Monday, December 31, 2018

नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़, रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

नए साल का पहला मंगलवार होने के कारण यमुना बाज़ार के हनुमान मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही, जिसके चलते वहां पैदल चलने वालों की संख्या रोजाना के मुकाबले अधिक रही।
Read more: नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़, रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

अस्पताल परिसर से बच्ची का शव ले गए आवारा कुत्ते, हरियाणा में सामने आई बड़ी लापरवाही

देर रात तक बच्ची के शव का पता नहीं चल पाया। इसे मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के निदेशक ने जांच कमेटी गठित की है।
Read more: अस्पताल परिसर से बच्ची का शव ले गए आवारा कुत्ते, हरियाणा में सामने आई बड़ी लापरवाही

मातम में तब्दील हुआ नए साल का जश्न, डांस के दौरान गोली 8 साल के बच्चे की मौत

दिल्ली में दो जगहों पर 31 दिसंबर की शाम-रात नए साल का जश्न अचानक मातम में तब्दील हो गया। दोनों ही वारदात पूर्वी दिल्ली की हैं।
Read more: मातम में तब्दील हुआ नए साल का जश्न, डांस के दौरान गोली 8 साल के बच्चे की मौत

हरियाणा : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला का निधन

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।
Read more: हरियाणा : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला का निधन

प्रदूषण: 4 गुना महंगी होगी एमसीडी की पार्किंग

नई दिल्ली
दिल्ली में पलूशन का लेवल बढ़ने के बाद दिल्ली पलूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) ने पार्किंग चार्ज चार गुना बढ़ाने का आदेश दिया है, जिस पर नॉर्थ और साउथ एमसीडी इलाकों में भी चार्ज बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अफसरों का कहना है कि पार्किंग चार्ज 20 रुपये से 80 रुपये/ घंटा किया जाएगा। दोपहिया गाड़ियों के लिए एक घंटे का पार्किंग चार्ज तब 10 रुपये से बढ़कर 40 रुपये हो जाएगा, लेकिन पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही की जाएगी।

नॉर्थ एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार दिल्ली में पलूशन का लेवल बढ़ने के बाद शुक्रवार को डीपीसीसी ने तीनों एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और बाकी सरकारी एजेंसियों को पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी का आदेश दिया है। डीपीसीसी के आदेश पर नॉर्थ एमसीडी अगले दो दिन में पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी का प्लान बनाया है।

पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी के लिए प्रपोजल सीनियर अफसरों के पास भेज दिया गया है। साउथ एमसीडी अफसरों का कहना है कि साउथ दिल्ली में भी अगले दो दिनों में पार्किंग चार्ज बढ़ाया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रदूषण: 4 गुना महंगी होगी एमसीडी की पार्किंग

नए साल का जश्न, इंडिया गेट से निकलें बचकर

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को झटका, 7 दिन तक प्रभावित रहेंगी 840 फ्लाइट्स

दिल्ली के ऊपर एयर ट्रैफिक कम करने की यह गुजारिश इंडियन एयर फोर्स की तरफ से की गई है, ताकि वह गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंजाम दे सकें। ऐसे में लोगों को दिक्कत पेश आएगी।
Read more: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को झटका, 7 दिन तक प्रभावित रहेंगी 840 फ्लाइट्स

1 जनवरी से मूविंग डायरेक्शन में मेट्रो ट्रेन का पहला कोच महिलाओं के लिए आरक्षित

दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं को नव वर्ष का तोहफा देते हुए अब हर मेट्रो ट्रेन में पहला कोच महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया है। मेट्रो की ओर से महिलाओं को दिए गए इस तोहफे को वे खुश भी हैं।
Read more: 1 जनवरी से मूविंग डायरेक्शन में मेट्रो ट्रेन का पहला कोच महिलाओं के लिए आरक्षित

दिल्ली : बीएचयू के डिप्टी रजिस्ट्रार पर 50,000 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली उपभोक्ता फोरम ने दक्षिण पश्चिम मंडल के वरिष्ठ पोस्ट अधीक्षक पर भी 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। फोरम ने कहा कि 30 दिन में आदेश का पालन किया जाए।
Read more: दिल्ली : बीएचयू के डिप्टी रजिस्ट्रार पर 50,000 रुपये का जुर्माना

मेट्रो फेज-4 में 6 हजार करोड़ कम लगेंगे

बालकनी से बनाता लड़की का विडियो, अरेस्ट

लड्‌डू ऑर्डर किए, पेमेंट के नाम पर 6 हजार ठगे

नए साल के पहले वीकेंड पर दिल्ली में हो सकती है बारिश

जश्न के साथ हुआ यमुनापार में नए साल का स्वागत

यमुनापार में नए साल का स्वागत जश्न मनाकर किया गया, छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई जश्न में डूबा रहा। रात को घड़ी में 12 बजते ही केक काटे गए और जमकर आतिशबाजी हुई। नए साल का आगाज होते ही लोगों ने वाट्सएप, फेसबुक समेत विभिन्न माध्यमों से एक-दूसरे को बधाई दी। शाम से ही रेस्तरां, मॉल और पब में लोगों की भीड़ जुटने लगी। देर रात तक लोगों ने खूब मस्ती की।
Read more: जश्न के साथ हुआ यमुनापार में नए साल का स्वागत

यौन उत्पीड़न: दिल्ली सरकार ने शेल्टर होम लिया कब्जे में

नई दिल्ली
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जिला प्रशासन को द्वारका के उस शेल्टर होम को कब्जे में लेने का आदेश दिया है, जहां स्टाफ द्वारा आश्रय लेने वालों के उत्पीड़न की शिकायतें मिली थीं। यह मामला तब उजागर हुआ था, जब दिल्ली महिला आयोग की टीम शेल्टर होम में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इस दौरान शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों ने बताया था कि यहां महिला स्टाफ द्वारा उनका उत्पीड़न किया जाता है। सनसनीखेज खुलासा करते हुए लड़कियों ने बताया था कि महिला स्टाफ उनके प्राइवेट पार्ट्स में मिर्च भर देता है।

इन शिकायतों के बाद एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने 4 महिला स्टाफ को अरेस्ट किया गया। अब दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिा ने संबंधित जिला प्रशासन को सेल्टर होम को सरकारी कब्जे में लेने का आदेश दिया है। एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।

यही नहीं आदेश में कहा गया है कि शेल्टर होम के मौजूदा स्टाफ को हटाकर नए स्टाफ की नियुक्ति की जानी चाहिए। सरकार ने आदेश दिया है कि शेल्टर होम में मौजूद सभी लड़कियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और उन्हें एक साथ ही रखा जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: यौन उत्पीड़न: दिल्ली सरकार ने शेल्टर होम लिया कब्जे में

