होगी।
Read more: आम आदमी पार्टी में 'मुखिया' को लेकर दो गुटों में बंटे नेता, बयानबाजी तेज

सांसद मनोज तिवारी के घर हमला, 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली स्थित आवास पर रविवार देर रात हमला हुआ है। वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमले के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने के बाद मनोज अपने घर पहुंचे। मनोज ने खुद घटना के बाद ट्वीट किया,' मेरे 159 नॉर्थ ऐवेन्यु आवास पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया है।'
इस खबर को ગુજરાતી में पढ़ने के लिए iamgujarat.com पर क्लिक करें

वहीं, घटना पर मीडिया से बातचीत में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज ने कहा, 'यह जानलेवा हमला है, मेरे 2 लोगों को चोटें आईं हैं। उन्होंने आगे कहा, 'यह बड़ी साजिश लग रही है, लगता है पुलिस भी इसमें शामिल है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।' घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'पता नहीं उनकी क्या मंशा थी या इसके पीछे क्या वजह थी, लेकिन वे गंदी भाषा में बात कर रहे थे और उन्हें पुलिस का भी भय नहीं था। वे 7-8 लोग थे।' उधर पुलिस इसे रोडरेज की घटना बता रही है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीजेपी को मनोज तिवारी के नेतृत्व में एमसीडी चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है। वहीं, मनोज ने इस जीत का श्रेय भगवान श्रीराम को दिया है। उन्होंने कहा, 'भगवान राम ने मुझे इतनी शक्ति दी। प्रचार के दौरान मैंने वही किया, जो पूर्वजों और श्रीराम से सीखा है।' मनोज ने पूरी दिल्ली में 'विजय विकास यात्रा' के तहत जोरदार प्रचार किया था।

देखें विडियो

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सांसद मनोज तिवारी के घर हमला, 4 गिरफ्तार

NDMC के टैक्स डिफॉल्टरों में ये नामी होटल

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज और क्लैरिजस होटल समेत 11 फाइव स्टार होटल नई दिल्ली महानगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के टैक्स डिफॉल्टरों की सूची में शामिल हैं। इन होटलों पर कुल 320 करोड़ रुपये का बकाया है। वित्त वर्ष 2016-17 के अंत में तैयार की गई एक रिपोर्ट में नगर निकाय ने पिछले 4 सालों में 10 लाख रुपये से ज्यादा के बकाये वाले 166 कथित डिफॉल्टरों में इन होटलों को भी शामिल किया है। एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि सभी होटलों ने कर के आकलन को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण अब एनडीएमसी द्वारा कोई और कार्रवाई नहीं की जा सकती।
एनडीएमसी के टैक्स डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'डिफॉल्टरों की सूची में दूसरे होटलों के साथ ताज पैलेस(42 करोड़ रुपये), द लीला (18 करोड़ रुपये), क्लैरिजेस (4 करोड़ रुपये), होटल सम्राट (31 करोड़), आईटीसी मौर्या शेराटन (2 करोड़), अशोक यात्री निवास (10 करोड़),जनपथ (26 करोड़), इम्पीरियल (55 करोड़), द पार्क (18 करोड़) और होटल ऐम्बैसडर ( 12 करोड़) जैसे होटल भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा बकाया दिल्ली गोल्फ क्लब का है जिसे एनडीएमसी को करीब 700 करोड़ रुपये चुकाने हैं।' इधर, ताज पैलेस और क्लैरिजस के प्रवक्ताओं ने किसी तरह के बकाए से इनकार करते हुए कहा कि उनका बकाया समय के अंदर ही चुकाया जा चुका है।

एनडीएमसी इलाके में करीब 7,000 प्रॉपर्टी हैं। इनमें से करीब 350 की बेहद कीमती हैं जिनमें होटल, क्लब और कुछ सरकारी भवन शामिल हैं। एनडीएमसी ने वित्त वर्ष 2016-17 में 577 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स जुटाया है जो कि वित्त वर्ष 2015-16 से ज्यादा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC के टैक्स डिफॉल्टरों में ये नामी होटल

उत्तर पुस्तिका में लिखी हनुमान चालीसा, गुजारिश-पास कर दो वरना पिताजी मारेंगे

एक अन्य परीक्षार्थी ने लिखा है कि उसने परीक्षा पास करने के लिए नवरात्र का व्रत भी रखा और आसान पेपर आने की कामना की, लेकिन पेपर बहुत कठिन आ गया।
Read more: उत्तर पुस्तिका में लिखी हनुमान चालीसा, गुजारिश-पास कर दो वरना पिताजी मारेंगे

CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नरम पड़े असंतुष्टों के तेवर, रखीं तीन मांगें

रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने स्वीकार किया कि अफसर अब उनकी बात सुनने लगे हैं। उनके व्यवहार में बदलाव आया है।
Read more: CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नरम पड़े असंतुष्टों के तेवर, रखीं तीन मांगें

यूपी के गाजियाबाद में रोडरेज, मेरठ के प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

रोडरेड में हत्या की वारदात के बाद दोनों पक्षों का प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से जुड़ा होना पुलिस के लिए सवाल खड़े कर रहा है।
Read more: यूपी के गाजियाबाद में रोडरेज, मेरठ के प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

शर्मनाकः दंपती का विडियो पॉर्न साइट पर डाला

नई दिल्ली
पति-पत्नी का विडियो क्लिप चुपके से बनाकर पॉर्न साइट्स पर अपलोड किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी उसी घर में किराए पर रहने वाले युवक और उसके दोस्त पर है। महिला ने आरोपियों को सख्त सज़ा दिलाने के लिए हाई कोर्ट में गुहार की है। कोर्ट के आदेश पर अशोक विहार पुलिस ने शनिवार को आईपीसी 354/354 c और आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक करीब 36 साल की महिला वजीरपुर विलेज में पति के साथ किराए पर रहती हैं। उनके रूम से सटा हुआ आरोपी किराएदार लड़कों का कमरा है। अक्टूबर 2015 में वह अपने कमरे में अकेली थीं। आरोपी और उसका दोस्त अचानक आए और अश्लील हरकतें करने लगे। महिला ने शोर मचाया तो दोनों भाग गए।

