Friday, January 29, 2021

यह तो बस ट्रेलर है.. दिल्ली में इजरायली दूतावास पर ब्लास्ट के पास मिली बदले वाली चिट्ठी

नई दिल्ली
दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम IED विस्फोट के बाद हडकंप मच गया। मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था। इस बीच दिल्ली पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसकी मदद से आरोपियों के स्केच तैयार करवाए जा रहे हैं। घटनास्थल के पास से पुलिस को एक लिफाफा भी बरामद हुआ है।

दूतावास के पास मिली चिट्ठी, लिखा था- ये तो बस ट्रेलर है
दिल्ली पुलिस को घटनास्थल के पास से मिले लिफाफे में एक चिट्ठी मिली है जिसमें इजरायल के राजदूत को संबोधित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उस चिट्ठी में लिखा है कि 'ये तो बस ट्रेलर है।' उस चिट्ठी में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फरखरिजादेह की हत्या का भी जिक्र है। कुछ टीवी रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।


दिल्ली में रहने वाले ईरानी लोगों पर भी नजर
दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है जहां बीती शाम IED ब्लास्ट हुआ था। इसके अलावा टीवी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दिल्ली में रह रहे ईरानी लोगों को ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है। दरअसल, इजरायल इस घटना को आतंकी हमला मानता है और उसे इसके पीछे ईरान का हाथ होने का शक है।

सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें दिख रहा है कि एक कैब ने दो व्यक्तियों को ड्रॉप किया था जो इजरायली दूतावास के बाहर घटनास्थल की तरफ जाते दिख रहे हैं। कैब ड्राइवर से संपर्क करके आरोपियों के स्केच तैयार किए जा रहे हैं और उनकी भूमिका जानने के लिए जांच की जा रही है।

पेरिस में भी इजरायली दूतावास को निशाना बनाने की कोशिश
इजरायल ने इस ब्लास्ट को आतंकी हमला बताया है। इसके पीछे वजह यह है कि पेरिस में भी इजरायली दूतावास को निशाना बनाने की कोशिश की गई। उसके एक अधिकारी की कार के नीचे से IED बरामद होने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि इजरायल की एक जांच टीम जल्द ही भारत भी आ सकती है।

कोई हताहत नहीं, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, 'बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है... घटना में न तो कोई व्यक्ति हताहत हुआ है और नजदीक में खड़ी तीन कारों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।'


फरवरी 2012 में भी इजरायली राजनयिक की कार पर हुआ था हमला
फरवरी 2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के एक राजनयिक की कार पर हमला हुआ था जब एक मोटरसाइकिल सवार ने ट्रैफिक सिग्नल पर कार में विस्फोटक लगा दिया था। कुछ ही सेकेंड बाद कार में धमाका हुआ और राजयनिक और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: यह तो बस ट्रेलर है.. दिल्ली में इजरायली दूतावास पर ब्लास्ट के पास मिली बदले वाली चिट्ठी