नई दिल्ली
डीयू के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है जिसमें मांग की गई है मामले की जांच शीर्ष अदालत की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। याचिकाकर्ता वकील एमएल शर्मा की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
एडवोकेट शर्मा ने एनबीटी बताया कि इस मामले में दाखिल याचिका में भारत सरकार और सीबीआई को प्रतिवादी बनाया गया है। मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने शुक्रवार को मामला उठाया जा सकता है। याचिकाकर्ता ने कहा कि जिस तरह से बाहरी लोग कॉलेज में घुसकर इतने बड़े पैमाने पर लड़कियों के साथ बदसलूकी की है उसकी सीबीआई की जांच जरूरी है।
DU ने प्रिंसिपल्स से मांगी रिपोर्ट
उधर, डीयू ने गार्गी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर सभी प्रिंसिपल्स को परामर्श जारी कर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। डीयू ने 10 फरवरी को जारी परामर्श में कॉलेजों को दो सप्ताह के भीतर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिएभी कहा है। डीयू ने गार्गी कॉलेज में हुई घटना की निंदा करते हुए पुलिस से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है। परामर्श में कहा गया है कि डीयू ने कॉलेज की प्राचार्य से इस मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट भी मांगी है।
उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को कुछ बाहरी लोग गार्गी कॉलेज में घुसे थे और फिर लड़कियों के साथ बदसलूकी की गई थी। इसके बाद वहां इसके विरोध में काफी प्रदर्शन हुए थे।
डीयू के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है जिसमें मांग की गई है मामले की जांच शीर्ष अदालत की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। याचिकाकर्ता वकील एमएल शर्मा की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
एडवोकेट शर्मा ने एनबीटी बताया कि इस मामले में दाखिल याचिका में भारत सरकार और सीबीआई को प्रतिवादी बनाया गया है। मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने शुक्रवार को मामला उठाया जा सकता है। याचिकाकर्ता ने कहा कि जिस तरह से बाहरी लोग कॉलेज में घुसकर इतने बड़े पैमाने पर लड़कियों के साथ बदसलूकी की है उसकी सीबीआई की जांच जरूरी है।
DU ने प्रिंसिपल्स से मांगी रिपोर्ट
उधर, डीयू ने गार्गी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर सभी प्रिंसिपल्स को परामर्श जारी कर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। डीयू ने 10 फरवरी को जारी परामर्श में कॉलेजों को दो सप्ताह के भीतर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिएभी कहा है। डीयू ने गार्गी कॉलेज में हुई घटना की निंदा करते हुए पुलिस से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है। परामर्श में कहा गया है कि डीयू ने कॉलेज की प्राचार्य से इस मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट भी मांगी है।
उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को कुछ बाहरी लोग गार्गी कॉलेज में घुसे थे और फिर लड़कियों के साथ बदसलूकी की गई थी। इसके बाद वहां इसके विरोध में काफी प्रदर्शन हुए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: गार्गी कॉलेज का मामला SC पहुंचा, सीबीआई जांच की मांग