कांग्रेस राज में हुए घोटालों का जनता देगी जवाब : मनोज तिवारी

- भाजपा दिल्ली प्रदेश मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : ि
Read more: कांग्रेस राज में हुए घोटालों का जनता देगी जवाब : मनोज तिवारी

शिक्षा के साथ संस्कार दे रहीं सेवानिवृत्त शिक्षिका

लोकेश चौहान, दक्षिणी दिल्ली बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक कैसा हो, इस पर कई प्रकार के विचार ह
Read more: शिक्षा के साथ संस्कार दे रहीं सेवानिवृत्त शिक्षिका

लोगों से आंख भी नहीं मिला सके सज्जन और महेंद्र यादव

1984 का वो मंजर शायद ही सिख समुदाय कभी भूला पाए, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सड़कों पर चलते और घरों में बैठे सिखों की हत्या की गई थी। दिल्ली हाई कोर्ट से सिख विरोधी दंगे में सजा पाने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले पूर्व सांसद सज्जन कुमार और पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट की पांचवी मंजिल पर बनी 73 नंबर कोर्ट में आत्मसमर्पण तो कर दिया, लेकिन वह आम लोगों से आंख भी नहीं मिला पाए।
Read more: लोगों से आंख भी नहीं मिला सके सज्जन और महेंद्र यादव

उम्मीदें 2019: महिलाओं और बच्चों को शिक्षित कर रहा बालक माता सेंटर

निहाल सिंह, नई दिल्ली एक संस्थान ऐसा भी है जो आजादी के पहले से देश की महिलाओं को शिक्षित क
Read more: उम्मीदें 2019: महिलाओं और बच्चों को शिक्षित कर रहा बालक माता सेंटर

प्रदूषण बढ़ा तो यमुनापार में चार गुना बढ़ गया पार्किंग शुल्क

राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण यमुनापार में पार्किंग शुल्क में चार गुना बढ़ा दी गई है। हालांकि इस संबंध में संबंधित विभाग की तरफ से आदेश 26 दिसंबर को ही जारी हो गए थे लेकिन निगम के नेताओं से लेकर पार्किंग ठेकेदारों तक को इसकी जानकारी नहीं थी। स्थायी समिति में सोमवार को यह मुद्दा जोरशोर से उठा। माना जा रहा है कि मंगलवार से पार्किंग स्थलों पर बढ़े हुए दर से शुल्क वसूले जाएंगे।
Read more: प्रदूषण बढ़ा तो यमुनापार में चार गुना बढ़ गया पार्किंग शुल्क

रानी झांसी फ्लाईओवर की सड़क में गड्ढे, लीक हुई पाइपलाइन

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम की महत्वाकांक्षी परियोजना रानी झांसी फ्लाईओवर
Read more: रानी झांसी फ्लाईओवर की सड़क में गड्ढे, लीक हुई पाइपलाइन

बालकनी से छात्रा का अश्लील फोटो लेने की कोशिश

लक्ष्मीनगर इलाके में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और पीछा करने के आरोप में पुलिस ने उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 18 वर्षीय छात्रा जब बाथरूम से नहाकर निकली तो आरोपित उसकी बालकनी में चढ़कर मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश कर रहा था।
Read more: बालकनी से छात्रा का अश्लील फोटो लेने की कोशिश

नए साल पर लोगों ने पसंद किया टूर पैकेज

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: नए साल पर लोगों ने इस बार देशी व विदेशी टूर पैकेज को प्राथमिकता
Read more: नए साल पर लोगों ने पसंद किया टूर पैकेज

दोपहर में ही कनॉट प्लेस में वाहनों की लगी कतारें

फोटो संख्या-31 डेल 111 -शाम को जाम के हालात जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नए साल का कना
Read more: दोपहर में ही कनॉट प्लेस में वाहनों की लगी कतारें

एक दूसरे को फूल देकर किया नए साल का स्वागत

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नए साल के एक दिन पहले जहां बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे, वहीं नव वष
Read more: एक दूसरे को फूल देकर किया नए साल का स्वागत

दिल्ली सरकार ऋण योजनाओं को बनाएगी सरल

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के दिल्ली एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी एंड हैंडीकैप फाइने
Read more: दिल्ली सरकार ऋण योजनाओं को बनाएगी सरल

शर्मनाक : सिग्नल तोड़ रहे चालक को पुलिस कर्मी ने रोका तो बोनट पर घसीटा

सिग्नल तोड़ आती कार को ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ मौजूद एसपीओ ने रुकवाने का प्रयास किया। कार चालक ने पहले तो ब्रेक लगाई पर सामने जैसे ही एसपीओ आए चालक ले कार बढ़ा दी।
Read more: शर्मनाक : सिग्नल तोड़ रहे चालक को पुलिस कर्मी ने रोका तो बोनट पर घसीटा

नए साल के पहले हफ्ते में हो सकती है बारिश

नए साल के पहले हफ्ते में हो सकती है बारिश - मौसम वैज्ञानिकों ने कहा, हवा की दिशा में बदलने से
Read more: नए साल के पहले हफ्ते में हो सकती है बारिश

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल-26' की तरह करते थे लूट, इस तरह हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन लूट व वसूली करने वाले 5 शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके पास से एक जाइलो कार, दिल्ली पुलिस की वर्दी, 12 बोर के 5 तमंचे व 10 कारतूस बरामद किया गया है।
Read more: अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल-26' की तरह करते थे लूट, इस तरह हुआ खुलासा

पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की याद में रखी सभा

जौहरीपुर स्थित  विश्वकर्मा मंदिर में स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की याद में ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन और कीर्तन भी प्रस्तुत किया गया। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष दीपेश कुमार शर्मा और संचालन सुनील कुमार जांगिड़ द्वारा किया गया।
Read more: पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की याद में रखी सभा

तीन सालों में इस बार 31 दिसंबर रहा सबसे प्रदूषित

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नए साल से एक दिन पहले प्रदूषण ने बीते तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़
Read more: तीन सालों में इस बार 31 दिसंबर रहा सबसे प्रदूषित

लाजपत नगर-मयूर विहार कॉरिडोर पर दौड़ी मेट्रो

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : नए साल के आगमन के एक दिन पहले ही पिंक लाइन के 9.7 किलोमीटर लंबे ल
Read more: लाजपत नगर-मयूर विहार कॉरिडोर पर दौड़ी मेट्रो

नए साल में दिल्ली को मिलेगी कई योजनाओं की सौगात

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली नए साल में दिल्लीवासियों को कई तोहफे मिलने जा रहे हैं। लोग सिग्नेचर बि
Read more: नए साल में दिल्ली को मिलेगी कई योजनाओं की सौगात

