Sunday, January 31, 2021

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में दांव आजमाएगा जनता दल युनाइटेड

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी के साथ कोरोना काल में बिहार से बाहर रह रहे बिहारवासियों को फौरी राहत उपलब्ध कराने व बिहार में उनकी देखभाल से दिल्ली के जदयू कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।
Read more: Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में दांव आजमाएगा जनता दल युनाइटेड

Delhi Metro Service News: एहतियात के तौर पर बंद रहे ग्रीन लाइन पर 4 मेट्रो स्टेशन

Delhi Metro Service News डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक एहतियात बरतते हुए सोमवार को ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़ से इंद्रलोक) पर 4 मेट्रो स्टेशन को करीब पौने 10 बजे बंद करने के आदेश जारी किए गए थे।
Read more: Delhi Metro Service News: एहतियात के तौर पर बंद रहे ग्रीन लाइन पर 4 मेट्रो स्टेशन

Coronavirus News Update: आयुष्मान भारत से हुआ 1 करोड़ से अधिक लोगों में से 13 फीसद मरीजों का इलाज

इस योजना के तहत पूरे देश में 13 करोड़ से अधिक परिवार पंजीकृत हैं। इसके तहत देश भर में कुल 24 हजार 714 अस्पताल पैनल में हैं और इसमें कुल 1.44 करोड़ मरीजों का दाखिला हो सकता है।
Read more: Coronavirus News Update: आयुष्मान भारत से हुआ 1 करोड़ से अधिक लोगों में से 13 फीसद मरीजों का इलाज

यूपी गेट और आनंद विहार को ओर जाने से बचें, लगा है भीषण जाम; इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है वे वैकल्पि मार्गों को ही इस्तेमाल करें। जगह-जगह रूट डायवर्जन के चलते आनंद विहार से दिल्ली में प्रवेश करने के लिए सोमवार सुबह से ही कौशांबी में भयंकर जाम की स्थिति है।
Read more: यूपी गेट और आनंद विहार को ओर जाने से बचें, लगा है भीषण जाम; इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली वाले शादी में दिल खोलकर बुलाएं मेहमान, पर जान लें ये शर्तें

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में शादी करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने समारोह में 200 से अधिक लोगों को बुलाने की इजाजत दे दी है। इससे पहले यह संख्या 50 लोगों तक सीमित कर दी गई थी। हालांकि सरकार ने यह अनुमित इस शर्त के साथ दी कि कार्यक्रम अगर खुली जगह पर किया जाता है, तभी 200 या इससे अधिक लोगों को बुलाया जाए।

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक धार्मिक, सामाजिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक, अंतिम संस्कार और शादी समारोह अगर बंद जगह पर हो रहा है तो हॉल का अधिकतम 50 फीसदी लोग ही जमा हो सकते हैं। हालांकि, 200 से ज्यादा लोग फिर भी एकत्र नहीं हो सकते हैं।


नवंबर 2020 में 50 फीसदी कर दी थी संख्या
बता दें कि नए साल पर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आम लोगों को ये राहत दी है। इससे पहले अक्टूबर और नवंबर 2020 में दिल्ली में कोरोना के मामले शिखर पर पहुंच गए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों में लोगों की संख्या सिर्फ 50 फीसदी कर दी थी।

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के साथ दिल्ली में इनको खोलने की है इजाजत
  • 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अब सिनेमा हॉल चल सकेंगे, यानी सिनेमा हॉल को फुल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • स्पोर्ट्स आयोजनों के लिए स्टेडियम खोलने की भी अनुमति दी गई है।
  • दिल्ली सरकार ने स्विमिंग पूल भी खोलने की अनुमति दी है।
  • ट्रेड एग्जीबिशन की भी इजाजत दी गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली वाले शादी में दिल खोलकर बुलाएं मेहमान, पर जान लें ये शर्तें

सुरक्षा एजेंसियों के हाथ ‘डिजिटल’ सुराग, खुल सकेंगी साजिश की परतें!

नई दिल्‍ली
इस्राइली दूतावास के पास ब्लास्ट की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि जो सुराग मिला है, वह एक ‘डिजिटल’ एविडेंस जैसा है, लेकिन अभी पिक्चर क्लियर होने में समय लग सकता है, क्योंकि यह एक शुरुआती कड़ी है, जिससे सभी लिंक जोड़कर देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने (FRRO) से पिछले एक महीने में दिल्ली आए सभी ईरानी नागरिकों के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही उन ईरानी नागरिकों की लिस्ट भी मांगी है, जो पिछले काफी दिनों से भारत में या तो रह रहे हैं, या आ जा रहे हैं। बाकी सभी एंगल के साथ टीमों का फोकस धमाके में ईरानी कनेक्शन पर ज्यादा टिका है। इसके संकेत हैं कि धमाके के पीछे तेहरान का हाथ हो सकता है।

साउथ इंडिया का लग रहा टेलिग्राम अकाउंट
सूत्रों की मानें, तो कुछ संदिग्ध नंबर से जुड़े ईमेल्स के ईरानी कनेक्शन की तहकीकात चल रही है। इसमें एनआईए के साथ ही इस्राइली इन्वेस्टिगेटिंग टीम और सेल की जॉइंट भागीदारी है। उधर, साइबर सेल उस टेलिग्राम अकाउंट को वेरिफाई कर रही है, जिससे जैश उल हिंद नाम के कथित संगठन ने दूतावास के पास धमाके की जिम्मेदारी ली थी। साइबर सेल वायरल स्क्रीन शॉर्ट की तहकीकात में लगी है। इस बारे में टेलिग्राम से जानकारी मांगी गई है। ऐसी जिम्मेदारी ‘VIKAR-UD-DEEN’ नाम के अकाउंट से भी शेयर की गई है। सूत्रों की मानें, यह अकाउंट दक्षिणी भारत का लगता है। मेसेज में लिखा है, ' खुदा की कृपा और मदद से, जैश उल हिंद के लड़ाके दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसकर IED हमले को अंजाम दे पाए। भारत के बड़े शहरों को निशाना बनाने की ये एक शुरुआत है'।

वहीं, रविवार को भी जांच एजेंसियों ने एक बार फिर क्राइम सीन पर जाकर इंस्पेक्शन किया। टीम को अंदेशा है कि धमाके में बॉल बेयरिंग के साथ ही एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि कैन के कुछ टुकड़े मिले हैं। इन टुकड़ों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। शक है कि इसके जरिए विस्फोटक तैयार हुआ है। जिस वक्त ये धमाका हुआ है, तब तक इस्राइली दूतावास से सभी लोग जा चुके थे। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त कोई मूवमेंट नहीं हुआ। धमाका जबर्दस्त प्रेशर से हुआ, इसलिए सड़क के दूसरी तरफ के कार के शीशे भी टूट गए थे।

ढाई घंटे में 200 लोग, निकाली जा रहीं डिटेल्स
जांच एजेंसियां ब्लास्ट से ढाई घंटे के दौरान आसपास मौजूद रहे 200 लोगों की जानकारी निकाल रही हैं। 29 जनवरी की शाम 5 बजे एंबेसी के बाहर धमाका हुआ था। इससे वहां खड़ी तीन कारों को नुकसान पहुंचा था। दोपहर 2.30 से 5.10 के बीच करीब 70 लोग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड की ओर से गुजरे थे। 124 लोग साउथ दिल्ली से एंबेसी की ओर आए थे। पुलिस को शक है कि इन्हीं 182 लोगों में से किसी एक ने दूतावास के पास एक पेड़ के नीचे आईईडी फिट किया होगा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि धमाके की पूरी जांच एनआईए के हवाले की जा सकती है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल की टीमें साजिशकर्ताओं को ट्रेस करने में लगी है। अभी तक इस्राइल दूतावास के पास धमाके की साजिशों के तार बाहरी के इशारे पर लोकल से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सुरक्षा एजेंसियों के हाथ ‘डिजिटल’ सुराग, खुल सकेंगी साजिश की परतें!

