Wednesday, February 12, 2020

चुनावी नतीजे के बाद 7वीं विधानसभा का गठन

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत के एक दिन बाद बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा का गठन कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि चुनाव आयोग ने 8 फरवरी हुए चुनाव के नतीजे अधिसूचित कर दिए हैं।

ट्विटर हैंडल के अनुसार, 'इसी के साथ राष्ट्रीय राजाधानी क्षेत्र की सातवीं विधानसभा का गठन 12.02.2020 (जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 73) से प्रभावी होता है।'

इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने चुनाव आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव के एफ विलफ्रेड के साथ राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन्हें नव-निर्वाचित विधायकों की सूची सौपी। मंगलवार को आए दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चुनावी नतीजे के बाद 7वीं विधानसभा का गठन