Sunday, January 31, 2021

गाजीपुर बॉर्डर सील, हाइवे पर ट्रैफिक भी रहेगा बंद

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन पर अब दिल्ली पुलिस ने अपना कड़ा पहरा बैठा दिया है। पुलिस की सख्ती इस कदर बढ़ गई है कि अब आम लोग तो दूर, मीडियाकर्मियों को भी कवरेज के लिए दिल्ली की सीमा क्रॉस करके किसानों के धरनास्थलों तक नहीं जाने दिया जा रहा है।

रविवार को सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर पुलिस का पहरा और कड़ा कर दिया गया। गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया। अब एनएच-24, एनएच-9 और गाजीपुर रोड से किसी को भी आनंद विहार के गोल चक्कर से आगे गाजियाबाद की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। नीचे की रोड बंद करने के साथ-साथ ऊपर फ्लाइओवर से जाने का रास्ता भी पुलिस ने पूरी तरह बंद कर दिया है। ऐसे में सोमवार से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण आसपास के इलाके में भारी जाम लगने की संभावना है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के दिन किसान रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली में जहां कहीं भी किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा था, वहां पुलिस का पहरा और कड़ा कर दिया गया था। शुक्रवार को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाद हुए बम धमाके ने आतंकी हमलों की आशंका को और बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब दिल्ली की सीमाओं से किसानों के धरनास्थल की तरफ आने-जाने के रास्ते पूरी तरह ब्लॉक कर दिए हैं। पुलिस और दूसरी इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े लोगों के अलावा किसी को भी दिल्ली के रास्ते बॉर्डर तक नहीं जाने दिया जा रहा है।

गाजीपुर बॉर्डर के पास तो पुलिस ने रोड नंबर 57-ए के सामने बने फ्लाइओवर से लेकर बॉर्डर तक फ्लाइओवर के ऊपर और नीचे, दोनों साइड थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ट्रिपल लेयर बैरिकेडिंग करके और बीच-बीच में कंक्रीट के स्लैब्स रखकर रास्ते को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। रविवार को सभी जगह बैरिकेडिंग के ऊपर कंटीलें तारों का जाल भी बिछा दिया गया।

दिल्ली-गाजियाबाद के लिए रूट
पुलिस ने अब एनएच-24 और एनएच-9 पर जिस तरह की पक्की बैरिकेडिंग कर दी है, उसके बाद अब हाइवे के रास्ते गाजियाबाद की तरफ जाने का रूट खुलने की संभावना भी पूरी तरह खत्म हो गई है। गणतंत्र दिवस के बाद भी इस रास्ते को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया था। मगर अब पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक हाइवे के रास्ते गाजियाबाद आने-जाने का रूट बंद रहेगा। ऐसे में दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आने-जाने के लिए लोगों को आनंद विहार बस अड्डे के सामने महाराजपुर बॉर्डर के रास्ते ही जाना पड़ेगा।

इसके अलावा आनंद विहार से आगे रामप्रस्थ से होते हुए या फिर नोएडा के अंदर से होते हुए लोग गाजियाबाद जा सकेंगे। अप्सरा बॉर्डर की तरफ से गाजियाबाद आने-जाने का रूट भी खुला रहेगा। मगर, बड़ी तादाद में लोग एनएच-24 और एनएच-9 के रास्ते ही दिल्ली से गाजियाबाद के बीच सफर करते हैं, ऐसे में इस रूट के पूरी तरह बंद हो जाने से अब सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान महाराजपुर बॉर्डर के आसपास कौशांबी, वैशाली, आनंद विहार और ईडीएम मॉल से लेकर रोड नंबर 56 और 57-ए, गाजीपुर रोड, नरवाना रोड, स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग, मदर डेरी रोड, अक्षरधाम और रिंग रोड तक के ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना है। इन जगहों से गुजरते वक्त लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गाजीपुर बॉर्डर सील, हाइवे पर ट्रैफिक भी रहेगा बंद