उन्होंने शाम को अपने पति से सारी बात बताई। पति ने आरोपी लड़कों को बुलाकर डांटा। लड़कों ने भविष्य में गलती न करने का वादा करते हुए सॉरी बोला। जनवरी 2016 में एक दिन आरोपी ने महिला से अश्लील हरकत की। उनके चीखने पर आरोपी भाग निकले। महिला ने इस बार मकान मालिक से शिकायत की। मालिक ने सबके सामने उन्हें डांटा। बार-बार माफी मांगने के बाद लड़कों ने दंपती का विडियो बनाकर पॉर्न साइट पर डाल दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शर्मनाकः दंपती का विडियो पॉर्न साइट पर डाला

दिल्ली में बदमाश बेलगाम, ASI समेत तीन लोगों को गोलियों से भूना

देश की राजधानी दिल्ली में भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसकी तस्कीक करता है कि रविवार को पुलिस पर हुआ हमला।
Read more: दिल्ली में बदमाश बेलगाम, ASI समेत तीन लोगों को गोलियों से भूना

हनीट्रैपिंग में फंसे दिल्ली के एक सांसद, 5 करोड़ रुपये मांगने का आरोप

दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर मुकेश मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Read more: हनीट्रैपिंग में फंसे दिल्ली के एक सांसद, 5 करोड़ रुपये मांगने का आरोप

दर्जन भर लोगों ने मनोज तिवारी के घर पर किया हमला, रोड रेज में हुआ था विवाद

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट लूट की जानकारी दी है। सांसद के मुताबिक, करीब 10 लोगों ने उनके घर पर हमला किया।
Read more: दर्जन भर लोगों ने मनोज तिवारी के घर पर किया हमला, रोड रेज में हुआ था विवाद

रेस्तरां-होटल के टॉयलेट का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगी महिलाएं

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त पुनीत गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की दिशा में यह आवश्यक कदम है।
Read more: रेस्तरां-होटल के टॉयलेट का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगी महिलाएं

किफायत की दिशा में मोदी सरकार, जजों को सिडनी जाने की नहीं मिली मंजूरी

सरकार का मानना है कि अदालतों में मुकदमों का ढेर लगा हो तो एक ही हाई कोर्ट के कई जज एक ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने को विदेश दौरे पर कैसे जा सकते हैं।
Read more: किफायत की दिशा में मोदी सरकार, जजों को सिडनी जाने की नहीं मिली मंजूरी

दिल्ली में कारोबारी की हत्या से सनसनी, शव को कुर्सी पर बांधकर हुआ फरार

घरेलू सहायक शाम को दुकान पर पहुंचा तो शटर गिरा हुआ था, ताला नहीं लगा था। वह भीतर पहुंचा तो पाया कि रवींद्र की लाश कुर्सी से बंधी पड़ी थी। उनके मुंह पर टेप चिपका हुआ था।
Read more: दिल्ली में कारोबारी की हत्या से सनसनी, शव को कुर्सी पर बांधकर हुआ फरार

श्रीराम ने दिलाई चुनाव में जीत: मनोज तिवारी

नई दिल्ली
MCD चुनाव में पार्टी को मिली जोरदार कामयाबी का क्रेडिट दिल्ली BJP के अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रभु श्रीराम को देते हैं। लालकिला मैदान में होने वाली लवकुश रामलीला कमिटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मनोज तिवारी से कहा कि वह इस जीत का पूरा क्रेडिट प्रभु श्रीराम को देते हैं। मनोज ने कहा, 'भगवान राम ने मुझे इतनी शक्ति दी। प्रचार के दौरान मैंने वही किया, जो पूर्वजों और श्रीराम से सीखा है।'

मनोज ने कहा कि चाहे वह देश-दुनिया के किसी भी कोने में भी क्यों न रहें, रामलीला के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे। पिछले साल की तर्ज पर वह इस साल भी रामलीला में अंगद का किरदार निभा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में मनोज ने कहा कि उन्होंने रामलीला से जुड़कर यह सीखा है कि अगर आप ईमानदारी के साथ समाज के लिए राजनीति का हिस्सा बनते हैं, तो जरूर कामयाब रहते हैं। मनोज ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हमेशा शालीन होकर राजनीति करनी चाहिए और कभी गुस्सा नहीं करना चाहिए।

कमिटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस साल काफी बड़े स्तर पर रामलीला का मंचन करने की योजना हैं और इसके लिए पिछले 5 महीने से काम चल रहा है। इस साल सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाली रामलीला की तैयारियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस साल फोकस तकनीक, विजुअल इफेक्ट्स, ग्राफिक्स और आलीशान सेट पर रहेगा।

अशोक के मुताबिक, कमिटी ने मुंबई के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई सेट डिजाइनरों से मिलकर लीला मंचन के दौरान स्टेज पर अलग-अलग लगने वाले सेट्स बनाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, 'इस साल हमारी टीम के करीब 600 कलाकारों के अलावा मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से 60 कलाकार रामलीला का हिस्सा बनेंगे।' जनरल सेक्रटरी सुखबीर शरण अग्रवाल ने कहा कि रामलीला कमिटी का पहला मकसद अत्याधुनिक तकनीक के साथ प्रभु श्रीराम का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है।

सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाली इस रामलीला की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। इस साल भी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार इसमें अलग-अलग किरदार निभाएंगे। भजन सम्राट अनूप जालोटा ने कहा कि वह लीला मंच पर इस साल केवट का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही, वह लीला के दौरान भजन संगीत का एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: श्रीराम ने दिलाई चुनाव में जीत: मनोज तिवारी

