Monday, October 7, 2019

फ्लैट नहीं चढ़ रहा था किराए पर, कर ली आत्महत्या

नई दिल्ली
साउथ-ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में बैंक से रिटायर्ड एक बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस की मानें तो जांच के दौरान जो नोट बरामद हुआ है। उससे लगता है कि बुजुर्ग अपना एक फ्लैट किराए पर देना चाह रहे थे। लेकिन पिछले सात महीने से उनका फ्लैट कोई किराए पर नहीं ले रहा था। इससे वह इतने तनाव में आ गए कि उन्होंने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने घटना के बारे में बताया कि सूइसाइड नोट से इसी तरह की जानकारी मिली है कि फ्लैट किराए पर ना चढ़ने की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है। घटना 4 अक्टूबर की रात की है। पुलिस को अस्पताल से रात 8:30 बजे खबर मिली।

मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सतीश (62) है। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ अमर कॉलोनी थाना इलाके में रहते थे। बताया जाता है कि वह खुद और उनकी पत्नी बैंक से अच्छी पोस्ट से रिटायर्ड थे। उनका बेटा भी एमएनसी में जॉब कर रहा है। देखने से परिवार में आर्थिक संकट जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है। लेकिन फिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। यह नहीं कहा जा सकता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फ्लैट नहीं चढ़ रहा था किराए पर, कर ली आत्महत्या