Sunday, May 31, 2020

आयुष्मान भारत के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट, 4200 लोगों को ठगा

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें नौकरी दिलाने के नाम पर 4 हजार से ज्यादा लोगों को ठग लिया गया था। यह काम फर्जी वेबसाइट बनाकर किया जा रहा था, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार लोगों को इस आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है।

कैसे करते थे ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने आयुष्मान भारत के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। उसपर वॉर्ड बॉय, नर्स की भर्ती का फर्जी विज्ञापन दिया गया। रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 से 500 रुपये लिए गए। दिल्ली-एनसीआर के 4200 लोग इसके जाल में फंस चुके थे। पकड़े गए चार लोगों में वेबसाइट डिजाइनर भी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आयुष्मान भारत के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट, 4200 लोगों को ठगा

Delhi Weather Update: 4 जून तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़िए- IMD की ताजा भविष्यवाणी

Delhi Weather Update अनुमान है कि इसके बाद दो तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा। चार जून से दोबारा बारिश का अंदेशा है।
Read more: Delhi Weather Update: 4 जून तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़िए- IMD की ताजा भविष्यवाणी

Delhi Crime: डॉक्टर ने हाथों और कलाई में बिजली के नंगे तार लपेटकर किया सुसाइड

Delhi Crime जांच में जुटी दिल्ली पुलिस भी आत्महत्या के तरीके को लेकर हैरान है।
Read more: Delhi Crime: डॉक्टर ने हाथों और कलाई में बिजली के नंगे तार लपेटकर किया सुसाइड

Cylinder Price Hike: दिल्ली के लोगों को पड़ी महंगाई की मार, LPG सिलेंडर हुआ महंगा

कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के लोगों को महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में सोमवार को बढ़ोतरी की गई है।
Read more: Cylinder Price Hike: दिल्ली के लोगों को पड़ी महंगाई की मार, LPG सिलेंडर हुआ महंगा

बीएल शेरवाल ने कहा- जून-जुलाई में और बढ़ेगा कोरोना वायरस संक्रमण पर घबराएं नहीं

बीएल शेरवाल ने सलाह दी है कि जितना अधिक हो सके बचने की कोशिश करें और संक्रमित हो जाएं तो इसके साथ जीने की आदत डाल लें।
Read more: बीएल शेरवाल ने कहा- जून-जुलाई में और बढ़ेगा कोरोना वायरस संक्रमण पर घबराएं नहीं

LIVE Coronavirus Delhi Updates: दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 19 हजार से ज्यादा

LIVE Coronavirus Delhi Updatesराजधानी दिल्ली में में हर रोज न सिर्फ एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं बल्कि यह आंकड़ा नए-नए रिकॉर्ड भी बना रहा है।
Read more: LIVE Coronavirus Delhi Updates: दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 19 हजार से ज्यादा

Moon and Solar Eclipse : एक माह के बीच लगेंगे तीन ग्रहण, पढ़िए- क्या कहते हैं ज्योतिषी

Moon and Solar Eclipse इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा वहीं इसके बाद 14 दिसंबर को दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा।
Read more: Moon and Solar Eclipse : एक माह के बीच लगेंगे तीन ग्रहण, पढ़िए- क्या कहते हैं ज्योतिषी

Delhi Crime: रेलवे पुलिस ने नाबालिग सहित दो झपटमारों को पकड़ा

Delhi Crime पूछताछ में यह भी पता चला है कि लॉकडाउन के चलते चोरी का मोबाइल फोन बेच नहीं पाए थे।
Read more: Delhi Crime: रेलवे पुलिस ने नाबालिग सहित दो झपटमारों को पकड़ा

Delhi Fire News : निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

Delhi Fire News सुबह लगी आग के बाद हड़कंप मच गया वहीं आग लगने की वजहों का पता अभी नहीं चल पाया है।
Read more: Delhi Fire News : निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

Special Corona Fees on Liquor in Delhi: दिल्ली सरकार ने मई महीने में कोरोना सेस से कमाए 161 करोड़ रुपये

Special Corona Fees on Liquor in Delhi शराब कारोबियों का कहना है कि करोना सेस की वजह से दिल्ली में शराब की ब्रिकी घट रही है ऐसे में जल्द ही सरकार इस पर कोई फैसला ले सकती है।
Read more: Special Corona Fees on Liquor in Delhi: दिल्ली सरकार ने मई महीने में कोरोना सेस से कमाए 161 करोड़ रुपये

Railways News: दिल्ली से UP-बिहार जाने वाली ट्रेनों में एक सप्ताह बाद कंफर्म टिकट

Railways News मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी विशेष सहित सोमवार से चलने वाली सभी ट्रेनों में यात्रा की तिथि से 120 दिन पहले तक का टिकट बुक कराया जा सकता है।
Read more: Railways News: दिल्ली से UP-बिहार जाने वाली ट्रेनों में एक सप्ताह बाद कंफर्म टिकट

Railways News Guidelines: ट्रेन पर सवार होने से पहले हो जाएगी टिकट की जांच, रखना होगा इन 20 बातों का ध्यान

Railways News Guidelines यात्रियों को भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सफर करना होगा।
Read more: Railways News Guidelines: ट्रेन पर सवार होने से पहले हो जाएगी टिकट की जांच, रखना होगा इन 20 बातों का ध्यान

Delhi Unlock 1 Guidelines : आज आ सकती है दिल्ली सरकार की गाइडलाइन, कई तरह की छूट पर लग सकती है मुहर

Delhi Unlock 1 Guidelines माना जा रहा है कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की ओर से सख्त दिशा-निर्देश जारी होंगे। अब बाजार रात नौ बजे तक खुल सकेंगे।
Read more: Delhi Unlock 1 Guidelines : आज आ सकती है दिल्ली सरकार की गाइडलाइन, कई तरह की छूट पर लग सकती है मुहर