हर आहट पर होती है गिरफ्तारी की आशंका

आतंकी साजिश रचने के आरोप में युवाओं की गिरफ्तारी के बाद जाफराबाद में डर का माहौल है। यहां पुलिस की हर आहट पर लोगों को गिरफ्तारी की आशंका रहती है। उन्हें डर है कि पुलिस कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है। गत रात्रि भी यहां एनआइए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी। यहां कुछ लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि न तो कोई बरामदगी हुई और न ही कोई गिरफ्तारी। लेकिन खबर दूर तक फैल गई कि एनआइए ने फिर से कई लड़कों को पकड़ लिया है।
Read more: हर आहट पर होती है गिरफ्तारी की आशंका

सख्त पहरे में दिल्ली ने किया नए साल का स्वागत

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सख्त पहरे में लोगों ने नए साल का स्वागत किय
Read more: सख्त पहरे में दिल्ली ने किया नए साल का स्वागत

मेट्रो के विस्तार से जाम व प्रदूषण की समस्या होगी कम: हरदीप पुरी

-एक साल में सात कॉरिडोर के 96.17 किलोमीटर नेटवर्क पर शुरू हुआ परिचालन -रिंग रोड व ब
Read more: मेट्रो के विस्तार से जाम व प्रदूषण की समस्या होगी कम: हरदीप पुरी

सिख विरोधी दंगे के दोषी सज्जन कुमार समेत तीन ने किया आत्मसमर्पण

1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार समेत तीन लोगों ने सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सिख विरोधी दंगे के 34 साल बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने गत 17 दिसंबर को निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्रकैद, पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर को 10-10 साल की सजा सुनाने के साथ 31 दिसंबर तक कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था। कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने तीनों को मंडोली जेल भेजा दिया है।
Read more: सिख विरोधी दंगे के दोषी सज्जन कुमार समेत तीन ने किया आत्मसमर्पण

वेस्ट यूपी दर्जनभर जिले के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, अब और करीब होगा 'AIIMS'

सेक्टर-39 में निर्माणाधीन जिला अस्पताल का संचालन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कर सकता है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा है।
Read more: वेस्ट यूपी दर्जनभर जिले के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, अब और करीब होगा 'AIIMS'

मेट्रो शौक नहीं दिल्ली की जरूरत: सिसोदिया

-दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को ध्यान में रखकर तय हो मेट्रो किराया -मौजूदा समय में मेट्रो का
Read more: मेट्रो शौक नहीं दिल्ली की जरूरत: सिसोदिया

यमुना एक्सप्रेस वे का सुरक्षा ऑडिट पूरा, नए सुरक्षा सुझाव से कम होंगे हादसे

यमुना प्राधिकरण ने सुरक्षा ऑडिट की जिम्मेदारी आइआइटी दिल्ली को सौंपी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर तक ऑडिट का कार्य पूरा कराने के प्राधिकरण को निर्देश दिए थे।
Read more: यमुना एक्सप्रेस वे का सुरक्षा ऑडिट पूरा, नए सुरक्षा सुझाव से कम होंगे हादसे

झुग्गी के बच्चों का भविष्य संवार रहे सत्येंद्र

अकसर कहा जाता है शिक्षा की असल कद्र वही करना जानता है, जो अशिक्षित होता है। कुछ लोग वक्त व हालात के आगे शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग होते हैं जो तमाम मुश्किलों का सामना कर शिक्षा हासिल करते हैं और उससे उन लोगों के जीवन में उजियारा भरते हैं, जिन्हें स्कूल देखना भी नसीब नहीं हुआ।
Read more: झुग्गी के बच्चों का भविष्य संवार रहे सत्येंद्र

..ताकि लोग सुरक्षित माहौल में मना सकेंनए साल का जश्न

लोग नये साल के आगमन के जश्न को सुरक्षित माहौल में मना सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है। पुलिस इलाके में सोमवार को जहां वाहनों की जांच करती दिखी तो मॉल, रेस्तरां, पार्कों, मंदिरों आदि जगहों की सुरक्षा व्यवस्था की भी जायजा लेती रही। सड़कों पर जाम नहीं लगे, इसके लिए यातायात पुलिस भी सुबह से ही बाहरी ¨रग रोड सहित कई प्रमुख मार्गों पर कवायद में लगी रही। यातायात पुलिस की ओर से बाहरी ¨रग रोड पर बादली के पास सड़क पर रेहड़ी पटरी के अतिक्रमण को भी हटाया गया।
Read more: ..ताकि लोग सुरक्षित माहौल में मना सकेंनए साल का जश्न

नए साल का जश्न मनाने ला रहे थे शराब बीच रास्‍ते में मिल गई पुलिस

पुलिस अधीक्षक नगर श्लोक कुमार ने बताया कि नए साल पर शहर में शराब सप्लाई के लिए अवैध शराब लाई जा रही थी। जिन्‍हें पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।
Read more: नए साल का जश्न मनाने ला रहे थे शराब बीच रास्‍ते में मिल गई पुलिस

लाइफस्टाइल & इंटीरियर : नेचुरल ब्यूटी रुटीन बन रहा है न्यू ईयर रेजल्यूशन

त्वचा विशेषज्ञ व ब्यूटी एक्सपर्ट प्रिया कालरा सलाह देती हैं कि मोबाइव व कंप्यूटर की स्क्रीन लाइट को कम करें, ताकि स्किन से त्वचा को नुकसान न पहुंचे।
Read more: लाइफस्टाइल & इंटीरियर : नेचुरल ब्यूटी रुटीन बन रहा है न्यू ईयर रेजल्यूशन

34 साल बाद ऐसे सलाखों के पीछे पहुंचे सज्जन कुमार, जानें- सिख विरोधी दंगों में कब क्या हुआ

ये केस सटीक उदाहरण है कि कैसे प्रभावशाली लोग अपनी पहुंच के बल पर सालों कानून से आंख-मिचौनी खेलते रहते हैं। बावजूद अंत में जीत इंसाफ की ही होती है।
Read more: 34 साल बाद ऐसे सलाखों के पीछे पहुंचे सज्जन कुमार, जानें- सिख विरोधी दंगों में कब क्या हुआ

मिशेल के बहाने भाजपा ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- अपने गुनाह छुपा रही पार्टी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में गिरफ्तार मिशेल के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
Read more: मिशेल के बहाने भाजपा ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- अपने गुनाह छुपा रही पार्टी