गाजीपुर बॉर्डर सील, हाइवे पर ट्रैफिक भी रहेगा बंद

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन पर अब दिल्ली पुलिस ने अपना कड़ा पहरा बैठा दिया है। पुलिस की सख्ती इस कदर बढ़ गई है कि अब आम लोग तो दूर, मीडियाकर्मियों को भी कवरेज के लिए दिल्ली की सीमा क्रॉस करके किसानों के धरनास्थलों तक नहीं जाने दिया जा रहा है।

रविवार को सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और कड़ा कर दिया गया। गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया। अब एनएच-24, एनएच-9 और गाजीपुर रोड से किसी को भी आनंद विहार के गोल चक्कर से आगे गाजियाबाद की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। नीचे की रोड बंद करने के साथ-साथ ऊपर फ्लाइओवर से जाने का रास्ता भी पुलिस ने पूरी तरह बंद कर दिया है। ऐसे में सोमवार से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण आसपास के इलाके में भारी जाम लगने की संभावना है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के दिन किसान रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली में जहां कहीं भी किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा था, वहां पुलिस का पहरा और कड़ा कर दिया गया था। शुक्रवार को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाद हुए बम धमाके ने आतंकी हमलों की आशंका को और बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब दिल्ली की सीमाओं से किसानों के धरनास्थल की तरफ आने-जाने के रास्ते पूरी तरह ब्लॉक कर दिए हैं। पुलिस और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े लोगों के अलावा किसी को भी दिल्ली के रास्ते बॉर्डर तक नहीं जाने दिया जा रहा है।

गाजीपुर बॉर्डर के पास तो पुलिस ने रोड नंबर 57-ए के सामने बने फ्लाइओवर से लेकर बॉर्डर तक फ्लाइओवर के ऊपर और नीचे, दोनों साइड थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ट्रिपल लेयर बैरिकेडिंग करके और बीच-बीच में कंक्रीट के स्लैब्स रखकर रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। रविवार को सभी जगह बैरिकेडिंग के ऊपर कंटीलें तारों का जाल भी बिछा दिया गया।

दिल्ली-गाजियाबाद के लिए रूट
पुलिस ने अब एनएच-24 और एनएच-9 पर जिस तरह की पक्की बैरिकेडिंग कर दी है, उसके बाद अब हाइवे के रास्ते गाजियाबाद की तरफ जाने का रूट खुलने की संभावना भी पूरी तरह खत्म हो गई है। गणतंत्र दिवस के बाद भी इस रास्ते को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया था। मगर अब पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक हाइवे के रास्ते गाजियाबाद आने-जाने का रूट बंद रहेगा। ऐसे में दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आने-जाने के लिए लोगों को आनंद विहार बस अड्डे के सामने महाराजपुर बॉर्डर के रास्ते ही जाना पड़ेगा।

इसके अलावा आनंद विहार से आगे रामप्रस्थ से होते हुए या फिर नोएडा के अंदर से होते हुए लोग गाजियाबाद जा सकेंगे। अप्सरा बॉर्डर की तरफ से गाजियाबाद आने-जाने का रूट भी खुला रहेगा। मगर, बड़ी तादाद में लोग एनएच-24 और एनएच-9 के रास्ते ही दिल्ली से गाजियाबाद के बीच सफर करते हैं, ऐसे में इस रूट के पूरी तरह बंद हो जाने से अब सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान महाराजपुर बॉर्डर के आसपास कौशांबी, वैशाली, आनंद विहार और ईडीएम मॉल से लेकर रोड नंबर 56 और 57-ए, गाजीपुर रोड, नरवाना रोड, स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग, मदर डेरी रोड, अक्षरधाम और रिंग रोड तक के ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है। इन जगहों से गुजरते वक्त लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गाजीपुर बॉर्डर सील, हाइवे पर ट्रैफिक भी रहेगा बंद

Delhi Violence News Updates: गुजरात की फारेंसिक टीमें करेंगी दिल्ली में हुए उपद्रव की जांच

Delhi Violence News Updates ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली में सीबीआइ की सीएफएसएल व दिल्ली सरकार की फारेंसिक साइंस लैब होने के बावजूद गुजरात की एनएफएसयू से छह-छह सदस्यीय दो टीमों को जांच में सहयोग करने के लिए बुलाया गया है।
Read more: Delhi Violence News Updates: गुजरात की फारेंसिक टीमें करेंगी दिल्ली में हुए उपद्रव की जांच

Cinema Hall Opening SOP: दिल्ली में आज से 100 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर, जानिये- गाइडलाइन

Cinema Hall Opening SOP केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाहाल खोलने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया है जिसे मुख्य सचिव ने दिल्ली में भी लागू कर दिया है। इस दौरान नियमों का पालन करना होगा।
Read more: Cinema Hall Opening SOP: दिल्ली में आज से 100 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर, जानिये- गाइडलाइन

ठंड से राहत के साथ शुरू हुआ फरवरी महीन, जनवरी ने देखी 13 सालों की सर्वाधिक शीतलहर

Delhi Cold Weather मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में सात दिन शीतलहर चली। 2008 में यह 12 दिन रही थी उसके बाद से अब तक जनवरी में कभी इतना लंबा शीतलहर का दौर नहीं चला।
Read more: ठंड से राहत के साथ शुरू हुआ फरवरी महीन, जनवरी ने देखी 13 सालों की सर्वाधिक शीतलहर

सिनेमाहॉल में आज से सभी सीटों पर बैठकर मूवी देख सकेंगे

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
मूवी हॉल में बैठकर अपनी पसंद की फिल्म देखने की ख्वाहिश आज से पूरी होने जा रही है। सरकार ने सोमवार से देशभर के सिनेमाघरों को पूरी दर्शक क्षमता के साथ चलाने की इजाजत दे दी है। इससे मूवी हॉल में पहले सी रौनक लौटने की उम्मीद है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को इस बारे में एसओपी जारी कीं। इसमें कहा गया है कि हॉल में आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखना, अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना, हर स्क्रीनिंग के बाद ऑडिटोरियम को संक्रमणमुक्त करना होगा। भीड़भाड़ से बचने के लिए टिकटों की डिजिटल बुकिंग और अलग-अलग समय पर शो के आयोजन को बढ़ावा दिया जाएगा। हॉल, वेटिंग रूम और कॉमन एरिया के साथ-साथ सिनेमा हॉल या थिएटर के बाहर भी हर वक्त लोगों के बीच 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी होगा। वहीं हॉल के प्रवेश द्वार, निकासी द्वार और कॉमन एरिया में टच फ्री मोड में हैंड सैनेटाइजर रखना जरूरी होगा। दर्शकों को जागरूक करने के लिए थिएटर के भीतर व बाहर जगह-जगह 'क्या करें' और 'क्या न करें' के पोस्टर लगाने होंगे।