अपवाद के तौर पर लें सर्जरी के लिए भटक रहे व्यक्ति का मामला: हाई कोर्ट

इलाज कराने के लिए मार्च महीने में बिहार के पटना जिले से दिल्ली आए व्यक्ति को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए दिल्ली सरकार को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने स्वास्थ्य सचिव दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि मामले को मिसाल के तौर पर लिए बगैर याचिकाकर्ता नगीना शर्मा के मामले को अपवाद
Read more: अपवाद के तौर पर लें सर्जरी के लिए भटक रहे व्यक्ति का मामला: हाई कोर्ट

घड़ियाल की मौत, पांच कर्मचारी दोषी पाए गए

नई दिल्ली
दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले महीने एक मादा घड़ियाल की मौत के मामले में प्रशासन ने पांच कर्मचारियों को लापरवाही बरतने का दोषी पाया है। जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है। घड़ियाल की 24 अप्रैल को मौत हुई थी और इसका शव तीन दिन बाद मिला था। तीन सदस्यीय जांच पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘विशेषज्ञों का मानना है कि शव तीन दिन पुराना था।’

जांच दल ने जू के पांच कर्मचारियों दीप कुमार, विनोद कुमार, राजबीर सिंह, मनोज कुमार और पशु चिकित्सा अधिकारी अभिजीत भावल को लापरवाही तथा काम में चूक का दोषी पाया। हेड कीपर राजबीर सिंह को गलती छिपाने के लिए रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का भी दोषी पाया गया। उसने 24 एवं 25 अप्रैल के रिकॉर्ड में दर्ज किया था घड़ियाल समेत सभी जानवर अच्छी स्थिति में हैं जो कि तथ्यात्मक रूप से गलत था।

राजबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है और अन्य के खिलाफ अभी कार्रवाई लंबित है। दिल्ली के जू में 2018-19 में पशु मृत्यु दर 15.12 फीसदी थी जो देश के सभी प्रमुख चिड़ियाघरों में सर्वाधिक है। यहां से जिराफ, जेब्रा और चिंपांजी खत्म हो चुके हैं। वर्ष 2016 के बाद से यहां पशुओं की दस प्रजातियां पूरी तरह खत्म हो गई हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घड़ियाल की मौत, पांच कर्मचारी दोषी पाए गए

कोरोना के कारण लोगों को ना हो खाने की दिक्‍कत, हर भूखे के लिए 'रोटी बैंक' बन रहा सहारा

कोरोना ने लगभग पूरे विश्‍व में तबाही मचा दी। ऐसे में कई संस्‍था लोगों के लिए राहत भरे कदम उठा रहे हैं। ऐसी ही एक संस्‍था है रोटी बैंक जो गरीब लोगों को मुफ्त खाना खिला रही है।
Read more: कोरोना के कारण लोगों को ना हो खाने की दिक्‍कत, हर भूखे के लिए 'रोटी बैंक' बन रहा सहारा

कल से होगा स्पिक मैके अनुभव का आगाज, कोरोना काल में संस्था ने उठाया सराहनीय करम

आयोजकों ने बताया कि सोमवार को ऑनलाइन आयोजन का आगाज होगा। पहले दिन द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।
Read more: कल से होगा स्पिक मैके अनुभव का आगाज, कोरोना काल में संस्था ने उठाया सराहनीय करम

दिल्ली में जर्जर मकान की छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल

बाहरी दिल्ली के बादली गांव के जीवन पार्क इलाके में गली नम्बर पांच स्थित एक जर्जर मकान की छत गिरने से बुजुर्ग महिला गीता देवी की मौत हो गई।
Read more: दिल्ली में जर्जर मकान की छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल

केंद्र से मदद मांग घिरे AK, विपक्षी नेता बोले- विज्ञापनों में उड़ाया पैसा

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए केंद्र से पांच हजार करोड़ रुपये की तुरंत मदद मांगी है। अब इसपर राजनीति शुरू हो चुकी है। विपक्ष के नेताओं ने दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है। कहा गया है कि सरकार ने बजट के पैसों को पहले विज्ञापनों में खर्च कर दिया और अब मदद मांग रही है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगाए हैं। कभी आप पार्टी का हिस्सा रहे कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें- दिल्ली के पैसे खत्म, सैलरी को मोदी से गुहार

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार बाकी देश के लोगों के साथ-साथ दिल्ली के लोगों की भी मदद कर रही है। उन्होंने दावा किया कि लोगों के खातों में 1500, 1500 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके साथ वृद्धा पेंशन आदि दिल्ली के लोगों को भी मिली। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार का बजट अब 65 हजार करोड़ रुपये का है, यह पहले शीला दीक्षित के वक्त में कुल 39 हजार करोड़ का था। पहले ये पैसे विज्ञापन पर खर्च किए गए और अब मदद मांगी जा रही है।

बिधूड़ी ने यह आरोप भी लगाया कि दूसरे राज्यों में भी मॉब लिंचिंग या किसी ऐसी वजह से मौत होती है तो केजरीवाल 1 करोड़ रुपये की सहायता कर देते हैं। बिधूड़ी ने कहा दिल्ली का पैसा ऐसे राजनीति करने के लिए बाहर खर्च किया जाता है।

कुमार विश्वास ने कहा- दिल्ली को बनाया मौत का कुआं
वहीं कभी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे कवि कुमार विश्वास ने भी विज्ञापनों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि, 'लाखों-करोड़ की चुनावी-रेवड़ियां, टैक्सपेयर्स के हजारों करोड़ अखबारों में 4-4 पेज के विज्ञापन व चैनलों पर हर 10 मिनट में चेहरा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआं बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं।'


आप का दामन छोड़ बीजेपी में आए कपिल मिश्रा ने लिखा कि, तो करोड़ों रुपये विज्ञापनों में क्यों फूंक रहे हो? परसों हर चैनल में 14 मिनट का केजरीवाल का विज्ञापन था। एक दिन में 25 करोड़ रुपये फूंके, हर रोज सिर्फ अखबारों में 2-3 करोड़ के विज्ञापन, टीवी पर रोजाना 4-5 करोड़ रुपये के विज्ञापन, पैसे नहीं हैं तो ये बर्बादी क्यूं?'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केंद्र से मदद मांग घिरे AK, विपक्षी नेता बोले- विज्ञापनों में उड़ाया पैसा

