Friday, January 29, 2021

नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर खुला नया सबवे, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सीधे कनेक्ट करेगा

नई दिल्ली
मेट्रो की रेड लाइन के नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर राहगीरों के सुरक्षित तरीके से पैदल सड़क पार करने के लिए डीएमआरसी ने एक नया सबवे बनाया है, जिसे शुक्रवार से आम लोगों के इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया है। यह सबवे मेट्रो स्टेशन को पीतमपुरा स्थित नेताजी सुभाष प्लेस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सीधे कनेक्ट करेगा।

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि नेताजी सुभाष प्लेस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मेट्रो की रेड लाइन के नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के ठीक अपोजिट साइड पर बना हुआ है। चूंकि अब नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन एक इंटरचेंज स्टेशन बन चुका है, इस वजह से अब इस स्टेशन पर यात्रियों का रश भी पहले के मुकाबले बढ़ गया है। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कई सारे आउटलेट्स के अलावा यहां मैक्स हॉस्पिटल की एक ब्रांच भी है। साथ ही कई सारे छोटे वेंडर्स भी यहां बैठते हैं। इस वजह से दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कुल 76 मीटर लंबा यह सबवे ट्रैफिक के लिहाज से बेहद व्यस्त लाला जगत नारायण मार्ग के ठीक नीचे और वजीरपुर फ्लाईओवर के बिल्कुल नजदीक गया गया है।


इस सबवे की साइज 4 मीटर गुणा 3.2 मीटर है। इसे ट्रैफिक को डिस्टर्ब किए बिना बॉक्स पुशिंग तकनीक की मदद से तैयार किया गया है। इस तकनीक से सब-वे बनाने में वर्टिकल और बड़े पैमाने पर खुदाई नहीं करनी पड़ती है और खुदाई के दौरान ज्यादा मलबा भी नहीं निकलता है। इस तरीके से सबवे बनाने में वक्त भी कम लगता है, जबकि पारंपरिक कट एंड कवर मेथड से कंस्ट्रक्शन में वक्त भी ज्यादा लगता है और रोड की ऊपर से कटाई करने की वजह से ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ता है। यही वजह है कि डीएमआरसी कट एंड कवर मेथड के बजाय बॉक्स पुशिंग तकनीक से सबवे बनाने को ज्यादा तरजीह देती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर खुला नया सबवे, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सीधे कनेक्ट करेगा