रीगल के बाद अब शीला थिअटर पर भी ताला

नई दिल्ली
अंग्रेजों के जमाने में बनना शुरू हुए नई दिल्ली के शीला सिनेमा थिअटर को बनने में एक करीब पंद्रह साल लगे। तब अंग्रेजों का ही शासन था, जब साल 1937 में दिल्ली के नामी कारोबारी डीसी कौशिश ने करीब पांच हजार स्क्वेयर प्लॉट खरीदने के कुछ अर्से के बाद यहां सिनेमा कॉम्प्लेक्स बनाना शुरू किया। इसी दौरान दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया। नतीजा यह रहा कि सिनेमा बनाने के लिए डीसी कौशिस को एक-एक ईंट और बाकी सामान खरीदने के लिए अंग्रेज सरकार से इजाजत लेनी पड़ती थी। यही वजह रही कि इस सिनेमा को बनने में लंबा समय लगा।

12 जनवरी 1961 को हॉलिवुड मूवी सॉलमन ऐंड शीबा की स्क्रीनिंग के साथ शुरू हुए इस सिनेमाघर में एस एस राजामौली की नई फिल्म बाहुबली 2 किन्हीं कारणों से प्रदर्शित नहीं हो सकी। इसके बाद मालिकों ने इस सिनेमाघर पर ताला लगा दिया। पिछले 5 महीनों में नई दिल्ली का यह तीसरा बेहतरीन और काफी पुराना सिनेमाहॉल है, जहां ताला टंग गया है। इससे पहले दरियागंज के गोलचा और कनॉट प्लेस के रीगल थिअटर पर लगाातर बढ़ रहे घाटे की वजह से ताला टांग दिया गया था।

इस शुक्रवार को जब शीला सिनेमा पर ताला टंगने की खबर फिल्म मार्केट में आई, तो हर किसी को यही लगा कि बाहुबली 2 नहीं मिलने की वजह से सिनेमा को अस्थायी तौर से बंद किया गया है। शीला सिनेमा के लिए नई फिल्मों की बुकिंग कर रहे दीप जैन ने भी उस वक्त मीडिया में एक-दो दिन बाद सिनेमा फिर से शुरू करने की बात कही थी, लेकिन शनिवार देर शाम को सिनेमा की संचालक कंपनी ने इसे बंद करने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। कभी सदाबहार हीरो देव आनंद के चहेते रहे इस सिनेमाघर पर देव साहब की ज्यादातर फिल्मों ने या तो सिल्वर जुबली मनाई या फिर 100 दिन चलने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। शीला दिल्ली नहीं, 70 एम एम स्क्रीन और प्रोजेक्शन सिस्टम से लैस देश का पहला सिनेमाहॉल था। शुरुआती दस साल यानी 1961 से 1971 के दौरान यहां इक्का-दुक्का हिंदी फिल्म ही लगीं, वरना यहां हमेशा हॉलिवुड फिल्मों का ही बोलबाला रहा करता था।

एक समय में दिल्ली का गौरव रहे शीला सिनेमाघर पर भी ताला टंग गया है। फिल्म कारोबार से जुड़े लोग दिल्ली सरकार द्वारा 2 साल पहले मनोरंजन कर में की गई 100 फीसदी बढ़ोतरी के अलावा MCD द्वारा 100 फीसद हाउस टैक्स दरों में बढ़ोतरी को भी इसके पीछे जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं, बिजली-पानी की दरों में रेकॉर्ड इजाफा भी एक वजह रही। पूर्वी दिल्ली में चल रहे गगन सिनेमा के बुकर जोगेंद्र महाजन कहते हैं कि पिछले करीब 10 सालों में दिल्ली के 60 से ज्यादा सिंगल स्क्रीन हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।

ताज्ज्जुब की बात है 1970 के दशक में दिल्ली की आबादी 70-80 लाख के करीब थी, उस वक्त यहां 72 के करीब सिंगल स्क्रीन थे। वहीं आज जब दिल्ली की आबादी पहले से दो गुणा हो चुकी है, तो दिल्ली में कुल 10 सिंगल स्क्रीन ही बचे हैं। दिल्ली सिने दर्शक परिषद के जनरल सेक्रटरी रमेश बजाज ने एक के बाद बंद हो रहे सिंगल स्क्रीन्स पर चिंता जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सिंगल सिनेमाघरों के लिए स्पेशल पैकेज देने और मनोरंजन कर में तुरंत 100 फीसद छूट दिए जाने की अपील की है। उन्होंने केजरीवाल को पत्र लिखकर बचे हुए सिंगल स्क्रीन थिअटरों को बचाने की गुहार लगाई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रीगल के बाद अब शीला थिअटर पर भी ताला

बच्ची से रेप: UP, पंजाब के CM से मांगी मदद

दो झुग्गियों में आग लगने से 3 लोगों की मौत

नई दिल्ली
आग लगने की 2 घटनाओं में बाप-बेटे सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मरने वाले लोगों की पहचान वासुदेव (50) और उनके बेटे अर्जुन (18) के रूप में हुई। तीसरे मृतक का नाम अशोक कुमार गुप्ता (50) था। आग में गंभीर रूप से झुलसे मलखान (56) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार रात अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी इलाके की झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और दमकल वाले मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक स्थानीय लोग आग में झुलसे दो लोगों को अस्पताल ले जा चुके थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बिहार के कटिहार निवासी वासुदेव (50) और उनके बेटे अर्जुन (18) के रूप में हुई। दोनों मजदूरी करते थे। शनिवार की रात 8:30 बजे दोनों खाना बना रहे थे, तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग ने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पा सके तो दीवार तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों करीब 90 फीसदी झुलस गए थे।

पड़ोस में रहने वाले घनश्याम मंडल ने बताया कि रविवार सुबह 4 बजे के करीब अर्जुन की मौत हो गई, जबकि सुबह 6 बजे वासुदेव ने दम तोड़ दिया। पुलिस छानबीन कर रही है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक तीन महीने पहले दिल्ली आए थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके दिल्ली आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