बता दें कि कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने सिनेमाघरों एवं थिएटरों को एक फरवरी से कोविड-19 के नए नियमों का पालन करते हुए अधिक लोगों के साथ परिचालन की अनुमति दी थी। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने आकलन के आधार पर 'अतिरिक्त उपायों के प्रस्ताव' पर गौर कर सकते हैं। एक-दूसरे के बीच शारीरिक संपर्क न्यूनतम करने के लिए डिजिटल लेन-देन से टिकट बुक करना भुगतान का 'तरजीही तरीका' होना चाहिए। टिकट बुकिंग के समय मोबाइल नंबर लिया जाएगा ताकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान में आसानी हो। एसओपी में कहा गया है, आपस में पर्याप्त दूरी की व्यवस्था के साथ अच्छी खासी संख्या में काउंटर हों ताकि वहां टिकट बुक करने के समय भीड़ न हो। एसओपी के अनुसार सिंगल पर्दे और कई पर्दे वाले सिनेमाहॉल में लगातार शो के बीच पहले से बड़ा अंतराल (इंटरवल) रखा जाए ताकि दर्शकों के आने-जाने के समय भीड़ न हो। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि शो के अलग-अलग समय को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि दर्शकों के आने-जाने के समय को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके। इसके अलावा सफाई और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है।


हर शो के बाद सिनेमा हॉल को करना होगा सैनिटाइज
दिशानिर्देश के अनुसार सिनेमा मालिकों के लिए बॉक्स ऑफिस, भोजन या अन्य खानपान क्षेत्र, कर्मचारी लॉकर, शौचालय, सार्वजनिक स्थान और बैक ऑफिस की नियमित साफ-सफाई करना और उसे संक्रमणमुक्त करना जरूरी है। अगर सिनेमाहॉल में फिल्म देखने वालों में कोई भी कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त किया जाएगा। लॉकडाउन के बाद केंद्र ने 15 अक्टूबर, 2020 से दिल्ली समेत सात क्षेत्रों तथा मध्य प्रदेश एवं गुजरात के कई हिस्सों में सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति दी थी और साथ ही 'क्या करें' और 'क्या नहीं करें' की सूची जारी की थी।

सिनेमाहॉल मालिकों ने ली राहत की सांस
प्रड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने इस फैसले का स्वागत किया। गिल्ड ने ट्वीट किया, 'एक फरवरी से सिनेमाघरों को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति देने के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। हमारे उद्योग को खराब हालत से बाहर निकालने के लिए उठाए गए इस कदम के लिए माननीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और अन्य संबंधित व्यक्तियों के प्रति हम आभार जताते हैं। एमएआई ने भी ट्वीट कर जावडेकर का आभार जताते हुए सांसद सनी देओल का भी आभार जताया।


दर्शकों की जिम्मेदारी
  • पूरे समय फेसकवर शील्ड या फेस मास्क पहनना जरूरी होगा।
  • हर वक्त लोगों को आपस में 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी।
  • सिनेमा हॉल के अंदर या बाहर थूकने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा।
  • थिएटर परिसर में खांसते या छींकते वक्त चेहरे खासकर मुंह और नाक पर टिश्यू पेपर या रुमाल रखना होगा।
  • इस्तेमाल किया हुआ टिश्यू पेपर इधर-उधर नहीं फेंक सकते।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सिनेमाहॉल में आज से सभी सीटों पर बैठकर मूवी देख सकेंगे

Budget 2021: बजट से क्या हैं उम्मीदें इस बिजनेस जॉइंट फैमिली की

नई दिल्ली: 'देखिए, अगर इस बार आम बजट में सरकार अगर कोई पुराना टैक्स खत्म नहीं कर सकती तो कम से कम लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाना चाहिए। पिछला पूरा साल कोरोना की भेंट चढ़ चुका है। ठप हुए काम-धंधे अब धीरे-धीरे पटरी पर आना शुरू हो रहे हैं। जरूरत है कम से कम एक-दो साल तक सरकार कोई नया टैक्स ना लेकर आए। बल्कि बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ छूटी ही दे तो अच्छा होगा। यह कहना है जाइंट बिजनेसमैन फैमिली जैन परिवार का। जिन्होंने आने वाले आम बजट के बारे में एनबीटी से खुलकर अपनी बात रखी।

जॉइंट फैमिली में कौन-कौन
ईस्ट दिल्ली के गांधी नगर में कपड़े का बिजनेस करने वाले मुकेश कुमार जैन ने बताया कि उनके संयुक्त परिवार में 10 सदस्य हैं। परिवार में पिता नरेंद्र कुमार जैन (67), मां उर्मिला जैन (68), मुकेश कुमार जैन (46), पत्नी मृदुला जैन (43), बेटी प्रेरणा जैन (23) और बेटा प्रज्जवल जैन (19), छोटा भाई विकास कुमार जैन (44), पत्नी प्रियंका जैन (43), बेटा प्रासुक जैन (20) और बेटी परिणिता जैन (16) हैं। सारा परिवार गांधी नगर में एक ही घर में रहता है। अच्छी बात यह भी है कि पूरे परिवार का आज तक भी खाना एक ही रसोई में बनता है।


बिजनेस और इनकम
मुकेश कुमार जैन ने बताया कि उनके परिवार का गांधी नगर में कपड़ों का काम है। फेबरिक के इस बिजनेस में उनका पूरा परिवार लगा है। बच्चे अभी पढ़ रहे हैं और जो अपने पैरों पर खड़े होते जा रहे हैं। वह भी फैमिली बिजनेस में अपना योगदान दे रहे हैं। उनका साल की कमाई करीब 15 लाख रूपये के आसपास है। पूरा परिवार दिन-रात व्यापार को बढ़ाने के बारे में सोचता रहता है। कोरोना काल में उन्हें भी काफी घाटा हुआ। अब धीरे-धीरे बिजनेस पटरी पर लौट रहा है। कमाई कम हुई है लेकिन उम्मीद है कि साल की 15 लाख रुपये की इनकम को हम और बढ़ा सकेंगे।

खर्चे और बचत
बिजनेसमैन मुकेश ने बताया कि उनके मोटे खर्चों में तो सबसे बड़ा खर्चा रसोई का ही है। इसमें हर महीने 40 से 50 हजार तक का खर्चा हो जाता है। इसके अलावा कुछ खर्चे घूमने-फिरने के हो जाते हैं। गाड़ियों की मेंटिनेंस और अन्य खर्चे हैं। हालांकि, पिछले साल तो कोरोना काल होने की वजह से परिवार का कोई भी सदस्य कहीं घूमने नहीं जा सका। इस बार कुछ प्लानिंग कर रहे हैं आउटिंग की। घर पर कैद हुए काफी बोर भी हो गए हैं। रही बचत की बात तो इसके लिए उन्होंने एलआईसी, पोस्टऑफिस और अन्य जगहों पर कुछ इनवेस्टमेंट कर रखा है। यह बच्चों की पढ़ाई और शादियों के वक्त काम आएगा।


बजट से उम्मीदें
बजट से तो हम यही उम्मीद करते हैं कि सरकार एक ऐसा बजट लेकर आए। जिससे कोरोना काल में हुए हर वर्ग के घाटे की कुछ तो भरपाई हो सके। पिछला पूरा साल ठप रहा है। किसी भी आइटम पर कोई नया टैक्स नहीं लगाना चाहिए। मुमकिन हो तो कुछ रॉ मैटेरियल में टैक्स में छूट दी जाए। सरकार सैलरी क्लास और बिजनेसमैन को सोचते हुए बजट लाए। कोरोना काल में लोगों की जमापूंजि खत्म हो गई। अब जरूरत है उनकी जेबों में कुछ देने की। यह सरकार को सोचना है कि वह कैसे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकती है।

कमाई-15 लाख रुपये साल
रसोई का खर्चा-50 हज़ार रुपये महीना
पढ़ाई पर खर्चा-3 लाख रुपये साल
घूमने-फिरने पर खर्चा-70 से 80 हज़ार रुपये साल
(लेकिन पिछले साल कहीं नही गए)
बाकी अन्य खर्चे
बचत-3 लाख रुपये साल


