Wednesday, October 23, 2019

Gurgaon Election Results: कौन आगे-कौन पीछे, जानें

गुड़गांव
गुड़गांव के लोगों की आवाज विधानसभा में कौन-कौन उठाएगा, इसका फैसला आज यानी गुरुवार को हो जाएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। गुड़गांव सीट से बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी व आप, बीएसपी, आईएनएलडी जैसे प्रमुख दलों के कैंडिडेट के साथ कुल 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को गुड़गांव, सोहना, पटौदी, बादशाहपुर विधानसभा के 1172 बूथों पर 12 लाख 5 हजार 75 में से 7 लाख 17 हजार 628 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। गुड़गांव जिले की चार सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे, जानिए यहां

सीट कौन आगे INLD बीजेपी कांग्रेस
पटौदी सत्य प्रकाश सुखबीर तंवर सत्य प्रकाश सुधीर कुमार
बादशाहपुर मनीष यादव सोनू ठाकरान मनीष यादव राव कमलबीर सिंह (मिंटू)
गुड़गांव सुधीर सिंघल ब्रह्म प्रकाश सुधीर सिंघला सुखबीर कटारिया
सोहना रोहताश संजय सिंह शमसुद्दीन


पढ़ें- हरियाणा रिजल्ट LIVE: BJP ने ली है बड़ी बढ़त

विजय जुलूस के लिए देनी होगी सूचना
जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया जीत के बाद जुलूस निकालने पर रोक नहीं है, लेकिन इसके लिए प्रशासन को सूचना देनी होगी। एमएलए बने उम्मीदवार को मतगणना स्थल पर ही सर्टिफि केट दिया जाएगा।

पढ़ें- महाराष्ट्र LIVE: जानिए कौन चल रहा आगे-पीछे

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Gurgaon Election Results: कौन आगे-कौन पीछे, जानें