आग लगने की दूसरी घटना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की है। दमकल विभाग को रविवार तड़के 2:50 बजे के करीब झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल वाले मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। सुबह 5:45 बजे आग पर काबू पाया गया। पास में बने 35-40 कबाड़ के गोदाम भी जल गए। आग में मलखान नामक शख्स झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आग बुझने के बाद पूरी तरह से जला एक शव भी मिला। मृतक की पहचान अशोक कुमार गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दो झुग्गियों में आग लगने से 3 लोगों की मौत

रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट के लागू होने का बेसब्री से इंतजार, होंगे कई परिवर्तन

डेवलपर्स का मानना है कि रेरा के तहत जो अधिकार निवेशकों को मिलेंगे, उनका इस्तेमाल लोग डेवलपर्स को जान-बूझ कर मुश्किल में डालने के लिए नहीं करेंगे।
Read more: रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट के लागू होने का बेसब्री से इंतजार, होंगे कई परिवर्तन

10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए छात्रों को देना कॉमन टेस्ट, 12 जून को होगी परीक्षा

शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 10वीं और 12वीं कक्षा में दाखिले के लिए नॉन प्लान की घोषणा की है। दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो जाएगी।
Read more: 10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए छात्रों को देना कॉमन टेस्ट, 12 जून को होगी परीक्षा

अमानतुल्ला के बयान पर भड़के केजरीवाल, माफी न मांगने पर होगी पार्टी से छुट्टी

दैनिक जागरण से बातचीत में कपिल मिश्रा ने साफ कहा कि अमानतुल्ला खान ने डूसू व नगर निगम चुनाव में पार्टी को हराने का काम किया है। अरविंद केजरीवाल बहुत नाराज हैं।
Read more: अमानतुल्ला के बयान पर भड़के केजरीवाल, माफी न मांगने पर होगी पार्टी से छुट्टी

झुग्गी बस्तियों फिर हुई मनोज तिवारी की एंट्री, जनाधार मजबूत करने में जुटी भाजपा

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के विकास में झुग्गी वालों का बड़ा योगदान है पर राज्य सरकार इनके समग्र विकास की योजना नहीं बना रही है।
Read more: झुग्गी बस्तियों फिर हुई मनोज तिवारी की एंट्री, जनाधार मजबूत करने में जुटी भाजपा

मनोज तिवारी बोले- अंगद बनने को तैयार, रावण को चुनौती देने में आता है आनंद

मनोज ने कहा कि इस बार रामलीला में मैं अंगद की भूमिका करूंगा क्योंकि मुझे रावण को चुनौती देने में आनंद आता है।
Read more: मनोज तिवारी बोले- अंगद बनने को तैयार, रावण को चुनौती देने में आता है आनंद

फिल्मी अंदाज में हथियारों की तस्करी, 40 पिस्टल के साथ यूं घरे गए तस्कर

पुलिस ने तस्करों के पास से 40 पिस्टल बरामद की है। गिरोह पिछले 11 साल से दिल्ली-एनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियारों की तस्करी कर रहा है।
Read more: फिल्मी अंदाज में हथियारों की तस्करी, 40 पिस्टल के साथ यूं घरे गए तस्कर

दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में खुद को बताया बेगुनाह

करतार सिंह ने चादर की सहायता से फंदा बनाकर खुदकशी की। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने खुद को दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की बात लिखी है।
Read more: दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में खुद को बताया बेगुनाह

'आप' विधायक ने विश्वास को बताया BJP एजेंट, केजरीवाल बोले- 'कुमार मेरा छोटा भाई'

'आप' में जारी घमासान के बीच केजरीवाल ने कहा कि कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं,ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं !वो बाज़ आयें। हमें कोई अलग नहीं कर सकता।
Read more: 'आप' विधायक ने विश्वास को बताया BJP एजेंट, केजरीवाल बोले- 'कुमार मेरा छोटा भाई'

MCD चुनाव में वोटिंग के दिन हुई बहस, बदले की नीयत से शिक्षक को लाठी-डंडों से पीटा

कप्तान सिंह ने बताया कि बीते दिनों निगम चुनाव के मतदान के दिन युवकों से बहस हो गई थी। उसी का बदला लेने के लिए हमला किया गया है।
Read more: MCD चुनाव में वोटिंग के दिन हुई बहस, बदले की नीयत से शिक्षक को लाठी-डंडों से पीटा

डेंगू व चिकनगुनिया से निपटने की तैयारी शुरू, एलजी बैजल ने किया अस्पतालों का दौरा

अनिल बैजल ने अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने व कर्मचारियों की कमी दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पतालों को डेंगू व चिकनगुनिया के इलाज के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
Read more: डेंगू व चिकनगुनिया से निपटने की तैयारी शुरू, एलजी बैजल ने किया अस्पतालों का दौरा

'आप' को छोड़ना होगा NGO वर्क कल्चर, डालनी होगी 'हार' की आदत

नगर निगम में 'आप' दूसरे स्थान पर रही है, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है। 'आप' को 45 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को केवल 30 सीटें।
Read more: 'आप' को छोड़ना होगा NGO वर्क कल्चर, डालनी होगी 'हार' की आदत

ऑफिस ऑफ प्रॉफिटः मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, EC से याचिका खारिज

चुनाव आयोग की ओर से याचिका को खारिज करने के पीछे कोई तथ्य न पाया जाना बताया गया है। आयोग ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि इस याचिका में कोई मेरिट नहीं है।
Read more: ऑफिस ऑफ प्रॉफिटः मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, EC से याचिका खारिज