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Budget 2021: बजट से क्या हैं उम्मीदें इस बिजनेस जॉइंट फैमिली की

Gold Investment Options: सोने में निवेश करना चाहते हैं दिल्ली-एनसीआर के लोग तो जरूर पढ़े यह स्टोरी

Soverign Gold Bond बाजार में निवेश करने की सलाह देने वाले विशेषज्ञों की मानें तो सोने में निवेश करने वाले पेपर गोल्ड गोल्ड ईटीएफ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड गोल्ड म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड को बेहतर विकल्प के तौर पर माना जाता है।
Read more: Gold Investment Options: सोने में निवेश करना चाहते हैं दिल्ली-एनसीआर के लोग तो जरूर पढ़े यह स्टोरी

Farmers Protest News: सिंघू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, पिछले सप्ताह पुलिसकर्मियों पर हुआ था तलवार से हमला

छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था हो गई। शनिवार को पुलिस ने कुंडली से बिल्कुल सटे दिल्ली की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग की खोदाई कर दी थी। अब रविवार को गड्ढे के आगे भी सीमेंट बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया।
Read more: Farmers Protest News: सिंघू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, पिछले सप्ताह पुलिसकर्मियों पर हुआ था तलवार से हमला

'अब लौट भी आओ घर' टीकरी बॉर्डर पर बैटे किसान प्रदर्शनकारियों को पंजाब से आ रहे संदेश

खासकर आंदोलनकारी महिलाओं को घर से सबसे ज्यादा फोन आ रहे हैं। हालांकि ये अपने स्वजन को किसी तरह समझाकर आंदोलन की डगर पर डटे रहने की बात कह रहीं हैं लेकिन कहीं न कहीं इनके मन में भी डर समाया हुआ है।
Read more: 'अब लौट भी आओ घर' टीकरी बॉर्डर पर बैटे किसान प्रदर्शनकारियों को पंजाब से आ रहे संदेश

Deep Sidhu: दीप सिद्धू की तलाश में दिल्ली पुलिस की पंजाब में लगातार छापेमारी

Deep Sidhu लाल किले पर उपद्रव के बाद शाम को दीप मौके से भाग गया था। उसी के बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है लेकिन वह फेसबुक पेज पर लगातार सक्रिय है। कुछ किसान नेताओं द्वारा विरोध जताने पर उसने किसान नेताओं को धमकी भी दी थी।
Read more: Deep Sidhu: दीप सिद्धू की तलाश में दिल्ली पुलिस की पंजाब में लगातार छापेमारी

राकेश टिकैत का एलान, कहा- उपद्रव में गिरफ्तार हमारे लोगों की रिहाई होने तक नहीं होगी बातचीत

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए उपद्रव के दौरान गिरफ्तार हमारे लोगों की रिहाई न होने तक किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी। कृषि कानून के विरोध में यूपी गेट समेत टीकरी व सिंघु बार्डर पर धरना जारी है।
Read more: राकेश टिकैत का एलान, कहा- उपद्रव में गिरफ्तार हमारे लोगों की रिहाई होने तक नहीं होगी बातचीत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज से शुरू हुई ई-कैटरिंग सेवा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

Indian Railway Catering Tourism Corporation E-Catering Service नई दिल्ली पुरानी दिल्ली सहित दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशनों से फिलहाल राजधानी शताब्दी हमसफर सहित 80 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इनमें भी ई-कैटरिंग सेवा शुरू की जाएगी।
Read more: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज से शुरू हुई ई-कैटरिंग सेवा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

जेएनयू ने घटाई छात्रों पर लगाए गए जुर्माने की राशि, अब 2000 की जगह देना होगा 1500 रुपये

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने कोरोना संकट के बीच बिना अनुमति के छात्रावास में वापसी करने वाले छात्रों पर लगाए गए जुर्माने की राशि को 500 रुपये घटा दिया है। अब छात्रों को दो हजार के बजाय 1500 रुपये जुर्माना देना होगा।
Read more: जेएनयू ने घटाई छात्रों पर लगाए गए जुर्माने की राशि, अब 2000 की जगह देना होगा 1500 रुपये

Bomb Blast: दिल्‍ली पुलिस की अजीब उलझन, घटनास्थल पर सुबूतों को बारिश-धूप से बचाने की कवायद जारी

Delhi Bomb Blast Update जांच एजेंसियां दूतावास के चारों तरफ की सड़कों व अन्य दूतावासों व आसपास के बंगले के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी गहनता से जांच कर सुराग ढूंढने में जुटी हुई हैं। सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।
Read more: Bomb Blast: दिल्‍ली पुलिस की अजीब उलझन, घटनास्थल पर सुबूतों को बारिश-धूप से बचाने की कवायद जारी

LIVE Farmers Protest News: सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

इस बीच रविवार को राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार किसानों को अपनी बात बता सकती है। हम (किसान) ऐसे लोग हैं जो पंचायती राज में विश्वास करते हैं। हम कभी भी दुनिया के सामने सरकार का सिर शर्म से नहीं झुकने देंगे।
Read more: LIVE Farmers Protest News: सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में झमाझम बारिश का जारी हुआ अलर्ट, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

Weather Update रविवार को जारी संभाव्यता रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार मानसून के दौरान खूब बारिश होगी। 2021 में दीर्घावधि औसत वर्षा 880.6 मिमी की तुलना में सामान्य बारिश की रेंज 96 से 104 फीसद के उच्चतम स्तर पर रहने की उम्मीद है।
Read more: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में झमाझम बारिश का जारी हुआ अलर्ट, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

तेज हुआ सफाई अभियान, हड़ताल के कारण जमा गंदगी को खत्‍म करने में लगेंगे दो दिन

रविवार को नगर निगम का पूरा अमला सफाई में जुट गया। अभी तक निगम ने 15 हजार टन कूड़ा उत्तरी निगम की सड़कों से उठा दिया है। हालांकि अभी भी पूरी तरह से इलाकों से कूड़ा उठने में दो दिन का समय लगेगा।
Read more: तेज हुआ सफाई अभियान, हड़ताल के कारण जमा गंदगी को खत्‍म करने में लगेंगे दो दिन

तिरंगे का अपमान करने वालों को करें गिरफ्तार, पीएम मोदी के बयान पर बोले नरेश टिकैत

टिकैत ने रविवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसान प्रधानमंत्री की गरिमा का सम्मान करेंगे लेकिन अपने स्वयं के सम्मान की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। सरकार को उन प्रदर्शनकारियों को रिहा करना चाहिए जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। ताकि बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बन सके।
Read more: तिरंगे का अपमान करने वालों को करें गिरफ्तार, पीएम मोदी के बयान पर बोले नरेश टिकैत

Saturday, January 30, 2021

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया का आरोप, भाजपा ने केजरीवाल का फर्जी वीडियो किया पोस्ट

सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल ने जो असलियत में बोला वो कृषि बिल के खिलाफ है भाजपा ने फर्जी वीडियो सीएम केजरीवाल की बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाला गया ये वीडयो न सिर्फ भाजपा ने ट्वीट किया बल्कि राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी इस झूठी वीडयो को ट्वीट किया।
Read more: दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया का आरोप, भाजपा ने केजरीवाल का फर्जी वीडियो किया पोस्ट

Delhi Monsoon Forecast: दिल्ली-NCR में इस साल होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Delhi Monsoon Forecast स्काइमेट वेदर के अनुसार साल 2021 में दीर्घावधि औसत वर्षा 880.6 मिमी की तुलना में सामान्य बारिश की रेंज 96 फीसद से 104 फीसद के उच्चतम स्तर की तरफ होगा। यानी मानसून के दौरान झमाझम बारिश होगी।
Read more: Delhi Monsoon Forecast: दिल्ली-NCR में इस साल होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार, आंशिक सुधार से थोड़ी राहत