सिसोदिया बोले, मेट्रो का किराया घटाना है जरूरी

नई दिल्ली
दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मेट्रो का किराया घटाने पर जोर देते हुए कहा कि आम लोग ज्यादा किराया देने में सक्षम नहीं हैं। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट-1 खंड के उद्घाटन कार्यक्रम में सिसोदिया ने अन्य देशों के साथ दिल्ली मेट्रो के किराये की तुलना नहीं करने की सलाह दी, जहां प्रति व्यक्ति आय काफी ज्यादा है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी भी लगता है कि मेट्रो का किराया बहुत ज्यादा है। मेट्रो के निर्माण में सिविल इंजिनियरिंग शानदार है, अब किराया घटाने के लिए हमें कुछ आर्थिक इंजिनियरिंग की जरूरत है। मेरा मानना है कि इसे किया जा सकता है।' सिसोदिया ने कहा, ‘जब हम इसे उचित ठहराने के लिए अन्य देशों के मेट्रो किराये से तुलना करते हैं तो हमें यह भी बात ध्यान में रखनी चाहिए कि उनके और हमारे देश में प्रति व्यक्ति आय में कितना अंतर है। जो लोग श्रमिक वर्ग से आते हैं उन्हें भी किराया भुगतान करने में सक्षम होना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मेट्रो कोई शौकिया सवारी करने के लिए नहीं है बल्कि यह रोज की जरूरत है।’ साल 2017 में दिल्ली मेट्रो का किराया दो चरणों में बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया था। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इसका विरोध किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सिसोदिया बोले, मेट्रो का किराया घटाना है जरूरी

New Year Traffic Plan : जरा पढ़ लें खबर नहीं तो जश्‍न की जगह जाम में निकल जाएगी शाम

जिग-जैक, बाइक पर स्टंट और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर भी भारी जुर्माना होगा। दो पहिया चालकों से अपील की गई है कि वह नए साल के मौके पर बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं।
Read more: New Year Traffic Plan : जरा पढ़ लें खबर नहीं तो जश्‍न की जगह जाम में निकल जाएगी शाम

गाजियाबाद में मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, पुलिस जवान भी हुआ घायल

सीओ राजकुमार ने बताया कि रात थाना प्रभारी लोनी बार्डर बंथला नहर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
Read more: गाजियाबाद में मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, पुलिस जवान भी हुआ घायल

हुड़दंगियों पर रहेगी गाजियाबाद पुलिस की नजर, बना स्‍पेशल प्‍लान

बॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसीबॉर्डर से सटे इलाकों पर रहेगी विशेष चौकसी
Read more: हुड़दंगियों पर रहेगी गाजियाबाद पुलिस की नजर, बना स्‍पेशल प्‍लान

किन्नरों पर भद्दी टिप्पणियां कर पीटा, तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली
किन्नरों की पिटाई करने के मामले में दिल्ली पुलिस 4 युवकों की तलाश में जुटी है। किन्नरों का आरोप है कि दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में 4 युवकों ने उनकी पिटाई की थी। यही नहीं उन्होंने उन पत्थर भी मारे थे। पुलिस का कहना है कि युवकों और किन्नरों के बीच विवाद उस वक्त हुआ, जब किन्रर हौज खास गांव स्थित एक क्लब से बाहर निकले थे। युवकों ने किन्नरों पर भद्दी टिप्पणियां कीं और फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

पुलिस के मुताबिक यह मामला सुबह करीब 5 बजे का है। आरोपियों के खिलाफ चोट पहुंचाने और गलत तरीके से परेशान करने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ितों में से एक इवा फर्नांडिज ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ गुरुवार की रात को क्लब में गई थी। सुबह जब वे लोग बाहर निकले तो युवक उनसे भिड़ गए।

किन्नरों का कहना है कि आरोपी युवकों ने शराब पी रखी थी। वे भद्दे कॉमेंट कर रहे थे और उनका रास्ता रोक रहे थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो हमला बोल दिया। यही नहीं किन्नरों ने जब भागने का प्रयास किया तो वे युवक उन पर पत्थर फेंकने लगे। फर्नांडिज ने दावा किया कि इससे पहले उन्होंने उन युवकों को कभी नहीं देखा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: किन्नरों पर भद्दी टिप्पणियां कर पीटा, तलाश में जुटी पुलिस

84 दंगा: पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार का सरेंडर

नई दिल्ली
1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में उम्रकैद की सजा पाए पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार ने आज दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें तिहाड़ सेन्ट्रल जेल भेजा जाएगा। सज्जन से पहले 2 दोषियों- महेंद्र यादव और किशन खोखर ने भी सरेंडर किया। कोर्ट ने महेंद्र यादव को अपनी टहलने की छड़ी और चश्मों को जेल ले जाने की इजाजत दे दी। यादव और खोखर को 10-10 साल की सजा हुई है। बता दें कि 17 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार को दिल्ली कैंट इलाके में 5 सिखों की हत्या के लिए दोषी ठहराया था। सभी दोषियों को 31 दिसंबर तक सरेंडर करना था।

सज्जन के सरेंडर को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से उन्हें किस जेल की किस बैरक में रखा जाना है, इसके पहले ही इंतजाम कर दिए गए हैं। नवभारत टाइम्स को पता चला है कि सज्जन को तिहाड़ की जेल नंबर-2 में रखा जाएगा। इसी जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भी रखा गया है। हालांकि उन्हें खतरनाक कैदियों के साथ नहीं रखा जाएगा। इतना ही नहीं, बताया जाता है कि सज्जन को सिख कैदियों से दूर रखा जाएगा।

जेल सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर सजायाफ्ता कैदियों से जेल के अंदर कुछ ना कुछ काम कराया जाता है। लेकिन शायद सज्जन कुमार के साथ ऐसा ना किया जाए। इसके दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं। पहला- कहीं ऐसा ना हो कि वह जेल के अंदर भी कैदियों को राजनीति का पाठ पढ़ाने लगें। दूसरा- उनकी अधिक उम्र। इन दोनों वजहों से देखते हुए फिलहाल तो इस बात की संभावना बेहद कम है कि सज्जन से कुछ काम कराया जाएगा। हां, समय काटने के लिए सज्जन ने ही जेल प्रशासन से कुछ काम कराने की रिक्वेस्ट की तो उनकी प्रार्थना पर गौर किया जा सकता है। जेल सूत्रों का कहना है कि चूंकि सिख दंगों से जुड़े होने की वजह से उनके खिलाफ सिख समुदाय में गुस्सा है। इसलिए उन्हें जेल के अंदर भी सिख कैदियों से दूर रखा जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 84 दंगा: पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार का सरेंडर

इंटरनैशनल तस्कर थे कॉलेज स्टूडेंट, यूं दबोचे गए

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने करीब 20 साल की आयु के दो छात्रों को अरेस्ट किया है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। दिलचस्प यह है कि ये छात्र तस्करी को डार्क वेब के जरिए अंजाम दे रहे थे और अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलर्स के साथ संपर्क में थे। इस ग्रुप में कई सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं। ये लोग डार्क वेब की मदद से इंटरनैशनल डीलर्स से कोरियर के जरिए चरस एवं अन्य मादक पदार्थ मंगाते थे और फिर इन्हें स्थानीय स्तर पर बेच देते थे।