'केवट' का किरदार निभाएंगे अनूप जलोटा, 'दशरथ' बनेंगे मशहूर गायक

पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के समीप होने वाली शहर की सबसे पुरानी रामलीला में पिछली बार उच्च तकनीकों का प्रयोग किया गया था।
Read more: 'केवट' का किरदार निभाएंगे अनूप जलोटा, 'दशरथ' बनेंगे मशहूर गायक

पंजाब की लड़की से यूपी में दुष्कर्म, DCW अध्यक्ष ने योगी को लिखा खत

बच्ची की हालत इस कदर गंभीर है कि उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
Read more: पंजाब की लड़की से यूपी में दुष्कर्म, DCW अध्यक्ष ने योगी को लिखा खत

बच्चों को टॉर्चर करता था पिता, पड़ा महंगा

नई दिल्ली
दिल्ली के छावला इलाके में अपने बच्चों के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार सुबह 100 नंबर पर पुलिस को कॉल आई कि 9 साल के एक बच्चे की उसके पिता पिटाई कर रहे हैं। इस व्यक्ति पर आरोप था कि वह अपने 9 और 4 साल के 2 बेटों और ढाई साल की बेटी के साथ मारपीट करता था। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चा डरा-सहमा था और बुरी तरह रो रहा था।

पुलिस के मुताबिक, बच्चे के शरीर पर कई जगह नीले निशान पड़े हुए थे। बच्चों को इलाज कराने के बाद पिता के खिलाफ मारपीट (IPC 323) और जूवनाइल ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। बच्चों के पिता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं, तीनों बच्चों को एक संस्था को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के बर्ताव की वजह से पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी।

पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी पेशे से ड्राइवर है और मानसिक रूप से परेशान है। पिता के नौकरी पर जाने के बाद सबसे बड़ा बेटा खाना बनाकर अपने भाई- बहनों को खिलाता था।वहीं, पड़ोसी भी उनका ख्याल रख रहे थे। शुक्रवार को आरोपी ने 9 साल के बच्चे को चोरी के शक में इतना पीटा कि उसका एक हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया। इसकी जानकारी एनजीओ चाइल्डलाइन को मिली जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बच्चों को टॉर्चर करता था पिता, पड़ा महंगा

बंधक बनाकर 3 साल तक किया रेप, अरेस्ट

सोमरीत भट्टाचार्य, नई दिल्ली
दिल्ली के गोविंदपुरी से एक 19 साल की लड़की को बंधक के चंगुल से बचाया गया है। इस लड़की को 3 साल पहले मानव तस्करी के तहत दिल्ली लाया गया था। गोविंदपुरी के एक फ्लैट में बंधक बनाई गई लड़की के साथ कई बार रेप किया गया है। उसने हालाकि, किसी तरह अपने पड़ोसी को अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में बता पाई जिन्होंने एक एनजीओ को इसकी जानकारी दी। एनजीओ ने पुलिस की मदद से लड़की को बंधक से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी लीतू मित्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मित्रा लड़की के साथ मारपीट करता था जिस वजह से उसके पूरे शरीर में ब्लड क्लॉट बन गया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल के नाडिया की रहने वाली है। आरोपी से उसकी मुलाकात सियालदह रेलवे स्टेशन में हुई थी। वह उसे नौकरी का झांसा देते हुए दिल्ली लेकर आया था। उसे बताया गया था कि उसे 10,000 रुपये की नौकरी दिलाएगा। हालांकि, नौकरी देने की जगह उसने लड़की को एक फ्लैट में बंद कर दिया और उससे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया।

यह लड़की 8 जनवरी 2013 को दिल्ली पहुंची। इसने बताया कि पहले मित्रा उसके साथ बहुत अच्छे से व्यवहार करता था और कुछ दिन बाद उसने अपने दोस्तों से उसे मिलवाया। एक दिन जब वह सो रही थी तब उसने उसके साथ रेप किया। उसने बताया कि मित्रा ने उसे एक रूम में बंद कर दिया था और जब वह रेप का विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता था। उसने पड़ोसियों को उसे अपनी पत्नी बताया था। वह अपने दोस्तों को घर बुलाता था जो उसका रेप करते थे। लड़की के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई थीं। पिछले एक साल से हर दिन 7 लड़कों को मित्रा घर लेकर आता था जो इस लड़की के साथ रेप करते थे। इसके बदले में मित्रा उनसे पैसे लेता था। लड़की ने बताया कि मित्रा ने उसकी अश्लील तस्वीरें और विडियो बनाई जो ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी देता था। लड़की के मुताबिक, वह बहुत जल्द अपना घर बदल लेता था।

इसी बीच, शुक्रवार को वह किसी तरह अपने घर से बाहर निकली औऱ पड़ोसियों को अपनी हालत बताई जिन्होंने एक एनजीओ को इसकी जानकारी दी। लड़की की मेडिकल जांच से पता चला है कि उसके साथ लोहे के सरिया, पाइप और हैमर से कई बार मारपीट की गई है। इधर, आरोपी के खिलाफ रेप, हमला और पॉक्सोऐक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस वाले लड़की को उसके परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बंधक बनाकर 3 साल तक किया रेप, अरेस्ट

Saturday, April 29, 2017

मोदी की तरह कभी बेची थी चाय, अब बन गए MCD के पार्षद, पढ़ें पूरी कहानी

अवतार सिंह 1980 के दशक में एक होटल में वेटर की नौकरी करते थे। नौकरी छूट जाने के बाद अजमेरी गेट पर पीपल के पेड़ तले चाय की दुकान लगानी शुरू कर दी।
Read more: मोदी की तरह कभी बेची थी चाय, अब बन गए MCD के पार्षद, पढ़ें पूरी कहानी

DU: हॉस्टल के कॉमन रूप में 'असभ्य' कपड़े पहनकर आने पर रोक

हॉस्टल प्रबंधन का कहना है कि हमारा मकसद किसी तरह की पाबंदी लगाना नहीं, बल्कि छात्र-छात्राओं को सुविधा देना है। इससे विश्विद्यालय में अनुशासन और अच्छा माहौल बनेगा।
Read more: DU: हॉस्टल के कॉमन रूप में 'असभ्य' कपड़े पहनकर आने पर रोक