Delhi Air Pollution केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 309 दर्ज किया गया। शुक्रवार को यह 387 था। एक ही दिन में इसमें 78 अंकों की कमी आ गई।
Read more: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार, आंशिक सुधार से थोड़ी राहत

Kisan Andolan: राकेश टिकैत और नंदकिशोर में से कोई तो बोल रहा है झूठ, यहां- पढ़िये क्यों

UP Farmers Protest राकेश टिकैत के आरोपों के बाद लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार को गाजीपुर बॉर्डर जाने से ही इनकार किया है।
Read more: Kisan Andolan: राकेश टिकैत और नंदकिशोर में से कोई तो बोल रहा है झूठ, यहां- पढ़िये क्यों

Republic Day Violence: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ लगे 1,700 मोबाइल क्लिप व CCTV फुटेज

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हिंसा के संबंध में स्थानीय लोगों से 1700 मोबाइल क्लिप और सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई हैं। ये मोबाइल क्लिप और सीसीटीवी फुटेज पुलिस की जांच में अहम सुराग साबित हो सकते हैं।
Read more: Republic Day Violence: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ लगे 1,700 मोबाइल क्लिप व CCTV फुटेज

दिल्ली में ऐसे ही स्थिति रही तो 10 साल में दोगुने से ज्यादा हो जाएगा बायोमेडिकल वेस्ट

राजस्व विभाग के हिसाब से 11 जिलों में विभाजित दिल्ली में अभी दो बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट चल रहे हैं। दोनों ही दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं के अधीन हैं। कोरोना काल में कोविड-19 बायोमेडिकल वेस्ट ही प्रमुखता से निकला है। सात माह के दौरान इसकी मात्र 2400 टन तक रही।
Read more: दिल्ली में ऐसे ही स्थिति रही तो 10 साल में दोगुने से ज्यादा हो जाएगा बायोमेडिकल वेस्ट

26 January Violence: पहले जख्म, अब आरोपों के खंजर से डबडबाईं पुलिसकर्मियों की आंखें

कांस्टेबल अमित भाटी ने बताया कि उपद्रवियों ने मेरे ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया फिर लाठी से हमला किया। हमले से मेरा हेलमेट टूट गया। जान बचाने के लिए लाल किला की खाई में कूदा जिससे मेरा पैर टूट गया। मैं भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं।
Read more: 26 January Violence: पहले जख्म, अब आरोपों के खंजर से डबडबाईं पुलिसकर्मियों की आंखें

Cyber Fraud: झारखंड व पश्चिम बंगाल के ठग खाली कर रहे दिल्लीवालों के खाते, बरतें ये सावधानी

झारखंड पश्चिम बंगाल और बिहार के ठग दिल्ली व आसपास के राज्यों में सक्रिय हैं। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली थी कि कुछ ठग आयुष्मान योजना वोटर आइकार्ड और पीएम विकास योजना की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ठगी कर रहे थे।
Read more: Cyber Fraud: झारखंड व पश्चिम बंगाल के ठग खाली कर रहे दिल्लीवालों के खाते, बरतें ये सावधानी

ब्लूटूथ का करते हैं इस्तेमाल, तो जानें सिक्योरिटी के लिहाज से क्यों है यह खतरनाक....

भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान हैकर्स के लिए हॉटस्पॉट होते हैं। यदि आप पहली बार किसी डिवाइस के साथ पेयर कर रहे हैं तो यह सुनिश्चित करें कि घर ऑफिस या फिर किसी सुरक्षित क्षेत्र में ही करें। इससे हैकर्स आपके ब्लूटूथ डिवाइस को डिटेक्ट नहीं कर पाएंगे।
Read more: ब्लूटूथ का करते हैं इस्तेमाल, तो जानें सिक्योरिटी के लिहाज से क्यों है यह खतरनाक....

DU Colleges Reopen: एक फरवरी से खुलेंगे डीयू के सभी कॉलेज, दो शिफ्ट में मिलेगा प्रवेश

डीयू ने कालेजों व विभागों को निर्देश दिया है कि भीड़ नहीं लगनी चाहिए। लिहाजा दो शिफ्ट में कर्मचारियों को प्रवेश-निकास की इजाजत दी जाएगी। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे एवं साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे की शिफ्ट होगी।
Read more: DU Colleges Reopen: एक फरवरी से खुलेंगे डीयू के सभी कॉलेज, दो शिफ्ट में मिलेगा प्रवेश

KIRORIMAL ENACTUS: आशाओं की स्याही में रंगी उम्मीदों की डोर

किसी कला और उसके कलाकारों को पहचान दिलाना तब और भी मूल्यवान हो जाता है जब इसमें प्रकृति को साथ लेकर चलने की भावना समाहित हो जाए। इसी भावना के साथ काम कर रहे युवा आत्मनिर्भरता लाने के साथ ही प्रकृति की भी कर रहे हैं मदद...
Read more: KIRORIMAL ENACTUS: आशाओं की स्याही में रंगी उम्मीदों की डोर

दिल्ली दंगा: देवांगना की अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा भौतिक रूप से होना पड़ेगा पेश

देवांगना कलीता ने अर्जी लगाई थी कि उसे मुकदमे से जुड़े नोट्स बंद लिफाफे में डाक के जरिये वकील को भेजने की इजाजत दी जाए। इस मामले में शनिवार को कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में सुनवाई हुई।
Read more: दिल्ली दंगा: देवांगना की अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा भौतिक रूप से होना पड़ेगा पेश

26 January Violence Case: कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत 6 लोगों के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज

26 जनवरी को हुए उपद्रव के दौरान ट्विटर पर भड़काऊ ट्वीट करने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर राजदीप सरदेसाई व मृणाल पांडे सहित छह लोगों के खिलाफ दिल्ली के आइपी स्टेट थाने में नामजद केस दर्ज किया गया है।
Read more: 26 January Violence Case: कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत 6 लोगों के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज

Red Fort Violence: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने उपद्रवियों को भेजा था लाल किला

मुकरबा चौक पर बैरिकेड तोड़ने से पहले साक्षात्कार के दौरान जब पंधेर से पूछा गया कि काफी लोग बाहरी रिंग रोड पर पहुंच गए हैं उनके लिए आगे का क्या आदेश है। इस पर पंधेर ने कहा कि लाल किले में जाकर बैठ जाओ वहीं पर ही बैठकर बात करेंगे।
Read more: Red Fort Violence: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने उपद्रवियों को भेजा था लाल किला

Farmer protest update: राजधानी दिल्ली में कोई उपद्रव न कर पाए, इसके लिए पुलिस अलर्ट, एडवाइजरी जारी

उपद्रव के मामले में अब तक दिल्ली पुलिस 38 केस दर्ज कर चुकी है 84 उपद्रवियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ये उपद्रवी दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा व पंजाब के रहने वाले हैं। इन राज्यों के रहने वाले इन ट्रैक्टरों के मालिकों को नोटिस भेजा गया है।
Read more: Farmer protest update: राजधानी दिल्ली में कोई उपद्रव न कर पाए, इसके लिए पुलिस अलर्ट, एडवाइजरी जारी

Delhi Weather Forecast: आज भी ठंड से नही मिली राहत, अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना

Delhi Weather Forecast पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही आगामी चार से पांच दिनों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी। जिससे ठंड से राहत मिलेगी।
Read more: Delhi Weather Forecast: आज भी ठंड से नही मिली राहत, अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना

सफाई कर्मचारियों ने मांग पूरी होने के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी : उत्तरी दिल्ली मेयर

नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने शनिवार को कहा कि एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल नगर निगम द्वारा उनकी मुख्य मांगों पर सहमति व्यक्त करने के बाद समाप्त कर दी है। दिल्ली के तीन नगर निगमों के बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने लंबित वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।

बुधवार को एनडीएमसी हाउस की एक बैठक के दौरान प्रकाश ने घोषणा की थी कि नगर निगम ने कई कर्मचारियों और पेंशनरों के लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए 516.67 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

प्रकाश ने संवाददाताओं से कहा, ''उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के सफाई कर्मचारियों ने आज एनडीएमसी द्वारा उनकी प्रमुख मांगों जैसे अस्थायी भर्तियों को स्थायी रोजगार करना, अनुकंपा के आधार पर नौकरी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमत होने के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।'' उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी रविवार से काम पर लौट आएंगे। हालांकि, एनडीएमसी के अन्य श्रेणियों के कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सफाई कर्मचारियों ने मांग पूरी होने के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी : उत्तरी दिल्ली मेयर

Live Kisan Protest: सिंघु बार्डर पर पुलिस ने किए रणनीतिक इंतजाम, जेसीबी व वाटर कैनन भी तैनात

कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों की ओर से स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों पर किए जा रहे हमलों से बचने के लिए पुलिस ने कई तरह के रणनीतिक इंतजाम किए हैं। पुलिस नहीं चाहती कि कोई भी प्रदर्शनकारी अब कहीं से भी हमला करे।
Read more: Live Kisan Protest: सिंघु बार्डर पर पुलिस ने किए रणनीतिक इंतजाम, जेसीबी व वाटर कैनन भी तैनात

National Road Safety: पिछले बीस सालों के मुकाबले 2020 में हुईं सबसे कम सड़क दुर्घटनाएं

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को यातायात पुलिस की ओर से बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित यातायात प्रशिक्षण पार्क से एक वाकथान (जागरूकता रैली) का आयोजन किया गया। वाकथान का उद्देश्य पैदल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
Read more: National Road Safety: पिछले बीस सालों के मुकाबले 2020 में हुईं सबसे कम सड़क दुर्घटनाएं

जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के कार्यालय में आग लगाने का प्रयास, पुलिस कर रही जांच

विधायक कार्यालय की ओर से सीसीटीवी फुटेज के साथ ट्वीट किया गया और पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स कार्यालय के पास आता है और आग लगाता है।
Read more: जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के कार्यालय में आग लगाने का प्रयास, पुलिस कर रही जांच

Coronavirus Vaccination: दिल्ली में अब तक कुल एक चौथाई स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना का टीका

उत्तर पूर्वी जिले के अस्पतालों में टीकाकरण को लेकर उत्साह अधिक रहा। इस वजह से उत्तर पूर्वी जिले के चार अस्पतालों में 114.75 फीसद टीकाकरण हुआ। नई दिल्ली के इलाके में स्थिति नौ अस्पतालों व पूर्वी दिल्ली के छह अस्पतालों टीकाकरण सबसे कम रहा है।
Read more: Coronavirus Vaccination: दिल्ली में अब तक कुल एक चौथाई स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना का टीका

अब डेढ़ किलोमीटर लंबा छह लेन का होगा बिजवासन फ्लाईओवर, कई इलाके के लोगों को होगी सहूलियत

लोक निर्माण विभाग ने खामियों को दूर करने की कवायद शुरू कर दी है। फ्लाईओवर के विस्तार को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर लिया है जिसके मुताबिक बिजवासन फ्लाईओवर की लंबाई अभी 800 मीटर है जिसे बढ़ाकर डेढ़ किलोमीटर किया जाएगा।
Read more: अब डेढ़ किलोमीटर लंबा छह लेन का होगा बिजवासन फ्लाईओवर, कई इलाके के लोगों को होगी सहूलियत

Friday, January 29, 2021

एम्स में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब खुद से तय कर सकते हैं तारीख

नई दिल्ली
एम्स में वैक्सीनेशन में शामिल होने के लिए अपने हिसाब से शेड्यूल बना सकते हैं, आप एक फोन करके अपनी वैक्सीनेशन की डेट तय कर सकते हैं और उस दिन जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। एम्स ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। एम्स प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और बेहतर करने के मकसद से दो बड़े बदलाव किए हैं, जिसके तहत हेल्पलाइन नंबर के अलावा अब 'वॉक इन वैक्सीनेशन' की भी सुविधा शुरू कर दी है, जिससे हेल्थकेयर वर्कर जब आएं, तभी वैक्सीनेशन करा सकते हैं। यही नहीं, एम्स ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अब दो सेंटर शुरू कर दिए हैं।

उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहा था परिणाम
दरअसल, एम्स में वैक्सीनेशन प्रोग्राम उम्मीद के अनुरूप नहीं चल रहा था। जिस दिन वैक्सीनेशन प्रोग्राम लॉन्च किया गया था, उस दिन एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर वी. के. पॉल ने वैक्सीन ली, जिन्हें देखते हुए 95 हेल्थकेयर वर्करों ने भी वैक्सीन ली। इससे ऐसा लगा कि एम्स में यह प्रोग्राम सही तरीके से चलेगा। लेकिन 16 जनवरी की शाम को एक सिक्योरिटी गार्ड में एडवर्स इफेक्ट्स पाया गया और उसे एडमिट करने की नौबत आ गई। जिसके बाद इस प्रोग्राम पर काफी असर पड़ा और दूसरे दिन यानी 18 जनवरी को यहां पर 100 का लक्ष्य था, जिसमें सिर्फ 8 लोग ही वैक्सीन लेने पहुंचे। हालांकि, इसके बाद एम्स में वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में सुधार हुआ, लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं।


एम्स में अब तक सिर्फ 499 वैक्सीनेशन हुए
अब तक एम्स में आठ दिन वैक्सीनेशन हो चुके हैं और अब तक सिर्फ 499 वैक्सीनेशन हुए हैं, जबकि अकेले एम्स में ही 15 हजार से अधिक हेल्थकेयर वर्कर काम कर रहे हैं। यहां पर 18 जनवरी को आठ, 19 जनवरी को 49, फिर 21 जनवरी को 69, फिर 23 जनवरी को 56, फिर 25 जनवरी को 42 और 27 जनवरी को 43 वैक्सीनेशन हुए। इसको देखते हुए एम्स में इस प्रोग्राम को बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई। इसके बाद 27 जनवरी को नियमों में बदलाव किया गया जिसके बाद 28 जनवरी को यहां पर 137 वैक्सीनेशन हुए। एम्स प्रशासन ने अपने यहां भी वॉन इन वैक्सीनेशन शुरू किया और लोगों को यह भी सुविधा दी कि वे अपनी सुविधा के अनुसार समय लेकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं। इसका पॉजिटिव असर पहले ही दिन दिखा। एम्स की तरफ से जारी इस आदेश के अनुसार लोग वर्किंग डे में सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कभी भी फोन करके अपना शेड्यूल फिक्स करा सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एम्स में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब खुद से तय कर सकते हैं तारीख

नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर खुला नया सबवे, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सीधे कनेक्ट करेगा

नई दिल्ली
मेट्रो की रेड लाइन के नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर राहगीरों के सुरक्षित तरीके से पैदल सड़क पार करने के लिए डीएमआरसी ने एक नया सबवे बनाया है, जिसे शुक्रवार से आम लोगों के इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया है। यह सबवे मेट्रो स्टेशन को पीतमपुरा स्थित नेताजी सुभाष प्लेस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सीधे कनेक्ट करेगा।