शहर के एक कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को ग्रुप के अन्य लोगों की तलाश है। पुलिस के मुताबिक उसने जिस कोरियर का माल बरामद किया है, उसे न्यू पार्टियों के लिए बेचे जाने की तैयारी थी। पुलिस ने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि पश्चिमी दिल्ली के दो युवक रिदम और साहिल ड्रग्स के आयात और सप्लाई में शामिल हैं। ये लोग इंटरनेट के जरिए तस्करी को अंजाम देते थे। इन्फॉर्मर ने पुलिस को बताया था कि आरोपी होंडा jazz कार के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं।

एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'सूचना के मुताबिक दो युवक मोती नगर के पास स्थित रामा रोड पर FedEx के दफ्तर पर अपने पार्सल कलेक्ट करने के लिए पहुंचे थे। डीसीपी राम गोपाल नाइक के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, जिसने गैंग को दबोचने का काम किया।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इंटरनैशनल तस्कर थे कॉलेज स्टूडेंट, यूं दबोचे गए

मौत के 10 महीने बाद मिला न्याय, 'रेपिस्ट पिता' के दाग से मुक्ति

नई दिल्ली
बेटी के रेप के आरोपों से घिरे शख्स को न्याय इतनी देर से मिला कि इसे सुनने के लिए वह दुनिया में ही न रहे। बेटी के रेप के दोषी ठहराए गए शख्स को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी मौत के 10 महीने बाद रेप के आरोप से बरी किया है। हालांकि दुखद यह रहा कि शख्स की मौत 'रेपिस्ट पिता' के दाग के साथ हुई।

गलत फैसले के लिए ट्रायल कोर्ट पर बरसते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि यह न्याय के साथ गंभीर खिलवाड़ है। इसके साथ ही अदालत ने 1996 में बेटी की ओर से लगाए गए रेप के आरोप से शख्स को बरी कर दिया। व्यक्ति को 10 साल जेल में गुजारने में पड़े और 22 तक इस कलंक के साथ जीना पड़ा कि उसने अपनी बेटी का रेप किया है। इसी साल फरवरी में उनकी मौत हो गई थी।

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी के साथ पहले दिन से ही गलत हुआ। व्यक्ति ने दावा किया था एक युवक ने उसकी बेटी को अगवा किया था और उसके साथ संबंध बनाए। इसके चलते वह प्रेगनेंट भी हो गई थी। लेकिन इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और ट्रायल कोर्ट ने उसके इन दावों को नजरअंदाज कर दिया। आरोपी पिता ने बेटी के गर्भ में पल रहे भ्रूण का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं किया। यदि ऐसा होता तो पूरा मामला उसी वक्त साफ हो जाता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मौत के 10 महीने बाद मिला न्याय, 'रेपिस्ट पिता' के दाग से मुक्ति

चाय के आशिक है तो जरूर पढ़ें यह खबर, जरूर भाएगी यहां की 'मुच्छड़ चुस्की'

वैसे आपने भी बहुत बार ग्रीन टी,कैमेमाइल टी,ब्लैक टी, लेमन टी,ऑर्गेनिक टी आदि का स्वाद चखा होगा। मगर, क्या आपने कभी तंदूरी चाय के बारे में सुना है?
Read more: चाय के आशिक है तो जरूर पढ़ें यह खबर, जरूर भाएगी यहां की 'मुच्छड़ चुस्की'

सिख दंगे: महेंद्र, किशन सरेंडर, सज्जन पर सस्पेंस

नई दिल्ली
1984 सिख दंगों में दोषी करार दिए गए महेंद्र कुमार और किशन खोकर ने सोमवार को आखिरकार सरेंडर कर दिया। वहीं कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने अबतक सरेंडर नहीं किया है। उनकी तरफ से अभी सरेंडर न करने की अलग-अलग वजहें बताई जा रही हैं।

बता दें कि 17 दिसंबर 2018 को हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वहीं बलवान खोकर, भागमल और गिरधारी लाल की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी गई थी। इसके साथ ही महेंद्र यादव और किशन खोकर की सजा बढ़ाकर 10 साल कर दी गई थी।

महेंद्र कुमार और किशन खोकर सोमवार को सरेंडर करने के लिए दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट पहुंचे थे। वहां कोर्ट ने उनकी सरेंडर ऐप्लिक्शन स्वीकार कर ली। कोर्ट ने महेंद्र यादव को उसके साथ वॉकिंग स्टिक और चश्मा लेकर जाने की इजाजत भी दे दी है।



बता दें कि सरेंडर करने का आज आखिरी दिन है। लेकिन सज्जन कुमार फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे। उनकी तरफ से दलील दी गई है कि फिलहाल परिवार की कुछ जिम्मेदारियां उनपर हैं। यह बात भी सामने आई थी कि सज्जन को अभी भी लगता है कि वह बेकसूर हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सिख दंगे: महेंद्र, किशन सरेंडर, सज्जन पर सस्पेंस

Sunday, December 30, 2018

यूपी को नए साल पर मिलेंगे 3 तोहफे, गाजियाबाद व दिल्ली के लाखों लोगों को होगा लाभ

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मेट्रो के शुभारंभ और घरेलू उड़ान साहिबाबाद क्षेत्र के साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों के लाखों लोगों के लिए एक सुनहरा मौका रहेगा।
Read more: यूपी को नए साल पर मिलेंगे 3 तोहफे, गाजियाबाद व दिल्ली के लाखों लोगों को होगा लाभ

जश्न 2019: दिल्ली-NCR में हैं तो यह जरूर पढ़ें

नई दिल्ली
कनॉट प्लेस या इंडिया गेट जैसी जगहों पर जाकर न्यू इयर सेलिब्रेट करने वालों को इस साल भी मायूसी हाथ लगने वाली है। ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस न्यू इयर पर ड्रंकन ड्राइविंग, स्टंटबाजी, हुड़दंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर रोक लगाने के लिए कनॉट प्लेस और इंडिया गेट एरिया में इस साल भी कई तरह की पाबंदियां लागू करने जा रही है। इसके चलते सेलिब्रेशन के मूड में निकले लोगों के अलावा उन दूसरे आम लोगों को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो रात को किसी काम से कहीं जा रहे होंगे या जिन्हें रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाना होगा। ट्रैफिक पुलिस का 2000 से ज्यादा स्टाफ दिल्ली की तमाम जगहों पर पिकेट लगाकर ड्रंकन ड्राइविंग व अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की चेकिंग करेगा।

दिल्ली में नए साल का जश्न मनाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। दिल्लीवालों की फेवरिट प्लेस सीपी पर तो पिछले कई सालों से पाबंदियां लग ही रही थीं इस बार इंडिया गेट पर भी लोग फैमिली के साथ गाड़ी में नहीं जा सकेंगे, दूर गाड़ी पार्क कर पैदल ही जाना होगा। उधर गुड़गांव और नोएडा के मॉल्स और पब्स में तैयारियां तो पूरी हैं लेकिन कई तरह के ट्रैफिक डायवर्जन से वहां जाने वालों को भी परेशानी हो सकती है।