पश्चिमी दिल्ली में नाले में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

छावला की श्याम कुंज कॉलोनी से गुजर रहे नाले में फंसकर तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इनकी मौत दम घुटने से होने की आशंका जताई जा रही है।
Read more: पश्चिमी दिल्ली में नाले में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

दिल्ली-NCR में दरिंदगीः प्रेमी संग देखा तो पिता-चाचा ने काट डाला हाथ

ताराचंद का सोनिया के घर आना-जाना था। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए। इसी के चलते सोनिया अपने बेटे के साथ घर छोड़ ताराचंद के साथ रहने लगी थी।
Read more: दिल्ली-NCR में दरिंदगीः प्रेमी संग देखा तो पिता-चाचा ने काट डाला हाथ

सुबह बारिश से दिल्ली वालों की शुरुआत, दिनभर खुशनुमा रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत का कहना है कि उत्तर के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण मैदानी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनता है।
Read more: सुबह बारिश से दिल्ली वालों की शुरुआत, दिनभर खुशनुमा रहेगा मौसम

यूपीः चलती कार में दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

तकरीबन पांच महीने पहले छात्रा के पूर्व सहपाठी ने कार के अंदर उससे दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी उसे बस स्टैंड के पास कार से नीचे फेंककर फरार हो गया था।
Read more: यूपीः चलती कार में दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के स्क्रैप बाजार में भीषण आग से एक की मौत, दो लोग झुलसे

आग के कारण करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड़ की दर्जन भर गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Read more: दक्षिणी दिल्ली के स्क्रैप बाजार में भीषण आग से एक की मौत, दो लोग झुलसे

AAP नेता कुमार विश्वास की दो टूक- पार्टी नहीं छोड़ूंगा, यह मेरे घर से बनी है

आप नेता कुमार ने कहा कि अरविंद को राष्ट्रीय संयोजक बने रहना चाहिए। उनके नेतृत्व पर किसी को कोई शंका नहीं है।
Read more: AAP नेता कुमार विश्वास की दो टूक- पार्टी नहीं छोड़ूंगा, यह मेरे घर से बनी है

अब ख्वाबों में ही रहेंगी 'शीला' से जुड़ी यादें, जानें 'बाहुबली-2' से इसका लिंक

भीड़भाड़, टिकट के लिए लंबी लाइन और दर्शकों के शोरगुल के बीच दिन में तीन शो चलाने वाले देश के पहले 70 मिमी पर्दे वाले शीला सिनेमा हॉल का पर्दा हमेशा के लिए गिर गया।
Read more: अब ख्वाबों में ही रहेंगी 'शीला' से जुड़ी यादें, जानें 'बाहुबली-2' से इसका लिंक

MCD के नए पार्षदों को PM मोदी विजन से परिचित कराएंगे अमित शाह

बैठक में लाभ के पद के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता रद होने की स्थिति में चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा की जा सकती है।
Read more: MCD के नए पार्षदों को PM मोदी विजन से परिचित कराएंगे अमित शाह

SP सरकार में 'खास' अफसर के पर कतरे, पद से हटाया तो दिया इस्तीफा

प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही सबसे पहले पहले हर्षवर्धन भदौरिया के पर कतरे गए थे। एक ही दिन में पार्किंग के साथ स्टोर पर्चेज का चार्ज हटा दिया गया था।
Read more: SP सरकार में 'खास' अफसर के पर कतरे, पद से हटाया तो दिया इस्तीफा

रेलवे स्टेशन पर फ्री हॉटस्पॉट, खूब देखें फिल्में

नई दिल्ली
दिल्ली के 4र बड़े रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही यात्री अपनी पसंद के गाने और फिल्में देख-सुन सकेंगे। इसके लिए उत्तरी रेलवे की दिल्ली डिविजन ने एक कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद है कि मई के अंत तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी। मोबाइल फोन और लैपटॉप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा। इसके लिए हॉटस्पॉट से इन्हें कनेक्ट करना होगा। यह सुविधा वाई-फाई जैसी नहीं होगी। इसमें रेलवे स्टेशन परिसर में जो डिवाइस लगाई जाएगी उससे यात्रियों को स्मार्ट फोन या लैपटॉप कनेक्ट करना होगा। इसके बाद ढेरों गाने सुनने और फिल्म देखने का मजा लिया जा सकता है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों को फ्री दी जाएगी। यात्री जितनी देर तक चाहें, इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है, लेकिन एक निश्चित टाइम के बाद इसके पैसे लिए जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रेलवे स्टेशन पर फ्री हॉटस्पॉट, खूब देखें फिल्में

MCD के पास पार्षदों के लंच के लिए पैसे नहीं

नई दिल्ली
पूर्वी MCD के नए पार्षदों को पहले ही दिन आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। उन्हें जिस दिन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी उस दिन लंच की व्यवस्था नहीं होगी। इनके स्वागत में पूर्वी MCD सजावट भी नहीं करेगी। शपथ ग्रहण वाले दिन पार्षद करीब 6 घंटे तक पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पूर्वी एमसीडी के मुख्यालय में रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेयर, डेप्युटी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के लिए 6 सदस्यों का भी चुनाव होना है। इस वजह से उत्तरी एमसीडी इस दिन पार्षदों को लंच उपलब्ध कराने की सोच रही है, लेकिन पूर्वी एमसीडी इस बारे में विचार नहीं कर रही है। पूर्वी एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास पैसा नहीं है। इस वजह से नए पार्षदों के लिए हाउस को फूलों से भी सजाया नहीं जा सकता। अगर फूल लाए भी जाएंगे, तो सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए ही। उन्होंने बताया कि अब तक की योजना में पहले हाउस में पार्षदों को लंच देने की कोई प्लानिंग नहीं है। इसमें बहुत अधिक खर्च हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन के लिए पैसा नहीं है, तो फिर पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में खाना कैसे खिलाया जा सकता है।

