Saturday, April 29, 2017

रेलवे स्टेशन पर फ्री हॉटस्पॉट, खूब देखें फिल्में

नई दिल्ली
दिल्ली के 4र बड़े रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही यात्री अपनी पसंद के गाने और फिल्में देख-सुन सकेंगे। इसके लिए उत्तरी रेलवे की दिल्ली डिविजन ने एक कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद है कि मई के अंत तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी। मोबाइल फोन और लैपटॉप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा। इसके लिए हॉटस्पॉट से इन्हें कनेक्ट करना होगा। यह सुविधा वाई-फाई जैसी नहीं होगी। इसमें रेलवे स्टेशन परिसर में जो डिवाइस लगाई जाएगी उससे यात्रियों को स्मार्ट फोन या लैपटॉप कनेक्ट करना होगा। इसके बाद ढेरों गाने सुनने और फिल्म देखने का मजा लिया जा सकता है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों को फ्री दी जाएगी। यात्री जितनी देर तक चाहें, इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है, लेकिन एक निश्चित टाइम के बाद इसके पैसे लिए जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रेलवे स्टेशन पर फ्री हॉटस्पॉट, खूब देखें फिल्में