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि नेताजी सुभाष प्लेस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मेट्रो की रेड लाइन के नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के ठीक अपोजिट साइड पर बना हुआ है। चूंकि अब नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन एक इंटरचेंज स्टेशन बन चुका है, इस वजह से अब इस स्टेशन पर यात्रियों का रश भी पहले के मुकाबले बढ़ गया है। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कई सारे आउटलेट्स के अलावा यहां मैक्स हॉस्पिटल की एक ब्रांच भी है। साथ ही कई सारे छोटे वेंडर्स भी यहां बैठते हैं। इस वजह से दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कुल 76 मीटर लंबा यह सबवे ट्रैफिक के लिहाज से बेहद व्यस्त लाला जगत नारायण मार्ग के ठीक नीचे और वजीरपुर फ्लाईओवर के बिल्कुल नजदीक गया गया है।


इस सबवे की साइज 4 मीटर गुणा 3.2 मीटर है। इसे ट्रैफिक को डिस्टर्ब किए बिना बॉक्स पुशिंग तकनीक की मदद से तैयार किया गया है। इस तकनीक से सब-वे बनाने में वर्टिकल और बड़े पैमाने पर खुदाई नहीं करनी पड़ती है और खुदाई के दौरान ज्यादा मलबा भी नहीं निकलता है। इस तरीके से सबवे बनाने में वक्त भी कम लगता है, जबकि पारंपरिक कट एंड कवर मेथड से कंस्ट्रक्शन में वक्त भी ज्यादा लगता है और रोड की ऊपर से कटाई करने की वजह से ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ता है। यही वजह है कि डीएमआरसी कट एंड कवर मेथड के बजाय बॉक्स पुशिंग तकनीक से सबवे बनाने को ज्यादा तरजीह देती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर खुला नया सबवे, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सीधे कनेक्ट करेगा

दिल्ली के तीनों नगर निगम एक हुए तो होगी तकरीबन 1000 करोड़ रुपये की बचत

रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के मुद्दे का भी समाधान हो जाएगा। रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि तीनों निगम की जो भी आय होगी उसे 116 के अनुपात में तीनों निगम में वितरित किया जाएगा।
Read more: दिल्ली के तीनों नगर निगम एक हुए तो होगी तकरीबन 1000 करोड़ रुपये की बचत

Delhi Earthquake Updates: केजरीवाल सरकार ने HC में कहा- भूकंपरोधी इमारतों संबंधी आदेशों का हो रहा है पालन

Delhi Earthquake Updates देश की राजधानी दिल्ली सीसमिक जोन-फोर में है और 2005 के बाद किए गए सभी निर्माण नियमों के तहत हुए हैं। इतना ही नहीं इस संबंध में दिल्ली सरकार की तरफ से तैयार की गई योजना को लागू किया गया है।
Read more: Delhi Earthquake Updates: केजरीवाल सरकार ने HC में कहा- भूकंपरोधी इमारतों संबंधी आदेशों का हो रहा है पालन

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में तेंदुआ देखा जाने से हड़कंप, मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया पकड़ने का आदेश

Leopard In Delhi कैलाश गहलोत के सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि नजफगढ़ में रघुनाथ मंदिर के पास तेंदुआ कई बार देखा गया है। इससे नागरिकों में भय है। ऐसे में वन विभाग की रेस्क्यू टीमों को तेंदुआ पकड़ने के लिए लगाया जाए।
Read more: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में तेंदुआ देखा जाने से हड़कंप, मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया पकड़ने का आदेश

5 फरवरी से खुलेंगे 9वीं, 11वीं क्लासेज के लिए स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

नई दिल्ली
दिल्ली में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुलने के बाद अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं खोलने का ऐलान हो गया है। डेप्युटी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने डिग्री, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की है। सिसोदिया ने अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरे परिसर में सफाई के बेहतर इंतजाम का निर्देश दिया।

मास्क लगाना जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग भी करना होगा फॉलो
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10 महीने तक स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद अब उन्हें परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तैयारियों के लिए खोला जा रहा है, इसलिए स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा खोलने संबंधी पूरी व्यवस्था करना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों व कॉलेजों में जाकर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि हर क्लास में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। सैनिटाइजर की उपलब्धता हो। मास्क लगाना जरूरी हो।


बचे हुए समय का सदुपयोग करना है
उन्होंने कहा परीक्षा से पहले छात्रों की बेहतर तैयारी और काउंसिलिंग जरूरी है, इसलिए सतर्कता बरतते हुए स्कूलों और कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चे अपने अभिभावकों की सहमति से स्कूल आ सकें और परीक्षा से पहले वहां के माहौल में घुलमिल सकें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पिछले एक साल के दौरान पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं हो पाएगी, लेकिन बाकी बचे समय का सदुपयोग करना चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि हमारा पहला फोकस शिक्षा संस्थानों को अच्छी तरह खोलने और कोरोना से सुरक्षा पर है। इसके बाद हम रिजल्ट पर फोकस करेंगे।


9वीं क्लासेज के लिए निर्देश: 1 मार्च से स्कूलों में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन आयोजित किया जाएगा। 20 मार्च से 15 अप्रैल के बीच मिड टर्म एग्जाम दिन में 2 बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच आयोजित किए जा सकते हैं। वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से पहले ग्रेड मिल जाने चाहिए। परीक्षा में सवाल कम किए गए सिलेबस के अनुसार ही होंगे।

11वीं क्लासेज के लिए निर्देश: पीरियोडिक मूल्यांकन 1 व 2 फरवरी के अतिंम में और मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के दौरान मिड टर्म एग्जाम, दोपहर दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच आयोजित हो सकते हैं। विंटर वेकेशन के दौरान स्टूडेंट्स को दिए गए प्रोजेक्ट वर्क और होम असाइनमेंट का गतिविधि के रूप में मूल्यांकन किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 5 फरवरी से खुलेंगे 9वीं, 11वीं क्लासेज के लिए स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

यह तो बस ट्रेलर है.. दिल्ली में इजरायली दूतावास पर ब्लास्ट के पास मिली बदले वाली चिट्ठी

नई दिल्ली
दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम IED विस्फोट के बाद हडकंप मच गया। मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था। इस बीच दिल्ली पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसकी मदद से आरोपियों के स्केच तैयार करवाए जा रहे हैं। घटनास्थल के पास से पुलिस को एक लिफाफा भी बरामद हुआ है।

दूतावास के पास मिली चिट्ठी, लिखा था- ये तो बस ट्रेलर है
दिल्ली पुलिस को घटनास्थल के पास से मिले लिफाफे में एक चिट्ठी मिली है जिसमें इजरायल के राजदूत को संबोधित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उस चिट्ठी में लिखा है कि 'ये तो बस ट्रेलर है।' उस चिट्ठी में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फरखरिजादेह की हत्या का भी जिक्र है। कुछ टीवी रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।


दिल्ली में रहने वाले ईरानी लोगों पर भी नजर
दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है जहां बीती शाम IED ब्लास्ट हुआ था। इसके अलावा टीवी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दिल्ली में रह रहे ईरानी लोगों को ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है। दरअसल, इजरायल इस घटना को आतंकी हमला मानता है और उसे इसके पीछे ईरान का हाथ होने का शक है।

सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें दिख रहा है कि एक कैब ने दो व्यक्तियों को ड्रॉप किया था जो इजरायली दूतावास के बाहर घटनास्थल की तरफ जाते दिख रहे हैं। कैब ड्राइवर से संपर्क करके आरोपियों के स्केच तैयार किए जा रहे हैं और उनकी भूमिका जानने के लिए जांच की जा रही है।