उत्तरी एमसीडी का कहना है कि वह नए पार्षदों को लंच दे सकते हैं। अगर शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को होता है, तो 103 पार्षद शपथ लेंगे। सराय पीपल थला में वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की मौत हो जाने की वजह से चुनाव 21 मई को कराया जाएगा। दक्षिणी और उत्तरी एमसीडी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण वाले दिन हाउस की शानदार सजावट की जाएगी। पार्षदों का स्वागत भी किया जाएगा। मेयर और डिप्टी मेयर के ऑफिसों को भी अच्छे तरीके से सजाया जाएगा।

तीनों एमसीडी की ओर से एलजी अनिल बैजल को शपथ ग्रहण समारोह के लिए 3 तारीखें भेजी गई हैं। नॉर्थ एमसीडी के लिए 18 मई, साउथ एमसीडी के लिए 19 और ईस्ट एमसीडी के लिए 22 मई की डेट भेजी गई है। उपराज्यपाल ने अगर इन तीनों डेट पर मुहर लगा दी, तो शपथ ग्रहण इन्हीं तारीखों पर होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD के पास पार्षदों के लंच के लिए पैसे नहीं

फिलहाल सिर्फ दिल्ली पर फोकस करेगी AAP

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
लगातार 3 चुनावों में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'मिशन विस्तार' में फिलहाल बदलाव किया है। पार्टी लीडरशिप ने एमसीडी इलेक्शन में आए खराब नतीजों की समीक्षा में पार्टी के मिशन विस्तार से केजरीवाल सरकार को दूर रखने और ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने की रणनीति में बदलाव किया है।

एमसीडी चुनाव में हार की समीक्षा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर चुनावी रणनीति में गलतियां होने और इनमें सुधार की जरूरत को माना है। केजरीवाल ने 2 दिन से जारी समीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि कुछ गलतियां हुई हैं। आत्ममंथन कर इनमें सुधार की जरूरत है। इससे पहले AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में पार्टी नेताओं ने विधानसभा और एमसीडी चुनाव की रणनीति में हुई 2 प्रमुख गलतियों को उठाया।

एक नेता ने बताया कि इसमें केजरीवाल और उनके मंत्रियों का दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में मिशन विस्तार में जाना और ईवीएम में गड़बड़ियों के मुद्दे को गलत तरीके से उठाना शामिल है। नतीजे आने के तुरंत बाद AAP सांसद भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा, विधायक अलका लांबा और पार्टी नेता कुमार विश्वास के पार्टी लाइन से हटकर दिए बयानों पर भी चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, चुनावी रणनीति पर सवाल उठाने वालों की दलील थी कि पिछले साल जब दिल्ली वाले डेंगू और चिकुनगुनिया से जूझ रहे थे, तब केजरीवाल और उनके मंत्री विदेश दौरों या पंजाब, गोवा, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के मिशन विस्तार में लगे थे। विपक्ष द्वारा इसे मुद्दा बनाने पर जनता में नाराजगी बढ़ी। इसकी झलक एमसीडी के चुनावी नतीजों में साफ दिखती है।

ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने के तरीके पर भी पीएसी की बैठक में सवाल उठे। हालांकि ईवीएम के विरोध के पैरोकारों की दलील थी कि यह मुद्दा उठाने से 21वीं सदी की युवा पार्टी की ओर से तकनीक को फूलप्रूफ करने की ओर सकारात्मक संदेश जाएगा, वहीं कई अन्य का कहना था कि इससे जनता में गलत संदेश गया। लोगों को लगा कि AAP ईवीएम का विरोध कर नई तकनीक की खिलाफत करने वाली पुरानी सोच का साथ दे रहे है। पार्टी नेतृत्व ने सभी पक्षों के साथ विचार करने के बाद ईवीएम के विरोध की रणनीति फिर से बनाने और केजरीवाल सरकार को मिशन विस्तार से दूर रखते हुए सिर्फ दिल्ली पर ध्यान देने का फैसला किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फिलहाल सिर्फ दिल्ली पर फोकस करेगी AAP

मनीष सिसोदिया का ट्विटर अकाउंट हैक

नई दिल्ली
समाजसेवी अन्ना हजारे के खिलाफ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर राजनीतिक हलचल मच गई। हालांकि सिसोदिया ने शनिवार सुबह साफ किया उन्होंने अन्ना के खिलाफ कोई ट्वीट नहीं किया, बल्कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।

मनीष सिसोदिया के ट्विटर काउंट से कई ऐसे री-ट्वीट किए गए हैं, जिनमें अन्ना हजारे को BJP का एजेंट और धोखेबाज कहा गया था। इसके बाद राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया में हलचल मच गई। अब मनीष ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि इन ट्वीट्स पर विश्वास ना किया जाए।

सिसोदिया ने कहा कि वह अन्ना हजारे का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, 'उनके खिलाफ मैं कभी इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकता।' सिसोदिया ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा अकाउंट हैक हो गया है। कोई मेरे अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ संदेश को री-ट्वीट कर रहा है। इन्हें डिलीट करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ये डिलीट भी नहीं हो रहे हैं।'

अन्ना हजारे ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार का कारण अरविंद केजरीवाल की 'सत्ता की भूख' को बताया था। हजारे ने कहा था कि लोगों ने उन्हें जनादेश दिया। उनके पास दिल्ली को आदर्श राज्य बनाने का मौका था, ताकि पूरा देश इसका अनुसरण कर सके। हजारे ने ईवीएम में गड़बड़ी के केजरीवाल के आरोपों को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि AAP नेताओं की कथनी और करनी में अंतर ने लोगों का भरोसा पार्टी से उठा दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मनीष सिसोदिया का ट्विटर अकाउंट हैक

