Sunday, May 31, 2020

आयुष्मान भारत के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट, 4200 लोगों को ठगा

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें नौकरी दिलाने के नाम पर 4 हजार से ज्यादा लोगों को ठग लिया गया था। यह काम फर्जी वेबसाइट बनाकर किया जा रहा था, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार लोगों को इस आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है।

कैसे करते थे ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने आयुष्मान भारत के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। उसपर वॉर्ड बॉय, नर्स की भर्ती का फर्जी विज्ञापन दिया गया। रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 से 500 रुपये लिए गए। दिल्ली-एनसीआर के 4200 लोग इसके जाल में फंस चुके थे। पकड़े गए चार लोगों में वेबसाइट डिजाइनर भी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आयुष्मान भारत के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट, 4200 लोगों को ठगा