दिल्ली के द्वारका में पानी की किल्लत, मांगों को लेकर सड़क पर उतरे स्थानीय लोग

दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के साथ ही पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। द्वारका इलाके में रविवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Read more: दिल्ली के द्वारका में पानी की किल्लत, मांगों को लेकर सड़क पर उतरे स्थानीय लोग

केंद्र से सभी मामलों में मिली छूट लागू करेगी दिल्ली सरकार, आज जारी कर सकती है गाइडलाइन

Delhi Lockdown 5 Guideline जिन मामलों में राज्य सरकार को विचार करना है उन पर रविवार को दिल्ली सरकार दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।
Read more: केंद्र से सभी मामलों में मिली छूट लागू करेगी दिल्ली सरकार, आज जारी कर सकती है गाइडलाइन

दिल्ली सरकार के पैसे खत्म, सैलरी को मोदी से गुहार

नई दिल्ली
कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से 5 हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी है। कहा गया है कि उनके पास स्टाफ को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं, इसलिए पैसा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। सिसोदिया ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्वीट दोनों के जरिए कही। वह बोले कि मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की राशि की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मदद के लिए ट्वीट किया है।

सिसोदिया के मुताबिक, कोरोना और फिर लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन करीब 85% नीचे चल रहा है। इसलिए इस मदद की जरूरत है। यह भी कहा गया कि केंद्र की ओर से बाकी राज्यों को जारी आपदा राहत कोष से भी कोई राशि दिल्ली को नहीं मिली है।


सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार के राजस्व का रिव्यू किया है। अभी दिल्ली सरकार को सैलरी देने व जरूरी खर्चों के लिए 3500 करोड़ रुपये की जरूरत है। अभी तक कुल 1735 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जबकि अभी तक 7000 करोड़ रुपये का राजस्व आना था। केंद्र से तुरंत राहत के तौर पर कर्मचारियों की सैलरी व जरूरी कामकाज के लिए 5000 करोड़ की मांग की है।

दिल्ली के डेप्युटी सीएम ने आगे कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री को लेटर लिखा है कि तुरंत 5000 करोड़ रुपये की सहायता दें। क्योंकि आपदा राहत कोष से दिल्ली को पैसा नहीं मिला है जबकि बाकी राज्यों को मिला है। लॉकडाउन की वजह से आई आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दिल्ली सरकार को तुरंत 5 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली सरकार के पैसे खत्म, सैलरी को मोदी से गुहार

दिल्ली: द्वारका में पानी नहीं, सड़क पर उतरे नाराज लोग

नई दिल्ली
कोरोना वायरस काल के बीच दिल्ली के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जब लॉकडाउन की वजह से घर में रहना जरूरी है उस वक्त में लोग मजबूरी में आकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। यह स्थिति दिल्ली के द्वारका इलाके की है। लोगों का कहना है कि वहां दो महीने से पानी की समस्या बनी हुई है।

द्वारका इलाके में ये लोग लॉकडाउन के बावजूद सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे। इनका कहना था कि पिछले दो महीने से इलाके में पानी की दिक्कत है। प्रदर्शन में शामिल आरडब्लूए के महासचिव गोविंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने कई बार दिल्ली जल बोर्ड से शिकायत की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: द्वारका में पानी नहीं, सड़क पर उतरे नाराज लोग

दिल्ली सरकार के पास कर्मचारियों को सैलरी न दे पाने का संकट, मांगी केंद्र से आर्थिक मदद

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर 5000 करोड़ रुपये देने की मांग की है।
Read more: दिल्ली सरकार के पास कर्मचारियों को सैलरी न दे पाने का संकट, मांगी केंद्र से आर्थिक मदद

Saturday, May 30, 2020

सब्जी मंडी में सस्ती लेकिन गलियों में कई गुना महंगी मिल रही हैं सब्जियां, देखें दामों की लिस्ट

Delhi Vegetable Price Rate मंडी में गोभी की थोक कीमत 10-12 रुपये प्रति किलो तक है। वहीं खुदरा वाले इसे 40 से 60 रूपये प्रतिकिलो तक बेच रहे हैं।
Read more: सब्जी मंडी में सस्ती लेकिन गलियों में कई गुना महंगी मिल रही हैं सब्जियां, देखें दामों की लिस्ट

दिल्ली कैंट: आर्मी कैंटीन में लगी भयानक आग

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में सुबह एक हादसा हुआ है। इसमें दिल्ली कैंट इलाके में मौजूद आर्मी कैंटीन में आग लग गई। फिलहाल 8 फायर ब्रिगेड मौके पर हैं। आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं आई है। आर्मी कैंटीन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सब जला हुआ दिख रहा है, आसपास धुआं उठ रहा है। एक दीवार भी टूटी हुई दिख रही है।




मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली कैंट: आर्मी कैंटीन में लगी भयानक आग

दिल्ली पुलिस के एक और जवान ने कोरोना से गंवाई जान

नई दिल्ली
कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले भी सेफ नहीं हैं। राजधानी दिल्ली में एक और पुलिसवाले ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा दी है। दिल्ली पुलिस में कोरोना की वजह से यह दूसरी मौत है। दूसरी तरफ दिल्ली और देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

सेंट्रल दिल्ली डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि जिस पुलिसवाले की मौत हुई वह क्राइम ब्रांच में तैनात थे। कोरोना की वजह से इससे पहले कॉन्सटेबल अमित कुमार ने जान गंवाई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली पुलिस के एक और जवान ने कोरोना से गंवाई जान

Cricket Match Fixing: फिल्मी रोल की तरह तय होती थी खिलाड़ियों की भूमिका, सट्टेबाज का चौंकाने वाला खुलासा

Cricket Match Fixing Case नई दिल्ली में पैदा हुए और लंदन स्थित कथित सट्टेबाज ने स्वीकार किया कि वह कई वर्षों से मैच फिक्सिंग में शामिल था।
Read more: Cricket Match Fixing: फिल्मी रोल की तरह तय होती थी खिलाड़ियों की भूमिका, सट्टेबाज का चौंकाने वाला खुलासा

Delhi Fire News: दिल्ली में सेना की कैंटीन में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

Delhi Fire News दिल्ली में सेना की कैंटीन में आग लग गई है। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर हैं।
Read more: Delhi Fire News: दिल्ली में सेना की कैंटीन में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

कोरोना काल में मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी ताजी हवा!