अराजक तत्वों ने तोड़ी JNU प्रफेसर की कार, बोले- शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मिला 'पुरस्कार'

डॉ. सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है, '28-29 अप्रैल की रात कुछ अराजक तत्वों ने एक बड़े पत्थर से कार पर हमला कर विंड स्क्रीन को छतिग्रस्त कर दिया है।'
Read more: अराजक तत्वों ने तोड़ी JNU प्रफेसर की कार, बोले- शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मिला 'पुरस्कार'

दिल्ली: ATM से निकले 2000 के फटे नोट, बैंक ने जमा करने से किया इन्कार

राजेश ने एटीएम से 40 हजार रुपये निकाले थे। इसमें से दो हजार के सात नोट कटे-फटे थे। राजेश इन नोटों को बदलने के लिए बैंक गए तो बैंक ने इन्हें जमा करने से मना कर दिया।
Read more: दिल्ली: ATM से निकले 2000 के फटे नोट, बैंक ने जमा करने से किया इन्कार

केजरीवाल पर पार्टी संयोजक पद छोड़ने का दबाव, कुमार विश्वास के नाम की चर्चा

विधायकों ने केजरीवाल के सामने यह बात भी रखी कि वह और मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार पर पूरा ध्यान लगाएं। विधायको ने 'आप' का राष्ट्रीय संयोजक कुमार विश्वास को बनाने की वकालत की है।
Read more: केजरीवाल पर पार्टी संयोजक पद छोड़ने का दबाव, कुमार विश्वास के नाम की चर्चा

'कमजोर संगठन के चलते मिली हार, EVM के मुद्दे पर आंदोलन भी कर सकती है AAP'

गोपाल राय ने आरोप लगाया कि ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर मोदी सरकार ने जान बूझकर आखें मूंद रखी हैं। उनका कहना था कि अगर जरूरत पड़ेगी तो पार्टी इस मसले पर आंदोलन भी कर सकती है।
Read more: 'कमजोर संगठन के चलते मिली हार, EVM के मुद्दे पर आंदोलन भी कर सकती है AAP'

केजरीवाल की माफी को BJP ने बताया स्टंट, तिवारी का ट्वीट 'गिरगिट मीटिंग कर रहे हैं'

नोज तिवारी ने एक व्यंगात्मक ट्वीट भी किया। उन्होने लिखा कि 'आज सारे गिरगिट महत्वपूर्ण मीटिंग कर रहे हैं कि केजरीवाल रंग बदलने में उनसे कितना आगे निकल गए है!'
Read more: केजरीवाल की माफी को BJP ने बताया स्टंट, तिवारी का ट्वीट 'गिरगिट मीटिंग कर रहे हैं'

गहने चोरी कर रख देते थे गिरवी, जीबी रोड में लोन के पैसों से करते थे अय्याशी

आरोपी लोन के पैसों से अय्याशी करने के लिए जीबी रोड जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, मनीष और सुमित के रूप में हुई है। तीनों सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं।
Read more: गहने चोरी कर रख देते थे गिरवी, जीबी रोड में लोन के पैसों से करते थे अय्याशी

'निगम में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा, पूरे होंगे संकल्प पत्र के वादे'

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ पार्टी का साथ दिया है पार्टी उनके विश्वास को पूरा करेगी और हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे।
Read more: 'निगम में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा, पूरे होंगे संकल्प पत्र के वादे'

'आप' को संभाल नहीं पाए केजरीवाल, पार्टी में जमे बैठे हैं मौकापरस्त लोग

वेदप्रकाश ने कहा कि यह ऐसी पार्टी थी, जिस पर लोगों ने भरोसा कर प्रचंड बहुमत दिया, लेकिन पार्टी के मुखिया दो साल भी इसे संभाल नहीं पाए।
Read more: 'आप' को संभाल नहीं पाए केजरीवाल, पार्टी में जमे बैठे हैं मौकापरस्त लोग

कोर्ट में बयान से मुकर गईं पीड़िताएं, जीबी रोड कोठे की मालकिन बरी

कोर्ट ने कहा जब मुख्य गवाह बयान से मुकर गई है तो अब बाकी बचे गवाहों से जिरह करना महज औपचारिकता है। ऐसे में आरोपी महिला को बरी किया जाता है।
Read more: कोर्ट में बयान से मुकर गईं पीड़िताएं, जीबी रोड कोठे की मालकिन बरी

अन्‍ना के खिलाफ ट्वीट पर बोले सिसोदिया- 'हैक हुआ अकाउंट, न करें भरोसा'

सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है. कोई अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ संदेशों को रिट्वीट कर रहा है।
Read more: अन्‍ना के खिलाफ ट्वीट पर बोले सिसोदिया- 'हैक हुआ अकाउंट, न करें भरोसा'

कुमार विश्‍वास ने आप को दिखाया आइना, गिनाया निगम के हार की वजह

दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार के बाद आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने सीधे तौर पर एक बार फिर पार्टी पर हमला बोला है।
Read more: कुमार विश्‍वास ने आप को दिखाया आइना, गिनाया निगम के हार की वजह

नगर निगम चुनाव ने सियासी दलों को दी नसीहत, भाजपा के लिए आसान नहीं राह

चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और नवनिर्वाचित पार्षदों की बातचीत व तेवरों से साफ झलका कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नई टीम निर्णायक लड़ाई लड़ेगी
Read more: नगर निगम चुनाव ने सियासी दलों को दी नसीहत, भाजपा के लिए आसान नहीं राह

रोहणी कोर्ट के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग, कैदी की मौत

रोहणी कोर्ट के गेट नंबर पांच पर हथियारों से लैस बदमाशों ने अदालत जो रहे एक कैदी पर कई राउंड फायरिंग की। इससे कैदी की मौके पर ही मौत हो गई।
Read more: रोहणी कोर्ट के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग, कैदी की मौत