इंडिया गेट : पैदल ही जा सकेंगे एंजॉय करने
रात 9 बजे के बाद गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। हालांकि लोग आस-पास के इलाके में गाड़ी पार्क करके पैदल इंडिया गेट आ सकेंगे। जिन लोगों को साउथ से नॉर्थ-सेंट्रल या नई दिल्ली आना-जाना है, उन्हें मथुरा रोड, मानसिंह रोड, भगवानदास रोड, मंडी हाउस, जनपथ, रफी मार्ग जैसे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा।

इस बार महिला ड्राइवरों को भी बिना चेकिंग के नहीं जाने दिया जाएगा। महिलाएं भी शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली जिले की 5 महिला पुलिस इंस्पैक्टरों समेत 100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को भी जॉइंट चेकिंग ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

8 बजे से गाड़ियों की एंट्री बंद
ट्रैफिक पुलिस और नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कनॉट प्लेस एरिया में रात 8 बजे से गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। सीपी के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में तो गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी ही, साथ ही सीपी की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग करके एंट्री रोकी जाएगी। यहां तक कि जिन लोगों ने सीपी के किसी रेस्टोरेंट में बुकिंग करा रखी है, उन्हें भी अपनी गाड़ियां मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग, चेम्सफोर्स रोड, गोल मार्केट, जीपीओ, पटेल चौक, विंडसर प्लेस जैसी जगहों पर पार्क करके पैदल जाना पड़ेगा। हालांकि पुलिस ने यह साफ किया है कि अगर किसी कैब में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सवार हैं तो ऐसी कैब्स को सीपी में अंदर आउटर सर्कल तक जाने दिया जाएगा। प्राइवेट गाड़ी वालों को रेस्टोरेंट्स की तरफ से स्पेशल पार्किंग पास जारी किए गए हैं। उनकी गाड़ियों को भी जाने दिया जाएगा।

रात 9 बजे के बाद लोग राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में एंट्री करके जा तो सकेंगे, लेकिन कनॉट प्लेस में जाने के लिए स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे। सीपी में गाड़ियों की एंट्री बंद रहने की वजह से पहाड़गंज की साइड से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी दिक्कत होगी। उन्हें आईटीओ, डीडीयू मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान, डीबीजी रोड, की तरफ से घूमकर अजमेरी गेट वाली साइड से स्टेशन जाना पड़ेगा।

सीपी और इंडिया गेट के अलावा साकेत, महरौली, नेहरू प्लेस, करोल बाग, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, विकासपुरी, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, लाजपत नगर, साउथ एक्स, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, राजेंद्र प्लेस, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, आरके पुरम, वसंत कुंज, वसंत विहार, द्वारका, अशेक विहार, मॉडल टाउन, मुखर्जी नगर, मयूर विहार जैसे इलाकों में भी पुलिस की टीमें पिकेट लगाकर चेकिंग करेंगी।

नोएडा में कई जगहों पर रहेंगे रास्ते बंद
नए साल के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-18, जीआईपी मॉल, लॉजिक्स मॉल, सिटी सेंटर पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। यहां डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। ब्लू लाइन मेट्रो से सेक्टर-18 वेव सिटी सेंटर उतरकर यहां के मॉल्स, रेस्टोरेंट और पब्स में जा सकते हैं। कार से आएं तो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे से फिल्मसिटी फ्लाईओवर के पास से होते हुए सीधे मल्टीलेवल पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करके आसपास के मॉल्स में पैदल ही जा सकते हैं। इंडियन ऑइल गोल चक्कर की तरफ से आ रहे हैं तो अट्टा पीर चौक से होते हुए सेक्टर-18 स्थित मॉल्स में पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से नोएडा पहुंच रहे हैं जश्न मनाने के लिए तो इन बातों का रखें ख्याल
-दोपहर 3 बजे से अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 व अट्टा अंडरपास से अट्टापीर तक ई रिक्शा, रिक्शा, ऑटो व टैपों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन ग्लैरिया मॉल, सेक्टर-18 व आसपास के सभी मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है।
- डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, सेक्टर-18 में आने वाले व्यक्ति अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलैरिया मॉल के अंदर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर-18 में बनाई गई मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
-लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर के आसपास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर में आने वालों को अपने वाहनों को शशि चौक से डिग्री कॉलेज तिराहे तक बने सर्विस रोड पर एक लेन में पार्क करना होगा।

गुड़गांव जाने वाले रखें ध्यान
गुड़गांव के किसी मॉल, क्लब, बार या रेस्तरां में जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आयोजनों को देखते हुए सोमवार शाम 6 बजे से एमजी रोड पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लॉन भी तैयार किया है। पूरे शहर में करीब दो हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर रहेंगे।
- एमजी रोड पर आयोजन स्थलों पर पार्टी में पहुंचने के लिए शाम 6 बजे या उससे बाद आने वाले वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था लेजरवैली पार्क में उपलब्ध कराई गई है। साइबर हब में भी पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है।
-लेजरवैली स्थित दोनों पार्किंग साइट से एमजी रोड स्थित आयोजन स्थलों तक लोगों को ले जाने के लिए ई-रिक्शा व मिनी बस की व्यवस्था की गई है।
-एमजी रोड पर सोमवार शाम नो एंट्री हो जाएगी। हूडा सिटी सेंटर से इफको चौक आने-जाने वाली रोड, सिग्नेचर टावर से होकर सेक्टर-29 से लेजरवैली पार्क की ओर जाने वाली रोड, गोल्फ कोर्स रोड से सिकंदरपुर के आस-पास जाने वाली रोड, साइबर हब से सिकंदरपुर जाने वाली रोड से वाहनों को बचना चाहिये।
- इफको चौक से आगे एमजी रोड होते हुए महरौली की ओर जाने वाले वाहन हूडा सिटी सेंटर से सुशांत लोक थाने की ओर से होकर गोल्फ कोर्स रोड होते हुए आगे जा सकते हैं। इसी तरह इफको चौक की बजाय सिग्नेचर टावर से भी ये वाहन हूडा सिटी सेंटर जा सकते हैं।
-महरौली की ओर से आने वाले वाहन एमजी रोड की बजाय गोल्फ कोर्स रोड से सुशांत लोक होकर आगे निकल सकते हैं। ये वाहन साइबर हब की ओर जाकर आगे एक्सप्रेस-वे पर शंकर चौक के पास पहुंच सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जश्न 2019: दिल्ली-NCR में हैं तो यह जरूर पढ़ें