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो जल्द शुरू हो सकती है। सेवाएं शुरू होने के बाद इसमें काफी कुछ बदला हुआ दिखाई दिया। बड़ा बदलाव एयर कंडीशनिंग सिस्टम में देखने को मिलेगा। डीएमआरसी की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ट्रेनों के अंदर, स्टेशनों पर और प्लैटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा आ सके। खासतौर से अंडरग्राउंड स्टेशनों में इसके लिए कई उपाय किए जाएंगे।

पढ़ें- भारत में कोरोना के कितने मरीज, देखिए लिस्‍ट

इसके लिए इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स यानी (ISHRAE) ने एक नया एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) भी तैयार किया है। इस एसओपी के अनुसार, लॉकडाउन के बाद जब मेट्रो फिर से शुरू होगी, तो कमर्शल ऑपरेशन शुरू करने पहले मेट्रो के सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों के सभी एरिया को 24 घंटे के लिए पूरी तरह खोलकर और वेंटिलेशन फैन लगाकर स्टेशन परिसर की फ्लशिंग की जाएगी। यानी स्टेशन के अंदर भरी हवा को बाहर निकाल कर उसे पूरी तरह वेंटिलेट कर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी एयर हैंडलिंग यूनिट्स को अच्छी तरह धोने के बाद उन्हें सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से डिसइन्फैक्ट किया जाएगा।

सभी ईसीएस रूम्स, टॉइलट्स, किचन, कैंटीन आदि में एग्जॉस्ट फैन्स का इंतजाम किया जाएगा। अंडरग्राउंड स्टेशंस की एयर हैंडलिंग यूनिट्स को डिस्इन्फैक्ट करने के लिए समय-समय पर जरूरत के अनुसार वहां यूवी लैंप्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

जहां तक एनवायरनमेंट कंट्रोल सिस्टम (ईसीएस) और एयर कंडीशनिंग सिस्टम (एसीएस) का सवाल है, तो अंडरग्राउंड स्टेशनों पर सुबह 4:30 बजे से 8:30 बजे तक स्टेशन को पूरी तरह ओपन मोड पर रखा जाएगा और सभी वेंटिलेशन खोल दिए जाएंगे। सुबह 8:30 बजे तक एसी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सुबह 8:30 से 10:30 बजे के बीच जब मेट्रो स्टेशनों में काफी भीड़ रहती है, उस दौरान भी वेंटिलेशन बनाकर रखा जाएगा, लेकिन साथ में एयर कंडीशनिंग सिस्टम के वॉटर कूल्ड चिलर्स को भी ऑन रखा जाएगा।

सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच केवल 10 पर्सेंट ताजी हवा के साथ एयर कंडीशनिंग सिस्टम को चलाया जाएगा। शाम 4:30 बजे से 7 बजे के बीच फिर से 100 फीसदी ताजी हवा के साथ वॉटर कूल्ड चिलर्स के साथ एयर कंडीशनिंग सिस्टम को चालू रखा जाएगा। शाम 7 बजे से सर्विस बंद होने तक फ्रेश एयर ओपन मोड में सिस्टम को चलाया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कोरोना काल में मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी ताजी हवा!

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौैत

Coronavirus दिल्ली में कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।
Read more: Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौैत

पबजी खेलने की ललक ने नाबालिग बच्चों को बनाया चोर, 19 मोबाइल व चेस बोर्ड बरामद

दोस्तों के समूह के साथ पबजी खेलने के लिए ही उन्होंने योजना बनाकर मोबाइल शॉप को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
Read more: पबजी खेलने की ललक ने नाबालिग बच्चों को बनाया चोर, 19 मोबाइल व चेस बोर्ड बरामद

दिल्ली कब होगी अनलॉक? उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने नहीं खोले सील बॉर्डर

नई दिल्ली
कोरोना वायरस लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने खोलने की शुरुआत कर दी है। इसके तहत अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर भी कोई पाबंदी नहीं होगी। लेकिन क्या दिल्लीवाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं में दाखिल हो पाएंगे? इसपर अभी कोई साफ गाइडलाइन नहीं बनी है। दरअसल, केंद्र ने तो बॉर्डर खोलने का ऐलान कर दिया है लेकिन आखिरी फैसला राज्यों को ही लेना है। मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। गुड़गांव बॉर्डर पर सुबह पुलिस चेकिंग हो रही थी।

पढ़ें- अनलॉक 1.0: 30 जून तक रहेंगी ये पाबंदियां

उत्तर प्रदेश आज ले सकती है फैसला
फिलहाल दिल्लीवालों को नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद सभी जगहों पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार रविवार यानी आज शाम तक कोई फैसला कर सकती है। वहीं हरियाणा सरकार अभी कोई फैसला नहीं कर पा रही। ऐसा इसलिए क्योंकि गुड़गांव में कोरोना केस अचानक बढ़ गए हैं। अब डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट इसपर कोई अंतिम फैसला लेंगे।

पढ़ें- 8 जून से खुलेंगे मॉल, होटल-रेस्त्रां, होंगी ये शर्तें
हरियाणा सरकार से जुड़े सूत्र का कहना है कि ब्यूरोक्रेसी के लोग इकॉनमी को देखते हुए पाबंदी हटाने के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ राजनेता इसके खिलाफ हैं। सूत्र का कहना है कि जब 8 जून से शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां खुल जाएंगे तो दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर भी खुलना ही चाहिए।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली कब होगी अनलॉक? उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने नहीं खोले सील बॉर्डर

कोरोना के नाम पर जमकर ऑनलाइन ठगी, यूं बचें

नई दिल्ली
लॉकडाउन में साइबर अपराध के मामलों में काफी तेजी आई है। आजकल हैकर्स आम लोगों को अलग-अलग तरीके से कोरोना वायरस का डर दिखाकर ठग रहे हैं। कहीं आप भी तो उनके निशाने पर नहीं हैं। अब भले देश अनलॉक (unlock 1.0) हो चुका है। लेकिन इस बीच भी खुद को इस सब से बचाना जरूरी है।

