Wednesday, August 12, 2020

आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर वसूली का आरोप

नई दिल्ली
दिल्ली के केशवपुरम में एक ठेकेदार ने आरटीआई कार्यकर्ता पर वसूली करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार राम नारायण का आरोप है कि इलाके के ही रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। उसने धमकी दी थी कि यदि 20 हजार रुपये नहीं दिए तो घर का काम रुकवा देगा। दबाव में आकर राम नारायण ने पैसे दे दिए। अब और रुपये की मांग कर रहा है।

फिलहाल पुलिस ने राम नारायण के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, राम नारायण अपने परिवार के साथ गणेश पुरा, त्रिनगर में रहते हैं। वह मकान बनाने का ठेका लेते हैं। इन दिनों नारंग कॉलोनी गली नंबर-4 में ठेका लिया हुआ है।

आरोप है कि आरोपी आया और कहा कि यदि 20 हजार रुपये नहीं देगा तो मकान के नक्शा को लेकर वह निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण में शिकायत कर देगा। राम नारायण ने काम रुक जाने के डर से उसे 20 हजार रुपए दे दिए। बाद में फिर आया और 80 हजार रुपये की मांग करने लगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर वसूली का आरोप