प्रदूषण: दिल्ली समेत सटे हुए 4 शहर हाई अलर्ट पर

बिहार की युवती के हाथों पर लगी मेहंदी से खुला सनसनीखेज राज, ब्वॉयफ्रेंड घेरे में

हाथ पर युवती ने एक मोबाइल नंबर व एक युवक का नाम लिखा है। साथ ही लिखा है कि मई 2018 में शादी की हर बात इसने शुरू की, बाद में मुझ पर ही झूठा इलजाम लगा दिया।
Read more: बिहार की युवती के हाथों पर लगी मेहंदी से खुला सनसनीखेज राज, ब्वॉयफ्रेंड घेरे में

2018 दिल्ली के लिए रहा ऐतिहासिक: सिसोदिया

नई दिल्ली
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली के इतिहास में 2018 ‘ऐतिहासिक वर्ष’ के तौर पर याद किया जाएगा क्योंकि इस वर्ष ही उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचित सरकार को प्रशासनिक और नीतिगत मुद्दों पर निर्णय लेने का अधिकार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 1993 में विधानसभा मिली थी लेकिन 2018 में शासन एवं लोकतंत्र के संदर्भ में 'एक और मील का पत्थर' साबित हुआ। बहरहाल, उच्चतम न्यायालय के 4 जुलाई के आदेश के बाद आप सरकार और उपराज्यपाल के कार्यालय के बीच पहले की तुलना में 2018 में कम रस्साकशी दिखी।

उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली सरकार की 'सिफारिश एवं सलाह' से बंधे हुए हैं। सिसोदिया ने कहा, '1993 में दिल्ली को सरकार बनाने का अधिकार मिला लेकिन दिल्ली की लोकतांत्रित रूप से निर्वाचित सरकार को 2018 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पूर्ण अधिकार मिला।' उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था...2018 दिल्ली के इतिहास में एक ‘ऐतिहासिक वर्ष’ के तौर पर पहचाना जाएगा।' इस वर्ष घर तक राशन पहुंचाना, शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित आप सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाएं भी पारित हुईं।

सिसोदिया ने इसपर दुख जताया कि सेवाओं के दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण ‘आप’ नई नौकरियों का सृजन नहीं कर पाई। उच्चतम न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली पीठ ने सेवाओं और अन्य मुद्दों पर आदेश सुरक्षित रखा है जो किसी वक्त भी आ सकता है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार के पास सेवाओं का अधिकार ना होने के कारण हम नई नौकरियों का सृजन नहीं कर सकते। हम नए स्कूल खोल सकते हैं, लेकिन जहां तक शिक्षकों की नियुक्ति की बात है तो वह उपराज्यपाल द्वारा की जा सकती है। हम नए अस्पताल खोल सकते हैं लेकिन डॉक्टरों की नियुक्ति का अधिकार उपराज्यपाल के पास है।'

सिसोदिया ने 2019 में सेवाओं के दिल्ली सरकार के अधीन आने की उम्मीद भी जाहिर की। आप आदमी पार्टी सरकार की 2019 में मुफ्त वाई-फाई, 100 मोहल्ला क्लिनिक्स और घर तक राशन पहुंचाने सहित कई लंबित या जारी परियोजनाओं को पूरा करने की योजना है। आप सरकार दिल्लीवासियों को अभी उनके घर तक ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म, मृत्यु, आय और शादी के प्रमाण पत्र सहित 40 सेवाएं प्रदान कर रही है। सिसोदिया ने कहा, 'मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक हम कुल 100 सरकारी सेवाएं प्रदान करेंगे।'

इसके अलावा 2018 आप सरकार और पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच विवाद एक बड़ा मुद्दा बना। फरवरी में प्रकाश ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री निवास पर अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने आप के कुछ विधायकों ने उनके साथ हाथापाई की। इसके बाद BJP, कांग्रेस ने आप पर हमले करने की कोशिश की। जून में केजरीवाल, सिसोदिया और मंत्रिमंडल मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन का उप राज्यपाल के कार्यालय पर 9 दिन तक दिया धरना भी खासा चर्चा में रहा। वे उपराज्यपाल से आईएएस अधिकारियों को 'हड़ताल' समाप्त करने और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग कर रहे थे, जिन्होंने कई महीनों से काम रोक रखा था। इस दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल ने घर से काम करना शुरू कर दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2018 दिल्ली के लिए रहा ऐतिहासिक: सिसोदिया

1984 दंगा: आज सरेंडर करेंगे सज्जन कुमार

बाइक छीन रहे बदमाश से भिड़ा स्टूडेंट

दिल्ली के लाखों लोगों को आज मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट, लाजपत नगर-मयूर विहार तक चलेगी मेट्रो

नव वर्ष का आगाज होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 9.7 किलोमीटर है। यह 58.59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन का हिस्सा है।
Read more: दिल्ली के लाखों लोगों को आज मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट, लाजपत नगर-मयूर विहार तक चलेगी मेट्रो

दुकान के सामने से नहीं हटा तो किया मर्डर

नई दिल्ली
साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी में शनिवार शाम एक लड़के ने मामूली बात पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने रविवार सुबह उसे तुगलकाबाद से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, गोविंदपुरी के नवजीवन कैंप में रहने वाला ऋषि (21) कॉलोनी की एक मीट शॉप के बाहर दोस्तों के साथ खड़े होकर बातें कर रहा था। तभी मीट शॉप मालिक के बेटे आदिल (18) ने ऋषि और उसके दोस्तों को दुकान के सामने से हटने को कहा। इसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आदिल ने चाकू निकाला और ऋषि व उसके दोस्तों को मारने दौड़ा।

करीब 100 मीटर पीछाकर आदिल ने ऋषि के सीने में चाकू मार दिया। जानकारी मिलने पर घरवाले ऋषि को मजीदिया हॉस्पिटल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरू में घरवालों ने पुलिस को बताया कि जिन दोस्तों ने ऋषि को घर से बाहर बुलाया था, उन्हीं ने हत्या की है। लेकिन छानबीन में आदिल के बारे में सुराग लगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दुकान के सामने से नहीं हटा तो किया मर्डर

New year celebration: दिल्ली-एनसीआर तैयार, जानिये- कहां-कहां होगा जश्न

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में भी लोगों ने कई तरह के कार्यक्रमों की तैयारी कर रखी है। अब बस सभी को 31 दिसंबर की रात 12 बजने का इंतजार है, जब तारीख बदलेगी और नववर्ष का जश्न मनेगा।
Read more: New year celebration: दिल्ली-एनसीआर तैयार, जानिये- कहां-कहां होगा जश्न

मास्क पहनकर ही मनाना पड़ेगा नए साल का जश्न

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
नए साल के जश्न से पहले ही राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। इस हवा में सांस लेने से लोगों को काफी अधिक परेशानियां हो रही हैं। इससे भी अहम है कि प्रदूषण नए साल की खुशी में भी खलल डालेगा। न्यू ईयर ईव पर जश्न लोगों को मास्क पहनकर ही मनाना होगा क्योंकि 1 जनवरी से पहले प्रदूषण के कम होने की कोई संभावना नहीं है।

