Thursday, May 28, 2020

संसद तक पहुंचा कोरोना वायरस, दो फ्लोर सील

नई दिल्ली
घातक कोरोना वायरस ने संसद भवन तक अपनी पहुंच बना ली है। शुक्रवार को वहां पोस्टिंग वाले एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद संसद के उपभवन के दो फ्लोर्स को सील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक राज्यसभा सचिवालय अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संसद में उनकी पोस्टिंग है। इसके बाद संसद भवन के उपभवन के दो फ्लोर्स को सील किया गया।

वहीं देश में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए। उसने कहा कि देश में 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: संसद तक पहुंचा कोरोना वायरस, दो फ्लोर सील