Thursday, February 13, 2020

आम आदमी पार्टी का मंथन, क्यों हारे 8 सीट

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 8 सीटों पर हुई हार की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में केजरीवाल के साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और उन सीटों के उम्मीदवार मौजूद थे। बैठक के दौरान एक-एक सीट की समीक्षा हुई और हार के कारणों पर विस्तार से बात हुई। उम्मीदवारों ने भी अपनी बात रखी और अपने हिसाब से हार के कारणों को बताया।

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी नेताओं को निर्देश दिया कि जिन सीटों पर पार्टी हारी है, वहां पर भी लगातार जनता के संपर्क में रहा जाए। उनके काम और समस्याओं का भी जल्दी से जल्दी समाधान हो। जनता से नियमित तौर पर मिलते रहे और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएं। सभी नेताओं ने इस पर

सहमति जताई। बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के दौरान सभी नेताओं ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इतना काम करने के बाद भी आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर हार क्यों गई। जिन सीटों पर बहुत कम अंतर से हार हुई, उन पर विशेष तौर पर चर्चा की गई। लक्ष्मी नगर सीट के बारे में खास तौर पर चर्चा की गई क्योंकि इस सीट पर पार्टी केवल 8 सौ वोट से हार गई। पार्टी के सभी नेताओं को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया कि जनता के बीच सरकार के काम पर लगातार चर्चा हो। सरकार की योजनाओं से जिन लोगों को फायदा हो रहा, उनसे लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आम आदमी पार्टी का मंथन, क्यों हारे 8 सीट