क्या हैं ठगी के नए तरीके
  • कोविड से जुड़ा (डब्ल्यूएचओ, बैंक वगैरह) से ईमेल या फोन करके ठगी करना।
  • इंश्योरेंस एजेंट बनकर प्रीमियम भरने के लिए कहकर ठगी करना।
  • वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर मोबाइल हैक करके।
  • बैंक व फोन वॉलेट के कर्मचारी बनकर फोन करना।
  • फोन पर कॉन्टेस्ट और उनमें लाखों जीतने, आकर्षक ऑफर के लालच देकर।
  • कोरोना के नाम पर मदद मांगने के लिए फोन करना।


अगर हो जाएं ठगी के शिकार
अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो क्या करें? इसका सामान्य सा जवाब तो यह है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। लेकिन कई मामलों में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती है। इस बारे में कर्मेश बताते हैं, 'इसके लिए गृहमंत्रालय का पोर्टल है, जो साइबर क्राइम के मामलों का ही निपटारा करता है, तो आप वहां पर शिकायत कर सकते हैं। कई बैंक अकाउंट का भी इंश्योरेंस करते हैं, तो वह भी कराकर रखें।' सुनील बताते हैं, 'अपने बैंक को भी ठगी के बारे में सूचित करना चाहिए।'

कोरोना वायरस को बना रहे हैं हथियार

पिछले दिनों आई गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ऐसे साइबर अटैक की संख्या बहुत बढ़ गई है, जो आम नागरिकों की सूचनाओं और उनके बैंक खातों पर नजर रखते हैं। लोगों के मन में कोरोना वायरस के खौफ का फायदा कैसे उठाना है, साइबर अपराधियों ने इसका रास्ता निकाल लिया है। वे लॉकडाउन का कोई न कोई बहाना बनाकर लोगों से पैसे ठग रहे हैं। हाल ही में निकिता शेखर की मम्मी के साथ भी ऐसा ही हुआ। निकिता बताती हैं, 'मम्मी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और हैकर ने फेसबुक से कुछ भी पोस्ट नहीं किया, बल्कि सबको मेसेज डाला कि मैं दरभंगा (होमटाउन) आई हूं और लॉकडाउन के चलते एटीएम में पैसे नहीं हैं। तो मुझे 10 हजार रुपयों की जरूरत है। यहां तक कि हैकर ने लोगों से पैसे फोन वॉलेट में डालने के लिए अपना नंबर भी शेयर किया। लेकिन चूंकि मम्मी ने किसी से कभी पैसे नहीं उधार लिए थे, इसलिए सबने फोन करके इस बारे में कन्फर्म करना जरूरी समझा और इस वजह से सबको पता भी लग गया।' इसके अलावा, भी अपराधी लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करके ठगी कर रहे हैं।

ये हैं ठगी के नए तरीके

इनके अलावा भी साइबर अपराधी कई नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। साइबर सिक्युरिटी फर्म वाइजंगल के सीईओ कर्मेश गुप्ता बताते हैं, 'लॉकडाउन के चलते कई लोगों के फ्लाइट टिकट्स, होटल बुकिंग और रेल टिकट जैसी चीजें रद्द हुई हैं, तो उनके रिफंड का बहाना लेकर साइबर फ्रॉड कॉल करते हैं और पैसा ठग लेते हैं। वहीं वर्क फ्रॉम होम के चलते आजकल ईमेल्स की उपयोगिता बढ़ गई है, तो उस पर भी साइबर क्रिमिनल नजर गड़ाए हुए हैं। कुछ मामलों में तो ऑनलाइन वेबिनार में भी वे घुस जा रहे हैं।' वहीं सोफोस इंडिया और सार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील शर्मा बताते हैं, 'साइबर अटैकर्स वर्तमान में जो मामले चल रहे हैं, उन पर आपको फंसाने की कोशिश करते हैं। इनमें आजकल जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, उनमें फिशिंग ईमेल शामिल है। यह ईमेल ऐसे होती हैं, जिसे देखकर लगता है कि उन्हें बैंक या किसी सरकारी या निजी संस्था की ओर से भेजा गया है। कई बार एचआर की ओर से ईमेल आती है कि आपका प्रमोशन कर दिया और बढ़ी सैलरी अपडेट करने के लिए अकाउंट नंबर भेजिए या लॉटरी का लालच आता है कि आपकी 1.5 करोड़ की लॉटरी लगी है और अपनी इन्फॉर्मेशन देकर पैसा ले लीजिए। अगर आदमी ईमेल पर क्लिक कर देता है, तो साइबर अपराधियों तक उसका डेटा चला जाता है।'

खुद को कैसे बचाएं ठगी से
आखिर इन सब ठगी करने वालों से बचा कैसे जाए? इसके जवाब में कर्मेश कहते हैं, 'किसी लालच में न फंसे। अगर आपको किसी बैंक या किसी फोन वॉलेट से फोन आता है, तो उस पर भरोसा न करें, बल्कि खुद बैंक में फोन करके पता करें। फ्री वाई-फाई के चक्कर में न पड़ें और किसी दूसरे के कम्प्यूटर पर लॉगइन करें, तो इनकॉग्निटो मोड पर ही करें। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल करने से भी बचें।' वहीं ठगी से बचने के तरीकों पर सुनील शर्मा बताते हैं, 'जो भी लालच भरे ईमेल आ रहे हैं, उनके एड्रेस (लिंक) को ध्यान से देखिए, वे असली वेबसाइट से अलग जरूर होंगे, भले ही उनमें बहुत छोटा सा अंतर हो। ऐसी वेबसाइट पर बिल्कुल क्लिक नहीं करना है, बल्कि तुरंत उन्हें ब्लॉक करना है। लालच भले करोड़ों का हो, लेकिन यह समझना होगा कि इस दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कोरोना के नाम पर जमकर ऑनलाइन ठगी, यूं बचें

World No-Tobacco Day 2020: तंबाकू के सेवन से कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा

World No-Tobacco Day 2020ः देश में हर साल करीब 13 लाख लोगों की मौत का कारण तंबाकू बन रहा है। फिर भी लोग तंबाकू के सेवन व धूम्रपान से पीछे नहीं हटते।
Read more: World No-Tobacco Day 2020: तंबाकू के सेवन से कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा

महामारी से डरने की जरुरत नहीं, सरकार कोरोना से चार कदम आगे: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय है लेकिन घबराने की बात नहीं है।
Read more: महामारी से डरने की जरुरत नहीं, सरकार कोरोना से चार कदम आगे: केजरीवाल

Delhi Weather Updates : झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत, तापमान में भारी गिरावट

Delhi Weather Updates दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
Read more: Delhi Weather Updates : झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत, तापमान में भारी गिरावट

डीयू के 4600 छात्रों को मिली पेड इंटर्नशिप, प्लेसमेंट सेल ने बढ़ाई छात्रों की क्षमता

दिल्ली विश्वविद्यालय के (डीयू) स्नातक व पीजी के छात्र अब घर बैठे ही इंटर्नशिप कर सकेंगे।
Read more: डीयू के 4600 छात्रों को मिली पेड इंटर्नशिप, प्लेसमेंट सेल ने बढ़ाई छात्रों की क्षमता

गंगा दशहरा सोमवार को, पूजा के हैं तीन शुभ मुहूर्त, जानिए विधि और मंत्र जिससे मिलेगा लाभ

Ganga Dussehra 2020 लॉकडाउन 4 के बीच एक जून को गंगा दशहरा का पर्व पड़ रहा है। सोमवार को यह पर्व होने के कारण विशेष संयोग बन रहा है।
Read more: गंगा दशहरा सोमवार को, पूजा के हैं तीन शुभ मुहूर्त, जानिए विधि और मंत्र जिससे मिलेगा लाभ

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगे: इशरात जहां को अंतरिम जमानत

नई दिल्ली
दिल्ली दंगों भड़काने के आरोप में गिरफ्तार इशरत जहां को दिल्ली कोर्ट से अंतरिम बेल मिल गई है। इशरत जहां को यह जमानत उनकी शादी के लिए मिली है। इशरत कांग्रेसी नेता हैं और उनकी टिकट पर पार्षद भी रह चुकी हैं। फिलहाल कोर्ट ने इशरत को 10 दिन की जमानत दी है।

अपनी अर्जी में इशरत ने कहा था कि शादी 2018 में पक्की हुई थी। शादी की तारीख 12 जून 2020 है। इशरत ने 30 दिन की जमानत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की जमानत दी है।


दिल्ली दंगे में उनके खिलाफ ऐंटी टेरर लॉ के तहत केस दर्ज है। 24 फरवरी से शुरू हुए दिल्ली दंगों में 53 लोगों की जान गई थी, वहीं 200 लोग जख्मी हो गए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगे: इशरात जहां को अंतरिम जमानत

पूर्व कांग्रेसी पार्षद इशरत को शादी करने के लिए मिली अंतरिम जमानत, दिल्ली दंगों में हैं आरोपित

कोर्ट ने इशरत जहां को शादी समारोह की खातिर 10 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी है।
Read more: पूर्व कांग्रेसी पार्षद इशरत को शादी करने के लिए मिली अंतरिम जमानत, दिल्ली दंगों में हैं आरोपित

Coronavirus Cases in Delhi: कोरोना की चपेट में दिल्ली सचिवालय का कर्मचारी, सामान्य प्रशासन विभाग सील

Coronavirus Cases in Delhi कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्मचारी के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन के लिए कहा गया है।
Read more: Coronavirus Cases in Delhi: कोरोना की चपेट में दिल्ली सचिवालय का कर्मचारी, सामान्य प्रशासन विभाग सील

इस शहर का हर शख्स परेशान सा क्यों है.. कोरोना के बाद कैसी होगी जिंदगी जानने के लिए पढ़ें दिलचस्‍प स्‍टोरी

दिल्ली की कॉलोनियों की जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है। आइसोलेशन क्वारंटाइन इम्यूनिटी सरीखे शब्दों से अभी भी दिल्ली जूझ रही है।
Read more: इस शहर का हर शख्स परेशान सा क्यों है.. कोरोना के बाद कैसी होगी जिंदगी जानने के लिए पढ़ें दिलचस्‍प स्‍टोरी

Ayush Sanjeevani App: आयुष संजीवनी ऐप से स्वास्थ्य को मिलेगा कवच

Ayush Sanjeevani App आयुष संजीवनी ऐप में ऐसे कई घरेलू नुस्खों के बारे में बताया गया जिनके इस्तेमाल से प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
Read more: Ayush Sanjeevani App: आयुष संजीवनी ऐप से स्वास्थ्य को मिलेगा कवच

Lockdown in Delhi: प्रवासी श्रमिक विमान से उड़कर पहुंचे बिहार, तो बढ़ गई गांव पहुंचने की खुशी

किसान पप्पन सिंह गहलोत ने बताया कि विशेष श्रमिक एक्सप्रेस में सीट के लिए पंजीकरण कराया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्‍होंने फ्लाइट की टिकट काट दी।
Read more: Lockdown in Delhi: प्रवासी श्रमिक विमान से उड़कर पहुंचे बिहार, तो बढ़ गई गांव पहुंचने की खुशी

15 दिन में 8500 केस, सिर्फ 500 भर्ती, घबराएं नहीं: केजरी

नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने की क्या तैयारी है सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को फिर इसका अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना केसों का बढ़ना चिंता की बात है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग ठीक हो रहे हैं वो भी घर पर ही रहकर। केजरीवाल के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में 8500 कोरोना केस सामने आए, लेकिन हॉस्पिटल में सिर्फ 500 ही भर्ती हुए हैं बाकियों का घरपर इलाज चल रहा। केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा क्योंकि एक ऐप लाया जा रहा है।