पेरिस में भी इजरायली दूतावास को निशाना बनाने की कोशिश
इजरायल ने इस ब्लास्ट को आतंकी हमला बताया है। इसके पीछे वजह यह है कि पेरिस में भी इजरायली दूतावास को निशाना बनाने की कोशिश की गई। उसके एक अधिकारी की कार के नीचे से IED बरामद होने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि इजरायल की एक जांच टीम जल्द ही भारत भी आ सकती है।

कोई हताहत नहीं, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, 'बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है... घटना में न तो कोई व्यक्ति हताहत हुआ है और नजदीक में खड़ी तीन कारों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।'


फरवरी 2012 में भी इजरायली राजनयिक की कार पर हुआ था हमला
फरवरी 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के एक राजनयिक की कार पर हमला हुआ था जब एक मोटरसाइकिल सवार ने ट्रैफिक सिग्नल पर कार में विस्फोटक लगा दिया था। कुछ ही सेकेंड बाद कार में धमाका हुआ और राजयनिक और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: यह तो बस ट्रेलर है.. दिल्ली में इजरायली दूतावास पर ब्लास्ट के पास मिली बदले वाली चिट्ठी

Singhu Border Violence: स्थानीय लोगों का छलका दर्द- हम गए थे शांति वार्ता के लिए, प्रदर्शनकारियों ने किया तलवार से हमला

Singhu Border Violence बॉर्डर के आसपास के गांवों में रहने वालों का कहना है कि वे रास्ता खोलने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ शांति से वार्ता करने गए थे लेकिन उन पर तलवारों से हमला किया गया। ऐसी हिंसा करने वालों को किसान तो कतई नहीं कहा जा सकता।
Read more: Singhu Border Violence: स्थानीय लोगों का छलका दर्द- हम गए थे शांति वार्ता के लिए, प्रदर्शनकारियों ने किया तलवार से हमला

Delhi Bomb Blast: सुरक्षा में चूक, डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर चल रहा था बीटिंग रिट्रीट

Delhi Bomb Blast यह मामला विदेश मंत्रालय से जुड़ा है ऐसे में जल्द से जल्द इसे सुलझाने का पुलिस पर दबाव रहेगा। बम धमाके के बाद मौके पर पहुंची जांच एजेंसियों ने दूतावास के आसपास बने 10 बंगलों के बाहर जांच की तो कुछ हासिल नहीं हुआ।
Read more: Delhi Bomb Blast: सुरक्षा में चूक, डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर चल रहा था बीटिंग रिट्रीट

Red Fort Violence: 9 किसानों को दिल्ली पुलिस ने भेजा था नोटिस, एक भी नहीं हुआ शामिल

क्राइम ब्रांच की विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने बृहस्पतिवार देर शाम नौ किसान नेताओं को नोटिस भेजकर शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के अलग-अलग कार्यालयों में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था लेकिन कोई भी हाजिर नहीं हुआ।
Read more: Red Fort Violence: 9 किसानों को दिल्ली पुलिस ने भेजा था नोटिस, एक भी नहीं हुआ शामिल

Red Fort Violence: लाल किले में 1200 उपद्रवियों ने मचाया था उत्पात, राइफल नहीं छीन पाए तो मैगजीन लूट ले गए

Red Fort Violence करीब चालीस ट्रैक्टरों व डेढ़ सौ मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से 12 सौ लोग वहां पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने रोका तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया। इसके बाद उपद्रवी सुभाष मार्ग होते हुए सड़कों पर लगे बैरिकेड्स तोड़ते हुए लाल किला परिसर पहुंच गए।
Read more: Red Fort Violence: लाल किले में 1200 उपद्रवियों ने मचाया था उत्पात, राइफल नहीं छीन पाए तो मैगजीन लूट ले गए

लाल किला जाने से रोका तो ASI पर किया हमला, 9 आंदोलनकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली
बुराड़ी डीडीए ग्राउंड पर गुरुवार रात किसानों के एक ग्रुप ने लाल किले पर जाने की जिद करते हुए हंगामा किया। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोप है कि उग्र आंदोलनकारियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई। हालात काबू करने के लिए बाकी स्टाफ को मशक्कत करनी पड़ी। हमले में घायल एएसआई को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। मुखर्जी नगर पुलिस ने 9 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

पुलिस अफसर के मुताबिक, यह वाकया गुरुवार रात साढ़े 7 बजे डीडीए ग्राउंड बुराड़ी का है। घायल एएसआई का नाम हरवंश लाल है। पिछले दो महीने से चल आ रहे किसान आंदोलन के कुछ प्रदर्शनकारी बुराड़ी डीडीए ग्राउंड में भी बैठे हुए थे। जिसमें अधिकतर तो सिंघु बॉर्डर शिफ्ट हो गए। कुछ बचे थे। वे लोग रात को नारेबाजी करते हुए लाल किले पर धरना देने के लिए चल पड़े। उस समय पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और पूछा तो प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर जाने की बात कही। पुलिसकर्मी ने कहा कि लाल किला 31 तारीख तक बंद है। फिर भी वे लोग आगे बढ़ने लगे।

आरोप है कि रोकने पर हमला कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के फिरोजपुर निवासी 46 वर्षीय परकट सिंह, पटियाला निवासी 31 वर्षीय सवरण सिंह, पंजाब के मंसा निवासी 63 वर्षीय जोगिंदर सिंह, होशियारपुर निवासी 28 वर्षीय बलबिंदर सिंह, 44 वर्षीय गुरदयाल सिंह, हरियाणा के यमुना नगर निवासी 42 वर्षीय परमजीत सिंह, पंजाब के संगरूर निवासी 70 वर्षीय जीत सिंह, पंजाब के फतेहगढ़ निवासी 80 वर्षीय गुरमुख सिंह और पंजाब के बरनाल निवासी 30 वर्षीय कुलविंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि हाल फिलहाल बुराड़ी मैदान में स्थिति नॉर्मल है। ग्राउंड खाली है। वहां पहले की तरह लोकल पुलिस तैनात है। अतिरिक्त फोर्स को हटा लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लाल किला जाने से रोका तो ASI पर किया हमला, 9 आंदोलनकारी गिरफ्तार

जानिये- कौन है मांगेराम, जिसके एक बयान और राकेश टिकैत के आंसू से बदल दिया पूरा माहौल

बताया जा रहा है कि मांगेराम ने ही सबसे पहले भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नाम मंच से लिया। राकेश टिकैत को लगा कि उनके साथ धोखा हो रहा है। वह भावुक हुए और रोते हुए फांसी लगा लेने तक की चेतावनी दे डाली।
Read more: जानिये- कौन है मांगेराम, जिसके एक बयान और राकेश टिकैत के आंसू से बदल दिया पूरा माहौल

Farmers Protest News: महापंचायत ने दिया 48 घंटे में सिंघु बॉर्डर खाली करने का अल्टीमेटम

Farmers Protest News एक दिन पहले शुक्रवार दोपहर को गांव मनौली में 40 गांवों के 800 लोग महापंचायत में शामिल हुए। इसमें बॉर्डर पर आवागमन के लिए रास्ता खोलने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
Read more: Farmers Protest News: महापंचायत ने दिया 48 घंटे में सिंघु बॉर्डर खाली करने का अल्टीमेटम

Delhi Crime News: FIR में देरी से दुष्कर्म के आरोपित को मिली जमानत

दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि बच्ची से इस तरह का अपराध होने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज कराने में आठ घंटे की देरी हुई है और ऐसे में आरोपित जमानत का हकदार है।
Read more: Delhi Crime News: FIR में देरी से दुष्कर्म के आरोपित को मिली जमानत