Saturday, April 29, 2017

फिलहाल सिर्फ दिल्ली पर फोकस करेगी AAP

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
लगातार 3 चुनावों में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'मिशन विस्तार' में फिलहाल बदलाव किया है। पार्टी लीडरशिप ने एमसीडी इलेक्शन में आए खराब नतीजों की समीक्षा में पार्टी के मिशन विस्तार से केजरीवाल सरकार को दूर रखने और ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने की रणनीति में बदलाव किया है।

एमसीडी चुनाव में हार की समीक्षा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर चुनावी रणनीति में गलतियां होने और इनमें सुधार की जरूरत को माना है। केजरीवाल ने 2 दिन से जारी समीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि कुछ गलतियां हुई हैं। आत्ममंथन कर इनमें सुधार की जरूरत है। इससे पहले AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में पार्टी नेताओं ने विधानसभा और एमसीडी चुनाव की रणनीति में हुई 2 प्रमुख गलतियों को उठाया।

एक नेता ने बताया कि इसमें केजरीवाल और उनके मंत्रियों का दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में मिशन विस्तार में जाना और ईवीएम में गड़बड़ियों के मुद्दे को गलत तरीके से उठाना शामिल है। नतीजे आने के तुरंत बाद AAP सांसद भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा, विधायक अलका लांबा और पार्टी नेता कुमार विश्वास के पार्टी लाइन से हटकर दिए बयानों पर भी चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, चुनावी रणनीति पर सवाल उठाने वालों की दलील थी कि पिछले साल जब दिल्ली वाले डेंगू और चिकुनगुनिया से जूझ रहे थे, तब केजरीवाल और उनके मंत्री विदेश दौरों या पंजाब, गोवा, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के मिशन विस्तार में लगे थे। विपक्ष द्वारा इसे मुद्दा बनाने पर जनता में नाराजगी बढ़ी। इसकी झलक एमसीडी के चुनावी नतीजों में साफ दिखती है।

ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने के तरीके पर भी पीएसी की बैठक में सवाल उठे। हालांकि ईवीएम के विरोध के पैरोकारों की दलील थी कि यह मुद्दा उठाने से 21वीं सदी की युवा पार्टी की ओर से तकनीक को फूलप्रूफ करने की ओर सकारात्मक संदेश जाएगा, वहीं कई अन्य का कहना था कि इससे जनता में गलत संदेश गया। लोगों को लगा कि AAP ईवीएम का विरोध कर नई तकनीक की खिलाफत करने वाली पुरानी सोच का साथ दे रहे है। पार्टी नेतृत्व ने सभी पक्षों के साथ विचार करने के बाद ईवीएम के विरोध की रणनीति फिर से बनाने और केजरीवाल सरकार को मिशन विस्तार से दूर रखते हुए सिर्फ दिल्ली पर ध्यान देने का फैसला किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फिलहाल सिर्फ दिल्ली पर फोकस करेगी AAP