देश में कहां कितने कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट

सोमवार तक आएगा ऐप, भटकना नहीं होगा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कुल कोरोना मरीजों से दोगुने बेड की व्यवस्था की हुई है, बावजूद इसके लोगों को पता नहीं होता कि आखिर कोरोना होने पर जाना कहा हैं। इसपर केजरीवाल ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। सोमवार को एक ऐप लाया जा रहा है जिसमें हॉस्पिटल्स का डेटा होगा, बताया जाएगा कहां कितने बेड खाली हैं। इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई जा रही है।

फर्जी वीडियो, फोटोज पर बोले
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के नाम पर फर्जी वीडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोग गंदी राजनीति करते हैं और लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं। उन्होंने दो वीडियोज का जिक्र किया जिसमें दिल्ली हॉस्पिटल में लाशों और खराब खाने पर सवाल उठाए थे। केजरीवाल ने कहा कि दोनों ही वीडियो दिल्ली के नहीं थे। केजरीवाल ने ऐसे लोगों से संकट के वक्त में राजनीति नहीं करने को कहा।


दिल्ली सीएम बोले कि इससे मेडिकल स्टाफ का मनोबल टूटता है, वे कहते हैं कि हम इतना अच्छा काम करने की कोशिश कर रहे फिर भी लोग सवाल उठाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि जनता ऐसे वीडियो, फोटोज पर आंख मूंदकर भरोसा न करे। अगर सही में कोई लापरवाही का मामला होगा उसपर सरकार कार्रवाई करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 15 दिन में 8500 केस, सिर्फ 500 भर्ती, घबराएं नहीं: केजरी

Coronavirus: देश की सबसे बड़ी थोक की दवा मार्केट भागीरथ प्लेस व चांदनी चौक 4 जून बंद

Coronavirus दिल्ली ड्रग ट्रेडर्स एसोसिएशन (Delhi Drug Traders Association) द्वारा छह दिनों के लिए बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Read more: Coronavirus: देश की सबसे बड़ी थोक की दवा मार्केट भागीरथ प्लेस व चांदनी चौक 4 जून बंद

Coronavirus: कोरोना के केस बढ़ने पर बोले केजरीवाल- घबराने की जरूरत नहीं, सरकार ने किए पूरे इंतजाम

Coronavirus सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 5 जून तक दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 9500 बेड तैयार कर लिए जाएंगे।
Read more: Coronavirus: कोरोना के केस बढ़ने पर बोले केजरीवाल- घबराने की जरूरत नहीं, सरकार ने किए पूरे इंतजाम

हिंदुओं पर हो रही भीड़ हिंसा से विहिप चिंतित

विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों और कथित धर्म निरपेक्ष बुद्धिजीवियों के चुप्पी साधे रहने पर भी सवाल उठाए हैं।
Read more: हिंदुओं पर हो रही भीड़ हिंसा से विहिप चिंतित

Delhi Crime: बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

पूछताथ में बदमाश ने बताया कि कई साल पहले असामाजिक तत्वों के संपर्क में आया था। इसके बाद नशे की लत लग गई। फिर अपराध की दुनिया में उतर गया।
Read more: Delhi Crime: बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Coronavirus : होम आइसोलेशन को लेकर जारी हुआ वीडियो, केजरीवाल ने कहा- 80% लोग घर पर ही हो सकते हैं ठीक

Coronavirus CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 80 फीसद से ज्यादा मामलों में कोरोना के मरीज को या तो कोई लक्षण ही नहीं होते या बहुत ही मामूली से होते हैं। जैसे मामूली बुखार या खांसी।
Read more: Coronavirus : होम आइसोलेशन को लेकर जारी हुआ वीडियो, केजरीवाल ने कहा- 80% लोग घर पर ही हो सकते हैं ठीक

Friday, May 29, 2020

अब LNJP के मेडिकल डायरेक्टर को कोरोना

नई दिल्ली
घातक कोरोना वायरस आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लोगों को भी अपनी चपेट में लेता जा रहा है। अब लोक नायक हॉस्पिटल (LNJP) के मेडिकल डॉयरेक्टर सुरेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ हॉस्पिटल स्टाफ के दो और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अबतक दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

देश में कोरोना 1 लाख 70 हजार पार
देश में शनिवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 265 लोगों की मौत हुई और 7,964 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसके साथ ही अब देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,971 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 1,73,763 पर पहुंच गई है। भारत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 86,422 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जबकि 82,369 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। पिछले 24 घंटों में 11,264 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब LNJP के मेडिकल डायरेक्टर को कोरोना

Coronavirus : लोकनायक अस्‍पताल के चिकित्‍सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus Cases in Delhi RML अस्पताल के डीन राजीव सूद के बाद लोकनायक अस्‍पताल के चिकित्‍सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
Read more: Coronavirus : लोकनायक अस्‍पताल के चिकित्‍सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव

Delhi Lockdown 4.0: दिल्ली में फिर आया मौसम मौसमी का, जूस की दुकान छोड़ घरों में खूब पहुंच रही है

Delhi Lockdown 4.0 दुकानों पर जाकर जूस पीने वाले अब घरों में जूस निकाल रहे हैं साथ ही इसे मुंह से चूस भी रहे हैं।
Read more: Delhi Lockdown 4.0: दिल्ली में फिर आया मौसम मौसमी का, जूस की दुकान छोड़ घरों में खूब पहुंच रही है

Coronavirus : कोविड-19 अस्पताल में तब्दील हुआ पूर्वी दिल्ली का GTB अस्पताल

Coronavirus आम आदमी पार्टी सरकार ने यह अहम फैसला बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते लिया है।
Read more: Coronavirus : कोविड-19 अस्पताल में तब्दील हुआ पूर्वी दिल्ली का GTB अस्पताल

Delhi Crime: बदमाशों ने हैदर को मारी 40 गोलियों, पड़ोसियों ने सोचा कोई फोड़ रहा है पटाखे

Delhi Crime कैमरों के नीचे बदमाशों ने हैदर को करीब 40 गोलियां मारी। जिस वक्त बदमाश गोलियां बरसा रहे थे लोगों को लग रहा था कि कोई पटाखे फोड़ रहा है।
Read more: Delhi Crime: बदमाशों ने हैदर को मारी 40 गोलियों, पड़ोसियों ने सोचा कोई फोड़ रहा है पटाखे

