Wednesday, October 23, 2019

Faridabad Election Results: किस सीट का क्या रुझान, जानिए

फरीदाबाद
लोगों की आवाज विधानसभा में कौन-कौन उठाएगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की 9 सीटों पर 104 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। फिलहाल ज्यादातर सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। फरीदाबाद की 6 और पलवल की 3 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे। किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे यहां जानिए

हरियाणा रिजल्ट LIVE: BJP ने ली है बड़ी बढ़त


सीट कौन आगे INLD बीजेपी कांग्रेस
पर्थला रघुवीर तेवतिया नरेंद्र सिंह सोहन पाल रघुवीर तेवतिया
फरीदाबाद एनआईटी नीरज शर्मा जगजीत पन्नू नागेंद्र भड़ाना नीरज शर्मा
बड़खल सीमा अजय भड़ाना सीमा विजय प्रताप सिंह
बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा रोहताश मूलचंद शर्मा आनंद कौशिक
फरीदाबाद लखन कुमार सिंघला - नरेंद्र गुप्ता लखन कुमार सिंघला
तिगांव राजेश नागर उमेश भाटी राजेश नागर ललित नागर
हथीन प्रवीण डागर रानी देवी प्रवीण डागर मोहम्मद इजरेल
होडल रामपाल जगदीश नायर उदय भान
पलवल दीपक मंगला सतपाल दीपक मंगला कर्ण सिंह

आप अपने स्मार्ट फोन पर नतीजे देख सक सकते हैं। इसके लिए ceoharyana.gov.in की वेबसाइट से भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप के खुलते ही फॉर्म, कंप्लेंट, ईवीएम, इलेक्शन, रिजल्ट व कैंडिडेट का ऑप्शन आएगा।

महाराष्ट्र LIVE: जानिए कौन चल रहा आगे-पीछे

रिजल्ट के आप्शन खुलते ही ऊपर असेंबली इलेक्शन 2019 का ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद सीटों का रुझान व परिणाम जानने के लिए आपको हरियाणा राज्य सिलेक्ट करने के साथ फरीदाबाद सिलेक्ट करना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Faridabad Election Results: किस सीट का क्या रुझान, जानिए