सफर के पूर्वानुमान के अनुसार न्यू ईयर ईव पर दिल्ली और एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में रहेगी। सफर-हाई रिसॉल्युशन मॉडल फोरकॉस्ट के अनुसार रविवार शाम से ही राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरु हो जाएगा और यह अगले 30 घंटों तक गंभीर श्रेणी में ही बना रहेगा। यानी यदि आप प्रदूषण की वजह से नए साल का जश्न रात की बजाय अगले दिन सुबह परिवार के साथ घूमकर मनाना चाहते हैं तो प्रदूषण आपके उस प्लान पर भी पानी फेर देगा।

30 घंटे के बाद ही प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार होगा। वह भी तब जब नए साल में लोकल वजहें स्थिति को न बिगाड़ें। दरअसल इस वक्त हवा की स्पीड काफी कम हो गई है। अभी तक दिन के समय हवा तेज हो रही थी जिसकी वजह से कुछ समय के लिए प्रदूषण से राहत मिल जाती थी, लेकिन अब अगले कुछ दिनों तक दिन में भी हवा की गति काफी कम रहेगी। ऐसे में यदि न्यू ईयर ईव में ओपन फायर, पटाखे, जाम और फ्यूल आदि से निकलने वाला धुंआ बढ़ा तो प्रदूषण काफी अधिक बढ़ सकता है और ऐसी स्थिति में एक जनवरी को भी राजधानी को इसी स्तर का प्रदूषण झेलना होगा। सुबह के समय घने से मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा।

दिल्ली से सटे शहर हाई अलर्ट पर
दिल्ली समेत इससे सटे चार शहरों को जानलेवा प्रदूषण को देखते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन चार शहरों में नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं। सीपीसीबी की टास्क फोर्स मीटिंग में इन शहरों की सिविक एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि कंस्ट्रक्शन और ओपन बर्निंग के मामले में इन्हें जीरो टॉलरेंस जोन में रखा जाए। इसके अलावा किसी भी कीमत पर न्यू ईयर पर दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी न होने दी जाए।

ईपीसीए को सुझाव दिया है कि ऐसी स्थिति में हॉट स्पॉट पर जमीनी स्तर पर काम करना जरूरी है। सिविक एजेंसियां यहां सख्ती से कार्रवाई करें। दिल्ली और इससे लगते चार शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम को हाई अर्ल्ट पर रखा जाए और यहां नाइट पट्रोलिंग काफी सख्त की जाए। जीरो टॉलरेंस जोन के आधार पर इन शहरों में कंस्ट्रक्शन और ओपन बर्निंग के खिलाफ एक्शन हो। साथ ही आतिशबाजी हरगिज न होने पाए या फिर सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स का ही इस्तेमाल हो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मास्क पहनकर ही मनाना पड़ेगा नए साल का जश्न

लाजपत नगर टु मयूर विहार, मेट्रो का एक और गिफ्ट

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच का सेक्शन सोमवार शाम से लोगों के लिए खुल जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखाकर औपचारिक तौर पर इसका उद्‌घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से यह सेक्शन पैसेंजर सर्विस के लिए खुल जाएगा। इसी के साथ मयूर विहार और उसके आसपास के इलाकों से साउथ दिल्ली आने-जाने के लिए अब लोगों को मेट्रो चेंज नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि लोग सीधे साउथ दिल्ली आ-जा सकेंगे।

डीएमआरसी के अनुसार, कुल 9.7 किमी लंबे इस सेक्शन के 3 स्टेशन विनोबापुरी, आश्रम और हजरत निजामुद्दीन अंडरग्राउंड हैं, जबकि मयूर विहार फेज-1 और मयूर विहार पॉकेट-1 एलिवेटेड स्टेशन हैं। मयूर विहार फेज-1 और लाजपत नगर पर लोग पिंक लाइन से ब्लूलाइन और वायलेट लाइन पर इंटरचेंज भी कर सकेंगे। इसके खुलने अब हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और सराय काले खां बस अड्डा भी मेट्रो से सीधे कनेक्ट हो जाएगा। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर उतरकर लोग इन दोनों जगहों पर जा सकेंगे। लोगों को इस रूट पर आसानी से मेट्रो मिल सके, इसके लिए पिंक लाइन पर 29 ट्रेनें चलाई जाएंगी। मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच पीक आवर्स में लोगों को 5 मिनट 12 सेकंड की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेनें मिलेंगी, जबकि नॉन पीक आवर्स में 5 मिनट 45 सेकंड की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेनें चलेंगी। इस सेक्शन के खुलने के साथ ही मेट्रो के फेज-3 में मेट्रो नेटवर्क की अब तक की सबसे लंबी लाइन के सभी स्टेशन ऑपरेशनल हो जाएंगे। डीएमआरसी ने फेज-3 में मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच 59 किमी लंबी मेट्रो लाइन बनाई है, जिसे पिंक कलर कोड दिया गया है।

सोमवार को नए सेक्शन के खुलने के साथ ही मेट्रो के फेज-3 का 136.7 किमी लंबा नेटवर्क ऑपरेशनल हो जाएगा। हालांकि इसके बावजूद फेज-3 का करीब 51 किमी हिस्सा अभी और खुलना बाकी रह जाएगा। इनमें मेट्रो के 5 सेक्शंस शामिल हैं, जो अब 2019 में ही खुलेंगे। इनमें मयूर विहार पॉकेट-1 से त्रिलोकपुरी/संजय झील (1.50 किमी), दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा (9.60 किमी), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (6.675 किमी), द्वारका से नजफगढ़ (4.295 किमी) और नोएडा से ग्रेटर नोएडा (29.70 किमी) सेक्शन शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लाजपत नगर टु मयूर विहार, मेट्रो का एक और गिफ्ट

1984 anti Sikh riots : थोड़ी देर कोर्ट में सरेंडर करेंगे सज्जन कुमार

दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगे के एक मामले में गत 17 दिसंबर को सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
Read more: 1984 anti Sikh riots : थोड़ी देर कोर्ट में सरेंडर करेंगे सज्जन कुमार

भजनपुरा में लूटपाट की कोशिश में हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेम शानू शर्मा (23) नामक युवक की हत्या मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने भजनपुरा इलाके से ही राहुल उर्फ बाला और कालू को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि लूटपाट का विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने प्रेम और उनके चचेरे भाई देव शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया था। देव को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि दोनों के पास से पर्स आदि सामान बरामद होने के कारण शुरुआत में पुलिस ने लूटपाट के पहलू को खारिज कर दिया था।
Read more: भजनपुरा में लूटपाट की कोशिश में हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं केजरीवाल : बिधूड़ी

जासं, दक्षिणी दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिधूड़ी ने रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली
Read more: सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं केजरीवाल : बिधूड़ी