Coronavirus Cases in Delhi: कोरोना पीड़ित आरएमएल के डीन डॉ. राजीव सूद की हालत गंभीर

Coronavirus Cases in Delhi पिछले दिनों उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब उन्हें हल्का लक्षण था इसलिए वह होम आइसोलेशन में थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
Read more: Coronavirus Cases in Delhi: कोरोना पीड़ित आरएमएल के डीन डॉ. राजीव सूद की हालत गंभीर

Delhi Weather Forecast: 3 सालों के दौरान सबसे ठंडा रहा 29 मई, पढ़िए- कब तक रहेगा राहत का दौर

Delhi Weather Forecast शनिवार और रविवार को जहां बारिश होने की संभावना है वहीं उसके बाद भी कई दिन तक हर रोज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
Read more: Delhi Weather Forecast: 3 सालों के दौरान सबसे ठंडा रहा 29 मई, पढ़िए- कब तक रहेगा राहत का दौर

दिल्ली में 1 जून से किन चीजों को मिल सकती है छूट, जानिए

नई दिल्ली
लॉकडाउन 4.0 अब 31 मई को खत्म हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली को 1 जून से क्या छूट मिलेंगी इसपर हर दिल्लीवासी की नजर है। दिल्ली सरकार चाहती है कि मॉल में स्थित दुकानों को भी ऑड-ईवन के तर्ज पर खोलने दिया जाए।

इसके साथ ही धार्मिक स्थानों को भी खोला जा सकता है, लेकिन बड़े मंदिर और मस्जिद बंद रहेंगे। इन सब बातों पर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को लंबी बातचीत की। सुझाव शनिवार शाम तक केंद्र सरकार के पास भेज दिए जाएंगे।

पढ़ें- देश में कहां कितने कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट

1. दिल्ली सरकार ने मोटे तौर पर केंद्र सरकार को चार सिफारिशें भेजी हैं। इसमें पहली है कि धार्मिक स्थानों को खोल दिया जाए। लेकिन बड़े मंदिर-मस्जिद बंद रहेंगे।

2.अभी दुकानें शाम 7 बजे तक खुल सकती हैं लेकिन दुकानदारों का कहना है कि यह समय रात 9 बजे तक होना चाहिए क्योंकि इस गर्मी में लोग शाम के समय ही बाजारों में आते हैं। इसको भी केंद्र के सामने रखा गया है।

3. अभी सिनेमाघर, स्कूल- कॉलेज शुरू नहीं होंगे। साथ ही एक जगह पर बड़ी गैदरिंग (ज्यादा लोगों के जमा होने ) को इजाजत नहीं दी जाएगी। होटल, रेस्तरां आदि को भी बंद रखा जा सकता है।

पढ़ें- ...तो 13 शहरों तक सीमित रहेगा लॉकडाउन, खुलेंगे होटल, मॉल्स

4. फिलहाल जिम, स्पा, सलून पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि दो महीने से ज्यादा समय से बंद सैलून और पार्लर कारोबारी भी सरकार से मांग कर रहे हैं कि 1 जून से सैलून खोलने की भी मंजूरी दी जाए और सरकार उनकी मांगों पर विचार भी कर रही है। सरकार सैलून खोलना चाहती है लेकिन छोटी- छोटी दुकानों पर सरकार की ओर से तय किया जाने वाला एसओपी कैसे लागू होगा, इसको लेकर सरकार अभी सैलून को लेकर एक राय नहीं बना पा रही है।

5. इसके साथ ही सरकार मेट्रो चलाए जाने के पक्ष में भी है लेकिन मेट्रो सर्विस की शुरुआत केंद्र की मंजूरी के बाद ही हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में 1 जून से किन चीजों को मिल सकती है छूट, जानिए

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्री अगले कुछ दिनों में देखेंगे कई बड़े बदलाव, ये रही पूरी लिस्ट

Delhi Metro News डीएमआरसी ने एसी के सैनिटाइजेशन और उसके संचालन के लिए प्रोटोकॉल तैयार किया है। यदि एक जून से मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ तो उस प्रोटोकॉल का पालन होगा।
Read more: Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्री अगले कुछ दिनों में देखेंगे कई बड़े बदलाव, ये रही पूरी लिस्ट

Delhi Metro Service News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 जून से चल सकती है दिल्ली मेट्रो; देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

Delhi Metro Service News केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद 1 जून से दिल्ली-एनसीआर के लोगों की लाइफलाइन मेट्रो चलनी शुरू हो सकती है।
Read more: Delhi Metro Service News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 जून से चल सकती है दिल्ली मेट्रो; देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

Thursday, May 28, 2020

संसद तक पहुंचा कोरोना वायरस, दो फ्लोर सील

नई दिल्ली
घातक कोरोना वायरस ने संसद भवन तक अपनी पहुंच बना ली है। शुक्रवार को वहां पोस्टिंग वाले एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद संसद के उपभवन के दो फ्लोर्स को सील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक राज्यसभा सचिवालय अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संसद में उनकी पोस्टिंग है। इसके बाद संसद भवन के उपभवन के दो फ्लोर्स को सील किया गया।

वहीं देश में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए। उसने कहा कि देश में 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: संसद तक पहुंचा कोरोना वायरस, दो फ्लोर सील

कोरोना से जूझ रहा अर्धसैनिक बल, लोगों की सुरक्षा के साथ जवानों को सुरक्षित रखना बन रही चुनौती

आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ-साथ उन्हें अपने जवानों को कोरोना से बचाए रखने की चुनौती भी है। बड़ी संख्या में विभिन्न अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवान कोरोना से पीड़ित हैं।
Read more: कोरोना से जूझ रहा अर्धसैनिक बल, लोगों की सुरक्षा के साथ जवानों को सुरक्षित रखना बन रही चुनौती

Coronavirus Cases in Delhi: राज्यसभा सचिवालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग के 2 फ्लोर सील

Coronavirus Cases in Delhi लक्षण दिखाई देने पर राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था जो अब पॉजिटिव पाया गया है।
Read more: Coronavirus Cases in Delhi: राज्यसभा सचिवालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग के 2 फ्लोर सील